Brij University Online Examination Fee Refund Registration - 2025 । महाराजा सूरजमल ब्रिज यूनिवर्सिटी फीस वापसी फोरम आवेदन कैसे करे - PRASANN EMITRA

New Posts

Home Top Ad

" href="javascript:;">Responsive Advertisement

Post Top Ad

Friday, 10 January 2025

Brij University Online Examination Fee Refund Registration - 2025 । महाराजा सूरजमल ब्रिज यूनिवर्सिटी फीस वापसी फोरम आवेदन कैसे करे

     Brij University Online Examination Fee Refund Registration - 2025

    Brij University Online Examination Fee Refund Registration - 2025 । महाराजा सूरजमल ब्रिज यूनिवर्सिटी  फीस वापसी फोरम आवेदन कैसे करे


    महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2023-24 में छात्रों से ली गई अनावश्यक फीस जिसमें अतिरिक्त परीक्षा शुल्क और अन्य शुल्क शामिल हैं, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अब अतिरिक्त परीक्षा शुल्क को वापस करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा आदेश दे दिया गया था,सरकार के दबाब मै आकर यूनिवर्सिटी द्वारा फीस को अब वापस किया जाएगा । 80 हजार छात्रों ने विश्वविद्यालय द्वारा फीस कम करने से पहले ही आवेदन कर दिया जिससे छात्रों के 33 करोड़ रुपये यूनिवर्सिटी के पास पहुँच गए, विश्वविद्यालय द्वारा अतिरिक्त  परीक्षा शुल्क वापस लेने के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।

    विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रिफन्ड के लिए 30 अप्रैल 2025  से आवेदन शुरू कर दिये है. विश्वविद्यालय ने शिक्षा सत्र 2023-24 के नियमित छात्रों से 4131 रुपये शुल्क और प्राइवेट छात्रों के लिए परीक्षा शुल्क और अन्य शुल्क में वृद्धि की थी


    Brij University Online Fee Refund 2025 :- 

    विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के लिए 3900 रुपये की फीस मै बढ़ोतरी की गई थी. सरकार के हस्तक्षेप के बाद परीक्षा शुल्क में सिर्फ 10 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई, तब तक 15 लाख में से करीब 80 हजार छात्र फीस के लिए आवेदन कर चुके थे. इन छात्रों से यूनिवर्सिटी ने अतिरिक्त फीस वापस करने को कहा था। अब प्रशासन 80 हजार छात्रों को करीब 33 करोड़ रुपये अतिरिक्त लौटाएगा। कुलपति डॉ. एके पांडे ने कहा कि छात्रों की अतिरिक्त परीक्षा फीस वापस करने के लिए पोर्टल विकसित किया गया है।

    ऐसे करना होगा आवेदन


    1. छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://msbuexam.in/ पर जाकर छात्र परीक्षा शुल्क पंजीकरण पर क्लिक करना होगा।



    2.इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा. छात्रों को फॉर्म नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी। 




    3. इसके बाद आपको उस बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जिसमें फीस वापस की जानी है। ओटीपी के जरिए वेरिफिकेशन करना होगा. 

    4 इसके बाद छात्र को अपने बैंक खाते का विवरण भरना होगा। बैंक खाता केवल छात्र का ही होना चाहिए।


                                    Fee Refund Link





    You have to wait 300 seconds.





    No comments:

    Post Bottom Ad