PTET 2024 Admission Form Rajasthan Eligibility Criteria- राजस्थान पीटीईटी 2024: अधिसूचना , प्रवेश प्रारंभ परीक्षा तिथि, PTET 2024 Exam Form Start– Rajasthan PTET 2024(राजस्थान पीटीईटी 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन - PRASANN EMITRA

PRASANN EMITRA

You Can Get Information About State And Central Government Schemes By Prasannamitra From Here. PM-Kisan, PM-Vishwakarma, Ayushman Card, CSC Business, Pension, Life Certificate, Palanhar, Employment News, Result, Admit Card, University Application etc.

New Posts

Home Top Ad

" href="javascript:;">Responsive Advertisement

Post Top Ad

Sunday, 25 February 2024

PTET 2024 Admission Form Rajasthan Eligibility Criteria- राजस्थान पीटीईटी 2024: अधिसूचना , प्रवेश प्रारंभ परीक्षा तिथि, PTET 2024 Exam Form Start– Rajasthan PTET 2024(राजस्थान पीटीईटी 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन

     PTET 2024 Rajasthan Eligibility Criteria- राजस्थान पीटीईटी 2024: अधिसूचना,प्रवेश  परीक्षा तिथि,  PTET 2024  Exam Form Start– Rajasthan PTET 2024(राजस्थान पीटीईटी 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन 


    PTET 2024 Admission Form Rajasthan Eligibility Criteria- [ राजस्थान पीटीईटी 2024: अधिसूचना ], प्रवेश प्रारंभ   परीक्षा तिथि,  PTET 2024  Exam Form Start– Rajasthan PTET 2024(राजस्थान पीटीईटी 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन






     नमस्कार  दोस्तों जैसा की आप सभी को पता  हर वर्ष की भाति ptet के आवेदन भरे जाते है इस वर्ष ptet 2024 की परीक्षा की जिम्मेदारी इस बार vmou kota (वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी कोटा )को सौपी गई है इस वर्ष 2024 मै  ptet परीक्षा का आयोजन vmou kota  कराएगा , आपका सपना टीचर बनने का है तो आपको Rajasthan PTET 2024 का एंट्रेंस एग्जाम देना आवश्यक है । इस ptet exam 2024 को पास करके ही आप शिक्षक बनने के लायक हो पाएंगे इस परीक्षा की पात्रता,सिलेबस ,व आवेदन पत्र भरने की जानकारी हम आप को इस ब्लॉग मै  बतेयएंगे 



    Rajasthan PTET 2024-25 Eligibility Criteria

    Rajasthan PTET 2024 Eligibility Criteria की बात करे तो दोनों कोर्स B.ED,BA BED, BSC B.ED के लिए अलग-अलग पात्रता मानदंड वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा रखे गए है| हर वर्ष की भांति  PTET में आवेदन करने के लिए 10+2 , बीए , बी ए स सी की  पात्रता होती है, PTET 2024 में आवेदन करने के लिए भी विधार्थियों को यह पात्रता  होगी  तथा उन को पात्रता परीक्षा को  क्लियर करना आवश्यक रहेगा|


    2 Year Bed Eligibility Criteria / 2th Year bed PTET Edu. Qualification 

    Rajasthan PTET 2024 अगर आपने बी ए बी ए स सी की हुई है तो  दो वर्षीय बीएड अभ्यर्थियों के लिए  आवेदन 15 मार्च 2024 से चालू  होने वाले है, यदि  आप भी 2 वर्षीय बीएड में आवेदन करना चाहते है तो आपको vmou kota द्वारा आयोजित  पात्रता परीक्षा  को क्लियर करना होगा| अगर आपकी ग्रेजुएशन डिग्री हो चुकी है या फाइनल ईयर के अंदर है और आपका सपना अब टीचर बनना है तो आप राजस्थान पीटीईटी का फॉर्म भर सकते हैं अभ्यर्थियों  को मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों से स्नातक मै  पास होना अनिवार्य है, अगर स्नातक में 50% से कम अंक प्राप्त हुए है तो वह अभ्यर्थी PTET EXAM 2024 में हिस्सा नहीं ले सकता है| ST/SC/OBC व अन्य स्पेशल वर्ग के अभ्यर्थी जैसे आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा, विकलांग व तलाकशुदा अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 45% अंको से पास  होना आवश्यक है अन्यथा वह PTET EXAM 2024 के लिए पात्र नहीं होगा|


