यदि आपका Pan Card चोरी, खो गया ,जिसका आपको कोई नंबर याद नही है उसे कैसे निकाले जानते है

यदि आपका Pan Card चोरी, खो गया ,जिसका आपको कोई नंबर याद नही है उसे कैसे निकाले जानते है

गुम होने पर दोबारा पैन कार्ड अप्लाई करने का तरीका

हमारे सभी दस्तावेज आज के समय में हमारे लिए काफी जरूरी हो गए हैं, जिसमें से एक PAN CARD भी है। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने तक जैसी कई अन्य चीजों के लिए PAN CARD जरूरी हो चुका है। इसलिए हर कोई इस जरूरी डॉक्यूमेंट्स को बनवाता है।

ये एक कार्ड के रूप में होता है, जिसमें आपका फोटो, आपका पूरा नाम, पिता का नाम, आपकी जन्मतिथि, आपके हस्ताक्षर और आपका परमानेंट अकाउंट नंबर जैसी चीजें होती हैं। इसे आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं। पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। लेकिन जब ये कार्ड गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है, तो आमतौर पर देखा जाता है कि लोग काफी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि ऐसी स्थिति में क्या किया जाए? आखिर इस पैन कार्ड को दोबारा बनाने का क्या तरीका है? तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।

ये रही आसान प्रक्रिया:-

आपको पैन कार्ड को दोबारा प्रिंट कराने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर जाना है।

https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html

गुम होने पर दोबारा पैन कार्ड अप्लाई करने का तरीका एनएसडीएल से

-इस लिंक पर जाकर आपको एक फॉर्म भरना है, जिसमें आपका पैन नंबर (गुम या चोरी हुआ पैनकार्ड का नंबर), आधार कार्ड, जन्मतिथि, जैसी अन्य जानकारियां देनी होगी। साथ ही आपको आधार कार्ड की जानकारी इस्तेमाल करने की सहमति भी देनी होगी। 

-इसके बाद आपको कैप्चा कोर्ड भरकर सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

गुम होने पर दोबारा पैन कार्ड अप्लाई करने का तरीका UTI से

-वहीं, आपको अपने कार्ड को घर पर मंगाने के लिए कुछ शुल्क भी देना होगा। इसके लिए आपको https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/homereprint इस लिंक पर जाना होगा।

गुम होने पर दोबारा पैन कार्ड अप्लाई करने का तरीका

-यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत के अंदर अगर आप ये PAN CARD मंगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 50 रुपये शुल्क और अगर आप इसे देश के बाहर मंगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 959 रुपये देने होंगे।

Note- अगर आपका PAN CARD इन दोनो पोर्टल पर उपलब्ध नही या मोबाइल,email नही जुड़ा है तो आप टोलफ्री नंबर 1961 पर कॉल करे अपनी जानकारी जो पैन कार्ड बनवाते समय दी उसे बताये यहाँ से आपको पैन कार्ड नंबर मिल जावेगा जिससे आपके करेक्शन के लिये अप्लाई करके मोबाइल, ईमेल रजिस्टर्ड हो जाएगी,आपका नया पैन कार्ड घर बनकर by post आ जायेगा

ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो पोस्ट को शेयर करे,

FAQ – Pan Card खो गया/चोरी

Q1: Pan Card खो गया है, मैं क्या करूँ?
A1: आप NSDL या UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर “Reprint PAN” के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q2: Pan Card नंबर याद नहीं है तो क्या करें?
A2: पुराने टैक्स रिटर्न, बैंक स्टेटमेंट या Form 26AS में PAN नंबर देखें।

Q4: Pan Card आवेदन शुल्क कितना है?
A4: भारत में PAN कार्ड पुनः जारी करने के लिए लगभग ₹110–₹120 ऑनलाइन भुगतान करना होता है।

Q3: PPan Card के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए?
A3: पहचान प्रमाण (Aadhaar/Voter ID), पते का प्रमाण और हाल की फोटो।

Q5: नया Pan Card मिलने में कितना समय लगता है?
A5: ऑनलाइन आवेदन के बाद आमतौर पर 15–20 दिन में नया PAN कार्ड डाक के माध्यम से प्राप्त हो जाता है।

Q6: क्या मैं Pan Card की ऑनलाइन ट्रैकिंग कर सकता हूँ?
A6: हाँ, आवेदन के बाद आपको मिले टैकिंग नंबर से NSDL/UTIITSL वेबसाइट पर स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Agriculture Hast Chalit मशीन आवेदन कैसे करे Rajasthan Agriculture Students Scholarship Yojana 2025
Rajasthan Farmer ID Registry 2025 – आवेदन & जानकारी Farmer ID Registry Rajasthan 2025 कृषक श्रेणी प्रमाण पत्र ऑफलाइन पीडीएफ़
राजस्थान खेत तालाब योजना 2025 की आवेदन प्रक्रिया व दस्तावेज जानेEmitra से सम्बन्धित ऑफलाइन फोरम पीडीएफ़ मै
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2025: कैसे करें आवेदनस्कूटी योजना राजस्थान: छात्राओं को फ्री स्कूटी कैसे मिलेगी
हठलेवा योजना राजस्थान: आवेदन प्रक्रिया व लाभसिलिकोसिस पेंशन योजना: पात्रता, फॉर्म और सहायता राशि

📢 इस फॉर्म को शेयर करें:

Leave a Comment

error: