Pages

Saturday 27 April 2024

राजस्थान ई-मित्र परीक्षा 2024-2025 पेपर प्रश्न व उत्तर प्रसन्न ई-मित्र

 

राजस्थान ई-मित्र परीक्षा 2024-2025 पेपर प्रश्न व उत्तर प्रसन्न ई-मित्र 



 परीक्षा कुल मार्क 42 / 60 प्रश्न संख्या 60 कुल प्रश्न 60 नतीजा उत्तीर्ण प्रश्न १अंक - 1 / 1

1. WWW/URL शब्द किससे संबंधित है? 

ans  Uniform Resource Locator 

ANS - World Wide Web

प्रश्न 2

फेसबुक के संस्थापक कौन है?

ANS - मार्क जुकरबर्ग

क्यू 3 

.PDF फाइलें किस प्रकार की फाइलें हैं? [.पीडीएफ फाइल किस तरह की फाइल है? ]

ANS - . document file(पोर्टेबल डोकोमेंट फॉरमेट)

क्यू 4

वाईफाई का फुल फॉर्म क्या है?

ANS - वायरलेस फिडेलिटी

क्यू 5

वाणिज्यिक बैंकों के संबंध में कौन सी संस्था किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना की निगरानी करती है?

ans.-भारतीय रिज़र्व बैंक

प्रश्न 6

गैस एक्सचेंज के बदले गैस रखें?


प्रश्न 7

कंप्यूटर द्वारा प्रक्षेपित किया गया है? [……………. प्रसंस्करण के बाद परिणाम है। ]


प्रश्न 8

कम्प्यूटर कंप्यूटर में से कौन-सा काम करता है ? [निम्नलिखित में से कौन सा कार्य कंप्यूटर से संबंधित नहीं है? ]


प्रश्न 9

सीपीयू का फुल फॉर्म क्या होता है?

ANS - Central processing unit

क्यू 10

वेबसाइट का वेब पेज तैयार किया जाता है ? [निम्नलिखित में से वेबसाइट का पता क्या कहलाता है? ]

प्रश्न 11

भारत में सबसे लंबे बांध का नाम क्या है?

ANS - हीराकुद बांध

प्रश्न 12

.COM फाइलें किस प्रकार की फाइलें हैं? [.COM फ़ाइल किस प्रकार की फ़ाइल है? ]

ANS - simple executable file.

प्रश्न 13

e-PDS पोर्टल (http://food.raj.nic.in/) में कौन सी सुविधा उपलब्ध नहीं है? [ What is not available in e-PDS Portal (http://food.raj.nic.in/)? ]

ANS - bhamashah

Q 14

आधार कार्ड संख्या में कितने अंक शामिल होते हैं? [ How many digits are included in the Aadhar card number? ]

ANS - 12

Q 15

What is Permanent Memory of Computer?

ANS -Read only memory (ROM)

Q 16

What is the full form of URL?

ANS - Uniform Resource Locator 

Q 17

Who invented light bulb?

ANS -Thomas Edison

Q 18

निम्नलिखित में से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदान करता है ? [ Which of the following provides free e-mail service? ]

ANS -all the above

Q 19

.JPG फाइल किस तरह की फाइल है? [ What kind of file is a .JPG file? ]

ANS -picture 

Q 20

Lakshadweep islands situated in which of the following water bodies?

ANS - the Arabian Sea

Q 21

गूगल क्या है ? [ What is Google? ]

ANS -SEARCH ENGINE

Q 22

Rajasthan day is celebrated on ?

ANS - Wednesday 
30 March

Q 23

What is the name of the largest railway station in India?

ANS - GORAKHPUR

Q 24

किस कमांड की सहायता से हम किसी दस्तावेज को स्टोर कर सकते हैं ? [ With which help can we store a document? ]

ANS - CTRL+S

Q 25

Which country won the Football World Cup in 2010?

ANS - Spain

Q 26

.EXE फाइलें किस प्रकार की फाइलें हैं? [.EXE फ़ाइल किस प्रकार की फ़ाइल है? ]

ANS - SOFTWARE

प्रश्न 27

एचटीटीपी का फुल फॉर्म क्या है?

ANS -Hypertext Transfer Protocol

प्रश्न 28

क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान की रैंक?

ANS -1

प्रश्न 29

.बीएमपी फाइलें किस प्रकार की फाइलें हैं? [.BMP फ़ाइल किस प्रकार की फ़ाइल है? ]

ANS - बिटमैप छवि फ़ाइलों या बस बिटमैप्स के रूप में भी जाना जाता है

प्रश्न 30

खेल कौन सा खेल है ?

क्यू 31

"हरित क्रांति" की शुरुआत …………… में हुई थी?

ANS -1966-67

क्यू 32

भारत में प्रवाल भित्तियाँ कहाँ पाई जाती हैं?

ANS - भारत में ये मन्नार की खाड़ी तथा अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में पाई जाती हैं

क्यू 33

नोबेल शांति पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?

 ANS - मदर टेरेसा

क्यू 34

.XLS फाइलें किस प्रकार की फाइलें हैं? [.XLS फ़ाइल किस प्रकार की फ़ाइल है? ]

ANS - DOCUMENT

क्यू 35

रैम का फुल फॉर्म क्या है?

ANS - Random-access memory

क्यू 36

राजस्थान में विधानसभा सीटों की कुल संख्या?

ANS - 200 

क्यू 37

माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सफल अभियान का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय कौन थे?

ANS - बछेंद्री पाल 

क्यू 38

रेडियो का आविष्कार किसने किया?

ANS - गूल्येलमो मार्कोनी 

प्रश्न 39

एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं?


क्यू 40

कंप्यूटर का जनक कौन है ?

ANS - Charles Babbage

क्यू 41

निम्नलिखित में से किसे प्रकाश संश्लेषक जीव कहा जाता है?

क्यू 42

आम का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

ANS - Mangifera indica

क्यू 43

.AVI फाइलें किस प्रकार की फाइलें हैं? [.AVI फ़ाइल किस प्रकार की फ़ाइल है? ]

ANS - VIDEO

क्यू 44

www का फुल फॉर्म क्या है?

ANS - World Wide Web

क्यू 45

राजस्थान के उत्तर में कौन सा राज्य है?

ANS - पंजाब 

क्यू 46

की-बोर्ड की "प्रिंट स्क्रीन" कुंजी से फाइल क्या है ? [की-बोर्ड की "Print Screen" की को दबाने से सेव की जाने वाली फाइल को क्या कहते हैं? ]

ANS - Print Screen

क्यू 47

ध्यानचंद पुरस्कार किस क्षेत्र से संबंधित है?

ANS -हॉकी 

प्रश्न 48

 श्रीलंका इस तारीख को स्वतंत्रता दिवस मनाता है?

ANS -4 FEB

प्रश्न 49

किसी सेवा के बदले ग्राहक से किन किन तरीको से पेमेंट प्राप्त करने की सुविधा ई-मित्र पर उपलब्ध है? [ई-मित्र पर उपलब्ध सेवा के बदले ग्राहक से भुगतान प्राप्त करने की सुविधा किस प्रकार से है? ]

ANS -CASH

क्यू 50

पृथ्वी दिवस मनाया जाता है ?

ANS - 22 April

क्यू 51

पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है? [पहले से चल रहे कंप्यूटर का पुनरारंभ क्या है? ]

ANS - रीबूटिंग ..

क्यू 52

कटी हुई सब्जियों को धोने से कौन सा विटामिन निकलता है?

ANS - C

क्यू 53

माउंट एवरेस्ट अवस्थित है ?

ANS -नेपाल and चीन

क्यू 54

.BAT फाइलें किस प्रकार की फाइलें हैं? [.बैट फ़ाइल किस प्रकार की फ़ाइल है? ]


क्यू 55

दलीप ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है ?

ANS -क्रिकेट 

क्यू 56

LAN का विस्तार क्या होगा?

ANS -लोकल एरिया नेटवर्क

क्यू 57

शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है?

ANS -यकृत (लीवर) शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि

क्यू 58

उनमें से कौन अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्तकर्ता है?

ANS -अमर्त्य सेन

क्यू 59

यूएसबी का फुल फॉर्म क्या है?

ANS -Universal Serial Bus

क्यू 60

चार्ज के मामले में क्या हैं? [स्टोरेज डिवाइस का मुख्य फोल्डर क्या होता है? ]

ANS - रूट डायरेक्ट्री

ई-मित्र परीक्षा 2024-2025 मै आने वाले  प्रश्न व उत्तर की पीडीएफ़ डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करे 

                                     


  

Click the Button Below to Download the File.

Download File







 























Emitrablog Sarkariresult freejobalerts emitrahelpvideo helpstudentpoint jagranjosh skresults indiaresult studygovtexam emitratrainingcourse rojgarsamachar employmentnews sarkarinaukari sarkarivacany govtjob governmentjob cscvle cscsewa cschelp

You have to wait 300 seconds.


MICROSOFT EDGE ब्राउज़र क्या है व ये क्या CHROME व अन्य ब्राउज़र को पीछे छोड़ सकता है जाने इसके FEATURES के बारे मै

MICROSOFT EDGE ब्राउज़र क्या है व ये क्या CHROME व अन्य ब्राउज़र को पीछे छोड़ सकता है जाने इसके FEATURES के बारे मै 

 



माइक्रोसॉफ़्ट ADGE मै वो सारी खूबिया है जिससे वो क्रोम ब्राउज़र को आने वाले समय मै पीछे छोड़ देगा?
यह ब्राउज़र क्रोम की अपेकषा RAM/ROM का कम उपयोग करता ,यह क्रोम की अपेकषा फास्ट PROCCES करता है 
जिससे उपयोग करता आसानी से परिणाम प्राप्त कर सकते है साथ ही आपकी प्राइवसी का ख्याल रखता है जिससे हैकर आपको ट्रेस नही कर पाये ,यह ब्राउज़र पीसी /ANDROID/आईओएस तीनों मै उपलब्ध है
इसके कुछ लाभ नीचे दिये गए है -
  • उपयोगकर्ता आसानी से माइक्रोसॉफ्ट एज पर इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड प्राप्त कर सकते हैं। Microsoft एज संस्करण 92 से शुरू होकर, उपयोगकर्ता एंटरप्राइज़ मोड साइट सूची में किसी साइट के कॉन्फ़िगर होने की प्रतीक्षा करते हुए स्टैंडअलोन IE 11 एप्लिकेशन पर निर्भर होने के बजाय Microsoft Edge पर इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड में एक साइट को पुनः लोड कर सकते हैं। उपयोगकर्ताओं को साइट को अपनी स्थानीय साइट सूची में जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट एज में उसी पृष्ठ पर नेविगेट करना स्वचालित रूप से अगले 30 दिनों के लिए आईई मोड में प्रस्तुत किया जाएगा। आप इस अनुभव को कॉन्फ़िगर करने के लिए InternetExplorerIntegrationReloadInIEModeAllowed नीति का उपयोग कर सकते हैं और IE मोड प्रविष्टि बिंदुओं के साथ-साथ स्थानीय साइट सूची में साइटों को जोड़ने की क्षमता तक पहुंच की अनुमति दे सकते हैं। साइटों को स्थानीय साइट सूची में रखने के लिए दिनों की संख्या को समायोजित करने के लिए आप InternetExplorerIntegrationLocalSiteListExpirationDays नीति का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान दें कि Windows 10, संस्करण 1909 के लिए KB5003698 या बाद का संस्करण आवश्यक है; या KB5003690 या बाद का संस्करण एंड-टू-एंड अनुभव के लिए Windows 10, संस्करण 2004, Windows 10, संस्करण 20H2, या Windows 10, संस्करण 21H1 के लिए आवश्यक है।
  • एमएचटीएमएल फाइलें इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड में खुलने के लिए डिफ़ॉल्ट होंगी। माइक्रोसॉफ्ट एज संस्करण 92 स्थिर में शुरू, एमएचटीएमएल फ़ाइल प्रकार इंटरनेट एक्सप्लोरर (आईई 11) एप्लिकेशन के बजाय माइक्रोसॉफ्ट एज पर इंटरनेट एक्सप्लोरर मोड में स्वचालित रूप से खुल जाएगा। ब्राउज़र में आउटलुक ईमेल देखने का प्रयास करते समय यह सबसे अधिक देखा जाता है। यह परिवर्तन तभी होगा जब IE11 इस फ़ाइल प्रकार के लिए डिफ़ॉल्ट हैंडलर है। यदि आप इसे बदलना चाहते हैं, तो आप इस मार्गदर्शन का उपयोग करके स्थिर संस्करण 92 अद्यतन को स्थापित करने से पहले ऐसा कर सकते हैं।

  • "डेवलपर मोड एक्सटेंशन अक्षम करें" चेतावनी को स्थायी रूप से खारिज किया जा सकता है। Microsoft Edge संस्करण 92 से शुरुआत करते हुए, आप 'इसे फिर से न दिखाएं' विकल्प पर क्लिक करके चेतावनी "डेवलपर मोड एक्सटेंशन अक्षम करें" को बंद कर सकते हैं।
  • सीधे टूलबार से अपने एक्सटेंशन प्रबंधित करें। टूलबार पर बिल्कुल नया एक्सटेंशन मेनू आपको एक्सटेंशन को आसानी से छिपाने/पिन करने की अनुमति देगा। एक्सटेंशन प्रबंधित करने और नए एक्सटेंशन ढूंढने के त्वरित लिंक आपके लिए नए एक्सटेंशन ढूंढना और अपने मौजूदा एक्सटेंशन को प्रबंधित करना आसान बना देंगे.
  • ऑटोप्ले के लिए डिफ़ॉल्ट सीमित पर सेट किया जाएगा। आपका ध्यान ऑनलाइन बनाए रखने में आपकी मदद करने के लिए, हमने मीडिया को ऑटोप्ले करने के लिए डिफ़ॉल्ट को अनुमति से सीमा में बदल दिया है, जिसकी शुरुआत Microsoft Edge संस्करण 92 से होती है।
  • भुगतान साधन अब सभी उपकरणों में समन्वयित हो गए हैं। Microsoft Edge संस्करण 92 के साथ शुरुआत करते हुए, आपके पास अपने साइन इन किए हुए उपकरणों में अपनी भुगतान जानकारी को सिंक्रनाइज़ करने का विकल्प होता है। कृपया ध्यान दें: यह एक नियंत्रित फीचर रोलआउट है। यदि आपको यह सुविधा दिखाई नहीं देती है, तो जैसे ही हम अपना रोलआउट जारी रखेंगे, कृपया शीघ्र ही वापस देखें। वर्तमान में यह सुविधा केवल यूएस में और केवल MSA उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है (AAD नहीं)


