पेंशन सत्यापन कैसे करे अपने मोबाईल से सिर्फ 2 मिनट मै(How to verify Pensioner From Home)
नमस्कार दोस्तों जल्दी ही पेंशन सत्यापन 2025-26 के शुरू होने वाले है शायद ही कोई परिवार होगा जिसके घर मै किसी सदस्य को पेंशन नहीं मिल रही हो। तो इनका वार्षिक सत्यापन करवाना भी जरूरी है नहीं तो पेंशन आना बंद हो जाता है, कभी-कभी पेंशन ही कट दी जाती है जिससे वृद्ध लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
हमने आपके लिए पेंशन का सत्यापन कैसे करे- अपने घर से इस लिए आर्टिकल लिखा है जिससे आपके रुपये भी खर्च ना हो घर से कहीं बाहर भी नहीं जाना पड़े।
व्रद्धजन व विधवा महिलाओ की पेंशन सत्यापन करने के लिए हम नीचे दिखाए चित्र जैसे rajssp एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे

यदि आपके घर मै सरकारी था या अब है, सरकारी कर्मचारी के आश्रित हो उसकी पेंशन मिल रही है तो आप जीवन प्रमाण बनने की प्रक्रिया भी इस लिंक पर जाकर देख व सत्यापन कर सकते है। लिंक –jeevan-praman-software-download-link-2025-26/
डाउनलोड होने के पश्चात कुछ ऐसा डैश्बोर्ड दिखाई देगा यहा से हम पेंशन की स्तिथि की जांच कर सकते है
पेंशन कब डली या नहीं डली इसके बारे मै भी जानकारी ले सकते है
पेंशन की योग्यता किसी सदस्य की हुई है या नहीं हुई है इसके बारे मै भी जानकारी ले सकते है
पेंशन का वार्षिक सत्यापन भी हम इस एप के माध्यम से कर सकते है जो आज का मुख्य मुद्दा है

एप को इंस्टॉल करने के बाद हम दूसरे स्टेज पर आते है यहा हमे एक पॉप आएगा आधार फाके आइडी इंस्टॉल करने का पॉप उप आएगा आएगा आधार आरडी सर्विस को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड करके वापस rajssp के एप पर आ जाएंगे

यहा हम ईयरली वेरीफिकेशन पर क्लिक करेंगे तथा मोबाईल नंबर डालने का ऑप्शन खुलेगा अपना कोई भी मोबाईल नंबर डाल देंगे।

ओटीपी आएगा उसे फिल कर देंगे

यहा पीपीओ नंबर डाल देंगे ।

पीपीओ डालने के बाद कुछ ऐसा पेज खुलेगा यहा वेरीफिकेशन करने के लिए दो ऑप्शन खुलेंगे,एक चेहरे के माध्यम से सत्यापन करने का व दूसरा फिंगर डिवाइस से सत्यापन करने का अगर आपके पास फिंगर डिवाइस है तो फिंगर से करेंगे अगर नहीं है तो,पहला ऑप्शन चेहरे से सत्यापन करने का सलेक्ट करेंगे।

चेहरे का एक फोटो कैप्चर करेंगे,अगर नहीं क्लिक होता है तो बार-बार पलक झपकाये।

उसके बाद टर्मस व कन्डिशन के कॉलमो पर पात्रता के अनुसार चयन करे।
सबमिट पर क्लिक करके सत्यापन को पूर्ण कर लेंगे।

सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रशीद डाउनलोड कर सेव करले भविष्य मै जरूरत पड़ने पर उपयोग मै ली जा सकेगी।

अगर आपको हमारी जानकारी सही लगी होतो पेज को फॉलो व लाइक करना , शेयर करना नहीं भूले जिससे किसी और को भी यह जानकारी मिल सके ।
अगर पेंशन के सत्यापन करने मै कोई समस्या आए जैसे नाम, जन्म दिनांक , मेल फीमैल का एरर आए तो पंचायत समिति या नगर निगम मै संपर्क करे
Pension Verification (How to verify Pensioner From Home) FAQs
Q1. पेंशन सत्यापन घर बैठे कैसे करें?
Ans SSO ID से लॉगिन करके आधार eKYC या फेस ऑथेंटिकेशन से।
Q2. क्या मोबाइल से पेंशन सत्यापन हो सकता है?
Ans हाँ, स्मार्टफोन और इंटरनेट के जरिए।
Q3. पेंशन वेरिफिकेशन के लिए कौन सा पोर्टल है?
Ans Rajasthan SSO Portal या Jeevan Pramaan Portal।
Q4. सत्यापन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है?
Ans आधार कार्ड, पेंशन आईडी और बैंक खाता विवरण।
Q5. क्या बायोमेट्रिक डिवाइस जरूरी है?
Ans हाँ, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) के लिए।
Q6. क्या फेस ऑथेंटिकेशन से भी वेरिफिकेशन हो सकता है?
Ans हाँ, Jeevan Pramaan App से।
Q7. सत्यापन हर साल कब करना होता है?
Ans आमतौर पर नवंबर–दिसंबर में।
Q8. क्या पेंशनर को बैंक जाना पड़ेगा?
Ans नहीं, ऑनलाइन सत्यापन से घर बैठे संभव है।
Q9. Jeevan Pramaan क्या है?
Ans यह डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट है जो ऑनलाइन बनता है।
Q10. क्या आधार OTP से वेरिफिकेशन हो सकता है?
Ans हाँ, कुछ मामलों में eKYC से।
Q11. अगर वेरिफिकेशन न हो तो पेंशन बंद हो जाएगी?
Ans हाँ, समय पर सत्यापन न होने पर पेंशन रुक सकती है।
Q12. पेंशन स्टेटस कैसे देखें?
Ans SSO ID से लॉगिन करके Pension Status पर क्लिक करें।
Q13. क्या वृद्ध लोग घर बैठे आसानी से कर सकते हैं?
Ans हाँ, मोबाइल ऐप और फेस ऑथेंटिकेशन आसान है।
Q14. पेंशन सत्यापन का शुल्क कितना है?
Ans ऑनलाइन सत्यापन निःशुल्क है।
Q15. क्या Jeevan Pramaan केंद्र पर जाना जरूरी है?
Ans नहीं, मोबाइल ऐप या आधार डिवाइस से घर बैठे हो सकता है।
Q16. क्या CSC VLE घर पर सेवा दे सकते हैं?
Ans हाँ, जरूरत पड़ने पर।
Q17. क्या आधार अपडेट जरूरी है?
Ans हाँ, पेंशन सत्यापन के लिए आधार सक्रिय होना चाहिए।
Q18. क्या पासवर्ड भूलने पर लॉगिन संभव है?
Ans हाँ, Forgot Password विकल्प से।
Q19. सत्यापन सफल हुआ या नहीं कैसे पता चलेगा?
Ans पोर्टल पर स्टेटस हरा (Success) दिखेगा।
Q20. घर बैठे सत्यापन का सबसे बड़ा लाभ क्या है?
Ans बुजुर्गों को ई-मित्र या बैंक जाने की जरूरत नहीं, समय और मेहनत दोनों बचती है।