नमस्कार दोस्तों, बिजली हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है इसके बिना हम घर का कोई भी काम नहीं कर सकते है। Bijli Connection के लिए हमे विभाग से स्वीकृति लेनी पड़ती है। बिजली विभाग मै काम की अधिकता व कर्मचरियों की कमी को देखते हुए सरकार द्वारा BIJLIMITRA PORTAL की शुरुआत की गई थी, जिससे आवेदक Bijli Connection File Online Apply खुद से कर सके,जिससे कम समय मै ही बिजली का कनेक्शन घर पर लग जाता है।
पहले जब सारा काम ऑफलाइन हुआ करता था तब बड़ी-बड़ी लोगों लाइन Bijli Connection करवाने के लिए बिजली विभाग के दफ्तर पर लगी रहती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है जिससे भ्रष्टाचार मै थोड़ी कमी आई है तथा काम की रफ्तार तेज हो गई है।
अगर आप सिर्फ फॉर्म की Download links चाहते है तो इस पर क्लिक करे।
Bijli Connection File Online Apply 2025 के बारे मै।
Bijli Connection की File Online Apply करने से पहले आपको कुछ सामान्य जानकारी ध्यान मै रखनी होगी जिससे आवेदन करने मै ज्यादा समय ना लगे क्योंकि अगर आपने दस्तावेज पहले से तैयार नहीं किए तो टाइमाउट के कारण साइट आपको बाहर निकाल देगी,आपको फिर से पूरा ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा।
सबसे पहले Bijli Connection File के सभी पन्नों को अच्छी तरह से भर लेंगे,अगर कोई जानकारी समझ नहीं आए तो बिजली विभाग के कर्मचारी(Line man) से उसकी जानकारी ले लेंगे।
- सभी आइडी प्रूफ़ों व फाइल पर आवेदक के हस्ताक्षर करवा लेंगे।
- Bijli Connection File की एक अलग से 1mb से कम की फाइल बना लेंगे।
- आइडी प्रूफ़ों की एक अलग से 1mb से कम की फाइल बना लेंगे।
- आवेदक के हस्ताक्षर 20kb से कम मै कट कर पीसी या मोबाईल मै सेव कर लेंगे।
- जिसका भी आपके पड़ोस मै बिजली विभाग का मीटर लगा है उससे (बिजली बिल पर लिखा रहता है) K Number ले लेंगे।
Bijli Connection File Online के दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- जनाधार कार्ड
- राशन कार्ड
- बैंक की पासबुक
- 50 रुपये का स्टाम्प
- Bijli Connection होने वाली जगह का ब्लू प्रिन्ट
Bijlimitra (Bijli Connection File Online) करने की प्रक्रिया:-
सबसे पहले हम Connection File ऑनलाइन करने के लिए गूगल पर सर्च करेंगे Bijlimitra या दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे जैसा चित्र मै दिखाया गया।इसके बाद पहली साइट दिखाई देगी उसपर क्लिक करेंगे।

हम वेबसाईट के होमपेज पर आ जाएंगे,यहा आपको Consumer Login का टैब दिखाई देगा, जिसमें Bijlimitra का Login Name व Password डालना होगा अगर आपके पास नहीं है तो First Time Users Register पर क्लिक करेंगे।

क्लिक करने के बाद आपको अपनी सामान्य जानकारी भरनी होगी। जैसे- नाम, यूजर नेम(इस तरह- Prasannemitra048),जन्म दिनांक,अपने क्षेत्र का पिन कोड,पासवर्ड (इस तरह- Prasannemitra@11458), मोबाईल नंबर जो वर्तमान मै चालू हो,Security Question अपने हिसाब से डाल लेंगे जो भी आपने Login Name व Password डाला है उसे लिख लेंगे बाद मै इन्ही से लॉगिन करेंगे।
फाइनल सबमिट कर देंगे।

जो हमने ऊपर हमने Bijlimitra के Login Name व Password बनाए उन्हे यहा डाल कर, केपचा फिल कर लॉगिन पर क्लिक करेंगे।

आपके सामने चित्रानुसार ऐसा Bijlimitra Dashboard दिखाई देगा नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे।

