Police Verification Status : Pollce Verification Online 2024-कैसे करे ,पुलिस चरित्र-प्रमाण पत्र-आवेदन-स्तिथि-दस्तावेज जाने
Police Verification क्या है :-
Police Verification Benifits 2024:-
- सरकारी विभाग मै नौकरी करने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है ।
- किसी प्राइवेट कंपनी मै नौकरी करने जाते है तो वहा भी पुलिस वेरीफिकेशन जरूरत पड़ती है ।
- किसी - किसी देश मै घूमने या कार्य करने के लिए वीजा आवेदन करते है तो वहा की सरकार द्वारा पुलिस वेरीफिकेशन मांग की जाती है ।
- भारत शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश के लिए,किसी - किसी देश के शैक्षणिक संस्थान प्रवेश के लिए आवश्यक है ।
- बैंक बीसी लेने के लिए भी पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
- आधार सुपर वाईजर/ऑपेरेटर का कार्य करने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
- ई-मित्र का कार्य करने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
- सी एस सी सेंटर लेने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक है ।
- पासपोर्ट बनवाने के लिए पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेज है ।
Police Verification Online Apply Document 2024- आवेदन के दस्तावेज :-
- ईमेल आइडी
- मोबाईल नंबर
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
Police Character Certificate Verification Online Apply 2024 - पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र आवेदन कैसे करे :-
- पुलिस वेरीफिकेशन ऑनलाइन करने के लिए हम ई-मित्र के यूटिलिटी सेक्शन मै " Police - Digital Character Certificate(पुलिस - डिजिटल चरित्र प्रमाणपत्र)" नाम की सेवा का चयन करेंगे नीचे दिखाए गए चित्रानुसार एक आवेदन फोरम खुलकर सामने या जाएगा ।
- यहा हम अपनी व्यक्ति गत जानकारी अपने दस्तावेज के हिसाब से भर लेंगे जिनमे अपना व अपने पिता का नाम ,जन्म दिनांक, जाति ,मोबाईल नंबर ,ई मेल सही सही भर लेंगे ।
- उपरोक्त चित्रानुसार अपना पूर्ण पता व थाने का नाम भर कर ,क्यों पुलिस वेरीफिकेशन चाहिए उसका कारण लिख देंगे
- उपरोक्त चित्रानुसार हम जीतने टाइम का रिकार्ड जांच करवाना चाहते वह दिनांक फिल कर देंगे ,अपना आधार, जनाधार नंबर डाल कर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देंगे ।
- यह हमे आधार व जनाधार कार्ड का सामने वाला 50kb व पीछे वाला भाग 50kb से कम का अपलोड कर देंगे
- फोटो भी 50kb से कम का अपलोड कर देंगे ।
- अपलोड कर ग्राहक को रशीद प्रिन्ट करके दे देंगे , पुलिस थाने मै इस रशीद की एक प्रतिलिपी व आधार कार्ड की कॉपी साथ मै लेकर जानी होगी ।
Police Verification Fee 2024 -पुलिस वेरीफिकेशन का चार्ज क्या है :-
- पुलिस वेरीफिकेशन का शुल्क इं- मित्र से आवेदन करने पर 260 रुपये कटता है ,20 रुपये पुलिस वेरीफिकेशन बन जाने पर प्रिन्ट का कटता है इसी मै ईमित्र धारक का भी शुल्क शामिल होता है ।
Police Verification कितने दिनों में बन जाता है :-
- पुलिस वेरीफिकेशन ऑनलाइन होने के पश्चात एस पी ऑफिस जाता है यहा से 24 घंटे के अंदर आवेदक के थाने पर जांच के लिए भेज दिया जाता है ।
- सामान्यतया पुलिस वेरीफिकेशन को थाने से 1-2 दिन के अंदर क्रिमिनल रिकार्ड मिले या नहीं मिले वापस एस पी ऑफिस भेज दिया जाता है अगर किसी तरह की सरकारी छुट्टी नहीं हो अथवा ईमानदार पुलिस कर्मी होतो 4-5 दिन मै बन जाता है आप नजदीकी ई-मित्र से पुलिस वेरीफिकेशन निकलवा सकते है ।
Character Uploads Status कैसे चेक करे :-
पुलिस वेरीफिकेशन का स्टैटस चेक करने के लिए आप राजस्थान पुलिस की वेबसाईट https://police.rajasthan.gov.in/old/characterstatus.aspx पर जाकर ई-मित्र से मिली रशीद से अपने पुलिस वेरीफिकेशन की स्तिथि की जांच कर सकते है ।
