वृद्धावस्था/विकलांग/विधवा/सिलिकोसिस पेंशन योजना 2025-26 ऑनलाइन आवेदन: Widow/Disability/Silicosis/Farmer/Old Age Pension

Widow/Disability/Silicosis/Farmer/Old Age Pension Registration Process 2025:-

WidowDisabilitySilicosisFarmerOld Age Pension Registration Process 2025
WidowDisabilitySilicosisFarmerOld Age Pension Registration Process 2025

 राजस्थान व केंद्र सरकार दोनों के सहयोग से हमारे (राज्य) यहा Widow Pension(विधवा पेंशन)/Disability Pension (विकलांग पेंशन)/Silicosis Patient (सिलिकोसिस पीड़ित व्यक्ति पेंशन) /Farmer Pension(लघु व सीमांत किसान) /Old Age Pension(वृद्धावस्था पेंशन) प्रदान की जाती है जिससे इनको किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़े। ये सभी पत्र व्यक्ति अपने जीवन का गुजारा कर सके लेकिन फिर भी आज की महंगाई के हिसाब से जो इन्हे पेंशन प्रदान की जा रही है वह बहुत कम है सरकार हर साल वृद्धि तो करती है लेकिन महंगाई जब तक और बढ़ जाती है,जिससे उन्हे जीवन यापन करने दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, सरकार से निवेदन है इनकी पेंशन मै और वृद्धि की जाए।

क्रम संख्या विवरण मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना मुख्यमंत्री पेंशन एकल नारी योजना मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना
1 पात्रता 55 वर्ष या अधिक आयु की महिला
58 वर्ष या अधिक आयु का पुरुष
18 वर्ष या अधिक आयु की विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला किसी भी आयु का विशेष योग्यजन
(न्यूनतम 40% या उससे अधिक विकलांग)
प्राकृतिक रूप से बौने (3 फीट 6 इंच से कम)
हिजड़ेपन से ग्रसित
55 वर्ष या अधिक आयु की महिला
58 वर्ष या अधिक आयु का पुरुष
(लघु एवं सीमांत कृषक की परिभाषा – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अनुसार)
2 वार्षिक आय सीमा ₹48,000/- ₹48,000/- ₹60,000/- ₹48,000/-
3 प्रति माह देय राशि ₹1250 प्रति माह 18 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 75 वर्ष से कम – ₹1250
75 वर्ष या उससे अधिक – ₹1500
₹1250 प्रति माह
कुष्ठ रोग मुक्त बीमारी पीड़ित – ₹2500
सिलिकोसिस पीड़ित – ₹1500
₹1250 प्रति माह

RAJSSP पेंशन योजना 2025 के बारे मै :Old Age Pension

राजस्थान मै Widow/Disability/Silicosis/Farmer/Old Age Pension की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा वृद्धजनों व असहाय लोगों को पेंशन प्रदान (Providing monthly pension to the elderly of the state ) करने के लिए की गई है | इस योजना के अंतर्गत राज्य के 55 वर्ष से अधिक आयु की वृद्ध महिलाओ को 1250 रुपए से लेकर 1500 रुपये तक की मासिक पेंशन राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी और 58 से अधिक वर्ष के वृद्ध पुरषो को भी 1250 रूपये से लेकर 1500 रूपये तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी | इस Old Age Pension Scheme 2025-26 के तहत पेंशन प्राप्त करके राज्य के सभी वृद्धजन अपना जीवनयापन अच्छे से कर पाएंगे |

Old Age Pension Scheme 2025

राजस्थान सरकार द्वारा इस Old Age Pension Scheme 2025-26 के तहत मासिक रूप से दी जाने वाली राशि को बढाकर 1000 रूपये से 1250 किया गया है | राज्य के जो इच्छुक/पात्र व्यक्ति rajssp pension योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है | इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति ,पिछड़ा वर्ग ,सामान्य वर्ग (SC ,ST ,OBC ,GEN ) आदि वर्गों के लोग उठा सकते है |आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से Widow/Disability/Silicosis/Farmer/Old Age Pension योजना 2025  से जुड़ी सभी जानकारी जैसे दस्तावेज़ ,पात्रता ,आवेदन प्रक्रिया आदि प्रदान करने जा रहे है |

Rajasthan Widow/Disability/Silicosis/Farmer/Old Age Pension Yojana Highlights

योजना का नामRajasthan Widow/Disability/Silicosis/Farmer/Old Age Pension Yojana
इनके द्वारा शुरू की गयीराज्य व केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के वृद्धजन,विधवा महिलाये,विकलाँग व्यक्ति,किसान,सिलिकोसिस पीड़ित
उद्देश्यRajssp Portal Rajasthan के माध्यम से पेंशन प्रदान करना
Rajssp ऑफिसियल वेबसाइटhttps://rajssp.raj.nic.in/CSRFError.aspx
Rajasthan Widow/Disability/Silicosis/Farmer/Old Age Pension Yojana 2025 का उद्देश्य

