Csc Registration-Tec Registration कैसे करे 2024 मै , IIBF Exam Registration 2024 मै कैसे करे जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया एक ही ब्लॉग मै - PRASANN EMITRA

PRASANN EMITRA

You Can Get Information About State And Central Government Schemes By Prasannamitra From Here. PM-Kisan, PM-Vishwakarma, Ayushman Card, CSC Business, Pension, Life Certificate, Palanhar, Employment News, Result, Admit Card, University Application etc.

New Posts

Home Top Ad

" href="javascript:;">Responsive Advertisement

Post Top Ad

Thursday, 9 May 2024

Csc Registration-Tec Registration कैसे करे 2024 मै , IIBF Exam Registration 2024 मै कैसे करे जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया एक ही ब्लॉग मै

    Csc Registration-Tec Registration कैसे करे  2024 मै , IIBF Exam Registration 2024 मै कैसे करे   जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया एक ही ब्लॉग मै 




    कॉमन सर्विस सेंटर क्या होता  है:

    CSC एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी(Public–private partnership) से बनी एक तरह से प्राइवेट संस्था है जो केंद्र सरकार मध्य कार्य करती है csc सरकार के कार्यों को जनता तक पहुँचाने  का कार्य करती  है , CSC का पूरा नाम "जन सेवा केंद्र" है। सीएससी देश के ग्रामीण क्षेत्र के  दूरदराज इलाकों  में नागरिकों को जी2सी बी2सी सेवाओं के अलावा आवश्यक सार्वजनिक उपयोगी  सेवाओं, सामाजिक कल्याणकारी  योजनाओं, स्वास्थ्य की सेवाओं, वित्तीय, शिक्षा और कृषि सेवाओं को आम जनता तक csc vle के माध्यम से पहुँचाती । यह देश की क्षेत्रीय, भौगोलिक, भाषाई और सांस्कृतिक विविधता को पूरा करने वाला एक अखिल भारतीय नेटवर्क है, जिससे समाज के चाहे वित्तीय कार्यों हो या सरकार की कल्याण कारी योजनाए हो उन्हे csc के माध्यम से  ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिए भारत सरकार के मध्य  शुरू की गई एक अहम कड़ी  है। CSC  E-GOVERNANCE का मुख्य उद्देश्य भारत देश को डिजिटलता के जमाने  में ले जाना है  और तकनीकी,वित्तीय  रूप से सशक्त बनाना है। CSC CENTER एक ऐसी जगह है जहां डिजिटल सेवाएं प्रदान की जाती हैं ताकि आम लोग अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। 



    COMMON SERVICE CENTER  के लाभ:-

    • CSC CENTER पर जाकर आप रुपये का लेन-देन,बैंक खाता,आधार शुद्धिकरण,एनरोलमेंट,पेनकार्ड संबंधी,इनकम टैक्स,जन्म प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड आदि  सेवाओं का उपयोग कर सकते है ।
    • COMMON SERVICE CENTER द्वारा आपको सभी प्रकार की  सरकारी व प्राइवेट  योजनाओं  के आवेदन करने  की सुविधा प्रदान की जाती है  । 
    • COMMON SERVICE CENTER  कि उद्यमियों को  प्रशिक्षण प्रदान करता है, उन्हें डिजिटल सेवाओं के लिए प्रमाण पत्र जारी करता है जिससे उन्हे रोजगार के अवसर प्रदान हो ।


    COMMON SERVICE CENTER खोलने के लिए आपके पास क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए:-


    • भारतीय नागरिक होना चाहिए।
    • कम से कम माध्यमिक (10वीं) उत्तीर्ण होना चाहिए।
    • अपने क्षेत्र में स्थानीय सहायता संगठनों, प्रशासनिक निकायों या सार्वजनिक सेवा केंद्रों से सहायता लेनी चाहिए।
    • आपके पास बिजनेस कौशल और व्यावसायिक कौशल होना चाहिए।
    • आपको इंटरनेट, कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए।
    • सीएससी केंद्र शुरू करने के लिए आपके पास अच्छी खासी पूंजी होनी चाहिए। 


