नये राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया ईमित्र से 2025 मै कैसे करे जाने हिन्दी भाषा मै(Rajasthan New Ration Card Form Online Apply 2025)
नमस्कार दोस्तों मै आज आपको New Ration Card की आवेदन प्रक्रिया के बारे मै आसान शब्दों मै स्टेप वाइज़ स्टेप बताऊँगा जिससे आप आसानी से राशन कार्ड का आवेदन कर सकेंगे।
अगर आप सिर्फ इस की Download links चाहते है तो इस पर क्लिक करे।
नया राशन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (DOCUMENT FOR RAJASTHAN NEW RATION CARD APPLY)
सभी के दिमाग मै सबसे पहले यही आता है New Ration Card Form Online Apply के लिए दस्तावेज क्या चाहिए सभी जरूरी दस्तावेज की लिस्ट नीचे दी गई है –
- पुरुष/महिला मुखिया का पासपोर्ट साइज फोटो – राशन कार्ड फॉर्म पर लगाने के लिए।
- NEW RATION CARD के लिए भरा हुआ आवेदन फॉर्म (Form 1)।
- परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड जिनका नाम NEW RATION CARD में जोड़ा जाएगा।
- पुराना राशन कार्ड (अगर पहले से ऑफलाइन वाला राशन कार्ड बना हुआ है और नया ऑनलाइन वाला बनवाना है तो।)
- एनओसी (समर्पण प्रमाण पत्र) यह नाम कटने पर ईमित्र संचालक द्वारा प्रदान की जाती है।
- गैस कनेक्शन की डायरी – यदि आपके घर में गैस कनेक्शन है तो यदि नहीं है तो कोई बात नहीं।
- जन्म प्रमाण पत्र / अन्य दस्तावेज़ – यदि किसी सदस्य(बच्चे) का आधार कार्ड नहीं है तो जन्म तिथि यदि दोनों है तो दोनों लग जाएंगे ।
- निवास प्रमाण पत्र – जैसे बिजली बिल, पानी का बिल, मकान का रजिस्ट्रेशन, किरायानामा या अन्य मान्य दस्तावेज़।
- अगर आप परिवार से अलग वनवा रहे है विवाह पंजीयन जरूरी है।
- बैंक की पासबुक जिसे मुखिया बनाना है उसकी ।
- विकलांग प्रमाण पत्र – यदि परिवार का कोई सदस्य दिव्यांग है।

RAJASTHAN NEW RATION CARD के लिए ऑफलाइन आवेदन फोरम कहा से ले व कैसे भरे
आपका अगला सवाल यही होगा NEW RATION CARD का ऑफलाइन फोरम कहा से ले व भरने की प्रक्रिया मै आपको बताता चित्रानुसार हूँ –
आवेदन फोरम मै मैंने जानकारी डेमो के लिए भारी है क्रपया मुखिया के हिसाब से भरे फोटो को सरपंच या ग्राम विकास अधिकारी (सेक्रेटरी) से सत्यापित करवाए,सभी सदस्यी के नाम,पिता का नाम,माता का नाम संबंध सही से डाले, शादी शुदा है तो पत्नी/पति का नाम डाले।

इस पेज पर गैस है तो लिखे नहीं है तो छोड़ दे, बैंक का नाम व शाखा का नाम,खाता नंबर डाले,मुखिया के दोनों फोरम पर हस्ताक्षर करवाए,सरपंच या ग्राम विकास अधिकारी (सेक्रेटरी) से सत्यापित करवाए,ईमित्र की मोहर लगाकर ऑनलाइन की प्रोसेस करे।

RAJASTHAN NEW RATION CARD फोरम ऑनलाइन प्रक्रिया 2025
RAJASTHAN NEW RATION CARD ऑनलाइन के लिए सभी दस्तावेजों की एक पीडीएफ़ बनाए जो 800kb से ज्यादा नहीं हो, फोरम के दोनों पेज की एक पीडीएफ़ बनाए जो 200kb से कम हो। फोटो को क्रॉप करे जो 15 से 20 kb के मध्य हो हस्ताक्षर 10kb- 15kb के मध्य हो,अब आपके सभी दस्तावेज कम्प्लीट हो चुके है।
GOOGLE पर जाए Sso Login सर्च कर, ईमित्र लॉगिन करे

यूटिलिटी मै NEW RATION CARD सर्च करे

आपके के क्षेत्र की जो भी ऑफिस है वह खोजे सलेक्ट कर,कन्टिन्यू पर क्लिक करे

आपके सामने सामान्य जानकारी का फोरम खुल जाएगा जिला,ब्लॉक,पंचायत,गाँव का नाम चुने,
मुखिया का नाम दस्तावेज के अनुसार भरे आगे की जानकारी भरकर सबमिट पर क्लिक करे

नीचे चित्रानुसार ऑप्शन पर क्लिक करे

जो आपने पहले जानकारी भारी थी अब वो यह दिखाई देगी,यह मुखिया का नाम हिन्दी, इंग्लिश मै भर कर पूरा पता भरेंगे।

बैंक चुनेंगे ,IFSC चुनेंगे,खाता नंबर डालेंगे,जो अपने शुरुआत मै मुखिया का नाम फिल किया था उसे एडिट करेंगे,
यहा इंग्लिश मै नाम तथा पिता-माता ,पत्नी का नाम भरकर जन्म दिनांक,आधार कार्ड नंबर भरकर सेव कर देंगे

