Kanyadan Yojana Rajastan Online Form 2025- Sahyog Yojana Rajastan Online Form 2025 । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 2025 के आवश्यक दस्तावेज
Kanyadan Yojana 2025 - Sahyog Yojana क्या है :-
कन्यादान,हथलेवा योजना का पूर्व नाम सहयोग योजना था जिसको बदल कर कन्यादान योजना राजस्थान सरकार द्वारा कर दिया गया था मुख्यमंत्री कन्यादान योजना समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की लड़कियों की शादी को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है। इस योजना के तहत सरकार पात्र परिवारों को उनकी बेटियों की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना इस योजना के तहत ₹51000 की आर्थिक सहायता दी जाती है यह आर्थिक सहायता बेटियों की शादी के लिए दी जाती है,कन्यादान योजना की शुरुआत तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा सन 2006 मै की गई थी ।
Cm Kanyadan Yojana 2025 - Sahyog Yojana पात्रता :-
- लड़की की 18 वर्ष पूरी हो चुकी हो ।
- परिवार राजस्थान का मूल निवासी हो ।
- जन आधार कार्ड बना हुआ हो ।
- नीचे दी गई किसी भी स्कीम से संबंधित दस्तावेज हो ।
- परिवार की अधिकतम दो बेटियों की शादी पर यह आर्थिक सहायता दी जाती है ।
- 1. आवेदक का जनाधार।
- 2. आवेदक का मूलनिवास, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता।
- 3. बीपीएल कार्ड अथवा अन्त्योदय प्रमाण पत्र अथवा आल्या कार्ड ।
- 4. आर्थिक दृष्टि से कमजोर विधवा महिला का पेंशन भुगतान आदेश/पति का मृत्यु प्रमाण पत्र एवं आय। प्रमाण पत्र तथा 25 वर्ष से अधिक आयु के वयस्क कमाने वाला पुत्र नहीं होने का स्वघोषणा पत्र ।
- 5. विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र अथवा व्यक्ति को 40% अथवा आर्थिक निशक्तता का प्रमाण पत्र एवं आय प्रमाण पत्र।
- 6. पालनहार योजना में लाभान्वित होने का प्रमाण पत्र अथवा पेंशन ppo ।
- 7. राज्य स्तर से जारी खिलाडी होने का प्रमाण पत्र। प्रतियोगिता में पदक जीतने के प्रमाण पत्र के साथ आय प्रमाण पत्र।
- 8. कन्या का विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र।
- 9. कन्या का जन्म प्रमाण पत्र / 10 वी की मार्कशीट ।
- 10. कन्या के शैक्षणिक दस्तावेज।
- 11. वर का जन्म प्रमाण पत्र/ 10 वी की मार्कशीट ।
- 12. अनाथ बालिका के आवेदन में माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र।
- 13. दस्तवेजो की सत्यता के सम्बन्ध में एक कोर्ट का स्वघोषणा पत्र।
- 14. आवेदक और वर वधू की फोटो।
Sahyog Yojana 2025 : Cm Kanyadan Yojana 2025 का उद्देश्य :-
सहयोग योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करना है। इसके तहत, सरकार उन लोगों को वित्तीय सहायता, योग्यता विकास और सामाजिक सुरक्षा के लिए विभिन्न सुविधाएं प्रदान करती है। यह योजना विशेष रूप से महिलाओं, बालकों, वृद्धों, और विकलांग व्यक्तियों के लिए उपयुक्त है जिनकी लड़किया शादी योग्य है लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वे शादी नहीं कर पा रहे है ।
Cm Rajasthan Kanyadan Yojana 2025 Online Form - Sahyog Yojana मै आवेदन कैसे करे :-
यह पर हम लड़कियों की जानकारी भर देंगे जिनकी कन्या दान योजना की राशि हमे लेनी है
यहा हम केटेगरी चुनने लेंगे जिसमै माता- पिता पात्र है
यहा हम शपथ पत्र,आय ,बीपीएल ,पालनहार ,के दस्तावेज अपलोड कर देंगे
अब हमारे आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है ,अगर किसी दस्तावेज की कमी रह जाती है तो आवेदन सेंड़ बैक आ जाएगा पूर्ति कर वापस भेज देंगे ।
Sahyog Yojana 2025 Incentives : Cm Kanyadan Yojana 2025 प्रोत्साहन राशि :-
- अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति,अल्पसंख्यक वर्ग के बीपीएल परिवार हैं उनकी बेटियों की शादी पर 31000 की आर्थिक सहायता दी जाती है.अगर उसने दसवीं तक पढ़ाई कंप्लीट कर रखी है तो ₹10000 की अतिरिक्त सहायता दी जाती है और अगर उसने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर रखा है तो ₹10000 की एक और अतिरिक्त सहायता दी जाती है इस प्रकार से अधिकतम 51000 की आर्थिक सहायता दी जाती हैं।
- उपर्युक्त वर्ग के अलावा शेष सभी सामान्य व ओबीसी वर्ग के अंतोदय परिवार है या फिर आस्था कार्डधारी परिवार है तो बेटी की शादी पर ₹21000 की आर्थिक सहायता राज्य सरकार के द्वारा दी जाती है अगर उसने दसवीं तक पढ़ाई कंप्लीट कर रखी है तो ₹10000 की अतिरिक्त सहायता दी जाती है और अगर उसने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर रखा है तो ₹10000 की एक और अतिरिक्त सहायता दी जाती है इस प्रकार से अधिकतम 41000 की आर्थिक सहायता दी जाती हैं।
- विधवा माता की पुत्री की शादी पर या फिर पालनहार का लाभ लेने वाली बालिकाओं की शादी पर या फिर कोई खेल खिलाड़ी है तो समय की शादी पर ₹21000 की आर्थिक सहायता राज्य सरकार के द्वारा दी जाती है अगर उसने दसवीं तक पढ़ाई कंप्लीट कर रखी है तो ₹10000 की अतिरिक्त सहायता दी जाती है और अगर उसने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर रखा है तो ₹10000 की एक और अतिरिक्त सहायता दी जाती है इस प्रकार से अधिकतम 41000 की आर्थिक सहायता दी जाती हैं।
FAQS Sahyog Yojana 2025 : Cm Kanyadan Yojana 2025 :-
Q.कन्यादान योजना में कितना पैसा मिलता है?
ans. अधिकतम 51000 रुपये
Q.कन्या दान योजना का आवेदन बिना ईमित्र पर जाए भर सकते है क्या ।
ans.हा sso id के माध्यम से बिना ईमित्र पर जाए आवेदन कर सकते है ।
Q.मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ कैसे मिलेगा?
ans.इस योजना की राशि आवेदक के अकाउंट मै आती है ।
Q.कन्या विवाह योजना का पैसा कैसे चेक करें?
ans.आप जनसूचना पोर्टल या विभाग की वेबसाईट sjms पर जाकर अपने आवेदन की स्तिथि जन सकते है '
Q.कन्या दान योजना की लास्ट डेट कब है?
ans.कन्या दान योजना की कोई अंतिम दिनांक नहीं होती है आप शादी होने के बाद 6 माह के अंदर कभी भी आवेदन कर सकते है ।
Q.कन्या दान योजना की की शुरूआत कब हुई ।
ans.इस योजना की शुरुआत 2006 मै वसुंधरा राजे द्वारा की गई
सहयोग कन्यादान योजना आवेदन फॉर्म
| Sahyog Kanyadan Yojna Application Form Sahyog Kanyadan Yojna Affidavit Format | डाउनलोड डाउनलोड |
Click the Button Below to Download the File.
No comments:
Post a Comment