    B.A B.Ed/B.Sc B.ED Eligibility Criteria / 4th Year BA BED AND BSc Bed PTET Edu. Qualification

    Rajasthan PTET EXAM 2024 चार वर्षीय बीएड अभ्यर्थियों के आवेदन 15 मार्च 2024 से शुरू होने वाले है, अगर आप भी बीए बीएड/बीएससी बीएड में आवेदन करना चाहते है तो आपको निम्न पात्रता मानदंड को क्लियर करना होगा|अगर आप 12वीं पास है या इस साल 12वीं पास करने वाले हैं तो पीटीईटी का फॉर्म जरूर भरे । उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त किसी भी माध्यमिक बोर्ड से कम से कम 50% अंकों से 12th पास होना अनिवार्य है, अगर 12वीं में 50% से कम अंक प्राप्त हुए है तो वह अभ्यर्थी PTET EXAM 2024 में हिस्सा नहीं ले सकता है| ST/SC/OBC व अन्य स्पेशल वर्ग के अभ्यर्थी जैसे आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा, विकलांग व तलाकशुदा अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त माध्यमिक बोर्ड से कम से कम 45% अंको से उत्तीर्ण होना आवश्यक है अन्यथा वह PTET 2024 के पात्र नहीं होगा|

    PTET Eligibility Rajasthan PTET Online Form 2024-25 

    अगर आपका सपना टीचर बनने का है तो आपको Rajasthan PTET 2024 का एंट्रेंस एग्जाम देना आवश्यक है। पीटीईटी का एग्जाम आप 12वीं के बाद या फिर डिग्री पूरी होने के बाद दे सकते हैं अगर आप 12वी पास कर चुके हैं या फिर इसी साल पास करने वाले हैं और आपका सपना अगर टीचर बनने का है। तो पीटीईटी का फॉर्म जरूर भरें। 12वीं के बाद आप 4 साल के लिए BA BED/BSC BED की डिग्री मिलेगी | अगर आप ग्रेजुएशन डिग्री कर चुके हैं| और अब आपका सपना अध्यापक बनना का है तो आपको Bed करने की आवश्यकता होगी| bed कॉलेज में एडमिशन के लिए भी आपको PTET का एग्जाम देना होगा राजस्थान पीटीईटी एंट्रेंस एग्जाम 2024 का एग्जाम वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा आयोजित करवाएगा। राजस्थान पीटीईटी का एग्जाम के फॉर्म March 2024 to April 20234 है।एवं पीटीईटी का एग्जाम संभवत 0May 2024-25 के मध्य आयोजित होगा


    वैसे देखा जाए तो  3 वर्ष  की ग्रेजुएशन और 2 साल की BEd की डिग्री होती है। लेकिन यदि कोई विद्यार्थी 12वी पास  करने के बाद  इसको पास करता है। विद्यार्थी को कुल 4 साल में ग्रेजुएशन साथ मै  BEd की डिग्री दे दी जाती है। यदि कोई व्यक्ति ग्रेजुएशन डिग्री ले चुका है। तो उसके पश्चात व्यक्ति को PTET 2024  का एग्जाम देना होगा। एग्जाम देने के बाद  BEd की डिग्री के लिए विद्यार्थी को कॉलेज अलोट हो जाएगा। ग्रेजुएशन के पश्चात यदि कोई व्यक्ति इस PTET एग्जाम के पश्चात BEd की डिग्री करना चाहता है। तो उस विद्यार्थी के लिए 2 साल की डिग्री उपलब्ध होगी।






    राजस्थान पीटीईटी का फॉर्म भरने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी

    दसवीं की मार्कशीट

    12वीं की मार्कशीट

    डिग्री की मार्कशीट

    आधार कार्ड

    बैंक पासबुक

    पासपोर्ट साइज फोटो व हस्ताक्षर 




    Important Links

    Click Here BA BED /BSc Bed 4 Year Courses

    Click Here For Bed 2 Year Course

    Rajasthan PTET Exam Syllabus 2024 Download PDF

    Official Website


    How To Apply Rajasthan PTET 2024-25 

    Rajasthan PTET 2024 में आवेदन कर रहे सभी अभ्यर्थियों से निवेदन है की इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसके पश्चात आवेदन करे क्योंकि  अभ्यर्थी आवेदन करते समय काफी गलतिया  करते है ऐसे में हमने आपको यहाँ बताया है की किस प्रकार से बिना गलती के Rajasthan PTET 2024 में आवेदन किस प्रकार से करना है| यहाँ निचे हमने आपको स्टेप by स्टेप बताया है की किस प्रकार से पीटीईटी 2024 में आवेदन करना है-