  • फ़ॉन्ट प्रतिपादन में सुधार। स्पष्टता में सुधार और धुंधलापन कम करने के लिए पाठ के प्रतिपादन में सुधार किया गया है। कृपया ध्यान दें: यह एक नियंत्रित फीचर रोलआउट है। यदि आपको यह सुविधा दिखाई नहीं देती है, तो जैसे ही हम अपना रोलआउट जारी रखेंगे, कृपया शीघ्र ही वापस देखें।
  • पसंदीदा और संग्रह जैसी टूलबार बटन सुविधाएँ विंडो के किनारे पर पिन करने के लिए उपयोगकर्ता की पसंद को याद रखेंगी। अब डिफ़ॉल्ट रूप से सक्षम है, यदि उपयोगकर्ता टूलबार बटन को पिन करना चुनता है, तो यह हमेशा पिन की गई स्थिति में तब तक खुलेगा जब तक कि वे अनपिन करने का निर्णय नहीं लेते।
  • उपयोगकर्ता अब समूह नीति के माध्यम से 'इस प्रोफ़ाइल का उपयोग कर कार्यस्थल या स्कूल साइटों के लिए एकल साइन-ऑन की अनुमति दें' विकल्प का प्रबंधन कर सकते हैं। 'इस प्रोफ़ाइल का उपयोग करने वाले कार्यस्थल या स्कूल साइटों के लिए एकल साइन-ऑन की अनुमति दें' गैर-एएडी प्रोफाइल को कार्य के लिए एकल साइन-ऑन का उपयोग करने में सक्षम होने की अनुमति देता है या मशीन पर मौजूद स्कूल क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके स्कूल साइटों का उपयोग करने में सक्षम बनाता है। यह विकल्प एंड-यूजर्स के लिए सेटिंग में टॉगल के रूप में दिखाई देता है -> प्रोफाइल -> केवल गैर-एएडी प्रोफाइल के लिए प्रोफाइल प्राथमिकताएं। व्यवहार को कॉन्फ़िगर करने के लिए आप AADWebSiteSSOUsingThisProfileEnabled नीति का उपयोग कर सकते हैं।
  • पासवर्ड स्वास्थ्य ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए विभिन्न खातों में मजबूत, अद्वितीय पासवर्ड का उपयोग करना महत्वपूर्ण है। हालांकि, ऐसा करना आसान कहा जाता है और अधिकांश उपयोगकर्ता खराब पासवर्ड की आदतों का प्रदर्शन करते हैं जैसे कमजोर पासवर्ड का उपयोग करना जो अनुमान लगाने में आसान होते हैं, या सभी खातों में समान मजबूत पासवर्ड का पुन: उपयोग करते हैं
  • microsoft Edge के इस नवीनतम संस्करण के साथ, मजबूत और अद्वितीय पासवर्ड का उपयोग करने का आपका कार्य थोड़ा आसान हो जाता है! Microsoft Edge अब आपको बताएगा कि क्या सहेजे गए पासवर्ड पर्याप्त मजबूत हैं और यह भी इंगित करेंगे कि क्या उनका उपयोग कई साइटों पर किया गया है, जिससे आपको ऑनलाइन सुरक्षित रहने में मदद मिलती है। आप अपने पासवर्ड की स्वास्थ्य जानकारी को अपने सहेजे गए पासवर्ड की सूची में किनारे पर देख सकते हैं: // सेटिंग्स / पासवर्ड पृष्ठ।
  • आपके सहेजे गए पासवर्ड के लिए अतिरिक्त गोपनीयता यदि आप किसी ऐसे उपकरण का उपयोग कर रहे हैं जिसे आप दूसरों के साथ साझा करते हैं या किसी भी कारण से अपने कंप्यूटर को अनलॉक छोड़ दिया है, तो अब आप अपने डिवाइस पासवर्ड का उपयोग करके दूसरे सत्यापन का विकल्प चुन सकते हैं ताकि दूसरों को आपकी वेबसाइट पासवर्ड तक पहुंच प्राप्त न हो। 
  • आउटलुक एक्सटेंशन। एक नई ब्राउज़र विंडो खोले बिना अपने Microsoft आउटलुक इनबॉक्स, कैलेंडर, कार्यों और बहुत कुछ के शीर्ष पर रहें। आप यहां नया आउटलुक एक्सटेंशन प्राप्त कर सकते हैं: माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक - माइक्रोसॉफ्ट एज एडॉन्स

You have to wait 300 seconds.



इस ब्राउज़र से आप किसी साइट पर जाते वक्त आने वाले पॉप अप को को आसानी से ब्लॉक करके साइट मै SURFING कर सकते है 
इसको आसानी से DOWNLOAD करे



                                                                        
Emitrablog Sarkariresult freejobalerts emitrahelpv
ideo helpstudentpoint jagranjosh skresults indiaresult studygovtexam emitratrainingcourse rojgarsamachar employmentnews sarkarinaukari sarkarivacany govtjob governmentjob cscvle cscsewa cschelp

 







बीपीएल क्या है : What is A Bpl Ration Card- बीपीएल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए क्या जरूरी है

    बीपीएल क्या है : What is A Bpl Ration Card



     बीपीएल कार्ड के फायदे,बीपीएल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन,  bpl card kaise banaye,bpl card ke fayde in hindi,bpl card kaise banaye hindi,bpl card download,bpl ration card list आदि के बारे में विस्तार से बताया गया हैं |

    बीपीएल क्या है ?:- BPL से तात्पर्य गरीबी रेखा के नीचे जीवन व्यापन करने वाले परिवारों से है | इन्ही परिवारों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सरकार इन्हे कुछ बुनियादी चीजों का सहारा देती है | जिस से वह लोग अपना और अपने परिवार का आसानी से पालन पोषण कर सके | सरकार द्वारा इन लोगों को कुछ मुख्य वस्तुएं दी जाती है | जैसे खाना,मकान की सुरक्षा, जमीन, ग्राहक सेवा, शिक्षा आदि |



    बीपीएल कार्ड के लिए आवेदनकर्ता द्वारा दिए जाने वाले दस्तावेज:-

    • आय प्रमाण पत्र
    • आधार कार्ड
    • राशन कार्ड
    • नागरिकता का प्रमाण पत्र
    • फोटो
    • भामाशाह कार्ड

    बीपीएल परिवारों के लिए योजनाएं:-

    • अन्नपूर्णा योजना राशन खाद्य सुरक्षा कानून
    • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
    • छात्रवृत्ति योजनाएं
    • राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना
    • आम आदमी बीमा योजना
    • मुख्यमंत्री विवाह योजना

    बीपीएल कार्ड कोन बना सकता है :-

    • सालाना आय:- बीपीएल कार्ड का लाभ केवल वे ही व्यक्ति ले सकते हैं | जिनकी सालाना आय मात्र 20,000 या उस से कम होती है |
    • 52 में 17 अंक :- सरकार लोगों को कुछ अंकों के द्वारा मापने का काम करती है | जिससे यह ज्ञात होता है | कि व्यक्ति आर्थिक रूप से कितना मजबूत है |
    • अगर किसी परिवार को 52 अंकों में 17 या उस से कम अंक होते हैं | उन्हें ही बीपीएल कार्ड दिया जायेगा |

    बीपीएल कार्ड के फायदे:-

    1) बीपीएल कार्ड धारको को 3 से 4 रूपए की एक किलो की दर से हर महीने सरकार द्वारा चावल मोहिया करवाया जाता है |
    2) बीपीएल कार्ड धारको अनाज भी बीपीएल कार्ड धारकों को 2रूपए किलों के हिसाब से दिया जाता है |
    3) चूल्हा जलाने के लिए सरकार इन लोगों को कैरोसिन तेल भी प्रदान करती है |
    4) बीपीएल कार्ड धारको को बहुत ही कम दाम पर दाल और नमक भी दिया जाता है |
    5)अगर कोई बीपीएल धारक किसी भी तरह की बिमारी से पीड़ित होता है | तो वह अपने कार्ड की सहायता से किसी भी सरकारी हस्पताल में कम पैसों में इलाज करवा सकता है |
    6) बीपीएल धारक किसी भी सरकारी बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है | जिसे वह अपने किसी भी निजी काम में उपयोग करने योग्य होता है | सरकार द्वारा बैंकों को यह निर्देश दिए गए हैं | कि वह सामान्य ब्याज दर से कम ब्याज दर पर बीपीएल कार्ड धारकों को लोन देगी |
    7) सरकार ने इन परिवारों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए सरकारी शिक्षा संस्थानों में फीस में भी बहुत राहत दी हुई है |

    बीपीएल कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन:-

    1.)बीपीएल कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए हमें सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।

    2.)ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद बीपीएल परिवार रजिस्टर्ड नामक कॉलम में जाकर रजिस्टर्ड करना होगा।
    3.)फिर यहां पर हमें डिस्टिक, लोकल बॉडी, ग्राम पंचायत पंचायत, बीपीएल कार्ड टाइप आदि को सही से भरना होगा फिर सबमिट करना होगा।
    4.)इस प्रकार हम बीपीएल कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


    Dearh Certificate Online And Offline Form crsorgi.gov.in death certificate : मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन राजस्थान | मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे

    मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन राजस्थान |  मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे 



      Death Certificate Rajasthan Form PDF | Mrityu Praman Patra Panjiyan :- जिस प्रकार से हमे  जन्म प्रमाण पत्र आवश्यकता होती  है, उसी प्रकार मृत्यु प्रमाण पत्र भी अति आवश्यक होता  है। जब भी किसी इंसान की मृत्यु होती है चाहे वह घर पर हो या अस्पताल में या फिर किसी दुर्घटनावश मृत्यु हुई हो  उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना अति आवश्यक होता है। इसी Death Certificate के आधार पर वसीहत  बनवाई जा सकती है। जिस भी व्यक्ति की मृत्यु होती है, उसके परिवार वालों को उसका मृत्यु प्रमाण पत्र जरूर बनाना चाहिए। इसी के आधार पर मृतक व्यक्ति की सारी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