    COMMON SERVICE CENTER खोलने के लिए आपके पास किन-किन  दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी :-


    • आधार कार्ड,
    • खाते की प्रति, बिजली बिल, 
    • 10th का  प्रमाण पत्र
    • बैंक खाता,आधार और पैन कार्ड 
    • कंप्युटर का प्रमाण पत्र
    • TEC CERTIFICAT
    • आवेदक का फोटो 
    • पुलिस सत्यापन 
    • IIBF प्रमाण पत्र 


     

    COMMON SERVICE CENTER लेने के लिए TEC CERTIFICATE कैसे प्राप्त करे 






    • सबसे पहले आपको  सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://cscentrepreneur.in/ पर आजाना है ।वेबसाइट पर आने के बाद आपको  पंजीकरण करने के  विकल्प  पर क्लिक करें 




    एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आधार के हिसाब से अपना नाम फिल करना होगा । मोबाईल नंबर ,ईमेल ,पिता का नाम ,जैसी बेसिक जानकारी पूरी करनी होगी.1479 का भुगतान करने के बाद आपको ईमेल पर उजर नेम पासवर्ड मिलेंगे



     

    फिर से आपको https://cscentrepreneur.in/ पर आजाना है लॉगिन पर क्लिक करके पीडीएफ़ फ़ाइलों / विडिओ को अच्छे से पढ़ना है 




    पढ़ने के बाद 10 अससेस्मेंट उत्तरीण कर लेंगे,



    पास होने के बाद आपको एक tec सर्टिफिकेट मिलेगा




    COMMON SERVICE CENTER लेने के लिए BC Certificate कैसे प्राप्त करे 




    • IIBF Certificate Apply Online करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट के होम https://www.iibf.org.in/ पर आना होगा,
    • इस होम पेज पर आने के बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म में अपनी बेसिक जानकारी भरनी होगी । अंत में, आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके शुल्क 1350 भुगतान करें ,अंत में इसकी रसीद आपको प्राप्त होगी।
    • आवेदन करने के 1 सप्ताह के भीतर ही आपके ई-मेल पर ही आपका एडमिट कार्ड भेज दिया जाएगा जिसे डाउनलोड करके प्रिंट कर लिया जाएगा। अब आवेदन के दौरान जिस परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख का चयन किया जाएगा उसी दिन और उसी परीक्षा केंद्र पर आपको परीक्षा होगी । परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के बाद आप IIBF प्रमाणपत्र ई-मेल के माध्यम से भेज दिया जाएगा या फिर आप स्वयं भी अपना-अपना IIBF प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं आदि।
    • अब आवेदन के दौरान जिस परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तारीख का चयन किया जाएगा उसी दिन और उसी परीक्षा केंद्र पर आपको परीक्षा होगी । परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने के बाद आप IIBF प्रमाणपत्र ई-मेल के माध्यम से भेज दिया जाएगा या फिर आप स्वयं भी अपना-अपना IIBF प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकते हैं आदि।




    COMMON SERVICE CENTER लेने के लिए आवेदन कैसे करे 


    CSC id रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोसेस पूरी बदल दी गयी है निचे आपको CSC Center लेने की पूरी प्रोसेस बताने है

    सबसे पहले आपको गूगल पर सर्च करना है cscregiste-r.csccloud.in या आप सीधे इस लिंक पर क्लिक कर सकते हो
    आप सीधे CSC के अधिकृत पोर्टल पर आ जाएंगे


    वेबसाइट पर आने के बाद आपको  पंजीकरण करने के  विकल्प  पर क्लिक कर आपको फिर से सीएससी रजिस्ट्रेशन स्टोर पेज पर आना है






    टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करें GetStart पर क्लिक करें
    अब आपका सामने वीएलई रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा



    सबसे पहले आपको वीएलई टाइप में व्यक्तिगत चयन करना होगा
    टीईसी सर्टिफिकेट नंबर और बीसी/बीएफ सर्टिफिकेट नंबर डालेंगे, मोबाईल नंबर इन्टर करेंगे फिर वैलिडेट पर क्लिक करेंगे




    अतिरिक्त व्यक्तिगत विवरण में आपको पिता का नाम, माता का नाम, विकलांगता श्रेणी, राज्य, जिला, स्थायी पता भरना होगा।

    यहां आपको कियोस्क विवरण भरना है KIOSK Name आपके कियोस्क का नाम है कियॉस्क एड्रेस भरना है,पिन कोड भरना है
    सबसे पहले स्थान प्रकार में आपको ग्रामीण/शहरी का चयन करना है
    राज्य, जिला, राज्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, उप-जिला, गांव, ग्राम पंचायत कियोस्क पता का चयन करना है।
    निचे पिनकोड फिल करना है कैप्चा फिल करने के लिए नेक्स्ट पर क्लिक करना है


    ईमेल और पैन विवरण सत्यापित करना है सत्यापन करने के बाद अगला बटन पर क्लिक कर देना है


    पेन नंबर डालकर अगले पेज पर बैंक विवरण सत्यापित करना है,बैंक विवरण में आपको आईएफएससी कोड और खाता संख्या इंटर करना है और सत्यापित करें

    इस पेज पर आप अपना दस्तावेज़ जमा करें,सभी दस्तावेज़ अपलोड करना है,सबसे पहले पहचान पत्र नंबर डालना है
    आधार कार्ड अपलोड करना है, पैन कार्ड अपलोड करना है
    आवेदक फोटो, बैंक विवरण, उच्चतम शिक्षा योग्यता, भारतीय पासपोर्ट/पुलिस सत्यापन , टीईसी प्रमाण पत्र सभी दस्तावेज ध्यान से अपलोड करें और आगे बड़े पर क्लिक करे करें

    आगे आपको एक बधाई पेज देखने को मिलेगा आपको पूरा प्रीव्यू देखने को मिलेगाआपको रिफ्रेंस नंबर मिल जाएगा सेव कर देना है ,अभी आपका CSC पंजीकरण पुरा नहीं हुआ है


    अब आपको अपने मोबाइल में CSC एप्लीकेशन डाउनलोड करना है

    यहां आपको साइन अप पर क्लिक करना है


    आगे आपको अपना पंजीकरण पूरा करने का एक विकल्प देखने को मिलेगा
    यहां आपको रेफरेंस नंबर, csc द्वारा जो मेल पर भेजे गए कोड को और मोबाइल नंबर को डालना है

    Capcher पर क्लिक करके आगे बढ़ें पर क्लिक करे देना है


    यहा आप सीएससी आईडी एक्टिवेट कर रहे हैं, वहीं की लोकैशन पर जाकर विडिओ रिकार्ड करनी है जहा पर आप दुकान लगा रहे है ,यहा पर आपकी लोकैशन भी जाएगी





    यहां आपको 10 सेकंड का एक वीडियो बनाना है जिसकी पृष्ठभूमि में आपको सीएससी का बैनर लगाना चाहिए यहां आपको एप्लीकेशन नंबर और पैन नंबर एक A4 पेपर लिखने के लिए वीडियो में दिखाना है आगे बढ़ें

    इस प्रकार आप सीएससी सेंटर खोलने की पूरी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।


    CSC LOGIN LINK



    • IIBF Certificate Apply Online
    • Iibf registration csc fees Iibf registration csc login iibf login Iibf registration csc online iibf exam registration iibf registration fees iibf csc iibf certificate
    • csc login csc registration free csc registration 2024 csc registration online tec registration tec certificate csc portal



    You have to wait 30 seconds.


    No comments:

    Post Bottom Ad