Kanyadan Yojana Rajastan Online Form 2025- Sahyog Yojana Rajastan Online Form 2025 । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2025 के आवश्यक दस्तावेज

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2025 के आवश्यक दस्तावेज :Kanyadan Yojana Rajastan Online Form 2025- Sahyog Yojana Rajastan Online Form 2025 ।  

अगर आप सिर्फ इस की Download links चाहते है तो इस पर क्लिक करे। 

Kanyadan Yojana Rajastan 2025- Sahyog Yojana क्या है  :-

कन्यादान,हथलेवा योजना का पूर्व नाम सहयोग योजना था जिसको बदल कर कन्यादान योजना राजस्थान सरकार द्वारा कर दिया गया था मुख्यमंत्री कन्यादान योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की लड़कियों की शादी को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के तहत सरकार पात्र परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना इस योजना के तहत ₹51000 की आर्थिक सहायता दी जाती है यह आर्थिक सहायता बेटियों की शादी के लिए दी जाती है,कन्यादान योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा सन 2006 मै की गई थी । 

Kanyadan Yojana Rajastan 2025 – Sahyog Yojana पात्रता   :-

  • लड़की की 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो ।
  • परिवार राजस्थान का मूल निवासी हो ।
  • जन आधार कार्ड बना हुआ हो ।
  • नीचे दी गई किसी भी स्कीम से संबंधित दस्तावेज हो ।
  • परिवार की अधिकतम दो बेटियों की शादी पर यह आर्थिक सहायता दी जाती है ।

Kanyadan Yojana Rajastan 2025 – Sahyog Yojana दस्तावेज:- 

  • आवेदक का मूलनिवास, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता।
  • जनाधार वर पक्ष व वधू पक्ष दोनों का।
  • बीपीएल कार्ड अथवा अन्त्योदय प्रमाण पत्र अथवा सरपंच ग्राम विकास अधिकारी से प्रमाणित लेटर ।
  • आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिला का पेंशन भुगतान आदेश/पति का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र तथा 25 वर्ष से अधिक आयु के वयस्क कमाने वाला पुत्र नहीं होने का स्वघोषणा पत्र ।
  • विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र अथवा व्यक्ति को 40% एवं आय प्रमाण पत्र।
  • पालनहार योजना में लाभान्वित होने का प्रमाण पत्र अथवा पेंशन ppo ।
  • राज्य स्तर से जारी खिलाडी होने का प्रमाण पत्र। प्रतियोगिता में पदक जीतने के प्रमाण पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र।
  • कन्या का विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र।
  • कन्या का जन्म प्रमाण पत्र / 10 वी की मार्कशीट ।
  • कन्या के शैक्षणिक 12वी/ बी ए मार्कशीट।
  • वर का जन्म प्रमाण पत्र/ 10 वी की मार्कशीट ।
  • अनाथ बालिका के आवेदन में माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • दस्तवेजो की सत्यता के सम्बन्ध में एक कोर्ट का स्वघोषणा पत्र।
  • आवेदक और वर वधू की फोटो।
Untitled 1%20copyapplyYojana-image

Sahyog Yojana 2025: (Kanyadan Yojana Rajastan) का उद्देश्य  :-

सहयोग योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करना है। इसके तहत, सरकार उन लोगों को वित्तीय सहायता, योग्यता विकास और सामाजिक सुरक्षा के लिए विभिन्न सुविधाएं प्रदान करती है। यह योजना विशेष रूप से महिलाओं, बालकों, वृद्धों, और विकलांग व्यक्तियों के लिए उपयुक्त है जिनकी लड़किया शादी योग्य है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे शादी नहीं कर पा रहे है ।

Kanyadan Yojana Rajastan (Sahyog Yojana) 2025 Online Form कैसे करे :-

AVvXsEhXJNusZBi1EHEQhX8SgqVmgdB1SWYekkzz5QBvFOLzupZ8ydbqXdSDKu6Kco ca2yDWVi0RVFsB3dLH6HIgPQQPLus1v1C 27qvk9Th L2lPGAaggdK5u2rL9rY8gQ0SmGqZr89eZJnmpVs 8CctapplyYojana-image
Untitled 1%20copyapplyYojana-image