    स्टेप 1: सबसे पहले PTET 2024-25 की आधिकारिक वेबसाइट https://ptetvmou2024.com/ पर जाना  है |


    Rajasthan PTET 2024-25 Form Date

    स्टेप 2: अब आपके सामने कोर्स सिलेक्शन का ऑप्शन  दिख रहा होगा| अपनी सुविधा अनुसार कोर्स का चयन करे| (जैसे- ग्रेजुएशन वाले अभ्यर्थी 2 वर्षीय बीएड को सेलेक्ट करे और 12वी. उत्तीर्ण विधार्थी 4 वर्षीय कोर्स का चयन करे)

    स्टेप 3: अब आपके सामने Fill Application Form का विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करे|

    How To Apply PTET 2024-25 Rajasthan

    How To Apply PTET 2024-25 Rajasthan 

    स्टेप 4: अब अगले चरण  में आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म भरने के विकल्प दिखाई देंगे जिसे हम Form Apply की First Step कहते है इसमें निम्न जानकारी पूछी जायेगी जैसे- नाम, पिताजी का नाम, माताजी का नाम, जन्म तिथि, कोर्स सिलेक्शन, फीस, पेमेंट आप्शन आदि












    स्टेप 5: Form Apply की First Step में पूछी गई सभी जानकारी को अछे से फिल करके अब आपको अगले विकल्प पर क्लिक कर देना है|


    स्टेप 6: अब आपके सामने Form Apply का  दूसरा  चरण ओपन होगा  जिसमे आपको फोटो और अन्य सभी डिटेल्स डालनी होगी| (पासपोर्ट साइज़ नवीनतम रंगीन फोटो, हस्ताक्षर, मूल पता, विषय का चयन)

    How To Apply Rajasthan PTET 2024-25

    How To Apply Rajasthan PTET 2024-25 

    स्टेप 7: अगले चरण में आपके  सामने आपके द्वारा भरी गई पूरी डिटेल्स दिखाई देंगी , अगर आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी सही है तो Make Payment पर क्लिक करे|

    How To Apply Rajasthan PTET 2024-25 

    स्टेप 8: अब आपको 500 रूपए का चालान ऑनलाइन भरना होगा जिसे आप नेटबँकिंग या atm से काट सकते है |

    How to Check Challan Transaction Status In PTET 2024-25

    How To Apply Rajasthan PTET 2024-25 

    स्टेप 9: अंतिम चरण में आपको फीस और फॉर्म को प्रिंट या अपने कंप्यूटर में सेव कर लेना है| (जरुरी जानकारी: आप पेमेंट चालान  नंबर हमेशा ध्यान में रखे)

    How to Check Challan Transaction Status In PTET 2024-25 

    Rajasthan PTET 2024 की आवेदन प्रक्रिया में तो आपने भाग ले लिया लेकिन कभी-कभी आवेदन का पेमेंट failed हो जाता है ऐसी स्थिति में विद्यार्थी काफी चिंतित हो जाता है, आपको चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि  में आज के इस आर्टिकल  में आपको Challanके  स्टेटस को  कैसे देखते है इसके बारे में पूरी जानकारी बताऊंगा-


    स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ptetvmou2024.com/पर विजिट करे|


    स्टेप 2: अब आपको अपने कोर्स का चयन करना है| (2 वर्षीय/ 4 वर्षीय)


    स्टेप 3: अब आपको Check Challan Transaction Status का विकल्प दिखेगा|


    How to Check Challan Transaction Status In Ptet 2024

    स्टेप 4: Check Challan Transaction Status पर क्लिक करे|


    स्टेप 5: अब आपके सामने दो विकल्प दिखेंगे From Challan Number & General Details अगर आपको चालान नंबर याद है तो आप Form Challan Number विकल्प का चयन कर अपना चालान प्राप्त करे अन्यथा General Details में आप अपनी संन्य जानकारी के साथ चालान प्राप्त करे सकते है|


    How to Check Challan Transaction Status In Ptet 2024-25 

    स्टेप 6: पूछी गई समस्त जानकारी फिल करके सबमिट करे नेक्स्ट विंडो में चालान स्टेटस इखेगा|

