Rajasthan Police Document Lost Report Online 2025 कैसे करे।
अक्सर आपने देखा होगा जब आपका कोई दस्तावेज़ (Police Document Lost Report) जैसे- आधार कार्ड,बैंक की पासबूक,पैन,वोटर ,ड्राइविंग LICENSE,डेबिट/क्रेडिट कार्ड ,सिम ,फोन,लैपटाप,और भी बहुत सारे दस्तावेज़ की शिकायत आप घर बैठे या EMITRA के माध्यम से कर सकते है।
अगर आप EMITRA के माध्यम सेPolice Document Lost Report Online करते है तो आप को 50RS कही 100 भी देने पड़ जाते है लेकिन इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको किसी भी EMITRA पर जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी आप बिना किसी चार्ज दिये बिना खुद से कर सकते है।
1 स्टेप- आपको गूगल पर राजस्थान पुलिस सर्च करना होगा जहा आप राजस्थान पुलिस की OFFICIAL साइट पर आ जाओगे
2 स्टेप-यहा आपको Police Document Lost Report Online पर क्लिक करना है जहा रजिस्टर /RETRIVE दिखेंगे अगर आपने पहले कोई Article लिखा है वह प्रिंट नही किया है तो आप यहा से प्रिंट कर सकते है, अगर आप पहली बार आए है तो रजिस्टर करने के लिए क्लिक करे –
3 स्टेप यहा पर आपको अपनी सही जानकारी भरनी है जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करना है
कुछ टाइम आपको इंतज़ार करना है इसके बाद एक पॉप अप शो होगा जहा आपको अपना LR NO शो होगा एवं नीचे पीडीएफ़ DOWNLOAD का ऑप्शन दिखाई देगा DOWNLOAD करले जिसे किसी संस्था के मांगने पर उसे दे सकते है
हमने आपको आर्टिकल लीखने की जानकारी देदी है अगर फिर भी कोई कमी या मदद चाहिए हो तो आप हमसे संपर्क या कमेंट कर सकते है
Rajasthan Police Document Lost Report Online 2025 FAQs
Q1. Rajasthan Police Document Lost Report क्या है? Ans यह सुविधा खोए हुए दस्तावेज़ों की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने के लिए है।
Q2. कौन-कौन से डॉक्यूमेंट गुमशुदगी रिपोर्ट कर सकते हैं?
Ans आधार, पैन, मार्कशीट, पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
Q3. रिपोर्ट कहाँ दर्ज करनी होती है?
Ans राजस्थान पुलिस की आधिकारिक साइट police.rajasthan.gov.in पर।
Q4. क्या यह FIR के बराबर होती है?
Ans नहीं, यह केवल गुमशुदगी की ऑनलाइन सूचना है।
Q5. Police Document Lost Report Online लिए SSO ID जरूरी है क्या?
Ans हाँ, रिपोर्ट दर्ज करने के लिए SSO ID चाहिए।
Q6. रिपोर्ट दर्ज करने पर क्या मिलेगा?
Ans आपको Lost Report Acknowledgement Slip (LRS) मिलेगी।
Q7. क्या यह रिपोर्ट बैंक/संस्थान में मान्य है?
Ans हाँ, अधिकतर संस्थान Lost Report स्वीकार करते हैं।
Q8. क्या मोबाइल से रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं?
Ans हाँ, SSO ऐप या ब्राउज़र से।
Q9. रिपोर्ट दर्ज करने का समय कितना लगता है?
Ans केवल 5-10 मिनट।
Q10. क्या कोई शुल्क देना पड़ता है?
Ans नहीं, यह सेवा निशुल्क है।
Q11. अगर SSO ID नहीं है तो क्या करें?
Ans पहले sso.rajasthan.gov.in पर जाकर पंजीकरण करें।
Q12. क्या पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत है?
Ans नहीं, घर बैठे ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं।
Q13. क्या पासवर्ड प्रोटेक्टेड डॉक्यूमेंट भी रिपोर्ट हो सकता है?
Ans हाँ, लेकिन सुरक्षा हेतु डिटेल सही भरनी होगी।
Q14. Lost Report Slip कैसे डाउनलोड करें?
Ans आवेदन सबमिट होने के बाद PDF डाउनलोड विकल्प मिलेगा।
Q15. क्या रिपोर्ट को दोबारा प्रिंट कर सकते हैं?
Ans हाँ, SSO पोर्टल से लॉगिन कर सकते हैं।
Q16. क्या रिपोर्ट की वैधता समय-सीमा है?
Ans यह तब तक मान्य है जब तक नया डॉक्यूमेंट नहीं बन जाता।
Q17. क्या छात्र अपने शिक्षा प्रमाण पत्र के लिए रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं?
Ans हाँ, मार्कशीट और सर्टिफिकेट गुम होने पर भी।
Q18. क्या नाबालिग भी रिपोर्ट दर्ज कर सकते हैं?
Ans नहीं, अभिभावक की SSO ID से दर्ज करनी होगी।
Q19. रिपोर्ट स्टेटस कैसे चेक करें?
Ans SSO ID → Citizen Apps → Police Lost Report पर जाकर।
Q20. ऑनलाइन रिपोर्ट का सबसे बड़ा लाभ क्या है?
Ans दस्तावेज़ खोने पर तुरंत ऑनलाइन प्रमाण मिल जाता है, पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं।
Discover more from PRASANN EMITRA
Subscribe to get the latest posts sent to your email.