Bijli File ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Register Application पर क्लिक करेंगे

- Register Application पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दिखाया गया जैसा फॉर्म दिखाई देगा,
- Office Details मै अपने क्षेत्र का जो नजदीकी ऑफिस लगता है उसका चयन कर लेंगे,
- नेक्स्ट टैब मै पड़ोसी का K No. डाल देंगे,
- Type of Connection चुनेंगे(परमानेन्ट),अपने क्षेत्र का चयन करेंगे(शहरी हो या ग्रामीण),
- Sub Locality Type मै आबादी है या नॉन आबादी मै कनेक्शन करवाना है उस हिसाब से चयन करेंगे,
- Applicant Details मै अगर घर का है या दुकान का है तो Individual पर क्लिक करेंगे, इन दोनों मै से नहीं है तो Organisation पर क्लिक करंगे। फिलहाल मै Individual के लिए बता रहा हूँ। (संस्था के लिए ऑप्शन बदल जाएंगे।)
- आवेदक व पिता का नाम,जन्म दिनांक,जेंडर,केटेगरी,पता,दस्तावेज के अनुसार भरेंगे,


- Status of Applicant का चयन करेंगे,अगर Minority Community से आते है तो हाँ कर देंगे।
- इसके बाद Purpose of Supply के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, यदि आप घर के लिए करवा रहे है तो DOMESTIC USES ऑप्शन लेंगे।
- अगला ऑप्शन Sub Category का आएगा जिसमें (DOMESTIC GENERAL(Contract Demand Upto 50 KVA) या जो भी आप पर लागू हो उसे चुनेंगे।
- Applied Load मै जीतने किलोवाट(2,3,4,5KW) की जरूरत है लिख देंगे,
- Phase के ऑप्शन मै (घर के लिए सिंगल फेज)
- If Govt. / Private / PHD के ऑप्शन मै Govt चुनेंगे।
- Advance Amount मै जीरो ही रहने देंगे।
- Bank Details मै बैंक का नाम,खाते का प्रकार,IFSC कोड,Account No,Aadhar No,जनाधार नंबर, इनके अलावा(PAN No,GSTN No.,Astha No.) अगर आप पर कोई लागू हो रहा है उस दस्तावेज के नंबर डाल देंगे।
- Ownership of Meter टाइप मै अगर आपके पास मीटर है तो Applicant के चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे नहीं है तो डिफ़ॉल्ट ही रहने देंगे।

- अब दस्तावेज अपलोड करेंगे जैसे की मैंने पहले ही बताया था (Scanned Signature of Consumer) हस्ताक्षर 20kb से कम Uplaod कर देंगे।
- Any of the following documents for Identity Proof: मै दस्तावेज की फाइल 1MB से कम अपलोड कर देंगे।
- Jan Adhar No डालकर दस्तावेज की फाइल 1MB से कम वाली उपलाओड़ कर देंगे।
- Any of the following documents for Ownership (In case of Owner): इसमें Bijli Connection File के फोरम जो हमने बनाए थे 1MB से कम अपलोड कर देंगे।
- Self Certification of electrical installation: *Form – I (For Single phase)- इसमें Connection File के फॉर्म 1MB से कम अपलोड कर देंगे।
- Other Documents ये Optional है कोई दस्तावेज छूट गया होतो इसमें डाल सकते है।
- एक बार आवेदन फोरम की जांच कर लेंगे कही कुछ रहा तो नहीं अगर सबकुछ ठीक है तो केपचा भरकर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देंगे।

सबमिट होने मै कुछ टाइम लेने के बाद आपके सामने इस तरह आवेदन फोरम की रशीद दिखाई देगी,
इसकी प्रिन्ट निकालकर फाइल के सभी पेजों से आगे अटेच करके 1: Office Details मै Office Name भरा था वहा फाइल को जमा करा दे।

Bijlimitra Connection File की Online स्तिथि कैसे जाँचे :-
आवेदन आइडी जो हमे ऑनलाइन करने के बाद मिली थी Track Application/Vigilance पर डालकर अपने आवेदन की स्तिथि देख सकते है या अपने Login Name व Password से लॉगिन करके Track Application पर जाए यहा आवेदन आइडी शो करेगी उसपर क्लिक करके स्तिथि देख सकते है।

