आरटीई राजस्थान एडमिशन 2025-26 की पात्रता व आवेदन कैसे करे : RTE Portal Rajasthan Admission Application Form 2025-26 - PRASANN EMITRA

New Posts

Home Top Ad

" href="javascript:;">Responsive Advertisement

Post Top Ad

Friday, 10 January 2025

आरटीई राजस्थान एडमिशन 2025-26 की पात्रता व आवेदन कैसे करे : RTE Portal Rajasthan Admission Application Form 2025-26

    आरटीई राजस्थान एडमिशन 2025-26 : RTE Portal Rajasthan Admission Application Form 2025-26 






    (रजिस्ट्रेशन) आरटीई राजस्थान एडमिशन 2025: Rte Rajathan free admission 2025-26

    RTE Admission Rajasthan 2025-26 के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग ने दुर्बल श्रेणी के बच्चो की शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है | राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत  छात्र- छात्राओ  के Online RTE portal  2025-26 पर आवेदन फॉर्मों को शुरू कर रहा है | राज्य के दुर्बल श्रेणी जो भी बच्चे आते है उनके अभिभावक अपने बच्चों का आवेदन फोरम rte  Portal  की वेबसाइट https://rajpsp.nic.in/ से अपना Registration कर सकते है | प्यारे अभिभावकों  आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम आरटीआई पोर्टल से  रजिस्ट्रेशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

    RTE Admission Rajasthan 2025-26: Apply Online Link

    RTE Admission Rajasthan 2025-26 मुख्य उद्देश्य क्या है :-

    राजस्थान राज्य में पहली बार माननीय पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 2010 में मुफ्त और  अनिवार्य शिक्षा का अधिकार लागू किया गया  | यह अधिनियम राज्य में 14  वर्ष से कम आयु के छात्रों की नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा ध्यान प्रदान के लिए है | विद्यार्थियों के लिए दी गयी 25% आरक्षित सीटें, छात्र- छात्राओ को rte के तहत कक्षा 8 तक अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है | Government of Rajasthan की यह एक दुर्बल वर्ग के लिए शिक्षा प्रदान करने की स्कीम है, RTE Admission Rajasthan 2025-26 योजना के तहत राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जायेगा |


     RTE Portal Rajasthan Admission 2025-26 : प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन ले 


    RTE Admission Rajasthan 2025-26 Online Date :-

    A. विज्ञापन जारी करना  दिशा निर्देश जारी होने के तत्काल बाद 

    B. विद्यालयो द्वारा स्कूल प्रोफाइल अपडेट करना  28 मार्च 2025 तक

    C.अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना 03 अप्रैल 2025 से 21अप्रेल 2025 तक

    D.ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना  29 अप्रेल 2025

    E. अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना 25 अप्रेल 2025 से 01 मई 2025 तक

    F.विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करना 25 अप्रेल 2025 से 09 मई 2025 तक 

    G. अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना 28 अप्रेल 2025 से 14 मई 2025 तक

    H.अभिभावक द्वारा संसोधन किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना 26 अप्रेल 2025 से 29 मई 2025 तक

    I.  समस्त आवेदन फॉर्मों  ऑटोवेरीफाई करना 31 मई 2025

    J. पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना 02 जून 2025

    K.पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना 03 जून 2025 से 15 सितम्बर 2025 तक

     

    RTE Admission Rajasthan 2025-26: आरटीई ऐडमिशन राजस्थान 2025-26


    RTE Admission Rajasthan 2025-26 के लिए दस्तावेज  :-

    आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |

    बच्चे के माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए

    बच्चे का आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड ,जन्म प्रमाणपत्र )

    निवास प्रमाण पत्र (बच्चे / माता पिता )

    एससी, एस टी जाति प्रमाण पत्र

    बीपीएल कार्ड (केंद्र /राज्य सूची)

    आय प्रमाण पत्र

    मोबाइल नंबर

    पासपोर्ट साइज फोटो

    RTE Rajasthan Admission 2025-26 Online Application Form

    RTE Admission Rajasthan 2025-26 आवेदन करने के लिए आयु सीमा  :-

    3+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 3 वर्ष से अधिक और 4 वर्ष से कम