      मृत्यु प्रमाण पत्र एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है, जिसे कानूनी रूप से किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद बनवाना अति आवश्यक होता है। यह दस्तावेज सरकारी रूप से यह सिद्ध करता है की उस व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। Death Certificate में मरने वाले व्यक्ति की मृत्यु का समय और दिनांक अंकित होता। व्यक्ति की मृत्यु चाहे घर पर हो या अस्पताल में हो अथवा किसी दुर्घटनावश हो। उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना बहुत जरुरी होता है। राजस्थान सरकार ने अब मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी कर दिया है। इसके साथ ही आप ई-मित्र या csc  center से  मृत्यु का पंजीयन करा सकते हो।

      मृत्यु प्रमाण पत्र राजस्थान पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) कैसे करें?


      How to Register Death Certificate (Mrityu Praman Patra) Rajasthan – किसी व्यक्ति की मृत्यु के 21 दिनों के अंदर उसके परिवार वालों को सम्बंधित विभाग में जाके पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) करवाना अनिवार्य होता है। अगर व्यक्ति की मृत्यु हॉस्पिटल में हुए है तो आप अस्पताल प्रशासन से मृतक व्यक्ति का “डेथ सर्टिफिकेट” प्राप्त कर सकते हैं। मृत्यु प्रमाण पत्र सरकार द्वारा जारी किया गया एक ऐसा दस्तावेज है जिसकी मदद से आप कई तरह के मामले हल कर सकते हो। इसके साथ ही यह एक व्यक्ति विशेष की मृत्यु को सत्यापित भी करता है।

      मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता मृतक के परिवारजनों को कई जगह पर पड़ती है।

      • बैंक, राशन कार्ड एवं वोटर आईडी में नाम कटवाने हेतु।
      • विधवा पेंशन प्राप्त करने हेतु।
      • वसीहत के मामले में भी मृत्यु प्रमाण पत्र अति आवश्यक होता है।
      • एलआईसी (LIC) की धनराशि प्राप्त करने हेतु।
      • अन्य सरकारी योजना के आवेदन हेतु।
      • घर तथा अन्य जायजाद पर संतान या पत्नी के अधिकार हेतु।

      राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण-

      Death Certificate Rajasthan Online Application/Registration Process – राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन/पंजीकरण करने के लिए आपको राजस्थान पहचान की आधिकारिक वेबसाइट https://pehchan.raj.nic.in/ पर जाना होगा।


      Death-Certificate-Rajasthan-Online-Registration-Application
      1. वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद, आपको “आमजन-आवेदन प्रपत्र भरें” लिंक पर क्लिक करना होगा।
      2. इसके बाद, दिए गए विकल्पों में से आपको ‘मृत्यु प्रमाण पत्र’ का विकल्प चुनना होगा।
      3. अब आप कॅप्टचा कोड भरकर “मृत्यु पंजीकरण आवेदन फॉर्म” में पहुंच जाओगे।
      4. इसके बाद, आपका आवेदन/पंजीकरण फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा।
      5. यदि मृत्यु दुर्घटना में हुई है, तो FIR की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
      6. यदि मृत्यु अस्पताल में हुई है तो अस्पताल से प्राप्त फॉर्म को भी अपलोड करना होगा।

      पूरा फॉर्म भरने के बाद, आपको ऑनलाइन ही शुल्क भरना होगा। इसके बाद ‘सबमिट’ के बटन पर क्लिक करें। फॉर्म जमा होते ही आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा, जिसे आपको संभाल कर रखना होगा। इसकी मदद से आप मृत्यु आवेदन स्थिति और सर्टिफिकेट का प्रिंट (Death Certificate Rajasthan Status & Print Certificate) ले सकते हो।

      ई-मित्र या कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन-

      Apply for Death Certificate Rajasthan via e-Mitra Kendra – मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ई-मित्र (जन सेवा केंद्र) के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक को अपने तहसीलदार कार्यालय या नगर पालिका कार्यालय में जाकर ई-मित्र और CSC Center के माध्यम से आवेदन करना होगा। अपने निकटतम ई-मित्र और सीएससी केंद्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

      LOCATE CSC CENTER (E-MITRA KENDRA) ONLINE

      Death Certificate Rajasthan के लिए आवश्यक दस्तावेज-

      • आवेदक का आधार कार्ड
      • मृतक व्यक्ति का निवास प्रमाण पत्र
      • एक पासपोर्ट-साइज फोटो
      • श्मशान में भुगतान की जाने वाली रसीद
      • यदि मृत्यु अस्पताल में हुई है तो अस्पताल से प्राप्त मृत्यु प्रमाण पत्र

