आरटीई राजस्थान एडमिशन 2026 की पात्रता व आवेदन कैसे करे : RTE Portal Rajasthan Admission Application Form 2026

आरटीई राजस्थान एडमिशन 2026 : RTE Portal Rajasthan Admission Application Form 2026

RTE Admission Rajasthan 2026 के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग ने दुर्बल श्रेणी के बच्चो की शिक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है | राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत छात्र- छात्राओ के Online RTE portal 2026 पर आवेदन फॉर्मों को शुरू कर रहा है | राज्य के दुर्बल श्रेणी जो भी बच्चे आते है उनके अभिभावक अपने बच्चों का आवेदन फोरम Rte Portal की वेबसाइट https://rajpsp.nic.in/ से अपना Registration कर सकते है | प्यारे अभिभावकों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम आरटीआई पोर्टल से रजिस्ट्रेशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

आरटीई राजस्थान एडमिशन 2026 की पात्रता व आवेदन कैसे करे : RTE Portal Rajasthan Admission Application Form 2026
आरटीई राजस्थान एडमिशन 2026 की पात्रता व आवेदन कैसे करे : RTE Portal Rajasthan Admission Application Form 2026

RTE Portal Rajasthan Admission Application Form 2026 मुख्य उद्देश्य क्या है :-

  • राजस्थान राज्य में पहली बार माननीय पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा 2010 में मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार लागू किया गया | यह अधिनियम राज्य में 14 वर्ष से कम आयु के छात्रों की नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा ध्यान प्रदान के लिए है विद्यार्थियों के लिए दी गयी 25% आरक्षित सीटें, छात्र- छात्राओ को rte के तहत कक्षा 8 तक अनिवार्य शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है | Government of Rajasthan की यह एक दुर्बल वर्ग के लिए शिक्षा प्रदान करने की स्कीम है, RTE Admission Rajasthan 2026 योजना के तहत राज्य में शिक्षा के स्तर को बढ़ाया जायेगा |

RTE Admission Rajasthan 2026 Online Date :-

  • A. विज्ञापन जारी करना  दिशा निर्देश जारी होने के तत्काल बाद
  • B. विद्यालयो द्वारा स्कूल प्रोफाइल अपडेट करना  28 मार्च 2026 तक
  • C.अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना 03 अप्रैल 2026 से 21 अप्रेल 2026 तक
  • D.ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना  29 अप्रेल 2026
  • E. अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना 25 अप्रेल 2026 से 01 मई 2026 तक
  • F.विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच करना 25 अप्रेल 2026 से 09 मई 2026 तक
  • G.अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना 28 अप्रेल 2026 से 14 मई 2026 तक
  • H.अभिभावक द्वारा संसोधन किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना 26 अप्रेल 2026 से 29 मई 2026 तक
  • I.  समस्त आवेदन फॉर्मों को ऑटोवेरीफाई करना 31 मई 2026
  • J. पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना 02 जून 2026
  • K.पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना 03 जून 2026 से 15 सितम्बर 2026 तक

RTE Admission Rajasthan 2026 के लिए दस्तावेज  :-

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
  • बच्चे के माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिए
  • बच्चे का आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, राशन कार्ड ,जन्म प्रमाणपत्र )
  • निवास प्रमाणपत्र (बच्चे / माता-पिता )
  • एससी, एस टी जाति प्रमाण पत्र
  • बीपीएल कार्ड (केंद्र /राज्य सूची)
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

RTE Admission Rajasthan 2026: आरटीई ऐडमिशन राजस्थान 2026

RTE Admission Rajasthan 2026 आवेदन करने के लिए आयु सीमा  :-
  • 3+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 3 वर्ष से अधिक और 4 वर्ष से कम
  • 4+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 3 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 5 वर्ष से कम
  • 5+ पूर्व प्राथमिक के लिए – 4 वर्ष 6 महीने से अधिक पर 6 वर्ष से कम
  • प्रथम के लिए –5 वर्ष से अधिक या 7 वर्ष से कम
RTE Admission Rajasthan 2026

