Palanhar Yojana Application Procces 2025 : राजस्थान पालनहार योजना 2025

Palanhar Yojana Application Procces 2025 : राजस्थान पालनहार योजना 2025

Palanhar Yojana Application उददेश्य:-अनाथ बच्चों के पालन-पोषण, शिक्षा आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बच्चे के निकटतम रिष्तेदार/परिचित व्यक्ति के परिवार में करने के लिए इच्छुक व्यक्ति को पालनहार बनाकर राज्य की ओर से आर्थिक सहायता देना।इस प्रकार राज्य सरकार द्वारा संचालित यह योजना सम्पूर्ण भारतवर्ष में अनूठी व अनुकरणीय है।

अगर आप सिर्फ इस की Download links चाहते है तो इस पर क्लिक करे। 

Palanhar Yojana Application के लिए पात्रता

1.)अनाथ बच्चे
2.)मृत्यु दण्ड/आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता अथवा माता-पिता दोनांे में से एक की मृत्यु हो चुकी हो व दूसरे को मृत्यु दण्ड या आजीवन
3.)निराश्रित पेंषन की पात्र विधवा माता के तीन बच्चे
4.)पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे
5.)एच.आई.वी./एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चे
6.)कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चे
7.)नाता जाने वाली माता के तीन बच्चे
8.)विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चे
9.)तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला के बच्चे

Palanhar Yojana Application के अंतर्गत मिलने वाला लाभ 

1.)0-6 आयु वर्ग के बच्चे हेतु – 1000 रुपये प्रतिमाह (आंगनबाड़ी जाना अनिवार्य)
2.)6-18 आयु वर्ग के बच्चे हेतु – 1500 रुपये प्रतिमाह (विद्यालय जाना अनिवार्य)
3.)वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि हेतु – 2500 रुपये वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय (विधवा पालनहार व नाता पालनहार में देय नहीं)

Palanhar Yojana Application की शर्तें:-

1.)पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
2.)बच्चे की अधिकतम आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।
3.)पालनहार एवं बच्चे आवेदन की तिथि से कम से कम 3 वर्ष की अवधि से राजस्थान राज्य में रह रहे हो।

Palanhar Yojana Application आवश्यक दस्तावेज

1.)अनाथ बच्चो के प्रकरण में माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र।
2.)न्यायिक दण्डादेश से दण्डित माता-पिता के बच्चों के प्रकरण में दण्डादेश की प्रति।
3.)निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के बच्चों के प्रकरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ. आदेश)
4.)पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चों के प्रकरण में विधवा माता के पुनर्विवाह करने के प्रमाण पत्र की प्रति।
5.)एच.आई.वी./एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में ए.आर.टी. सेन्टर द्वारा जारी ए.आर.डी. डायरी (ग्रीन डायरी) की प्रति
6.)कुष्ठ रोग से पीड़ित माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गये चिकित्सा प्रमाण पत्र की प्रति
7.)नाता जाने वाली माता की के बच्चों के प्रकरण में माता को नाता गये हुए एक वर्ष से अधिक समय होने का प्रमाण पत्र।
8.)विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चों के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गये 40% या अधिक निःशक्तता के प्रमाण पत्र की प्रति
9.)तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला के बच्चों के प्रकरण में सामाजिक सुरक्षा पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ. आदेश

Palanhar Yojana Application अन्य आवश्यक दस्तावेज

1.)पालनहार का जनाधार नम्बर (EID/UID Number)
2.)पालनहार का मूल निवास प्रमाण पत्र/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र की प्रति
3.)आय प्रमाण पत्र (वार्षिक आय रु. 1.20 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए)
4.)विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला हेतु सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदेश पर्याप्त होगा।
5.)बच्चे का आधार कार्ड (UID Number)
6.)अनाथ बच्चों का पालन-पोषण करने का प्रमाण पत्र
7.)आंगनवाडी केन्द्र पर पंजीकरण/विद्यालय में अध्यनरत् होने का प्रमाण पत्र

एससी-एसटी जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाए राज्य का 

Palanhar Yojana Application Procces 2025
राजस्थान पालनहार योजना
Palanhar Yojana Application Procces 2025 राजस्थान पालनहार योजना

Palanhar Yojana Application राजस्थान 2025 – FAQ

Q1.Palanhar Yojana Application क्या है?
 अनाथ व असहाय बच्चों को रिश्तेदार/परिचित परिवार में रखकर पालन-पोषण हेतु आर्थिक सहायता देना।

Q2. Palanhar Yojana Application उद्देश्य क्या है?
बच्चों को संस्थागत देखभाल से हटाकर समाज/परिवार में शिक्षा व सुरक्षा देना।

Q3. Palanhar Yojana Application पात्रता कौन-कौन सी है?
 अनाथ बच्चे, सजा पाए माता-पिता के बच्चे, विधवा/तलाकशुदा/परित्यक्ता/नाता गई महिला के बच्चे, HIV/कुष्ठ रोग/विकलांग माता-पिता के बच्चे।

Q4. Palanhar Yojana Application लाभ कितना है?

