Csc Registration-Tec Registration कैसे करे 2024 मै , IIBF Exam Registration 2024 मै कैसे करे जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया एक ही ब्लॉग मै
कॉमन सर्विस सेंटर क्या होता है:
CSC एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी(Public–private partnership) से बनी एक तरह से प्राइवेट संस्था है जो केंद्र सरकार मध्य कार्य करती है csc सरकार के कार्यों को जनता तक पहुँचाने का कार्य करती है , CSC का पूरा नाम "जन सेवा केंद्र" है। सीएससी देश के ग्रामीण क्षेत्र के दूरदराज इलाकों में नागरिकों को जी2सी बी2सी सेवाओं के अलावा आवश्यक सार्वजनिक उपयोगी सेवाओं, सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं, स्वास्थ्य की सेवाओं, वित्तीय, शिक्षा और कृषि सेवाओं को आम जनता तक csc vle के माध्यम से पहुँचाती । यह देश की क्षेत्रीय, भौगोलिक, भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को पूरा करने वाला एक अखिल भारतीय नेटवर्क है, जिससे समाज के चाहे वित्तीय कार्यों हो या सरकार की कल्याण कारी योजनाए हो उन्हे csc के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत सरकार के मध्य शुरू की गई एक अहम कड़ी है। CSC E-GOVERNANCE का मुख्य उद्देश्य भारत देश को डिजिटलता के जमाने में ले जाना है और तकनीकी,वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है। CSC CENTER एक ऐसी जगह है जहां डिजिटल सेवाएं प्रदान की जाती हैं ताकि आम लोग अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
COMMON SERVICE CENTER के लाभ:-
- CSC CENTER पर जाकर आप रुपये का लेन-देन,बैंक खाता,आधार शुद्धिकरण,एनरोलमेंट,पेनकार्ड संबंधी,इनकम टैक्स,जन्म प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड आदि सेवाओं का उपयोग कर सकते है ।
- COMMON SERVICE CENTER द्वारा आपको सभी प्रकार की सरकारी व प्राइवेट योजनाओं के आवेदन करने की सुविधा प्रदान की जाती है ।
- COMMON SERVICE CENTER कि उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रदान करता है, उन्हें डिजिटल सेवाओं के लिए प्रमाण पत्र जारी करता है जिससे उन्हे रोजगार के अवसर प्रदान हो ।
COMMON SERVICE CENTER खोलने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए:-
- भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- कम से कम माध्यमिक (10वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए।
- अपने क्षेत्र में स्थानीय सहायता संगठनों, प्रशासनिक निकायों या सार्वजनिक सेवा केंद्रों से सहायता लेनी चाहिए।
- आपके पास बिजनेस कौशल और व्यावसायिक कौशल होना चाहिए।
- आपको इंटरनेट, कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
- सीएससी केंद्र शुरू करने के लिए आपके पास अच्छी खासी पूंजी होनी चाहिए।
COMMON SERVICE CENTER खोलने के लिए आपके पास किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी :-
- आधार कार्ड,
- खाते की प्रति, बिजली बिल,
- 10th का प्रमाण पत्र
- बैंक खाता,आधार और पैन कार्ड
- कंप्युटर का प्रमाण पत्र
- TEC CERTIFICAT
- आवेदक का फोटो
- पुलिस सत्यापन
- IIBF प्रमाण पत्र
COMMON SERVICE CENTER लेने के लिए TEC CERTIFICATE कैसे प्राप्त करे
- सबसे पहले आपको सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://cscentrepreneur.in/ पर आजाना है ।वेबसाइट पर आने के बाद आपको पंजीकरण करने के विकल्प पर क्लिक करें
एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आधार के हिसाब से अपना नाम फिल करना होगा । मोबाईल नंबर ,ईमेल ,पिता का नाम ,जैसी बेसिक जानकारी पूरी करनी होगी.1479 का भुगतान करने के बाद आपको ईमेल पर उजर नेम पासवर्ड मिलेंगे
फिर से आपको https://cscentrepreneur.in/ पर आजाना है लॉगिन पर क्लिक करके पीडीएफ़ फ़ाइलों / विडिओ को अच्छे से पढ़ना है
पढ़ने के बाद 10 अससेस्मेंट उत्तरीण कर लेंगे,
पास होने के बाद आपको एक tec सर्टिफिकेट मिलेगा
COMMON SERVICE CENTER लेने के लिए BC Certificate कैसे प्राप्त करे
- IIBF Certificate Apply Online करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के होम https://www.iibf.org.in/ पर आना होगा,
- इस होम पेज पर आने के बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म में अपनी बेसिक जानकारी भरनी होगी । अंत में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके शुल्क 1350 भुगतान करें ,अंत में इसकी रसीद आपको प्राप्त होगी।
- आवेदन करने के 1 सप्ताह के भीतर ही आपके ई-मेल पर ही आपका एडमिट कार्ड भेज दिया जाएगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लिया जाएगा। अब आवेदन के दौरान जिस परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख का चयन किया जाएगा उसी दिन और उसी परीक्षा केंद्र पर आपको परीक्षा होगी । परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के बाद आप IIBF प्रमाणपत्र ई-मेल के माध्यम से भेज दिया जाएगा या फिर आप स्वयं भी अपना-अपना IIBF प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं आदि।
- अब आवेदन के दौरान जिस परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख का चयन किया जाएगा उसी दिन और उसी परीक्षा केंद्र पर आपको परीक्षा होगी । परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के बाद आप IIBF प्रमाणपत्र ई-मेल के माध्यम से भेज दिया जाएगा या फिर आप स्वयं भी अपना-अपना IIBF प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं आदि।
COMMON SERVICE CENTER लेने के लिए आवेदन कैसे करे
वेबसाइट पर आने के बाद आपको पंजीकरण करने के विकल्प पर क्लिक कर आपको फिर से सीएससी रजिस्ट्रेशन स्टोर पेज पर आना है
यहां आपको साइन अप पर क्लिक करना है
यहा आप सीएससी आईडी एक्टिवेट कर रहे हैं, वहीं की लोकैशन पर जाकर विडिओ रिकार्ड करनी है जहा पर आप दुकान लगा रहे है ,यहा पर आपकी लोकैशन भी जाएगी
इस प्रकार आप सीएससी सेंटर खोलने की पूरी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
CSC LOGIN LINK
- IIBF Certificate Apply Online
- Iibf registration csc fees Iibf registration csc login iibf login Iibf registration csc online iibf exam registration iibf registration fees iibf csc iibf certificate
- csc login csc registration free csc registration 2024 csc registration online tec registration tec certificate csc portal
No comments:
Post a Comment
WELCOME
Note: only a member of this blog may post a comment.