बच्चों के लिए आरटीई राजस्थान ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान सरकार प्राथमिक शिक्षा अधिनियम के तहत छात्रों के ऑनलाइन आरटीई राजस्थान प्रवेश 2026 को शुरू करने जा रहा है।राजस्थान के जो इच्छुक अभिभावक आरटीई राजस्थान प्रवेश 2026 के लिए बच्चो का आवेदन कर सकते  है| राजस्थान मैं प्रतिष्ठित स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए बच्चो को 25 % आरक्षण कोटा भी दिया दिया जा रहा है | Rajasthan RTE में प्रवेश के लिए आवेदन करने के बाद बच्चो का चयन लॉटरी सिस्टम से किया जायेगा | जिन बच्चो का नाम लिस्ट में आएगा उन्हें ही  आरटीई राजस्थान एडमिशन 2026 में भाग लेने का मौका मिलेगा |

आरटीई एडमिशन राजस्थान 2026

राजस्थान डायरेक्टरेट आफ एलिमेंट्री एजुकेशन द्वारा वर्ष 2026 के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं राज्य के जो भी छात्र राइट टू एजुकेशन के अंतर्गत एडमिशन लेना चाहते हैं वह  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

RTE Rajasthan Admission 2026 Online Application Form Process

(रजिस्ट्रेशन) आरटीई राजस्थान एडमिशन 2026: Rte Rajathan free admission 2026

आवेदन करने की वेबसाइट 

आधिकारिक विज्ञप्ति 

Rte Offline Form pdf download

1000110684applyYojana-image

RTE Admission Rajasthan 2026: Apply Online Link

और भी पढे :-

Agriculture Hast Chalit मशीन आवेदन कैसे करे Rajasthan Agriculture Students Scholarship Yojana 2025
Rajasthan Farmer ID Registry 2025 – आवेदन & जानकारी Farmer ID Registry Rajasthan 2025 कृषक श्रेणी प्रमाण पत्र ऑफलाइन पीडीएफ़
राजस्थान खेत तालाब योजना 2025 की आवेदन प्रक्रिया व दस्तावेज जानेEmitra से सम्बन्धित ऑफलाइन फोरम पीडीएफ़ मै
मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2025: कैसे करें आवेदनस्कूटी योजना राजस्थान: छात्राओं को फ्री स्कूटी कैसे मिलेगी
हठलेवा योजना राजस्थान: आवेदन प्रक्रिया व लाभसिलिकोसिस पेंशन योजना: पात्रता, फॉर्म और सहायता राशि

 RTE Portal Rajasthan Admission 2026 : प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन ले 

Rajasthan RTE Admission 2026 FAQ’S

Q.1 Rajasthan RTE Admission 2026 कब से शुरू होंगें ?

Ans. Rajasthan RTE Admission 3अप्रैल, 2026से प्रारंभ होने  जा रहे है।

Q.2 RTE Rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है 

Ans.  rajpsp.nic.in 

Q.3 RTE Rajasthan School Admission form 2026 के लिए लॉटरी रिजल्ट कब जारी किया जाएगा ?

Ansआरटीआई राजस्थान स्कूल के आधिकारिक फॉर्म 2026 के लिए लॉटरी रिजल्ट जल्द ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Q.5 आरटीई मैं एडमिशन लेने के लिए उम्र क्या चाहिए?

Ans. कम से कम 3 वर्ष व अधिकतम 7 वर्ष के बच्चो का आवेदन कर सकते है।

Q.6 आरटीई मैं फॉर्म अप्रूव करवाने की लिए स्कूल से वेरिफाई कराना जरूरी है क्या?

Ans हा जी स्कूल मैं जाकर आवेदन फॉर्म जो अपने भरा है उसे लेकर व दस्तावेज लेकर जमा करवाना जरूरी है ।

Q.7 क्या आरटीई के तहत पढ़ रहे बच्चो से कोई फीस ली जाती है?

Ans. नही जी आरटीई के तहत पढ़ रहे बच्चो का सारा खर्चा सरकार स्कूल को  देती है ।

Q.8 आरटीई से प्रवेश लेने के लिए दस्तावेज क्या चाहिए ?

Ans. बच्चे का आधार,पिता का आधार,जाति प्रमाण/आय प्रमाण पत्र, फोटो, मोबाइल नंबर आदि।

Q.9 rte मैं चयन कैसे होता है ?

Ans. Rte मैं चयन पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से होता है जिसे वरीयता क्रम कहा जाता है

Q.10 फॉर्म भरते समय अगर कोई गलती हो जाती है तो उसे सही किया जा सकता है क्या ?

Ans. अगर आवेदन में कोई त्रुटि रह जाति है तो उसे बाद मैं सही करना मुश्किल हो जाता है आप बच्चे की डिटेल मैं थोड़ा चेंज करके नया आवेदन भर सकते है या school से आवेदन को बैक करवाकर संशोधन कर सकते है।

Leave a Comment