      इसे भी पढ़ें: जाति प्रमाण पत्र राजस्थान | ऑनलाइन आवेदन-पंजीकरण फॉर्म

      मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाते समय इन बातों का ध्यान रखें- 

      Importance Point of Death Certificate Rajasthan (Mrityu Praman Patra) – राजस्थान राज्य में मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाते समय इन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

      1. मृत्यु घर पर होने पर फॉर्म भरने के बाद क्षेत्र के पार्षद या नगरनिगम अधिकारी से सत्यापित कराना अनिवार्य है।
      2. यदि मृत्यु को एक माह हो चूका है तो फॉर्म भरने के साथ साथ नोटरी सत्यापन और दो पड़ोसियों का शपथ पत्र संगलन भी अनिवार्य होगा। साथ ही निर्धारित शुल्क देय होगा।
      3. यदि मृत्यु को एक साल से अधिक हो चुका है तो फॉर्म भरने के बाद, निर्धारित शुल्क भरें तथा नगर निगम अधिकारी या कलेक्टर (Nagar Nigam Official) से सत्यापित काराएं।
      4. ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत कार्यालय/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार कार्यालय में मृत्यु का पंजीयन कराया जा सकता है।





      नोट – प्रत्येक नगर पालिका/नगर परिषद/नगर निगम मुख्यालय पर जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार का कार्यालय स्थापित है, अतः जन्म-मृत्यु की सूचना घटना घटित होने के 21 दिन के अन्दर रजिस्ट्रार कार्यालय को देकर Janam-Mrityu Praman Patra निशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए परिवार के मुखिया या उसके नजदीकी रिश्तेदार द्वारा प्रपत्र – 1 में जन्म की सूचना एवं प्रपत्र – 2 में मृत्यु की सूचना भरकर देनी होती है।

       

      राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र ऑनलाइन स्थिति और डाउनलोड सर्टिफिकेट- 

      Check Death Certificate Online Status & Download Certificate – राजस्थान मृत्यु प्रमाण पत्र की ऑनलाइन स्थिति की जांच करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली (पहचान पोर्टल) की अधिकारक वेबसाइट https://pehchan.raj.nic.in/ पर जाना होगा। उसके बाद, नीचे दिए गए आसान से चरणों का पालन करें।

      • पहचान पोर्टल में पहुंचने के बाद, “डाउनलोड सर्टिफिकेट” लिंक पर क्लिक करें।
      • अब आप ई-साइन सर्टिफिकेट पेज में पहुंच जाओगे।
      • यहाँ पर आपको “मृत्यु प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) डाउनलोड” करने के लिए पंजीकरण संख्या डालनी होगी।
      • उसके बाद, “खोजे” बटन में क्लिक करके आप सर्टीफिट डाउनलोड कर सकते हो।
      • इसके साथ ही आप यहाँ पर जन्म प्रमाण पत्र और मैरिज सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हो ।

      • मृत्यु प्रमाण पत्र

        क्रम संख्याहिंदी नामअंग्रेजी नामडाउनलोड लिंक
        41मृत्यु प्रमाण पत्र 1 साल बाद                                                                                Death Certificate After 1 Year Application Format                    डाउनलोड
        42मृत्यु शपथ पत्र 30 दिन के बाद एवं 1 वर्ष के भीतरDeath Affidavit for After 30 Days and Within 1 Yearडाउनलोड
        43मृत्यु प्रमाण पत्र 1 साल बाद (पुराना फॉर्मेट)Death Certificate After 1 Year Application Format Old Formatडाउनलोड
        44मृत्यु प्रमाण पत्रDeath Certificateडाउनलोड

      DEATH-BIRTH CERTIFICATE OFFLINE FORM PDF 2024

      Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso martu praman patra-crsorgi.gov.in death certificate। emitra training । prasannemitra । death । birth। marriege
      Death #marrige #birth

      Saturday 20 April 2024

      UP Board Result 2024 Class 10 & 12 : upmsp result 2024 roll number class 12

       



        upmsp result 2024 

        उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं व  12वीं का रिजल्ट जारी किया जा चुका है। बोर्ड की परीक्षा मै 55 लाख से ज्यादा छात्रों ने एक्साम दी जिनका अब इंतजार खत्म हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद्उत्तर प्रदेशप्रयागराज (UPMSP) की ओर से बोर्ड अध्यक्ष की अध्यक्षता में यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं रिजल्ट आज दोपहर जारी कर दिए गये हैं। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर एक्टिव हो गया है। इसके बाद आप रोल नंबर दर्ज करके अपने नतीजे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं। 12वीं कक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा ने  उत्तर प्रदेश बोर्ड मै टॉप किया है। जबकि हाईस्कूल में प्राची निमग ने पहले स्थान पर रही है।