यहा  ई-मित्र के यूटिलिटी सर्विस मै कन्यादान योजना सर्च करेंगे

AVvXsEgnWW 1GqZpg3jCrJLpSz8ksng XVZ5bZrvPhg5LV0gNaglrjXLTg7C4r qjEtSHUHQNdR5sdxrnrikR l2hUvecq9K pt8hKKMno jaLe EzHqjdS9hPf9CMVU2EAWzHVLXhz30CoNyFORMQgaEvjUWZNwngz4K6 UzB5wT32A7KOveJiYSdD8d 250VHapplyYojana-image
Untitled 1%20copyapplyYojana-image

रजिस्टरेसन के लिए पेज ओपन हो जाएगा यहा बेसिक जानकारी भर देंगे

1Annotation%202024 05 08%20104553applyYojana-image
Untitled 1%20copyapplyYojana-image

यहा जनाधार नंबर डाल देंगे जिससे व्यक्तिगत डाटा आ जाएगा व जाति- मूल की बेसिक जानकारी भर कर पता भर देंगे

Annotation%202024 05 08%20104237applyYojana-image
Untitled 1%20copyapplyYojana-image

अब हमारी प्रोफाइल पूर्ण हो चुकी है अप्लाइ पर क्लिक कर देंगे

12Annotation%202024 05 08%20104553%20copyapplyYojana-image
Untitled 1%20copyapplyYojana-image

यह हम आवेदक का फोटो अपलोड कर देंगे  सेव पर क्लिक कर देंगे

3Annotation%202024 05 08%20110336applyYojana-image
Untitled 1%20copyapplyYojana-image

यह पर हम लड़कियों की जानकारी भर देंगे जिनकी कन्या दान योजना की राशि हमे लेनी है

4Annotation%202024 05 08%20110357applyYojana-image
Untitled 1%20copyapplyYojana-image

यहा हम केटेगरी चुनने लेंगे जिसमै  माता- पिता  पात्र है

AVvXsEgqpDNZO5nShl2EF7GOH1vNXK307tYznHAVhpQQjGRVNjcav YnCg8yL8UgroctqrSLwRmiLb7Og33qxCRZVu9eN2rIeqhYzSh8 3IRfnAPcnARfZRPEGWEKAz7aAJeLiioiXJICwa QpiWnCMxvqAyCa42G99dId1i3tr5xFpt5flUdZiOff7Q1gpk RUTapplyYojana-image
AVvXsEg QBgzWENJFIfd8hEpqY2eBrsOupFU4M0JuYFLwIaC3yw5tLJJV39dKhzuBULz2U2YxR0q6L7ijR SW0FOuZVulcE75YLyYOd t1applyYojana-image
Untitled 1%20copyapplyYojana-image

यहा हम वर व वधू के जनाधार नंबर डाल कर व्यक्तिगत जानकारी फेच कर विवाह पंजीयन के नंबर डाल देंगे याद रहे शादी को हुए 6 माह से अधिक होने नहीं चाहिए, शिक्षा के प्रूफ व उम्र का प्रूफ भी यहा अपलोड कर देंगे ।

AVvXsEi90towZeKeBIV YGhCL3dek36uS54ROh2FrlCibZrdxr1jJvGI7F3m7r2YEZLMReFdnWv0iciBdh9GuZOxW6dZ heY YKH4cD8 uRfi0m3Ln3MABuCVyRGZmwHuPH2o8OGzsXHPoKHLV2JzDjoSkqsOoo n156zWbsUM4PIksIbit6applyYojana-image
Untitled 1%20copyapplyYojana-image

यहा हम शपथ पत्र,आय ,बीपीएल ,पालनहार ,के दस्तावेज अपलोड कर देंगे

अब हमारे आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है ,अगर किसी दस्तावेज की कमी रह जाती है तो आवेदन सेंड़  बैक आ जाएगा पूर्ति कर वापस भेज देंगे ।