    How To Download Rajasthan Ptet 2024-25 Admit Card

    Rajasthan PTET 2024 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना काफी आसान है, आप अपने घर बेठे भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है पर इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे-


    स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे|




    स्टेप 2: अब आपके सामने कोर्स चयन करने का विकल्प दिखेगा जिस कोर्स में आपने आवेदन किया है उसका चयन करे|




    स्टेप 3: अब आपके सामने Right साइड में Get Admit Card Check का विकल्प दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना पड़ेगा|


    स्टेप 4: अब अपनी सामान्य जानकारी डाले जैसे एप्लीकेशन नंबर और चाललं नंबर और सबमिट करे|


    स्टेप 5: नेक्स्ट विंडो में आपको अपना एडमिट कार्ड दिखेगा जिसे आप अपने मोबाइल कंप्यूटर में सेव कर लेवे और प्रिंट अवश्य कर लेवे|


    How To Download Rajasthan PTET 2024-25 Result

    Rajasthan PTET 2024 की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थि अपना परिणाम डाउनलोड करना चाहेंगे, सभी विधार्थी अपना परिणाम घर बेठे अपने मोबाइल कंप्यूटर के माध्यम से देख पायेंगे, किस प्रकार से अभ्यर्थी अपना परिणाम डाउनलोड कर पायेंगे उसके बारे में हमने यहाँ विस्तार से बताया है-


    स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाए|


    स्टेप 2: अपने कोर्स का चयन करे जिसमे आपने आवेदन किया है|


    स्टेप 3: अब आपके सामने Right साइड में Get Result Check का विकल्प शो होगा उस पर क्लिक करना है|


    स्टेप 4: अब आपको अपना रोल नंबर डालना है अगर आप अपना रोल नंबर भूल गए है तो अपना नाम पिताजी का नाम जन्म तिथि डाल कर सबमिट करना है|

    स्टेप 5: नेक्स्ट विंडो में आपको अपना परिणाम दिखेगा जिसमे आपको मार्क्स दिख जायेंगे|

    Click the Button Below to Download the File.

    Download File

    /div>




    FAQ'S

    राजस्थान PTET 2024-25 की आवेदन फीस क्या है । 

    राजस्थान पीटीईटी के फॉर्म भरने की फीस मात्र ₹500 है  इमित्र शुल्क अलग से है 

    ptet 2024-25 मै चयन कैसे होगा  । 

    ptet 2024 का सबसे पहले लिखित  एग्जाम होगा लिखित  परीक्षा  के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी । मेरिट लिस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा उसके बाद राजस्थान पीटीईटी की जितने भी कॉलेज है उसकी काउंसलिंग के माध्यम से कॉलेज का आवंटन होगा

    राजस्थान पीटीईटी 2024-25  के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

    Rajasthan PTET 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी से 30 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं। Rajasthan PTET 2024-25 के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 28 मई 2024 को किया जाएगा

    क्या पीटीईटी में नेगेटिव मार्किंग होती है?

    नहीं, आधिकारिक सूचना के अनुसार, राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं है 


    राजस्थान बी एड की फीस कितनी है?

    बीएड करने वालाें के लिए प्रति छात्र 27000 रुपए फीस निर्धारित है, जाे पीटीईटी की नाेडल एजेंसी डूंगर काॅलेज में जमा हुई है।

    2024-25 में B ED का पेपर कब होगा?

    परीक्षा का आयोजन 28 मई 2024 को किया जाएगा

    How to Check Rajasthan PTET 2024 Exam Date: 

    राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम तथा 4 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम बीएससी बीएड बीए बीएड के लिए परीक्षा का आयोजन 28 मई 2024 को किया जाएगा राजस्थान पीटीईटी एग्जाम डेट कैसे चेक करें राजस्थान पीटीई

    पीटीईटी में कितने नंबर का पेपर होता है?

    राजस्थान पीटीईटी के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी इस परीक्षा में 4 भागों से कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 600 नंबर के होंगे। इन 4 भागों में से प्रत्येक से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, और इस परीक्षा मे किसी प्रकार की कोई नकारात्मक मार्किंग नहीं की जाएगी।

    राजस्थान पीटीईटी 2024-25 के फॉर्म कब भरे जाएंगे?

    Rajasthan PTET 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी से 30 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं। Rajasthan PTET 2024-25 के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 28 मई 2024 को किया जाएगा





    No comments:

    Post Bottom Ad