        upmsp result 2024 link

        उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा में बागपत के विष्णु चौधरी दूसरे नंबर पर रहे है। अमरोहा की काजल सिंह, सीतापुर की कशिश मौर्य, सीतापुर के ही राज वर्मा, सिद्धार्थनगर के चार्ली गुप्ता और देवरिया की सुजाता पांडेय भी उत्तर प्रदेश बोर्ड मै  दूसरे नंबर पर रही है

        upmsp result 2024 roll number class 12

        आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होनहार छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी करने में उत्तर प्रदेश बोर्ड ने एक बार फिर से अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर नया कीर्तिमान दर्ज किया है।उत्तर प्रदेश बोर्ड ने पिछले साल 25 अप्रैल 2023 को रिजल्ट जारी किया था लेकिन इस बार परीक्षा परिणाम पांच दिन 20 अप्रेल 2024 को  जारी कर दिया है । उत्तर प्रदेश बोर्ड का परिणाम माध्यमिक शिक्षा परिषद की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है । परिणाम केवल प्रवेश पत्र पर उल्लिखित आवेदन संख्या और जन्म तिथि भरने के बाद ही देख सकते है ।अक्सर रिजल्ट जारी होने के बाद हेवी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट धीमी हो जाती है ऐसे में हम आपको आसान तरीके से रिजल्ट देखना बता रहे हैं।

        upmsp result check 2024

        उत्तर प्रदेश बोर्ड का रिजल्ट रोल नंबर से ऐसे चेक करें 

        सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएं।



        होमपेज पर उपलब्ध यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें



        इसके बाद अब अपना रोल नंबर दर्ज करें dob डालें और सबमिट करें।

        यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

        छात्र अब मार्कशीट ऑनलाइन देखें और डाउनलोड कर सकते है ।

        uttar pradesh result

        आधिकारिक वेबसाइट और एसएमएस सुविधा के अलावा, छात्र डिजिलॉकर एप्लिकेशन के माध्यम से भी परिणाम देख सकते हैं।

        https://upresults.nic.in

        https://results.upmsp.edu.in/


        यूपी बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम रिजल्ट (up board result 2024) का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है।

        UP Board 10th 12th Result 2024 LIVE: इन लिंक से देखें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट, upresults.nic.in पर एक्टिव है लिंक

        एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नतीजे जारी लेकिन वेबसाइट हुई क्रैश, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट घोषित। यूपी बोर्ड की ओर से क्लास 10th, 12th रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2024) आज दोपहर 2 बजे घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित हुआ है जिसके बाद अब डायरेक्ट लिंक (up board result 2024 Link) ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in एवं upresults.nic.in एक्टिवेट हो गया है। हाई स्कूल एवं इंटर में भाग लेने वाले 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट वेबसाइट के अतिरिक्त एसएमएस के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।

        UP Board 10th, 12th Result 2024: रिजल्ट में इन डिटेल्स को कर सकते हैं चेक

         छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें छात्र का नाम, रोल नंबर, माता-पिता का नाम, जिला/ स्कूल कोड, समूह कोड, प्रैक्टिकल अंक, थ्योरी अंक, टोटल अंक, पूर्णांक, रिजल्ट और डिवीजन आदि विवरण दर्ज हैं।

        UP Board 10, 12th Result 2024: ये रहा 10th, 12th का परिणाम

        यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं कक्षा का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा घोषित किया गया है। 10वीं कक्षा का रिजल्ट इस वर्ष 89.55 प्रतिशत दर्ज किया गया है वहीं 12वीं कक्षा का परिणाम 82.60 प्रतिशत रिजल्ट दर्ज किया गया है।

        UP Board 10, 12th Result 2024: ये रहा 10th, 12th का परिणाम

         यूपी बोर्ड 10वीं एवं 12वीं कक्षा का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा घोषित किया गया है। 10वीं कक्षा का रिजल्ट इस वर्ष 89.55 प्रतिशत दर्ज किया गया है वहीं 12वीं कक्षा का परिणाम 82.60 प्रतिशत रिजल्ट दर्ज किया गया है।

        एसएमएस के माध्यम से यूपी बोर्ड परिणाम 2024 कैसे देखें?

        जब कोई परिणाम घोषित किया जाता हैतो भारी ट्रैफिक के कारण आधिकारिक वेबसाइट आमतौर पर क्रैश हो जाती है। इस स्थिति मेंछात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट प्राप्त करने के लिए एसएमएस सुविधा (UP Board Result by SMS on Mobile) का लाभ उठा सकते हैं। 

        एसएमएस द्वारा रिजल्ट प्राप्त करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो करें:

        मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें।

        अब, UP12 <स्पेसरोल_नंबर टाइप करें।

        इसे 56263 पर भेजें।

        यूपी बोर्ड परिणाम 2024 12वीं आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

         यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट क्रैश हो गई है। लेकिन एक वेबसाइट अभी भी ओपन है। आप https://upresults.nic.in/IntermediateResult.aspx पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

        Click the Button Below to Download the File.

        Download File