Sahyog Yojana 2025 Incentives : Kanyadan Yojana Rajastan 2025 प्रोत्साहन राशि :-

  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति,अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवार हैं उनकी बेटियों की शादी पर 31000 की आर्थिक सहायता दी जाती है.अगर उसने दसवीं तक पढ़ाई कंप्लीट कर रखी है तो ₹10000 की अतिरिक्त सहायता दी जाती है और अगर उसने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर रखा है तो ₹10000 की एक और अतिरिक्त सहायता दी जाती है इस प्रकार से अधिकतम 51000 की आर्थिक सहायता दी जाती हैं।
  • उपर्युक्त वर्ग के अलावा शेष सभी सामान्य व  ओबीसी वर्ग के अंतोदय परिवार है या फिर आस्था कार्डधारी परिवार है तो बेटी की शादी  पर ₹21000 की आर्थिक सहायता राज्य सरकार के द्वारा दी जाती है अगर उसने दसवीं तक पढ़ाई कंप्लीट कर रखी है तो ₹10000 की अतिरिक्त सहायता दी जाती है और अगर उसने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर रखा है तो ₹10000 की एक और अतिरिक्त सहायता दी जाती है इस प्रकार से अधिकतम 41000 की आर्थिक सहायता दी जाती हैं।
  •  विधवा माता की पुत्री की शादी पर या फिर पालनहार का लाभ लेने वाली बालिकाओं की शादी पर या फिर कोई खेल खिलाड़ी है तो समय की शादी पर ₹21000 की आर्थिक सहायता राज्य सरकार के द्वारा दी जाती है अगर उसने दसवीं तक पढ़ाई कंप्लीट कर रखी है तो ₹10000 की अतिरिक्त सहायता दी जाती है और अगर उसने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर रखा है तो ₹10000 की एक और अतिरिक्त सहायता दी जाती है इस प्रकार से अधिकतम 41000 की आर्थिक सहायता दी जाती हैं।
FAQ’S Sahyog Yojana(Kanyadan Yojana Rajastan 2025):-

Q.कन्यादान योजना में कितना पैसा मिलता है?

ans. अधिकतम 51000 रुपये 

Q.कन्या दान योजना का आवेदन बिना ईमित्र पर जाए भर सकते है क्या । 

ans.हा sso id के माध्यम से बिना ईमित्र पर जाए आवेदन कर सकते है । 

Q.मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ कैसे मिलेगा?

ans.इस योजना की राशि आवेदक के अकाउंट मै आती है ।  

Q.कन्या विवाह योजना का पैसा कैसे चेक करें?

ans.आप जनसूचना पोर्टल या विभाग की वेबसाईट sjms पर जाकर अपने आवेदन की स्तिथि जन सकते है ‘

Q.कन्या दान योजना की लास्ट डेट कब है?

ans.कन्या दान योजना की कोई अंतिम दिनांक नहीं होती है आप शादी होने के बाद 6 माह के अंदर कभी भी आवेदन कर सकते है । 

Q.कन्या दान योजना की की शुरूआत कब हुई । 

ans.इस योजना की शुरुआत 2006 मै वसुंधरा राजे द्वारा की गई

यहा इस पर क्लिक करे Download links ये रही

1000110685applyYojana-image
Kanyadan Yojana Rajastan (Sahyog Yojana) 2025 Court Affidavit Format)डाउनलोड
Kanyadan Yojana Rajastan (Sahyog Yojana) 2025 SARPANCH Affidavit Format)डाउनलोड
सहयोग कन्यादान योजना आवेदन फॉर्म
(Kanyadan Yojana Rajastan (Sahyog Yojana) 2025 Application Form)
डाउनलोड
सहयोग कन्यादान योजना शपथ पत्र
Kanyadan Yojana Rajastan (Sahyog Yojana) 2025 Affidavit Format)
डाउनलोड
Agriculture Hast Chalit मशीन आवेदन कैसे करे Rajasthan Agriculture Students Scholarship Yojana 2025
Rajasthan Farmer ID Registry 2025 – आवेदन & जानकारी Farmer ID Registry Rajasthan 2025 कृषक श्रेणी प्रमाण पत्र ऑफलाइन पीडीएफ़
राजस्थान खेत तालाब योजना 2025 की आवेदन प्रक्रिया व दस्तावेज जानेEmitra से सम्बन्धित ऑफलाइन फोरम पीडीएफ़ मै
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2025: कैसे करें आवेदनस्कूटी योजना राजस्थान: छात्राओं को फ्री स्कूटी कैसे मिलेगी
हठलेवा योजना राजस्थान: आवेदन प्रक्रिया व लाभसिलिकोसिस पेंशन योजना: पात्रता, फॉर्म और सहायता राशि

4 thoughts on “Kanyadan Yojana Rajastan Online Form 2025- Sahyog Yojana Rajastan Online Form 2025 । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2025 के आवश्यक दस्तावेज”

  1. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में सहारा देने वाली सराहनीय पहल है।Telkom University Jakarta

    Reply

Leave a Comment