अब सभी घर के सदस्यों को एक एक करके जोड़ देंगे,तथा मुखिया की फोटो व हस्ताक्षर अपलोड़ कर देंगे।

अब जो हमने डो पीडीएफ़ बनाई थी उनको अपलोड कर वेरीफाइ कर देंगे,अब डाटा सेव हो गया है,

अब आप राशन का प्रवयु चेक कर कर टोकन काट देंगे

इस तरह नए राशन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है,जक\ओ टोकन नंबर मिल है उसे ग्राहक को लिख कर दे देंगे, जिससे आवेदक राशन कर की स्तिथि स्वयं से जांच कर सके।
यहा इस पर क्लिक करे Download links ये रही
RAJASTHAN NEW RATION CARD का ऑफलाइन फोरम डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे
राशन कर मै गलती सुधार या नया सदस्य जोड़ने/हटाने की प्रक्रिया आप इस पर क्लिक करके देख सकते है
Rajasthan New Ration Card Form Online Apply 2025 – FAQ
Q1. राजस्थान में New Ration Card Online 2025 में कौन बना सकता है?
Ans. जो परिवार राज्य का निवासी है और पहले से राशन कार्ड नहीं है, वह नया राशन कार्ड बनवा सकता है।
Q2. New Ration Card बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिए?
Ans. आधार कार्ड,विवाह प्रमाण,फोटो, समर्पण प्रमाण पत्र, और गैस डायरी,बैंक की पासबुक आवश्यक है।
Q3. New Ration Card आवेदन कहाँ से करें?
Ans. आप नज़दीकी ई-मित्र केंद्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Q4. New Ration Card बनवाने के लिए कौन मुखिया हो सकता है?
Ans. परिवार में सामान्यतः पुरुष को मुखिया बनाया जाता है, पर महिला भी मुखिया हो सकती हैं अगर पति की मृत्यु हो जाती है तो ।
Q5. New Ration Card बनने में कितना समय लगता है?
Ans. आवेदन के बाद सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने में लगभग 5–10 दिन लग सकते हैं।
Q6. क्या ऑनलाइन आवेदन करते समय पुराने राशन कार्ड की ज़रूरत होती है?
Ans. हाँ, अगर परिवार में पहले से ऑफलाइन वाला राशन कार्ड है तो व विवाह हुआ है तो समर्पण प्रमाण पत्र ज़रूरी ह।
Q7. New Ration Card में नाम कैसे जोड़े जाते हैं?
Ans. बच्चे का जन्म, शादी, या सदस्य छूट जाने पर दस्तावेज़ लगाकर नाम जोड़ा जा सकता है।
Q8. New Ration Card के लिए फीस कितनी लगती है?
Ans. ई-मित्र केंद्र पर 70रुपये शुल्क लिया जाता है, सरकारी शुल्क है।
Q9. क्या राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना ज़रूरी है?
Ans. हाँ, सभी सदस्यों का Ration Card से आधार कार्ड लिंक करना अनिवार्य है।
Q10. क्या बिना निवास प्रमाण पत्र के नया राशन कार्ड बन सकता है?
Ans. नहीं, निवास प्रमाण पत्र जैसे बिजली बिल, किरायानामा, या मकान रजिस्ट्रेशन ज़रूरी है।
Q11. अगर परिवार में कोई सदस्य दिव्यांग है तो क्या करना होगा?
Ans. उसका विकलांग प्रमाण पत्र आवेदन के साथ लगाना होगा।
Q12. क्या शादीशुदा महिला का नाम ससुराल के राशन कार्ड में जोड़ा जा सकता है?
Ans. हाँ, विवाह प्रमाण पत्र और पीहर से जारी समर्पण प्रमाण पत्र लगाना होगा।
Q13. क्या ऑनलाइन आवेदन के बाद ऑफलाइन प्रक्रिया भी करनी होगी?
Ans. हा, New Ration Card का ऑफलाइन फोरम ई-मित्र से लेकर हस्ताक्षर करवा के ऑनलाइन करवाना होता है।
Q14. नया राशन कार्ड बनने पर जानकारी कैसे मिलेगी?
Ans. आवेदन की स्थिति जानने के लिए आप ई-मित्र पर चेक करा सकते हैं या food department की साइट से भी देख सकते है।
Q15. क्या राशन कार्ड डाउनलोड और प्रिंट घर से निकाला जा सकता है?
Ans. नहीं, ई-मित्र पोर्टल से ही आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Q16. New Ration Card किन-किन श्रेणियों में बनता है?
Ans. APL, BPL, स्टेट BPL और अंत्योदय जैसी श्रेणियों में राशन कार्ड जारी किए जाते हैं।
Q17. अगर आवेदन रिजेक्ट हो जाए तो क्या करें?
Ans. कमी पूरी कर दोबारा आवेदन कर सकते हैं। कारण food department की साइट में मिल जाएगा।
Q18. क्या परिवार के सभी सदस्यों की उम्र दर्ज करना ज़रूरी है?
Ans. हाँ, सभी की सही जन्मतिथि और नाम दर्ज करना आवश्यक है।
Q19. क्या ई-मित्र के अलावा घर से भी आवेदन कर सकते हैं?
Ans. फिलहाल ज्यादातर आवेदन ई-मित्र केंद्र से ही होते हैं।
Q20. क्या एक ही परिवार में दो राशन कार्ड बन सकते हैं?
Ans. नहीं, एक ही परिवार के लिए केवल एक राशन कार्ड बनता है।