BSTC-DELED Application Form 2024 Rajasthan भरने के लिए पात्रता । How to fill Rajasthan BSTC Online form 2024 ? What is B.S.T.C (D.EL.ED) in Hindi बी.एस.टी.सी. क्या है ? - PRASANN EMITRA

PRASANN EMITRA

You Can Get Information About State And Central Government Schemes By Prasannamitra From Here. PM-Kisan, PM-Vishwakarma, Ayushman Card, CSC Business, Pension, Life Certificate, Palanhar, Employment News, Result, Admit Card, University Application etc.

New Posts

Home Top Ad

" href="javascript:;">Responsive Advertisement

Post Top Ad

Saturday 11 May 2024

BSTC-DELED Application Form 2024 Rajasthan भरने के लिए पात्रता । How to fill Rajasthan BSTC Online form 2024 ? What is B.S.T.C (D.EL.ED) in Hindi बी.एस.टी.सी. क्या है ?

 Rajasthan BSTC D.E.L.ED Application Form 2024   भरने के लिए पात्रता । How to fill Rajasthan BSTC Online form 2024 ? What is B.S.T.C (D.EL.ED)  in Hindi बी.एस.टी.सी. क्या है ?


How to fill Rajasthan BSTC Online form 2024 ? What is B.S.T.C (D.EL.ED)  in Hindi बी.एस.टी.सी. क्या है ?




जैसा की आप जानते है हर बार D.EL.ED की परीक्षा www.panjiyakpredeled.in विभाग कराता था लेकिन अबकी बार यह जिम्मेदारी वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी कोटा को दी गई,  जो वर्तमान मै ptet की परीक्षा का आयोजन करवा रही है । 

जो लोग बीएससीसी(D.EL.ED)  के बारे में नहीं जानते हैं उनके अंदर आखिरकार यह सवाल अवश्य पैदा होता होगा की आखिरकार बीएसटीसी(D.EL.ED) का पूरा क्या नाम है BSTC का फुल फॉर्म हिंदी में बुनियादी विद्यालय शिक्षण प्रमाणपत्रहै और BSTC Full Form in English – Basic School Teaching Certificate है।

 इसके अंदर आवेदन करने वाले छात्र को इस बात की ट्रेनिंग दी जाती है कि आखिरकार कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों को कैसे पढ़ाया जाता है हालांकि यह कोई भी शब्द नहीं है कि किस वर्ग का छात्र इसे कर सकेगा किसी भी वर्ग से पास करने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और इस डिप्लोमा को कर सकते हैं । जब छात्र सफलतापूर्वक बीएसटीसी की अपनी 2 वर्ष का डिप्लोमा पूरा कर लेता है तो फिर उसे सर्टिफिकेट दिया जाता है ।

    D.EL.ED क्या है ?

    D.EL.ED बीएसटीसी को ही कहते है। साल 2019 में सरकार द्वारा bstc का नाम बदलकर D.El.Ed कर दिया गया था। D.El.Ed का फुल फॉर्म Diploma in Elementary Education है।




    What is B.S.T.C (D.EL.ED)  in Hindi बी.एस.टी.सी. क्या है ?

    बीएसटीसी (D.EL.ED) दो साल में पूरा होने वाला एक कोर्स है। इसे 12वीं करने के बाद किया जाता है। इस कोर्स में विद्यार्थियों को प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है यानि यह प्राइमरी टीचर (अध्यापक) बनने के लिए योग्यता कोर्स है। बीएसटीसी(D.EL.ED)  का फॉर्म भरने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसमें आवेदन करने के लिए कितनी उम्र देख कर ली गई है विभाग द्वारा 12वीं कक्षा पास करने के बाद में कोई भी छात्र इसमें आवेदन कर सकता है बस शर्त यह है कि आवेदन करने वाले छात्र की उम्र 28 वर्ष से ज्यादा नहीं हुई चाहिए इसके अलावा यदि आप विधवा तलाकशुदा और अन्य पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति आदि श्रेणी से आते हो तो आपको उम्र में छूट मिल सकती है यह नोटिफिकेशन में दिया गया है ।

    (D.EL.ED)  कोर्स के लिए साइंस, आर्ट्स, वाणिज्य या किसी भी वर्ग का विद्यार्थी आवेदन कर सकता है। इसकी अवधि दो वर्ष की होती है। इसे कई सब्जेक्ट में किया जा सकता है जैसे हिंदी या अंग्रेजी में।

    बीएसटीसी(D.EL.ED)  शिक्षण क्षेत्र का एक प्रमुख कोर्स है और इसे करने के कई फायदे एवं लाभ है। 12th करने या ग्रेजुएशन करने या कभी भी bstc (D.EL.ED) कोर्स करने से किसी भी अभ्यर्थी को फायदे होते है।

