Privacy Policy
प्रसन्न इमित्र सेंटर की Privacy Policy में आप सभी का स्वागत है
हमारी Privacy Policy आपको हमारे ब्लॉग्स के बारे में जानने में आपके लिए मददगार होगी जिसके आप जानेंगे हमारा ब्लॉग किसके बारे में है हमारे लेखक इस पर किया पॉस्ट करते है अगर आपको हमारे ब्लॉग्स पर पड़ना पसंद है तो आपको हमारी Privacy Policy जानना व पालन करना जरुरी है अगर आप हमारी privacy policy का पालन नही करेंगे हम आपको ब्लॉक कर देंगे और ये हमारा हक बनता है
About My Blog ( हमारे ब्लॉग पर हम क्या क्या भेजते है )
मेरा बलॉग राजस्थान के ईमित्र पोर्टल, सी एस सी संचालक को ईमित्र कीओस्क पोर्टल व सर्विस की शिक्षा देने के उदेशय से बनाया गया है यहां पे में आपको ईमित्र पोर्टल, सी एस सी पर काम कैसे करना है , ईमित्र, सी एस सी सर्विस को काम में कैसे लेना है व ईमित्र, सी एस सी पर आने वाली समस्याओं का समाधान कैसे करे उसके बारे में बताता हु | व इससे जुड़ी जानकारी आपको ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से देता हूं
आप हमारे ब्लॉग का कैसे इस्तेमाल ना करे-
अ . आप हमारे ब्लॉग पोस्ट में कोई भी गलत व अशभ्य शब्दो का इस्तेमाल नही कर सकते है
ब . आप किसी भी पॉस्ट में पॉस्ट से जुड़ा हुआ ही कॉमेंट कर सकते हो अगर कोई और प्रकार का सवाल है तो आप हमें मेल कर सकते है
स . आप कॉमेंट में ऐसा कुछ भी नई लिख सकते जो पड़ा ना जा सके
द . आप हमारे व हमारी ब्लॉग/ साइट के किसी भी उपयोगकर्ता के साथ गलत व्यवहार व गलत शब्दों को काम में नही ले सकते है
5. अगर आपको हमारे ब्लॉग व ब्लॉग पॉस्ट से कोई भी समस्या है तो आप Contect US में जानकारी हम से संपर्क करे
6. हमारे ब्लॉग व ब्लॉग पोस्ट में अपलोड की गई जानकारी को आप पढ सकते है लेकिन आप इसको किसी अन्य किसी भी प्लेटफॉर्म पर हमारी जानकारी के बिना पॉस्ट नही कर सकते है व प्रिन्ट नही कर सकते हो (लिखावट, फोटो, वीडियो सभी के लिए लागू है)
हमारे ब्लॉग / साइट का इस्तेमाल कैसे करे -
1. आप हमारे ब्लॉग पर पॉस्ट होने वाली सभी जानकारी को आप पड़ कर इससे शिक्षा ग्रहण कर सकते है
2. हम जा भी जानकारी भेजते है उसके बारे में आप कमेंट कर सकते है व सुझाव भेज सकते है व कमी है तो आप हमें इसकी जानकारी आप Contect US में जाकर भेज सकते है
3. हमारे ब्लॉग पर पॉस्ट लेखक की अपनी जानकारी व अनुभव पर आधारित है तो आप उसके इस्तेमान अपना ज्ञान बड़ाने के लिए करे सबूत के रूप में नही ( तथ्य की जाँच करना आपके अधिकार क्षेत्र में आता है)
कोई अन्य लिंक -
आप किसी भी प्रकार का थिर्डपार्टी लिंक हमारे साथ शेयर नही कर सकते है व कमेंट बॉक्स में भी पॉस्ट नही कर सकते है जरुरत पड़ने पर हम हमारी साइट पर थिर्डपार्टी लिंक भेज सकते है
ये ब्लॉग Blogger.Com के पोर्टल पर बना है तो इस पर Blogger. Com की Privacy Policy भी इस पर लागु होगी
हमारे प्रसन्न इमित्र सेंटर की Privacy Policy तोड़ने पर हम क्या क्या कर सकते है-
1.हमारी साईट Google के Blogger.Com पर बनी है जिस पर आप gmail id से मैसेज करते है अगर आप हमारी Privacy पालिसी को तोड़ते है तो हम आपकी Google को रिपोर्ट कर सकते है और हमारे दवारा ऐसा करने पर आपकी Gmail Id ब्लॉक को सकती है
2.हम आपकी किसी भी कमेंट को डिलीट कर सकते है
3. हम आपको हमारे ब्लॉग से ब्लॉक कर सकते है
4. हमारे ब्लॉक करने पर आप हमारे ब्लॉग पर नही आ सकते है
प्रसन्न इमित्र सेंटर की Privacy Policy में बदलाव करने का अधिकार
हम हमारी Privacy Policy किसी भी समय बदल सकते है और ये अधिकार हमारे पास है
Term's & Condition-
हमारे ब्लॉग पर आने वाले व इस्तेमाल करने वाले हो हमारी Privacy Policy को मानना ही होगा
All Rights
इस ब्लॉग पर हमारा पूरा अधिकार है व हम आपके कमेंट को डिलीट व ब्लॉक कर सकते है तो हम आपसे उम्मीद करते है कि आप हमारी Privacy Policy को कभी भी नही तोड़ेंगे
नोट : अगर आपको हमारी Privacy Policy से कोई शिकायत है तो Contect Us में जाकर आप हम से संपर्क कर सकते है
1 comment:
Thanks For Sharing The Very Nice Article. I Will also share with my All friends. Great Article thanks a lot.
love status in english
Sarkari Result
Bad boy status in hindi
Rojgar
Family Status
Post a Comment