RAJSSP पोर्टल एप से सत्यापन के लिए जरूरी  कुछ एप चाहिए होंगे।  फिंगर मशीन  जरूरी नहीं।  

पहला जरूरी एप इंस्टाल कर परमीशन सभी allow करे। 

दूसरा एप rajssp वाला इंस्टॉल कर सभी परमीशन Allow करे।

RAJSSP एप ओपन करने के बाद वार्षिक सत्यापन पर क्लिक करे

आवेदक का मोबाईल न.दर्ज कर OTP भेजे।

OTP दर्ज करे

यदि PPO NO. नहीं है तो जनसूचना पोर्टल से निकाल ले। PPO NO. दर्ज कर विवरण खोजे पर क्लिक करे।

यहा आपके सामने पेंशनर की सामान्य जानकारी दिखाई देगी, Face Capture वाला आइकान चुने

पेंशनर के चेहरे का फोटो ले ,अगर नहीं आए तो बार बार ट्राइ करते रहे।

चेहरा कैप्चर होने के बाद ज चेक बॉक्स पर आवेदक से पूछ कर क्लिक करे,सबमिट करे  

रशीद डाउनलोड कर अपने पास सुरक्षित रखले जरूरत पड़ने पर प्रिन्ट निकलवा सकते है।  कभी- कभी प्रिन्ट नहीं आती है लेकिन आपका सत्यापन हो गया है-चिंता ना करे।