Rajasthan BSTC DELED Application Form 2026 भरने के लिए पात्रता ।बी.एस.टी.सी. क्या है ?
जैसा की आप जानते है हर बार Rajasthan BSTC DELED की परीक्षा www.panjiyakpredeled.in विभाग कराता था लेकिन अबकी बार यह जिम्मेदारी
वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी कोटा को दी गई, जो वर्तमान मै ptet की परीक्षा का आयोजन करवा रही है ।
जो लोग बीएससीसी(D.EL.ED) के बारे में नहीं जानते हैं उनके अंदर आखिरकार यह सवाल अवश्य पैदा होता होगा की आखिरकार बीएसटीसी(D.EL.ED) का पूरा क्या नाम है BSTC का फुल फॉर्म हिंदी में ‘बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाणपत्र’ है और BSTC Full Form in English – Basic School Teaching Certificate है।

Rajasthan BSTC DELED अंदर आवेदन करने वाले छात्र को इस बात की ट्रेनिंग दी जाती है कि आखिरकार कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों को कैसे पढ़ाया जाता है हालांकि यह कोई भी शब्द नहीं है कि किस वर्ग का छात्र इसे कर सकेगा किसी भी वर्ग से पास करने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और इस डिप्लोमा को कर सकते हैं । जब छात्र सफलतापूर्वक बीएसटीसी की अपनी 2 वर्ष का डिप्लोमा पूरा कर लेता है तो फिर उसे सर्टिफिकेट दिया जाता है ।

प्री डी.एल.एड. परीक्षा 2026 – अधिसूचना सारणी
| विवरण | जानकारी |
|---|---|
| विश्वविद्यालय | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा |
| कार्यालय | समन्वयक, प्री डी.एल.एड.–2026 |
| अधिसूचना संख्या | 01/2026 |
| परीक्षा नाम | प्री डी.एल.एड. परीक्षा – 2026 (Formerly BSTC) |
| पाठ्यक्रम | डी.एल.एड. सामान्य / डी.एल.एड. संस्कृत |
| सत्र | 2026–27 |
| आवेदन मोड | ऑनलाइन |
| आधिकारिक वेबसाइट | https://predeledraj2026.com |
| आवेदन आमंत्रित | पात्र अभ्यर्थियों से (NCTE एवं राजस्थान सरकार के नियम अनुसार) |
Rajasthan BSTC DELED Application Form महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
| क्रम | तिथि |
|---|---|
| आवेदन प्रारम्भ | 02-12-2025 |
| आवेदन अंतिम तिथि | 31-12-2025 |
| प्रवेश परीक्षा तिथि | बाद में घोषित की जाएगी |
Rajasthan BSTC DELED Application Form आवेदन शुल्क
| पाठ्यक्रम | शुल्क |
|---|---|
| केवल डी.एल.एड. (सामान्य) या केवल डी.एल.एड. (संस्कृत) | ₹450/- |
| दोनों पाठ्यक्रम (सामान्य + संस्कृत) | ₹500/- |
आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
1 आधार कार्ड
2 दसवीं की मार्कशीट
3 12वीं की मार्कशीट
4 बैंक डायरी
5 मूल निवास
6 जाति प्रणाम पत्र
7 मोबाइल नंबर
8 ईमेल आईडी
9 फोटो व हस्ताक्षर
Rajasthan BSTC DELED क्या है ?
D.EL.ED बीएसटीसी को ही कहते है। साल 2019 में सरकार द्वारा bstc का नाम बदलकर D.El.Ed कर दिया गया था। D.El.Ed का फुल फॉर्म Diploma in Elementary Education है।
What is B.S.T.C (D.EL.ED) in Hindi बी.एस.टी.सी. क्या है ?