                 सरकारी स्कूल में प्राइमरी कक्षाओं के अध्यापक बन सकते है

                 अध्यापन के लिए सरकारी सर्टिफिकेट मिल जाता है

                 प्राइवेट स्कूल में टीचिंग की जॉब मिलने के चांस बढ़ जाते है

                 BSTC(D.EL.ED) के बाद graduation करके बीएड कर सकते है। 


    • 11-May-2024 BSTC ऑनलाइन आवेदन पत्रों की उपलब्धता
    • 04-June-2024 BSTC परीक्षा शुल्क जमा कराने की अन्तिम तिथि
    • 04-June-2024 BSTC ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

     

     

    Rajasthan BSTC (D.EL.ED)  Application Form  भरने के लिए पात्रता ?

    बीएसटीसी(D.EL.ED)  एडमिशन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए यदि आपने अभी तक 12वीं कक्षा पास नहीं की हुई  है तो आप बीएसटीसी (D.EL.ED) का फॉर्म नहीं भर सकते हो ,आपने किसी भी वर्ग से 12वीं कक्षा पास कर ली या कर रहे है तो बीएसटीसी(D.EL.ED) के लिए आवेदन कर सकते हो ।

    इसके अलावा छात्र राजस्थान बोर्ड के अलावा यदि किसी दूसरे बोर्ड से भी 12वीं कक्षा को पास किया हुआ है  या कर रहे तो भी वह छात्र इसके लिए आवेदन कर सकता है बीएसपी फोरम में आवेदन करने के लिए कुछ प्रतिशत निर्धारित करी गई है इतने अंक होने पर ही छात्र इसमें आवेदन कर सकते हैं जनरल श्रेणी के बारे में बात करें तो इन्हें कम से कम 50% अंकों की आवश्यकता पड़ती है वही ओबीसी श्रेणी की बात करें तो इन्हें करीब 45% अंको की आवश्यकता होती है और वही एससी और एसटी के बारे में बात करें तो इन्हें करीब 45% अंकों की आवश्यकता होती है ।

    इसमें प्रवेश पाने के लिए हर साल bstc (D.EL.ED) entrance exam आयोजित होता है। उसके बाद काउन्सलिंग की प्रक्रिया शुरू होती है और मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों को कॉलेज का आवंटन होता है।

    हर बार 4 से 5 काउन्सलिंग सूची जारी की जाती है। अत: अगर आप बी.एस.टी.सी. करने के इच्छुक है तो आज से ही तैयारी शुरू कर सकते हैं।

    bstc (D.EL.ED) entrance exam का आयोजन हर साल मई में होता है। अत: किसी भी विद्यार्थी के पास बाहरवीं की परीक्षाएं देने के बाद BSTC (D.EL.ED) प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने का पर्याप्त समय होता है और कोई भी विधायर्थी  जो अच्छे से 2 महीने के लिए इस एग्जाम की ढंग से तैयारी करे तो आसानी से 1st काउन्सलिंग लिस्ट में नाम लाकर bstc (D.EL.ED) में एडमिशन ले सकता है।

     

    B-S-T-C Application Form  भरने की फीस कितनी है ?

    यदि आप बीएसटीसी(D.EL.ED)  करना चाहते हो तो आपके अंदर यह सवाल अवश्य आया होगा कि इसके लिए आखिरकार कितनी फीस रखी गई है तो आपको बता दे हर वर्ष  की भांति bstc आवेदन फीस 450 रुपये बोथ से 500 रुपये है ।

     

    PTET 2024 Admission Form Rajasthan Eligibility Criteria- [ राजस्थान पीटीईटी 2024: अधिसूचना ], प्रवेश प्रारंभ परीक्षा तिथि, PTET 2024 Exam Form Start– Rajasthan PTET 2024(राजस्थान पीटीईटी 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन  

    How to fill Rajasthan B.S.T.C Online form 2024 ?