आवेदन AEN ऑफिस से अप्रूव होने के बाद आपको Demand नोटिस Pay करने का संदेश आपके मोबाईल पर आएगा जिसमें Demand Pay की लिंक भी आएगी अगर आपके पास पेमेंट करने की सुविधा है तो मोबाईल से ही कर दे अगर नहीं है तो किसी भी साइबर कॅफे से Demand नोटिस Pay करवा दे।
गर मोबाईल से नहीं करना चाहते है तो अपने Login Name व Password से लॉगिन करके Demand Pay पर जाए यहा आवेदन आइडी शो करेगी उसपर क्लिक करके Demand नोटिस Pay कर सकते है।

Demand Pay करने के कुछ दिन बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आपके घर आएंगे वो आपका Bijli Connection करके चले जाएंगे।
आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्य बाद मैंने सभी जानकारियों को इसमें कवर करने की कोशिश की अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर करना ना भूले यह जानकारी किसी और का भी बहाल करे मैंने इस उद्देश्य से ही लिखी है।
यहा इस पर क्लिक करे Download links ये रही
Rajasthan Bijli Connection File Online Apply 2025 – FAQs
Q1. राजस्थान में नया बिजली कनेक्शन ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?
इसके लिए आपको BIJLIMITRA पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
Q2. BIJLIMITRA पोर्टल क्यों शुरू किया गया है?
बिजली विभाग में काम की अधिकता और कर्मचारियों की कमी को देखते हुए सरकार ने यह पोर्टल शुरू किया, ताकि लोग घर बैठे आसानी से नया बिजली कनेक्शन अप्लाई कर सकें।
Q3. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिए?
आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, 50 रुपये का स्टाम्प, और जिस जगह कनेक्शन चाहिए उसका ब्लू प्रिंट जरूरी है।
Q4. ऑनलाइन फाइल अपलोड करते समय फाइल साइज कितना होना चाहिए?
Bijli Connection File और ID Proof की फाइल 1MB से कम होनी चाहिए और सिग्नेचर की फाइल 20KB से कम होनी चाहिए।
Q5. पड़ोसी का K Number क्यों चाहिए होता है?
आपके घर/दुकान के पास पहले से लगे मीटर का K Number आवेदन फॉर्म में डालना अनिवार्य है।
Q6. BIJLIMITRA पोर्टल पर नया अकाउंट कैसे बनाएं?
First Time Users Register पर क्लिक करें → नाम, जन्मतिथि, पिन कोड, मोबाइल नंबर, यूज़र नेम और पासवर्ड डालें → सबमिट करके लॉगिन डिटेल्स सेव कर लें।
Q7. Bijli Connection File Online Apply करने के बाद स्टेटस कैसे चेक करें?
अपने Login Name और Password से पोर्टल में लॉगिन करें और Track Application पर जाकर आवेदन ID डालकर स्टेटस देख सकते हैं।
Q8. Demand Notice का पेमेंट कैसे करें?
आवेदन अप्रूव होने के बाद मोबाइल पर मैसेज आएगा जिसमें लिंक होगी। आप उसी लिंक से या BIJLIMITRA पोर्टल में लॉगिन करके Demand Pay सेक्शन से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
Q9. आवेदन सबमिट करने के बाद कितने दिन में कनेक्शन मिल जाता है?
Demand Pay करने के कुछ दिनों बाद बिजली विभाग के कर्मचारी आपके घर आकर मीटर लगा देंगे और कनेक्शन चालू हो जाएगा।
Q10. अगर ऑनलाइन आवेदन में कोई गलती हो जाए तो क्या करना चाहिए?
आवेदन फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स ध्यान से चेक करें। अगर गलती हो गई है तो बिजली विभाग के नजदीकी ऑफिस में संपर्क करें।
Copy profitable strategies in FX, Stock and Crypto for FREE.
High consistent profit.
Proven track record.
Limited offer.
Details:
https://CityCorpCopy.com