Rajasthan BSTC DELED दो साल में पूरा होने वाला एक कोर्स है। इसे 12वीं करने के बाद किया जाता है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को प्राइमरी कक्षाओं
को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है यानि यह प्राइमरी टीचर (अध्यापक) बनने के लिए योग्यता कोर्स है। बीएसटीसी(D.EL.ED) का फॉर्म भरने से
पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसमें आवेदन करने के लिए कितनी उम्र देख कर ली गई है विभाग द्वारा 12वीं कक्षा पास करने के बाद में कोई भी छात्र इसमें आवेदन कर सकता है बस शर्त यह है कि आवेदन करने वाले छात्र की उम्र 28 वर्ष से ज्यादा नहीं हुई चाहिए इसके अलावा यदि आप विधवा तलाकशुदा और अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति आदि श्रेणी से आते हो तो आपको उम्र में छूट मिल सकती है यह नोटिफिकेशन में दिया गया है ।
Rajasthan BSTC DELED कोर्स के लिए साइंस, आर्ट्स, वाणिज्य या किसी भी वर्ग का विद्यार्थी आवेदनकर सकता है। इसकी अवधि दो वर्ष की होती है। इसे कई सब्जेक्ट में किया जा सकता है जैसे हिंदी या अंग्रेजी में।
Rajasthan BSTC DELED शिक्षण क्षेत्र का एक प्रमुख कोर्स है और इसे करने के कई फायदे एवं लाभ है। 12th करने या ग्रेजुएशन करने या कभी भी bstc
(D.EL.ED) कोर्स करने से किसी भी अभ्यर्थी को फायदे होते है।
- सरकारी स्कूल में प्राइमरी कक्षाओं के अध्यापकबन सकते है
- अध्यापन के लिए सरकारी सर्टिफिकेट मिल जाता है
- प्राइवेट स्कूल में टीचिंग की जॉब मिलने के चांस बढ़ जाते है
- Rajasthan BSTC DELED के बाद graduation करके बीएड कर सकते है।
- 02-12-2025 BSTC ऑनलाइन आवेदन पत्रों की उपलब्धता
- 31-12-2025 BSTC परीक्षा शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि
- 31-12-2025 BSTC ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
Rajasthan BSTC DELED Application Form भरने के लिए पात्रता ?
Rajasthan BSTC DELED एडमिशन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए यदि आपने अभी तक 12वीं कक्षा
पास नहीं की हुई है तो आप बीएसटीसी (D.EL.ED) का फॉर्म नहीं भर सकते हो ,आपने किसी भी वर्ग से 12वीं कक्षा पास कर ली या
कर रहे है तो बीएसटीसी(D.EL.ED) के लिए आवेदन कर सकते हो ।
इसके अलावा छात्र राजस्थान बोर्ड के अलावा यदि किसी दूसरे बोर्ड से भी 12वीं कक्षा को पास किया हुआ है या कर रहे तो भी वह छात्र इसके लिए
आवेदन कर सकता है बीएसपी फोरम में आवेदन करने के लिए कुछ प्रतिशत निर्धारित करी गईहै इतने अंक होने पर ही छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं जनरल श्रेणी के बारे में बात करें तो इन्हें कम से कम 50% अंकों की आवश्यकता पड़ती है वही ओबीसी श्रेणी की बात करें तो इन्हें करीब 45% अंको की आवश्यकता होती है और वही एससी और एसटी के बारे में बात करें तो इन्हें करीब 45% अंकों की आवश्यकता होती है ।
Rajasthan BSTC DELED प्रवेश पाने के लिए हर साल bstc (D.EL.ED) entrance exam आयोजित होता है। उसके बाद काउन्सलिंग की प्रक्रिया शुरू
होती है और मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज का आवंटन होता है।
हर बार 4 से 5 काउन्सलिंग सूची जारी की जाती है। अत: अगर आप बी.एस.टी.सी. करने के इच्छुक है तो
आज से ही तैयारी शुरू कर सकते हैं।
bstc (D.EL.ED) entrance exam का आयोजन हर साल मई में होता है। अत: किसी भी विद्यार्थी के पास बाहरवीं की परीक्षाएं देने के बाद BSTC (D.EL.ED) प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने का पर्याप्त समय होता है और कोई भी विधायर्थी जो अच्छे से 2 महीने के लिए इस एग्जाम की ढंग से तैयारी करे तो आसानी से 1st काउन्सलिंग लिस्ट में नाम लाकर bstc (D.EL.ED) में एडमिशन ले सकता है।
B-S-T-C Application Form भरने की फीस कितनी है ?