How to Download Police Verification Online Emitra 2024 - डाउनलोड कैसे करे :-
Police-Verification Online-Status
पुलिस वेरीफिकेशन डाउनलोड करने के लिए आप ई-मित्र के यूटिलिटी सर्विस मै जाकर "Print police character certificate(पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र प्रिंट)" सर्च कर कर ट्रांजिक्सन नंबर डालकर प्रिन्ट कर सकते है ।
Police Verification के नुकसान :-
- पुलिस वेरीफिकेशन मै दोषी पाए जाने पर सरकारी व एमएनसी रजिस्टर्ड कॉम्पनियों मै रोजगार के अवसर समाप्त हो जाते है ।
- अगर आप विदेश यात्रा करना कहते है तो मै भी आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है ।
- Police Character Certificate (पुलिस चरित्र प्रमाणपत्र प्रिंट) मै इस प्रकार की धराये लगी दिखाई दे जिसमै आप दोषी पाए गए हो तो यह आपके किसी काम का नहीं है ।
Police Verification कितने दिनों के लिए वैध होता है :-
Police Verification 2024 व Police Clearence Certificate (PCC)मै क्या अंतर है:-
पुलिस सत्यापन (Police Verification):
- पुलिस सत्यापन का मुख्य उद्देश्य किसी व्यक्ति या संस्था के बारे में जानकारी की पुष्टि करना।
- यह एक नियमित प्रक्रिया होती है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, पिछले किए गए अपराधों, और पते की पुष्टि करता है।
- पुलिस सत्यापन को आमतौर पर नौकरी, पासपोर्ट, बैंक लेनदेन और अन्य विभिन्न कार्यों के लिए आवश्यक माना जाता है।
पुलिस स्वीकृति प्रमाण पत्र (Police Clearance Certificate - PCC):
- पुलिस स्वीकृति प्रमाण पत्र यह साबित करता है कि व्यक्ति के चरित्र पर कोई आपत्तिजनक या गंभीर आरोप पुलिस रिकॉर्ड मै दर्ज नहीं है।
- यह प्रमाण पत्र व्यक्ति या संस्था की पुष्टि के लिए आवश्यक होता है, जब वे किसी विदेशी देश में रहने, काम करने, या यात्रा करने की कोशिश कर रहे होते हैं।
- यह प्रमाण पत्र विभिन्न प्रकार के अन्य प्रमाण पत्रों के लिए आवश्यक हो सकता है, जैसे कि अपने देश में नौकरी के लिए आवेदन करने पर।
- राजस्थान FIR कैसे चेक करें 2024 मैं:-
Police Verification Form 2024 of Servant/Tenant :-
पुलिस सत्यापन के लिए Servant/Tenant द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म में आमतौर पर निम्नलिखित जानकारी मांगी जाती है:
नियोक्ता (मालिक) का विवरण:
- नाम
- पता
- संपर्क जानकारी (फोन नंबर, ईमेल, आदि)
नियोक्ता (मालिक) के परिवार के सदस्यों का विवरण:
- नाम
- उम्र
- संबंध (पति, पत्नी, बच्चे, आदि)
सेवक/किरायेदार का विवरण:
- नाम
- पता (यदि है)
- उम्र
- लिंग
- जाति
- पिछले पते (यदि है)
- संपर्क जानकारी (फोन नंबर, आदि)
- शिक्षा या अन्य जरूरी जानकारी
पिछले नियोक्ता (मालिक) का विवरण (यदि है)
विवाहित या अविवाहित स्थिति
बैकग्राउंड सत्यापन:
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि)
- पिछली नियोक्ता (मालिक) की सत्यापन की कॉपी
- स्थायी पता की सत्यापन की कॉपी
- किसी भी अन्य आवश्यक दस्तावेज
पुलिस स्थानीय थाने का पता
नियोक्ता (मालिक) के हस्ताक्षर
Police Report of Article/Document Lost in Rajasthan(राजस्थान में खोया दस्तावेज़ की पुलिस रिपोर्ट) :-
Police - Deposit challan for Speed violation(पुलिस - स्पीड उल्लंघन के लिए चालान जमा करें) :-
Police Helpline :-
- Police Control Room 100
- Traffic Police 1095
- Women & Sr. Citizens 1090
- Fire Brigade 101
- Ambulance 102
- Emergency Services 108
- Help for SC/ST ( Toll Free) 18001806025/ 18002021989/ 14566
- Child Helpline 1098
- Sampark 181 Helpline 181
- ACB 1064
- Cyber Crime 1930
- Twitter - https://twitter.com/RajPoliceHelp
No comments:
Post a Comment