  • 0-6 वर्ष: ₹1000/माह (आंगनवाड़ी अनिवार्य)
  • 6-18 वर्ष: ₹1500/माह (विद्यालय अनिवार्य)
  • वस्त्र/जूते हेतु: ₹2500 वार्षिक (कुछ मामलों को छोड़कर)

Q5. Palanhar Yojana Application शर्तें क्या हैं?
 आय ₹1.20 लाख से कम, बच्चा 18 वर्ष से छोटा, 3 साल से राजस्थान में निवास।

Q6. Palanhar Yojana Application जरूरी दस्तावेज कौन से हैं?
 मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन आदेश, पुनर्विवाह/तलाक प्रमाण पत्र, HIV/कुष्ठ/विकलांगता प्रमाण पत्र, आधार, निवास व आय प्रमाण पत्र, स्कूल/आंगनवाड़ी प्रमाण पत्र।

Q7. Palanhar Yojana Application आवेदन कहाँ करें?
 ई-मित्र, SSO Portal या सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान।

Q8. Palanhar Yojana Application नवीनीकरण कैसे होगा?
 हर साल Renewal Form और अध्ययनरत प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

Palanhar Yojana के तहत कौन-कौन लाभ उठा सकते हैं?
अनाथ, विधवा, तलाकशुदा, जेल में बंद माता-पिता के बच्चे आदि।

Palanhar Yojana 2025 में आवेदन कैसे करें?
Emitra Kiosk या पोर्टल पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

Palanhar Yojana के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, फोटो, पात्रता से जुड़े दस्तावेज।

क्या इस योजना में ऑफलाइन आवेदन भी हो सकता है?
हां, आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित विभाग/तहसील में जमा किया जा सकता है।

क्या Palanhar Yojana केवल राजस्थान में लागू है?
हां, यह योजना राजस्थान सरकार द्वारा संचालित है।

Palanhar Yojana का लाभ किस आयु तक मिलता है?
यह लाभ 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों को दिया जाता है।

क्या पालक (Guardian) को भी कोई शर्त पूरी करनी होती है?
हां, पालक को बच्चे की शिक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी लेनी होती है।

Palanhar Yojana में कितने बच्चे शामिल किए जा सकते हैं?
परिवार की परिस्थिति और सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कई बच्चे शामिल हो सकते हैं।

क्या SC/ST/OBC बच्चे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं?
हां, यह योजना सभी श्रेणी के पात्र बच्चों के लिए है।

Palanhar Yojana की राशि कब और कैसे मिलती है?
हर महीने सीधे बैंक खाते में DBT (Direct Benefit Transfer) के जरिए।

क्या आवेदन के बाद Verification होता है?
हां, संबंधित विभाग द्वारा दस्तावेज व स्थिति का सत्यापन किया जाता है।

Palanhar Yojana के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
इस योजना का लाभ नवजात से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों को मिलता है।

क्या आधार कार्ड अनिवार्य है?
हां, आवेदन और DBT के लिए आधार और जनाधार जरूरी है।

Palanhar Yojana 2025 के लिए आय सीमा क्या है?
सामान्यत: परिवार की वार्षिक आय ₹48,000 से कम होनी चाहिए।

Palanhar Yojana का फॉर्म कहां से मिलेगा?
Emitra केंद्र या Social Justice Department की वेबसाइट से।

अगर आवेदन रिजेक्ट हो जाए तो क्या करना होगा?
सही दस्तावेज लगाकर दोबारा आवेदन करना होगा।

Palanhar Yojana की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
rajssp.raj.nic.in इस योजना की Official Website है।

Palanhar Yojana 2025 का फायदा किसे मिलेगा – बच्चे को या पालक को?
आर्थिक सहायता बच्चे के नाम पर पालक के बैंक खाते में भेजी जाती है।

यहा इस पर क्लिक करे Download links ये रही

पालनहार योजना हेतु आवेदन फॉर्मPalanhar Yojana Application Formडाउनलोड
पालनहार योजना नवीनीकरण आवेदन फॉर्मPalanhar Yojana Application Renewal Formडाउनलोड
पालनहार योजना अध्ययनरत प्रमाण पत्रPalanhar Regular Study Certificateडाउनलोड

Palanhar name removal application

📄 Download Adhyan Praman Patra PDF

नीचे दिए गए Download Adhyan Praman Patra PDF फॉर्म को देखें या डाउनलोड करें 👇

📥 Adhyan Praman Patra PDF 2025

📄 Download Palanhar Form PDF5

नीचे दिए गए Download Palanhar Form PDF फॉर्म को देखें या डाउनलोड करें 👇

📥 Download Palanhar Form PDF

📢 इस फॉर्म को शेयर करें:

Agriculture Hast Chalit मशीन आवेदन कैसे करे Rajasthan Agriculture Students Scholarship Yojana 2025
Rajasthan Farmer ID Registry 2025 – आवेदन & जानकारी Farmer ID Registry Rajasthan 2025 कृषक श्रेणी प्रमाण पत्र ऑफलाइन पीडीएफ़
राजस्थान खेत तालाब योजना 2025 की आवेदन प्रक्रिया व दस्तावेज जानेEmitra से सम्बन्धित ऑफलाइन फोरम पीडीएफ़ मै
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2025: कैसे करें आवेदनस्कूटी योजना राजस्थान: छात्राओं को फ्री स्कूटी कैसे मिलेगी
हठलेवा योजना राजस्थान: आवेदन प्रक्रिया व लाभसिलिकोसिस पेंशन योजना: पात्रता, फॉर्म और सहायता राशि

Leave a Comment

error: