DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346

नमस्कार दोस्तों आपके लिए खुशखबरी Delhi Subordinate Services Selection Board द्वारा DSSSB TGT की भर्ती निकाली है जिसका सभी को इंतजार था आवेदन फॉर्म जल्द ही स्टार्ट होने वाले है,पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकेंगे,अपनी तैयारी को और तेज करे।

आपके लिए टीचर बनने का एक सुनहरा मौका है इसे ना छोड़े,फॉर्म भरने से लेकर सिलेबस तक की सभी सभी जानकारी नीचे दी गई है।

नोट-आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरे,लापरवाही ना करे क्योंकि इसमें भी और भर्तियों की तरह वन टाइम रजिस्ट्रेसन सिस्टम है गलती व एक्स्ट्रा चार्ज देने से बचे।

DSSSB TGT Recruitment 2025 – Application Dates (आवेदन की तिथिया)

DSSSB TGT Event (घटना)DSSSB TGT Date (तारीख)Time (समय)
Opening Date for Submission of Online Applications / ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि09/10/2025 (9th October, 2025)From 12:00 Noon / दोपहर 12:00 बजे से
Closing Date for Submission of Online Applications / ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि07/11/2025 (7th November, 2025)Till 11:59 PM / रात 11:59 बजे तक

DSSSB TGT Recruitment 2025 – Application Fees (आवेदन शुल्क)

Particulars (विवरण)Information (जानकारी)
Application Fee (आवेदन शुल्क)₹100/- (One Hundred only / मात्र ₹100)
Exempted Categories (शुल्क से मुक्त श्रेणियाँ)(i) Women Candidates (महिला उम्मीदवार)
(ii) SC (अनुसूचित जाति)
(iii) ST (अनुसूचित जनजाति)
(iv) PwBD (Persons with Benchmark Disability / विकलांग व्यक्ति)
(v) Ex-Servicemen (पूर्व सैनिक)
Note for Ex-Servicemen (नोट – पूर्व सैनिक)जो पूर्व सैनिक पहले से ही केंद्रीय सरकार/दिल्ली सरकार/स्थानीय निकायों में नियमित सिविल पोस्ट पर आरक्षण लाभ लेकर नौकरी प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें शुल्क छूट का लाभ नहीं मिलेगा।
Mode of Payment (शुल्क भुगतान का तरीका)केवल SBI e-Pay (State Bank of India online payment) के माध्यम से शुल्क भुगतान करना होगा।
Not Accepted (स्वीकार्य नहीं)अन्य किसी भी भुगतान माध्यम को स्वीकार नहीं किया जाएगा। यदि किसी अन्य तरीके से भुगतान किया गया तो वह जब्त (forfeited) कर लिया जाएगा।
Refund Policy (रिफंड नीति)एक बार भुगतान किया गया शुल्क किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।

आयु में छूट (AGE RELAXATION DSSSB TGT)

अलग-अलग श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट इस प्रकार है:

क्र.सं.श्रेणीआयु में छूट
1.SC/ST5 वर्ष
2.OBC3 वर्ष
3.PwBD + सामान्य / EWS10 वर्ष
4.PwBD + SC/ST15 वर्ष
5.PwBD + OBC13 वर्ष
6.विभागीय उम्मीदवार (Departmental Candidate)
  • कम से कम 3 साल लगातार सेवा वाले नियमित सरकारी कर्मचारी
  • लागू केवल केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और NCT दिल्ली के सभी विभागों / स्वायत्त / स्थानीय निकायों के कर्मचारियों पर | समूह ‘B’ पद के लिए अधिकतम 5 वर्ष
    (यदि पोस्ट संबंधित लाइन या कैडर में हो और सेवा अनुभव इस पोस्ट के कर्तव्यों में मददगार हो) |
    | 7. | सेवानिवृत्त सैनिक (Ex-Servicemen) – Group B (Non-Gazetted) | सैन्य सेवा अवधि + 3 वर्ष (अधिकतम आयु 55 वर्ष) |

DSSSB TGT Recruitment 2025 – मुख्य विवरण

Post CodePost NameGenderVacanciesPay ScaleAge Limit
55/25TGT (Mathematics)Male744₹44,900 – 1,42,400 (Level 7)Max 30 yrs
56/25TGT (Mathematics)Female376₹44,900 – 1,42,400 (Level 7)Max 30 yrs
57/25TGT (English)Male869₹44,900 – 1,42,400 (Level 7)Max 30 yrs
58/25TGT (English)Female104₹44,900 – 1,42,400 (Level 7)Max 30 yrs
59/25TGT (Social Science)Male310₹44,900 – 1,42,400 (Level 7)Max 30 yrs
60/25TGT (Social Science)Female92₹44,900 – 1,42,400 (Level 7)Max 30 yrs
61/25TGT (Natural Science)Male630₹44,900 – 1,42,400 (Level 7)Max 30 yrs
62/25TGT (Natural Science)Female502₹44,900 – 1,42,400 (Level 7)Max 30 yrs

DSSSB TGT Educational Qualification

  1. Graduation (Bachelor’s Degree) in concerned subject with 50% marks
    (subject at least 2 years studied)
    OR Master’s Degree with 50% in Graduation/Master’s
    OR 4-year integrated B.El.Ed./B.Sc.B.Ed./B.A.B.Ed (concerned subject at least 3 years studied).
  2. B.Ed or 3-year integrated B.Ed-M.Ed (separate B.Ed. की जरूरत नहीं integrated course वालों के लिए)।
  3. CTET Pass (Central Teacher Eligibility Test by CBSE).

DSSSB TGT Recruitment 2025 – Vacancy Details

S.No.Post CodeName of the Post (पद का नाम)Name of Deptt. (विभाग)Group (समूह)UR (सामान्य)OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग)SC (अनुसूचित जाति)ST (अनुसूचित जनजाति)EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)Total (कुल)PwBD (विकलांग)
155/25TGT (Mathematics) Male / गणित प्रशिक्षक (पुरुष)Directorate of EducationB3191581273410674452
256/25TGT (Mathematics) Female / गणित प्रशिक्षक (महिला)Directorate of EducationB194116106537651
357/25TGT (English) Male / अंग्रेज़ी प्रशिक्षक (पुरुष)Directorate of EducationB3212631401912686944
458/25TGT (English) Female / अंग्रेज़ी प्रशिक्षक (महिला)Directorate of EducationB2031834210427
559/25TGT (Social Science) Male / सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षक (पुरुष)Directorate of EducationB178603153631011
660/25TGT (Social Science) Female / सामाजिक विज्ञान प्रशिक्षक (महिला)Directorate of EducationB54216110924
761/25TGT (Natural Science) Male / प्राकृतिक विज्ञान प्रशिक्षक (पुरुष)Directorate of EducationB30611684537163033
862/25TGT (Natural Science) Female / प्राकृतिक विज्ञान प्रशिक्षक (महिला)Directorate of EducationB22012056347250240
963/25TGT (Hindi) Male / हिंदी प्रशिक्षक (पुरुष)Directorate of EducationB274633824342018
1064/25TGT (Hindi) Female / हिंदी प्रशिक्षक (महिला)Directorate of EducationB374314281413614
1165/25TGT (Sanskrit) Male / संस्कृत प्रशिक्षक (पुरुष)Directorate of EducationB3416555107834225
1266/25TGT (Sanskrit) Female / संस्कृत प्रशिक्षक (महिला)Directorate of EducationB10618155235141634
1367/25TGT (Urdu) Male / उर्दू प्रशिक्षक (पुरुष)Directorate of EducationB0281214453
1468/25TGT (Urdu) Female / उर्दू प्रशिक्षक (महिला)Directorate of EducationB08100351169
1569/25TGT (Punjabi) Male / पंजाबी प्रशिक्षक (पुरुष)Directorate of EducationB0464017673
1670/25TGT (Punjabi) Female / पंजाबी प्रशिक्षक (महिला)Directorate of EducationB01031803916012
1771/25Drawing Teacher / ड्राइंग शिक्षकDirectorate of EducationB76200151
1872/25Special Education Teacher / विशेष शिक्षा शिक्षकNew Delhi Municipal CouncilB0020020
Total (कुल)207016016422148195346381

वन-टियर परीक्षा योजना (DSSSB TGT (Trained Graduate Teacher) One Tier Examination Scheme)

श्रेणीपोस्ट कोडपरीक्षा का प्रकारसमय अवधिकुल प्रश्न (MCQ)कुल अंक (MCQ)वर्णनात्मक अंककुल अंकपाठ्यक्रम
वन-टियर Technical / Teaching55/25 से 72/25One Tier (Technical / Teaching)2 घंटे200200N.A.200Section A: सामान्य ज्ञान, सामान्य बुद्धि और तर्कशक्ति, अंकगणित और संख्यात्मक क्षमता, हिंदी भाषा और समझ, अंग्रेजी भाषा और समझ। (प्रत्येक 20 अंक × 5 = 100 प्रश्न / 100 अंक) Section B: संबंधित विषय के MCQ, जिसमें शिक्षण पद्धति और B.Ed. से जुड़े प्रश्न शामिल हैं। (100 प्रश्न / 100 अंक)