इस Pension Yojana का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी वृद्धजन/विधवा/विकलांग/सिलिकोसिस पीड़ित/किसान को हर महीने पेंशन प्रदान करना जिसके ज़रिए वह अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सके और अच्छे से जीवनापन कर सके | राजस्थान पेंशन योजना 2025 के ज़रिये वृद्धजनो को आत्मनिर्भर बनाना और सशक्त बनाना | इस योजना के ज़रिये राजस्थान के पात्र लोगो के जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके | सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है

पेंशन सत्यापन की प्रक्रिया बिना फिंगर प्रिंट के ओटीपी के माध्यम से विडियो देखने के लिए क्लिक कर
राजस्थान पुरानी वृद्धावस्था पेंशन से वर्तमान 2025 से तुलना
वर्ग (Category)आयु (Age)पहले की पेंशन राशिवर्तमान पेंशन राशि
पुरुष (Male)58 से 75 वर्ष1000 रुपये1250 रुपये
75 वर्ष से ज्यादा750 रुपये1,500 रुपये
महिला (Female)55 से 75 वर्ष1000 रुपये1250 रुपये
75 वर्ष से ज्यादा1000 रुपये1,500 रुपये
Rajasthan Old Widow/Disability/Silicosis/Farmer Pension Yojana से 2025 की तुलना
वर्ग (Category)पहले की पेंशन राशिवर्तमान पेंशन राशि
विधवा750 रुपये 1250 रुपये
विकलांग 750 रुपये 1250 रुपये से 1500 रुपये तक
सिलिकोसिस पीड़ित 1500 रुपये 1500 रुपये
वृद्ध किसान 750 रुपये 1500 रुपये

राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ

 इस योजना के अंतर्गत राज्य के 58 वर्ष से अधिक पुरुष वृद्धजनों को 1250 से लेकर 1500 रूपये की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी और 55 वर्ष से अधिक आयु की वृद्ध महिलाओ को 1250 रुपए से लेकर 1500 रुपये तक की मासिक पेंशन आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी ।

राजस्थान राज्य के सभी वृद्धजन अपना जीवन यापन आसानी से कर सकेंगे ।

वृद्धावस्था पेंशन योजना से वह अपनी रोजाना जरूरत की चीजें ला सकेंगे ।यदि वह बीमार होते हैं तब भी उनको किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा ।

  • बूढ़े व्यक्ति को पेंशन लगेगी यदि उसके घर से कोई भी व्यक्ति यानी कि उसका बेटा या बेटी सरकारी कार्य में नहीं होना चाहिए|

Rajasthan Old Age Pension Scheme 2025 की पात्रता

  • इस योजना के तहत 58 वर्ष से अधिक पुरषो और 55 वर्ष से अधिक महिलाओ को लाभ प्रदान  किया जायेगा |
  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • जीवन अपन के लिए कोई आय का स्रोत नहीं है और कोई नियमित आय नहीं है |
  • इस Rajasthan Old Age Pension Scheme 2025 का लाभ राज्य के सभी वृद्धजन उठा सकते है |
  • इस योजना के तहत वही वृद्धजन पात्र होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय 48 000 रूपये से कम होगी |

Old Widow/Disability/Silicosis/Farmer Pension Yojana 2025 के दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • जनाधार 
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • इनकम सम्बन्धी प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • सिलिकोसिस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (पति की मृत्यु होने पर)
  • विकलांग प्रमाण पत्र( कम से कम 40% यदि व्यक्ति विकलांग है तो )
नोट-

अगर आप तहसील कार्यालय या पेंशन ऑफिस मैं हार्ड कॉपी जमा कराने जाते है तो इनकी आवश्यकता पड़ेगी। यदि अधिकारी ईमानदार हुआ तो आपका काम हो जाएगा अगर रिश्वतखोर हुआ तो आपको परेशान कर देगा, इन सब की झंझट से बचना है तो इन ऑफिस वालों के एजेंट से मिलिए 500-1000 रुपए देकर आपका काम हो जायेगा। मै इसलिए कह रहा हूँ की ये कर्मचारी दस्तावेज मै कमी बता करके आपके फोरम को रिजेक्ट कर देंगे जिससे आपको भी लॉस होगा

नोट मेरा खुद का अनुभव कारांचारियों के बारे मै —

जो मैने ऊपर लिखा है उसका मैं खुद भुगत भोगी हूं ,मैं दस्तावेज की हिसाब से काम करता हूं पेंशन 3 महीने बाद ग्राहक के खाते मैं आती है जो भुसावर तहसील मैं रुपए खिलाते है उनके ग्राहकों की पेंशन अगले ही महीने उनके खाते मैं आ जाती है ,पेंशन के आवेदन पर किसी के भी हस्ताक्षर की आवश्यकता नही पड़ती सिर्फ व्हाट्सएप पर ईमित्र की ऑनलाइन रशीद(Ppo copy) से ही काम चल जाता है।

Old Widow/Disability/Silicosis/Farmer Pension Yojana 2025 में आवेदन कैसे करे ?