    बीएसटीसी का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट का 2023 तक नाम www.panjiyakpredeled.in था लेकिन अबकी बार आयोजन vmou कोटा कराएगी इसलिए नाम https://predeledraj2024.in/ है । 

    जैसे ही आप vmou कोटा की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाओगे आपके सामने होमपेज खुलकर आ जाएगा ।

    वहां पर आपको एक लिंक दिखाई देगा उस लिंक का नाम बीएसटीसी (D.EL.ED) होगा फिर आपको इस पर क्लिक करना है ।

    इस पर क्लिक कर देने के बाद में फिर आपको रजिस्ट्रेशन के नाम से बटन दिखाई देगा फिर वहां पर आपको क्लिक करना है।

    इसके बाद में फिर आपके सामने मुख्य फोरम को लेकर आ जाएगा और यहां पर आपसे जो जो जानकारी मांगी गई है उसे सही तरीके से भरना है और डॉक्यूमेंट को अभी स्कैन करके अपलोड करना है ।

    फिर आपको सबमिट के बटन पर दबा देना है ।

    और अंत में आपको स्लिप का प्रिंट आउट निकाल लेना है और इसे अपने पास सेव करके रख लेना।

    अगर आप साइबर कैफै से या स्वयं आवेदन कर रहे है तो यूजर नेम पासवर्ड अवश्य नोट करले कॉउन्सलिंग के व्यक्त,फीस रिफन्ड के समय आपके काम आएंगे ।


    BSTC ऑनलाईन आवदेन पत्र भरने की अंतिम तिथि 04-June-2024 है। 

    Important Links

    Download Official Notification

    Online Applications Form

     

    Rajasthan BSTC Syllabus Download Now

    Helpline Number

    आवेदन पत्र भरने से सम्बंधित समस्याओं के लिए 9079952195, 6378303501        

    बैंक के भुगतान से सम्बंधित समस्याओं के लिए 8852800839, 7321896724

     sher.sisodiya@hdfcbank.com

    समन्वयक कार्यालय ( Timing : 08:00 AM to 08:00 PM ) 9116828238, 0744-2797349 helpdeskpredeled@vmou.ac.in


    Deled  (BSTC) आवेदन फोरम भरने की प्रक्रिया 2024

    डी एल एड  का आवेदन करने के लिए हम सबसे पहले BSTC की ऑफिसियल वेबसाईट https://predeledraj2024.in/ पर आएंगे। 
    How to fill Rajasthan BSTC Online form 2024 ? What is B.S.T.C (D.EL.ED)  in Hindi बी.एस.टी.सी. क्या है ?

    यह हमे ऊपर दिखाए गए चित्रानुसार BSTC फोरम 2024 का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करेंगे'। 


    How to fill Rajasthan STC Online form 2024 ? What is B.S.T.C (D.EL.ED)  in Hindi बी.एस.टी.सी. क्या है ?
    यहा हमे  ऊपर दिखाए गए चित्रानुसार दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिन्होंने पहले से आवेदन कर दिया है वो अपना स्टेटस देख सकते है जिन्होंने नहीं किया है वे पंजीकरण पर क्लिक करेंगे । 


    How to fill Rajasthan BSTC Online form 2024 ? What is BSTC (DELED)  in Hindi बी.एस.टी.सी. क्या है ?
     ऊपर दिखाए गए चित्रानुसार अपनी बेसिक जानकारी मोबाईल,नंबर, ईमेल आइडी,सेंटर डीटेल,नाम,पिता-माता का नाम dob  10 वी की मार्क शीट के हिसाब से भर देंगे, 



    How to fill Rajasthan BSTC Online form 2024 ? What is B.S.T.C (D.EL.ED)  in Hindi बी.एस.टी.सी. क्या है ?
     ऊपर दिखाए गए चित्रानुसार अपनी कटेगरी चुन लेंगे 

    How to fill Rajasthan BSTC Online form 2024 ? What is B.S.T.C (D.EL.ED)  in Hindi बी.एस.टी.सी. क्या है ?
     ऊपर दिखाए गए चित्रानुसार पूर्ण पता भर लेंगे । 


    How to fill Rajasthan BSTC Online form 2024 ? What is B.S.T.C (D.EL.ED)  in Hindi बी.एस.टी.सी. क्या है ?
     ऊपर दिखाए गए चित्रानुसार 10,12 वी की जानकारी देंगे 

    How to fill Rajasthan BSTC Online form 2024 ? What is B.S.T.C (D.EL.ED)  in Hindi बी.एस.टी.सी. क्या है ?
     ऊपर दिखाए गए चित्रानुसार फोटो ,हस्ताक्षर,अंगूठे का निशान अपलोड कर देंगे अगले स्टेप पर आ जाएंगे ।  

    How to fill Rajasthan BSTC Online form 2024 ? What is B.S.T.C (D.EL.ED)  in Hindi बी.एस.टी.सी. क्या है ?

     ऊपर दिखाए गए चित्रानुसार जो डाटा हमने भरा है उसकी अच्छे से जांच कर पेमेंट कर देंगे । 
    रशीद की प्रिन्ट आउट अपने पास सुरक्षित रख लेंगे जो भविष्य मै काम आएगा । 







     


    Click the Button Below to Download the File.

    Download File

    /div>



    You have to wait 30 seconds.


    No comments:

    Post Bottom Ad