DSSSB TGT न्यूनतम पासिंग मार्क्स :-

  • सामान्य / EWS: 40%
  • OBC (Delhi): 35%
  • SC/ST/PwBD: 30%

आवेदन कैसे करें (HOW TO APPLY DSSSB TGT)

आवेदन के लिए दस्तावेज-

  • आधार कार्ड
  • 10 वी की मार्कशीट
  • 12 वी की मार्कशीट
  • बी ए /बी एससी की मार्कशीट
  • B.Ed/CTET पास सर्टिफिकेट

DSSSB पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया :

रजिस्ट्रेशन करने से पहले एकबार बोर्ड की वेबसाइट से निर्देशो को अवश्य पढ़ ले।

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको वन टाइम रजिस्ट्रेसन करना पड़ेगा यदि आपने कभी DSSSB के पोर्टल पर रजिस्ट्रेसन नहीं किया हैं तो। इन्ही यूज़र आईडी और पासवर्ड से DSSSB की किसी भी भर्ती मै आवेदन के लिए लॉगिन किया जा सकेगा।

यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक रजिस्ट्रेशन कर लेता है और परीक्षा में भी भाग लेता है, तो उसका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा और वह भविष्य में DSSSB किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा।

स्टेप 1. सबसे पहले हम बोर्ड की वेबसाईट पर आएंगे यहा Click To New Registration के टैब पर क्लिक करेंगे जैसा नीचे चित्र मै बताया गया है

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346
DSSSB-TGT-Recruitment-2025 : Applications-Open-For-Recruitment To The Post Of 5346

स्टेप 2. यहा आपके सामने सामान्य जानकारी भरने का फॉर्म खुलेगा अपनी दसवी की मार्कशीट के अनुसार नाम,जन्म दिनांक,10th का रोल नंबर,पास करने की वर्ष, पिता-माता का नाम,मोब.,ईमेल भर कर अपने नंबर पर ओटीपी भेज कर वेरफाइ कर लेंगे।

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346
DSSSB-TGT-Recruitment-2025 : Applications-Open-For-Recruitment To The Post Of 5346

स्टेप-3. आधार कार्ड नंबर दर्ज करेंगे,जो आधार मै नाम है उसे दर्ज करेंगे यदि आधार मै गलत नाम दर्ज है तो उसे करेक्शन अवश्य करवा ले।

अपने हिसाब से पासवर्ड(Ravi@1333) बना ले जिसे आप याद रख पाए बाद मै इसी से लॉगिन कर पाएंगे। जानकारी चेक करके सबमिट कर दे।

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346
DSSSB-TGT-Recruitment-2025 : Applications-Open-For-Recruitment To The Post Of 5346

यदि आपका रजिस्ट्रेसन हो रखा है लेकिन आपको याद नहीं है तो Know Your Registration पर क्लिक करके सामान्य जानकारी (DOB,10th Roll Number,Passing Year,Name डालकर निकाल सकते है।

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346
DSSSB-TGT-Recruitment-2025 : Applications-Open-For-Recruitment To The Post Of 5346

यदि आप पासवर्ड भी भूल गए है तो Forget Your Password पर क्लिक करके सामान्य जानकारी (DOB,10th Roll Number,Passing Year,Otp डालकर निकाल सकते है।

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346
DSSSB-TGT-Recruitment-2025 : Applications-Open-For-Recruitment To The Post Of 5346

स्टेप-4. DOB,10TH का रोल नंबर व जो पासवर्ड बनाया उसे डालकर लॉगिन कर लेंगे।

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346

स्टेप-5. यहा Apply For New Application पर क्लिक करेंगे

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346
DSSSB-TGT-Recruitment-2025 : Applications-Open-For-Recruitment To The Post Of 5346

स्टेप-6.यहा Apply Now पर क्लिक करेंगे

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346
DSSSB-TGT-Recruitment-2025 : Applications-Open-For-Recruitment To The Post Of 5346

स्टेप-7.यहा पर वर्तमान पता,स्थायी पता दर्ज करेंगे,अपनी केटेगरी का चुनाव कर यदि लागू होतो जाति प्रमाण पत्र नंबर व बनने की दिनांक दर्ज करेंगे।

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346
DSSSB-TGT-Recruitment-2025 : Applications-Open-For-Recruitment To The Post Of 5346

स्टेप-8.फोटो की साइज़ 150DPI पर स्कैन कर 480px Into 672px कर 50 kb से अधिक लेकिन 300kb से कम का बना कर अपलोड कर देंगे।

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346
DSSSB-TGT-Recruitment-2025 : Applications-Open-For-Recruitment To The Post Of 5346

आवेदक के हस्ताक्षर की साइज़ 140px Into 110px लेकिन 40kb से कम अपलोड कर देंगे।

राइट व लेफ्ट दोनों अंगूठे 110px Into 140 px लेकिन 40 kb से कम के अपलोड कर देंगे,नेक्स्ट कर देंगे।