    4+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 3 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 5 वर्ष से कम

    5+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 4 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 6 वर्ष से कम

    प्रथम के लिए – 5 वर्ष से अधिक या 7 वर्ष से कम

     


    RTE Admission Rajasthan 2025-26

    बच्चों के लिए आरटीई राजस्थान ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत छात्रों के ऑनलाइन आरटीई राजस्थान प्रवेश 2025-26 को शुरू करने जा रहा है।राजस्थान के जो इच्छुक अभिभावक आरटीई राजस्थान प्रवेश 2025-26 के लिए बच्चो का आवेदन कर सकते  है| राजस्थान मैं प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए बच्चो को 25 % आरक्षण कोटा भी दिया दिया जा रहा है | Rajasthan RTE में प्रवेश के लिए आवेदन करने के बाद बच्चो का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जायेगा | जिन बच्चो का नाम लिस्ट में आएगा उन्हें ही  आरटीई राजस्थान एडमिशन 2025 में भाग लेने का मौका मिलेगा |

     

    आरटीई एडमिशन राजस्थान 2025-26

    राजस्थान डायरेक्टरेट आफ एलिमेंट्री एजुकेशन द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं राज्य के जो भी छात्र राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत एडमिशन लेना चाहते हैं वह  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

    Rte Offline Form pdf download



                                                              आवेदन करने की वेबसाइट 

                                                                        आधिकारिक विज्ञप्ति 


    और भी पढे :-




    You have to wait 300 seconds.


    FAQ'S



    Q.1 Rajasthan RTE Admission 2025 कब से शुरू होंगें ?
    Ans. Rajasthan RTE Admission 3अप्रैल, 2025 से प्रारंभ होने  जा रहे है।

    Q.2 RTE Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है 
    Ans.  rajpsp.nic.in 

    Q.3 RTE Rajasthan School Admission form 2025 के लिए लॉटरी रिजल्ट कब जारी किया जाएगा ?
    Ansआरटीआई राजस्थान स्कूल के आधिकारिक फॉर्म 2025 के लिए लॉटरी रिजल्ट जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

    Q.5 आरटीई मैं एडमिशन लेने के लिए उम्र क्या चाहिए?
    Ans. कम से कम 3 वर्ष व अधिकतम 7 वर्ष के बच्चो का आवेदन कर सकते है।

    Q.6 आरटीई मैं फॉर्म अप्रूव करवाने की लिए स्कूल से वेरिफाई कराना जरूरी है क्या?
    Ans हा जी स्कूल मैं जाकर आवेदन फॉर्म जो अपने भरा है उसे लेकर व दस्तावेज लेकर जमा करवाना जरूरी है ।

    Q.7 क्या आरटीई के तहत पढ़ रहे बच्चो से कोई फीस ली जाती है?
    Ans. नही जी आरटीई के तहत पढ़ रहे बच्चो का सारा खर्चा सरकार स्कूल को  देती है ।

    Q.8 आरटीई से प्रवेश लेने के लिए दस्तावेज क्या चाहिए ?
    Ans. बच्चे का आधार,पिता का आधार , जाति प्रमाण/आय प्रमाण पत्र, फोटो, मोबाइल नंबर आदि।

    Q.9 rte मैं चयन कैसे होता है ?
    Ans. Rte मैं चयन पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से होता है जिसे वरीयता क्रम कहा जाता है

    Q.10 फॉर्म भरते समय अगर कोई गलती हो जाती है तो उसे सही किया जा सकता है क्या ?
    Ans. अगर आवेदन में कोई त्रुटि रह जाति है तो उसे बाद मैं सही करना मुश्किल हो जाता है आप बच्चे की डिटेल मैं थोड़ा चेंज करके नया आवेदन भर सकते है या school से आवेदन को बैक करवाकर संशोधन कर सकते है।

    Click the Button Below to Download the File.

    Download File

    /div>




    No comments:

    Post Bottom Ad