यदि आप Rajasthan BSTC DELED करना चाहते हो तो आपके अंदर यह सवाल अवश्य आया होगा कि इसके 2026 लिए आखिरकार कितनी फीस रखी गई है तो आपको बता दे हर वर्ष की भांति bstc आवेदन फीस 450 रुपये बोथ से 500 रुपये है ।
How to fill Rajasthan B.S.T.C Online form 2026?
बीएसटीसी का फॉर्मभरने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट का 2025 तक नाम www.panjiyakpredeled.in था लेकिन अबकी बार आयोजन vmou कोटा कराएगी इसलिए नाम https://predeledraj2026.Com/ है। जैसे ही आप vmou कोटा की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाओगे आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा ।
वहां पर आपको एक लिंक दिखाई देगा उस लिंक का नाम बीएसटीसी (D.EL.ED) होगा फिर आपको इस पर क्लिक करना है ।
इस पर क्लिक कर देने के बाद में फिर आपको रजिस्ट्रेशन के नाम से बटन दिखाई देगा फिर वहां पर आपको क्लिक करना है।
इसके बाद में फिर आपके सामने मुख्य फोरम को लेकर आ जाएगा और यहां पर आपसे जो जो जानकारी मांगी गई है उसे सही तरीके से भरना है और डॉक्यूमेंट को अभी स्कैन करके अपलोड करना है । फिर आपको सबमिट के बटन पर दबा देना है ।
और अंत में आपको स्लिप का प्रिंट आउट निकाल लेना है और इसे अपने पास सेव करके रख लेना। अगर आप साइबर कैफै से या स्वयं आवेदन कर रहे है तो यूजर नेम पासवर्ड अवश्य नोट करले कॉउन्सलिंग के व्यक्त,फीस रिफन्ड के समय आपके काम आएंगे ।

BSTC ऑनलाईन आवदेन पत्र भरने की अंतिम तिथि 31-December-2025 है।
Important Links
predeledraj2026 Online Applications Form
predeledraj2026 Download Official Notification
Rajasthan BSTC Syllabus Download Now
predeledraj2026.com Guidelines_2026
Helpline Number
( Timing : 08:00 AM to 06:00 PM )
| आवेदन सम्बंधित समस्याओं के लिए | 7878761702, 7878760165 |
| Mail-us | predeled2026@vmou.ac.in |
| बैंक के भुगतान से सम्बंधित समस्याओं के लिए | 7230004969 roopak.gupta@icicibank.com |
| समन्वयक कार्यालय ( Timing : 08:00 AM to 08:00 PM ) | 6375584979 predeled2026@vmou.ac.in |
Rajasthan BSTC DELED आवेदन फोरम भरने की प्रक्रिया 2026
यह हमे ऊपर दिखाए गए चित्रानुसार BSTC फोरम 2026 का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करेंगे’।
FAQ – Rajasthan BSTC DELED 2026
Q1: Rajasthan BSTC DELED 2026 का आवेदन कैसे करें?
A: आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें, व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
Q2:Rajasthan BSTC DELED 2026 के लिए Eligibility क्या है?
A: उम्मीदवार भारत के नागरिक होना चाहिए और 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। कुछ कोर्स के लिए न्यूनतम अंक निर्धारित हो सकते हैं।
Q3: Rajasthan BSTC DELED आवेदन शुल्क कितना है?
A: ऑनलाइन भुगतान 550 फीस जमा करें।
Q4: Rajasthan BSTC DELED आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
A: Rajasthan BSTC DELED आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भरना अनिवार्य है।
Q5: दस्तावेज़ अपलोड के लिए कौन सा फॉर्मेट चाहिए?
A: सभी दस्तावेज़ JPEG/PDF फॉर्मेट में साफ और सही अपलोड करें।
Q6: क्या Rajasthan BSTC DELED आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद बदलाव किया जा सकता है?
A: नहीं, सबमिशन और भुगतान के बाद कोई बदलाव या रिफंड संभव नहीं है।













बाबु लाल बालाच
आरबी की गफन
तहसील चोहटन
जिला बाडमेर
राज्य राजस्थान से