राज्य के इच्छुक/पात्र व्यक्ति/महिलाये इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले राजस्थान सरकार की Official वेबसाइट पर जाकर राजस्थान RAJSSP पेंशन योजना का Application Form को Emitra से ऑनलाइन करवाना होगा | ऑनलाइन होने के बाद ऑफलाइन आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा आवेदन फॉर्म को भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज़ों की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके सम्बंधित विभाग में जाकर जमा करना होगा | इस तरह आप राजस्थान Rajssp पेंशन योजना 2025 में आवेदन कर सकते है |

सभी पेंशन के लिए यही फोरम उपयोग होता है एक बार लोकल मै भी जानकारी अवश्य करले ।

Old Widow/Disability/Silicosis/Farmer Pension Yojana Offline Pdf Form 2025

1000110684applyYojana-image

Rajasthan Widow / Disability / Silicosis / Farmer / Old Age Pension Yojana 2025 – FAQ

Q1. राजस्थान पेंशन योजना 2025 के तहत किन-किन को लाभ मिलेगा?
इस योजना का लाभ विधवा महिला, विकलांग व्यक्ति, सिलिकोसिस पीड़ित, वृद्धजन और लघु-सीमांत किसान उठा सकते हैं।

Q2. Widow Pension के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए।

Q3. Old Age Pension के लिए पुरुष व महिला की उम्र क्या तय है?
महिलाओं की न्यूनतम आयु 55 वर्ष और पुरुषों की 58 वर्ष होनी चाहिए।

Q4. विकलांग पेंशन हेतु क्या शर्तें हैं?
आवेदक का कम से कम 40% या उससे अधिक का विकलांग प्रमाण पत्र होना जरूरी है।

Q5. सिलिकोसिस पीड़ितों को कितनी पेंशन मिलती है?
सिलिकोसिस से ग्रसित व्यक्तियों को प्रति माह ₹1500 की पेंशन दी जाती है।

Q6. कुष्ठ रोग मुक्त व्यक्ति को कितनी राशि मिलेगी?
कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्ति को ₹2500 प्रति माह पेंशन दी जाती है।

Q7. Widow Pension की मासिक राशि कितनी है?
विधवा महिला को ₹1250 प्रति माह पेंशन मिलती है।

Q8. 75 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को कितनी पेंशन मिलती है?
75 वर्ष से ऊपर के पुरुष और महिला दोनों को ₹1500 प्रतिमाह पेंशन दी जाती है।

Q9. वार्षिक आय सीमा क्या तय की गई है?
Widow/Old Age/ Farmer Pension के लिए आय सीमा ₹48,000 और Disability Pension के लिए ₹60,000 है।

Q10. Rajasthan RAJSSP Pension का आवेदन कैसे किया जाता है?
आवेदन ऑनलाइन ई-मित्र (Emitra) केंद्र या RAJSSP पोर्टल के माध्यम से किया जाता है।

Q11. पेंशन आवेदन के लिए किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत है?
आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी हैं।

Q12. क्या Offline फॉर्म से भी आवेदन किया जा सकता है?
हाँ, आप Offline Pdf Form भरकर आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ तहसील या पेंशन कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

Q13. क्या SC/ST/OBC/GEN सभी वर्गों को लाभ मिलेगा?
हाँ, यह योजना सभी वर्गों (SC, ST, OBC, General) के लिए लागू है।

Q14. पेंशन कब खाते में आती है?
सामान्यतः आवेदन स्वीकृत होने के 2-3 महीने बाद पेंशन सीधे बैंक खाते में आने लगती है।

Q15. अगर फिंगरप्रिंट काम न करे तो सत्यापन कैसे होगा?
अब पेंशन सत्यापन OTP और वीडियो वेरिफिकेशन से भी किया जा सकता है।

Q16. क्या किसान भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं?
हाँ, लघु एवं सीमांत किसान भी Old Age Pension योजना के पात्र हैं।

Q17. क्या पेंशन राशि हर साल बढ़ती है?
हाँ, सरकार समय-समय पर महंगाई को देखते हुए पेंशन राशि में वृद्धि करती रहती है।

Q18. क्या विधवा महिला दूसरी शादी करने पर पेंशन बंद हो जाती है?
हाँ, अगर विधवा महिला दूसरी शादी कर लेती है तो उसकी पेंशन बंद हो जाती है।

Q19. RAJSSP Pension Portal की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
आधिकारिक पोर्टल है: https://rajssp.raj.nic.in

Q20. आवेदन करने के बाद PPO Copy कैसे मिलेगी?
आपको Emitra से ऑनलाइन रसीद (PPO Copy) मिल जाती है जो पेंशन का प्रमाण होती है।

Q21. क्या पेंशन आवेदन के लिए किसी की गारंटी/सिग्नेचर चाहिए?
हा आपके दस्तावेज़ और ऑनलाइन आवेदन के साथ ऑफलाइन फोरम पर भी सरपंच,vdo,पटवारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता पड़ती है।

5 thoughts on “वृद्धावस्था/विकलांग/विधवा/सिलिकोसिस पेंशन योजना 2025-26 ऑनलाइन आवेदन: Widow/Disability/Silicosis/Farmer/Old Age Pension”

  1. My brother suggested I might like this website. He was entirely right.
    This post truly made my day. You can not imagine simply how much time I had spent for this info!
    Thanks!

    Reply

Leave a Comment