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346
DSSSB-TGT-Recruitment-2025 : Applications-Open-For-Recruitment To The Post Of 5346

स्टेप-9.जो भी आवेदन वर्तमान मै चल रहे है दिखाई देंगे, अपनी योग्यता के अनुसार चेक बॉक्स पर क्लिक कर,।Update & Next कर देंगे।

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346
DSSSB-TGT-Recruitment-2025 : Applications-Open-For-Recruitment To The Post Of 5346

स्टेप-10.अपनी qaulification एक एक करके ऐड करके स्टडी सब्जेक्ट के बॉक्स पर क्लिक करेंगे, यदि कंप्युटर लागू हो तो हा या ना भर कर फाइनल सेव कर देंगे।

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346
DSSSB-TGT-Recruitment-2025 : Applications-Open-For-Recruitment To The Post Of 5346

आवेदन फोरम की एकबार फिर जांच करले।

DSSSB TGT Recruitment 2025 : Applications Open For Recruitment To The Post Of 5346
DSSSB-TGT-Recruitment-2025 : Applications-Open-For-Recruitment To The Post Of 5346

स्टेप-11.यदि फीस आप पर लागू हो रही है तो पेमेंट काट कर रशीद व प्रिन्ट सुरक्षित रख लेंगे।

यदि जानकारी आपके लिए अच्छी लगे तो शेयर अवश्य करे जिससे हर व्यक्ति अपना DSSSB TGT Recruitment आवेदन स्वयं से भर सके।

DSSSB TGT Recruitment Importent Link

Post Name DSSSB TGT Recruitment Apply Now
DSSSB TGT Recruitment NotificationDownload Now
Join Whatsapp GroupWhatsapp Link

📢 इस फॉर्म को शेयर करें:

DSSSB TGT Recruitment 2025 FAQ

FAQ 1: DSSSB TGT 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
उत्तर: पहले https://dsssbonline.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करें। आवेदन केवल ऑनलाइन 9 अक्टूबर से 7 नवंबर, 2025 तक स्वीकार होंगे।

FAQ 2: DSSSB TGT Recruitment आवेदन शुल्क कितना है?
उत्तर: सामान्य/OBC उम्मीदवारों के लिए ₹100/-। महिला, SC/ST, PwBD और योग्य पूर्व सैनिकों को फीस नहीं देनी होगी।

FAQ 3: आवेदन शुल्क कैसे भुगतान करना होगा?
उत्तर: केवल SBI e-Pay के माध्यम से भुगतान करें।

FAQ 4: DSSSB TGT Recruitment मै आयु सीमा में छूट किसे मिलेगी?
उत्तर: SC/ST – 5 साल, OBC – 3 साल, PwBD + सामान्य/EWS – 10 साल, PwBD + SC/ST – 15 साल, PwBD + OBC – 13 साल, पूर्व सैनिक और विभागीय उम्मीदवारों को अलग छूट।

FAQ 5: DSSSB TGT Recruitment का परीक्षा पैटर्न क्या होगा?
उत्तर: वन-टियर परीक्षा। Section A – सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, अंकगणित, हिंदी और अंग्रेज़ी (100 अंक)। Section B – संबंधित विषय और शिक्षण पद्धति/B.Ed. (100 अंक)।

FAQ 6: DSSSB TGT परीक्षा मै न्यूनतम कटऑफ मार्क्स कितने होंगे?
उत्तर: सामान्य/EWS – 40%, OBC – 35%, SC/ST/PwBD – 30%, पूर्व सैनिकों को 5% छूट।

FAQ 7: ऑनलाइन आवेदन भरते समय क्या सावधानी रखें?
उत्तर: सभी विवरण सही भरें। आवेदन एक बार सबमिट होने के बाद कोई बदलाव नहीं होगा।

FAQ 8: आवेदन में जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?
उत्तर: आधार कार्ड, 10वीं, 12वीं और स्नातक की मार्कशीट, B.Ed/CTET पास सर्टिफिकेट।

FAQ 9: रजिस्ट्रेशन हर परीक्षा के लिए अलग करना होगा?
उत्तर: नहीं, DSSSB में एक बार रजिस्ट्रेशन कर लिया तो सभी परीक्षाओं के लिए वही ID और पासवर्ड इस्तेमाल करें।

FAQ 10: यदि किसी प्रश्न को अमान्य घोषित किया जाए तो क्या होगा?
उत्तर: ऐसे प्रश्नों को मार्किंग से हटा दिया जाएगा और कुल अंक प्रोराटा आधार पर हिसाब किए जाएंगे।

Leave a Comment

error: