Pages

Sunday 17 December 2023

जन सूचना पोर्टल 2024-25 क्या है (What is Jan Soochna Portal 2024-25 )

    जन सूचना पोर्टल 2024-25 क्या है (What is Jan Soochna Portal 2024-25 )

    what-is-jan-soochna-portal-2023


    जन सूचना पोर्टल एक ऐसी वेबसाइट है या वैबपेज है जिसमे राजस्थान सरकार अपने द्वारा किए गए प्रत्येक प्रयासों को उस पोर्टल में अपडेट करती है जिससे आम नागरिक को भी सरकार द्वारा किए गए सभी प्रयासों की जानकारी मिलती रहती है।, इस पोर्टल को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा तैयार किया गया है |जन सूचना पोर्टल की शुरुवात राजस्थान राज्य सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा साल 2019 में की गई थी। इस Rajasthan Jan Soochna Portal 2023 के लॉन्च  होने से पहले लोगो को किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए सूचना का अधिकार 2005 अधिनियम की धारा 4 (2 )के अनुसार लेटर देना पड़ता था और फिर 120 दिनों के अंदर जानकारी को अपडेट करना पड़ता था | लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब राज्य के लोग घर बैठे इस पोर्टल के माध्यम से सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है | जन सूचना पोर्टल का इस्तेमाल आप अपनी शिकायते दर्ज करने के लिए भी कर सकते हैं यह आपके ऊपर है आप जन सूचना पोर्टल का इस्तेमाल किस प्रकार करते है।राज्य के लोगो को इस पोर्टल पर लगभग 13 विभागों की 33 योजनाओ और सेवाओं से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी |



    Jan Soochna Portal 2024 का उद्देश्य

    1. जन सूचना पोर्टल के शुरु करने का मुख्य उद्देश्य यही था कि राज्य में रह रहे लोगो तक राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही रही विभिन्न प्रकार की सुविधा, योजनाएं और प्रत्येक प्रयासों के बारे में पता लोगो को एक ही जगह से पता चल जाए उन्हे अलग अलग जगह जाकर जानकारी ना लेनी पड़ी सब कुछ उनके मोबाईल स्क्रीन या डेस्कटॉप स्क्रीन पर मौजूद हो।पहले राजस्थान के नागरिको को किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था | फिर भी उन्हें  सही ढंग से जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती थी इन सभी समस्याओ को देखते हुए राज्य सरकार ने इस राजस्थान जन सूचना पोर्टल को शुरू किया है 
    2. जन सूचना पोर्टल के माध्यम से राज्य के आमजन को सरकारी योजनाओ और सेवाओं से जुड़ी सूचनाएं व्यापक रूप से उपलब्ध कराना|
    3.  जन सूचना पोर्टल जैसे साइट को खोलने के बाद लोगो के सहायता करने वाले योजनाओ की लिस्ट एक ही जगह मौजूद रहती है जिससे लोगों को चुनने में आसानी हो जाती है कि उन्हें किस योजनाओ के लिए रजिस्ट्रेशन करना है और किस योजनाओ के लिए रजिस्टर नही करना है।इस राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023 के ज़रिये राजस्थान के नागरिको को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना |



    जन सूचना पोर्टल 2024 के फायदे

    1. आपको सारी सेवा एक ही जगह मिल रही है बस आपको करना कुछ नहीं है आपको पोर्टल पर आना है और आप जिस भी योजनाएं या सेवा का लाभ उठाना है या उसके बारे में जानना है बस उस पर क्लिक करना होगा और फिर आपके सामने सारी जानकारी मौजूद होंगी।
    2. जन सूचना पोर्टल का लाभ राजस्थान के सभी लोग घर बैठे  उठा सकते है |
    3. सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना में आप एक ही साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हो।
    4. राज्य के लोगो को किसी भी विशेष योजनाओ और और सेवाओं से जुड़ी जानकारी जो पहले आरटीआई के माध्यम से मिलती थी अब इस जन सूचना पोर्टल पर आसानी से प्राप्त कर सकते है |
    5. सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजनाओ के बारे में आप एक ही साइट्स से पता कर सकते हो जो आपका समय और मेहनत दोनो चीजे बचाता है।
    6. इस पोर्टल के तहत राज्य के लोगो को आसान बनाना और भरष्टाचार को कम करना |
    7. जन सूचना पोर्टल के माध्यम से आप अपनी शिकायते भी सरकार को दर्ज कर सकते हो किसी योजनाएं से सम्बंधित या सरकार के किसी विभाग से संबंधित।

    जन सूचना पोर्टल ऐप 2024  (Jan Soochna Portal App 2024)

      जन सूचना पोर्टल एक वेबसाइट हैं तो राजस्थान राज्य सरकार ने आपके लिए चीजे थोड़ी और आसान कर दी है और उन्होने इस पोर्टल के लिए एक ऐप का ही निर्माण कर दिया है जिसे आप Google play Store  से डाउनलोड कर अपनें नंबर से रिजिस्टर करना पड़ेगा और फिर सारी जानकारी आपके ऐप पर मौजूद रहेंगी।


    Rajasthan Jan Soochna Portal से जुड़े 13 विभागों के नाम

    1. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
    2. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
    3. जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
    4. प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग
    5. चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
    6. श्रम एवं रोजगार विभाग
    7. खान एवं भूविज्ञान विभाग
    8. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
    9. ऊर्जा विभाग
    10. आयोजना व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
    11. सहकारिता विभाग
    12. प्रशासनिक सूचना विभाग
    13. राजस्व विभाग जुड़े है |
    सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग प्राथमिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्रम एवं रोजगार विभाग खान एवं भूविज्ञान विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ऊर्जा विभाग आयोजना व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग सहकारिता विभाग प्रशासनिक सूचना विभाग राजस्व विभाग जुड़े है |




    Jan Soochna Portal महत्वपूर्ण जानकारियां

    राजस्थान जन सूचना पोर्टल के माध्यम से योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाती है। यह जानकारी अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4/2 के तहत प्रदान की जाती है। आप Jan Soochna Portal या फिर जन सूचना ऐप के माध्यम से किसी भी योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस योजना के विकल्प का चयन करना होगा और उस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपके सामने होगी। यह जानकारियां आप ई मित्र प्लस मशीन और जनसूचना मोबाइल ऐप के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिए एसएसओ आईडी की आवश्यकता नहीं है। यह जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कोई भी फीस नहीं ली जाती है। इस पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की जाती है।

    जन सूचना पोर्टल पर शिकायते कैसे दर्ज करे (Jan Soochna Portal Complaint)

    1. अगर आप यह जानना चाहते है कि आप जन सूचना पोर्टल के माध्यम से सरकार तक अपनी शिकायत कैसे पहुंच सकते है तो यह काफी आसान है हमने नीचे सारे स्टेप्स लिखे हुए है आपको बस उन्हे फॉलो करना है और आप अपनी शिकायत दर्ज करने में सफल हो जाएंगे।
    2. सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको शिकायत और फीडबैक का एक ऑप्शन दिखेगा।
    3. आपको उधर क्लिक करना है जिसके बाद अगर आप शिकायत दर्ज करना चाहते है तो आपसे पूछा जायेगा कि आप किस विभाग से नाखुश या असंतुष्ट है या किस योजना का लाभ उठाने में असमर्थ है।
    4. उसके बाद आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है और उससे नीचे सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपनी शिकायते दर्ज कर सकते है।
    what-is-jan-soochna-portal-2024



    जन सूचना पोर्टल 2024 कि विभिन्न सेवाये

    • सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन)
    • राशन कार्ड के बारे में जानकारी
    • राशन कार्ड की दुकान के बारे में जानकारी
    • एनएससी लाभार्थियों की जानकारी
    • अपने क्षेत्र में राशन कार्ड धारक की जानकारी
    • राशन की दुकानों के बारे में एरिया वाइज जानकारी
    • लंबित अस्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी
    • किसान ऋण माफी योजना की जानकारी
    • किसान ऋण माफी योजना की जानकारी
    • अपने क्षेत्र के किसानों की ऋण माफी योजना की जानकारी
    • किसान ऋण माफी योजना सोशल ऑडिट की जानकारी
    • पालनहार योजना की जानकारी
    • आवेदन की स्थिति की जानकारी
    • पात्रता के नियमों की जानकारी
    • क्षेत्रवार पालनहार योजना तथा लाभार्थियों की जानकारी
    • एसबीएम लाभार्थियों की जानकारी
    • क्षेत्रवाद लाभार्थियों की सूची देखने की जानकार
    • E-mitra कियोस्क की जानकारी
    • E-mitra किओस्क के बारे में जानकारी
    • अपने क्षेत्र के e-mitra किओस्क के बारे में जानकारी
    • E-mitra दर सूची
    • आवेदन के बारे में जानकारी
    • ई पंचायत से संबंधित जानकारी
    • अपने क्षेत्र मैं काम और प्रगति की जानकारी
    • अपनी पंचायत के बजट की जानकारी
    • पंचायत प्रोफाइल की जानकारी
    • सामाजिक सुरक्षा लाभार्थी की जानकारी
    • सामाजिक सुरक्षा पेंशन पात्रता नियम
    • पेंशन डीटेल्स
    • पेंशन लाभार्थियों की जानकारी
    • लेबर कार्ड होल्डर की जानकारी
    • अपने क्षेत्र के लेबर कार्ड होल्डर की जानकारी
    • एंपलॉयर की जानकारी
    • अपने लेबर कार्ड की जानकारी
    • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 
    • नरेगा से संबंधित जानकारी
    • वर्क कंप्लीट रिपोर्ट
    • प्रोग्रेस रिपोर्ट
    • एक्टिव जॉब कार्ड होल्डर रिपोर्ट
    • फील्ड मस्टरोल रिपोर्ट
    • स्पेशली एबल्ड लोगों की जानकारी
    • यूडीआईडी रजिस्ट्रेशन का स्टेटस
    • यूडीआईडी कार्ड के पंजीकरण की प्रक्रिया एवं पात्रता
    • विशेष रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए योजनाएं
    • शाला दर्पण से संबंधित जानकारी
    • स्कूल बेसिक प्रोफाइल
    • कांटेक्ट इनफार्मेशन
    • एरिया वाइज स्कूल इनफार्मेशन
    • डिटेल्स ऑफ स्कूल
    • विद्यार्थियों का एनरोलमेंट
    • शॉर्ट टर्म फार्मर लोन इनफार्मेशन से संबंधित जानकारी
    • शॉर्ट टर्म क्रॉप लोन योजना से संबंधित जानकारी
    • बैंक, ब्रांच एवं पीएसीएस वाइज क्रॉप लोन संबंधित जानकारी
    • माइनिंग एवं डीएमएफटी से संबंधित जानकारी
    • अपने माइंन से संबंधित जानकारी
    • अपने एरिया में सभी माइंन से संबंधित जानकारी
    • डीएमएफटी से संबंधित जानकारी
    • राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित जानकारी
    • पैकेज कोड
    • पैकेज अमाउंट
    • डेट ऑफ ट्रांजैक्शन
    • Jan Soochna Portal पर उपलब्ध जानकारी
    • पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम
    • राशन कार्ड की जानकारी
    • राशन की दुकान की जानकारी
    • स्वीकृत एनएफएसए लाभार्थी की जानकारी
    • अपने क्षेत्र की राशन कार्ड धारक की जानकारी
    • राशन की दुकान के बारे में क्षेत्रवार जानकारी
    • लंबित/अस्वीकृत एनएफएसए लाभर्ती की जानकारी
    •  राजस्थान फार्मर लोन वेवर स्कीम
    • किसान ऋण माफी की जानकारी
    • अपने क्षेत्र के किसान ऋण माफी की जानकारी
    • सोशल ऑडिट जानकारी
    • पालनहार योजना
    • एप्लीकेशन स्टेटस
    • एलिजिबिलिटी रूल
    • पालनहार योजना एंड बेनिफिशियरी इनफार्मेशन एरिया वाइज
    • एसबीएम
    • जिलेवार एसबीएम लाभार्थियों की सूची
    • ईमित्र किओस्क
    • अपने ईमित्र किओस्क की जानकारी
    • अपने क्षेत्र के ई-मित्र की जानकारी
    • एप्लीकेशन की जानकारी
    • ईमित्र रेट लिस्ट
    • ई पंचायत
    • वर्क एवं प्रोग्रेस से संबंधित जानकारी
    • अपने क्षेत्र के काम से संबंधित जानकारी
    • पंचायत बजट से संबंधित जानकारी
    • पंचायत प्रोफाइल से संबंधित जानकारी
    • सोशल सिक्योरिटी पेंशन बेनिफिशियरी
    • सोशल सिक्योरिटी पेंशन एलिजिबिलिटी रूल्स
    • पेंशन डिटेल
    • क्षेत्रवार पेंशन लाभार्थी
    • लेबर कार्ड होल्डर
    • अपने क्षेत्र के लेबर कार्ड होल्डर की जानकारी
    • एंप्लॉय की जानकारी
    • लेबर कार्ड से संबंधित जानकारी
    • नरेगा
    • वर्क कंप्लीट रिपोर्ट
    • प्रोग्रेस रिपोर्ट
    • एक्टिव जॉब कार्ड होल्डर रिपोर्ट
    • फील्ड मस्ट्रॉल रिपोर्ट
    • आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
    • पैकेज कोड
    • पैकेज अमाउंट
    • ट्रांजैक्शन की तिथि
    • माइनिंग एवं डीएमएफटी
    • माइन से संबंधित जानकारी
    • अपने क्षेत्र की माइन से संबंधित जानकारी
    • डीएमएफटी से संबंधित जानकारी
    • शॉर्ट टर्म फार्मर लोन
    • शॉर्ट टर्म क्रॉप लोन इनफार्मेशन
    • बैंक ब्रांच लोन इनफार्मेशन
    • शाला दर्पण
    • स्कूल बेसिक प्रोफाइल
    • कांटेक्ट इनफार्मेशन
    • एरिया वाइज स्कूल इंफॉर्मेशन
    • अदर डिटेल्स ऑफ स्कूल
    • एनरोलमेंट



    Rajasthan Jan Soochna Portal Complaint Registration कैसे करे ?


    हमने अपने इस लेख के माध्यम से आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या फिर ईमेल लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी कुछ इस प्रकार है।


    Email Id- jansoochna@rajasthan.gov.in & rksharma@rajasthan.gov.in

    Helpline Number- 18001806127

    Click the Button Below to Download the File.

    Download File


    F.A.Q. / अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


    जन सूचना पोर्टल
    Q.1 जनसूचना पोर्टल क्या है?
    उत्तर :- जनसूचना पोर्टल सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 की धारा 4(2) के तहत जनता द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराने का एक प्रयास है।

    Q.2 जनसूचना पोर्टल पर जानकारी कैसे प्राप्त करें?
    उत्तर: जनसूचना पोर्टल यूआरएल http://jansoochna.rajasthan.gov.in और टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 के माध्यम से जानकारी प्रदान करेगा।

    Q.3 जनसूचना पोर्टल के माध्यम से जानकारी कैसे प्राप्त होती है?
    उत्तर: आप जनसूचना पोर्टल पर योजना विकल्प का चयन कर मांगी गई संबंधित जानकारी का चयन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उपरोक्त जानकारी ई-मित्र प्लस मशीन एवं जनसूचना मोबाइल एप के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है।

    Q.4 क्या जनसूचना पोर्टल से जानकारी प्राप्त करने के लिए SSO ID आवश्यक है?
    उत्तर:- नहीं, जनसूचना पोर्टल से जानकारी प्राप्त करने के लिए SSO ID की आवश्यकता नहीं है।

    Q.5 जन सूचना पोर्टल पर किस स्तर की जानकारी उपलब्ध है?
    उत्तर: जनसूचना पोर्टल से नागरिक ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक की अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

    Q.6 क्या जनसूचना पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र पर जानकारी प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क है?
    उत्तर: नहीं, जनसूचना पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए कोई शुल्क नहीं है।

    Q.7 सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन) से संबंधित क्या जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
    उत्तर:- आप सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन) से संबंधित निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
    •            जानिए अपने राशन कार्ड के बारे में
    •            जानिए अपनी राशन दुकान के बारे में
    •            स्वीकृत एनएफएसए लाभार्थियों की जानकारी
    •           अपने क्षेत्र (पंचायत/वार्ड) में राशन कार्डधारक के बारे में जानें   
    •            क्षेत्रवार अपनी राशन दुकान के बारे में जानें
    •         लंबित/अस्वीकृत एनएफएसए लाभार्थी

    Q.8 राजस्थान किसान ऋण माफी योजना 2019 के संबंध में क्या जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
    उत्तर:-  किसान ऋण माफी योजना 2019 से संबंधित जानकारी आप नीचे प्राप्त कर सकते हैं
    1. अपने किसान ऋण माफी की जानकारी के बारे में जानें
    2.   अपने क्षेत्र में किसान ऋण माफी की जानकारी के बारे में जानें
    3. जानिए किसान ऋण माफी के बारे में सोशल ऑडिट की जानकारी

    Q.9 पालनहार योजना के संबंध में क्या जानकारी प्राप्त की जा सकती है? जनसूचना पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी?
    उत्तर:- आप पालनहार योजना एवं लाभार्थी से संबंधित निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
    • अपने आवेदन की स्थिति के बारे में जानें.
    • पालनहार के पात्रता नियम.
    • पालनहार योजना एवं लाभार्थियों की जानकारी क्षेत्रवार। 

    Q.10 एसबीएम (शौचालय लाभार्थी) के संबंध में क्या जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
    उत्तर:- आप एसबीएम लाभार्थियों के संबंध में निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
    अपने एसबीएम (स्वच्छता लाभार्थियों) के बारे में क्षेत्रवार जानें।



    Q.11 ई-मित्र कियोस्क के बारे में जानकारी के संबंध में क्या जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
    उत्तर:- आप ई-मित्र कियोस्क के बारे में निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 
    • अपने ई-मित्र कियोस्क के बारे में जानें।
    • अपने क्षेत्र (पंचायत/वार्ड) में ई-मित्र के बारे में जानें।
    • ई-मित्र पर लागू अपने आवेदन के बारे में जानें।
    • eMitra Rate List.

    Q.12 ई-पंचायत से संबंधित कौन सी जानकारी हमें प्राप्त हो सकती है?
    उत्तर:- ई-पंचायत के संबंध में आप निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
    1. अपने काम के बारे में जानें & आपके क्षेत्र (पंचायत/वार्ड) में प्रगति।
    2. अपने काम और प्रगति को जानें.
    3. जानिए पंचायत बजट के बारे में.
    4. जानिए पंचायत प्रोफाइल के बारे में.

    Q.13 सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की जानकारी के संबंध में कौन सी जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
    उत्तर: सामाजिक सुरक्षा लाभार्थी से संबंधित जानकारी आप नीचे प्राप्त कर सकते हैं।
    सामाजिक सुरक्षा पेंशन पात्रता नियम।
    अपने पेंशन विवरण के बारे में जानें।
    अपने क्षेत्र में पेंशन लाभार्थियों के बारे में जानें।

    प्रश्न14. श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी के संबंध में कौन सी जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
    उत्तर: लेबर कार्ड धारकों के संबंध में आप नीचे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
    1. अपने क्षेत्र में लेबर कार्डधारक की जानकारी के बारे में जानें
    2. नियोक्ता के बारे में जानें
    3. जानिए अपने लेबर कार्ड के बारे में

    Q.15 महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों की जानकारी से संबंधित कौन सी जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
    उत्तर: महात्मा गांधी नरेगा श्रमिक निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
    1. कार्य पूर्ण रिपोर्ट,
    2.  प्रगति रिपोर्ट,
    3. सक्रिय जॉब कार्ड धारक रिपोर्ट,
    4. भरी हुई मस्ट्रोल रिपोर्ट

    Q.16 विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों की जानकारी से संबंधित क्या जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
    उत्तर: आप विशेष रूप से सक्षम लोगों की जानकारी से संबंधित निम्नलिखित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
    1. यूडीआईडी ​​पंजीकरण की स्थिति
    2. यूडीआईडी ​​कार्ड के पंजीकरण की प्रक्रिया और पात्रता
    3. विशेष रूप से सक्षम व्यक्तियों के लिए योजनाएं।

    Q.17 शाला दर्पण की जानकारी से संबंधित कौन सी जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
    उत्तर: शाला दर्पण से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है
    • स्कूल की मूल प्रोफ़ाइल के बारे में जानें
    • संपर्क जानकारी
    • क्षेत्रवार स्कूल सूचना?
    • स्कूल के अन्य विवरण
    • नामांकन (कक्षा एवं अनुभाग)
    • नामांकन (हाई स्कूल में) 

    Q.18 अल्पावधि किसान ऋण सूचना से संबंधित क्या जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
    उत्तर: अल्पावधि किसान ऋण से संबंधित नीचे दी गई जानकारी उपलब्ध होगी।
    1. अपने अल्पकालिक फसल ऋण की जानकारी के बारे में जानें।
    2. बैंक, शाखा और जानकारी जानें पैक्स वार अल्पावधि फसल ऋण की जानकारी।

    Q.19 खनन एवं डीएमएफटी सूचना से संबंधित क्या जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
    उत्तर: खनन और डीएमएफटी से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।
    1. अपने माइन के बारे में जानें
    2. अपने क्षेत्र में अपनी खदानों के बारे में जानें।
    3. जानिए डीएमएफटी के बारे में

    Q.20 What information can be obtained related to information about Ayushman Bharat-Mahatma Gandhi Rajasthan Swasthaya Beema Yojana?
    उत्तर:  आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित लाभार्थी की पूरी जानकारी जैसे पैकेज कोड, पैकेज राशि और लेनदेन की तारीख जनसूचना पोर्टल पर उपलब्ध है।


    Q.21 जन सूचना पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
    उत्तर:जन सूचना पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट है jansoochna.rajasthan.gov.in

     Q.22 जन सूचना पोर्टल ऐप कहा से डाउनलोड करे?जन सूचना पोर्टल ऐप हर प्लेटफार्म पर मौजूद है 

    उत्तरयह आपके ऊपर है कि आपके पास किस तरह का मोबाइल फोन है अगर आपके पास एंड्राइड मोबाइल फोन है तो आप जन सूचना पोर्टल ऐप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर लेंगे और अगर आपके पास एप्पल का आई फोन है तो आपको यह ऐप आईओएस के ऐप स्टोर पर मिल जाएगा और आप वहां से डाउनलोड कर पायेंगे।



    जन सूचना पोर्टल क्या है?जन सूचना पोर्टल एक ऐसा वेबसाइट है जिसमे राजस्थान राज्य की सरकार अपने द्वारा किए गए प्रत्येक प्रयासों को उस पोर्टल में अपडेट करती है जिससे आम नागरिक को भी सरकार द्वारा किए गए सभी प्रयासों की जानकारी मिलती रहती है।

    हमने इस आर्टिकल में राजस्थान  सरकार शुरु किया गया जन सूचना पोर्टल 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल  है तो आप हमसे पूछ सकते है आर्टिकल पढने के लिए धन्यवाद ।




    Sunday 10 December 2023

    PM svanidhi Yojana se Loan Kaise Le 2024 mai । पीएम स्वनिधि योजना 2024 क्या जानते है इसके बारे मै

      PM svanidhi Yojana se Loan Kaise Le 2024 mai । पीएम स्वनिधि योजना 2024 क्या जानते है इसके बारे मै


       

      पीएम स्वनिधि योजना की  पृष्ठभूमि :

      हमने शहरी क्षेत्र में वेंडिंग में लगे सभी स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) पर आधारित स्टार हॉकर्स आत्मनिर्भर लोन (एसएचएएल) योजना लागू की है।


      सुविधा का प्रकार :

      निधि आधारित- कार्यशील पूंजी मांग ऋण (wucdl)

      पीएम स्वनिधि योजना का उद्देश्य :

      व्यवसाय को फिर से शुरू करने के लिए, जो अन्यथा कोविड-19 महामारी के कारण रुका हुआ था।


      पीएम स्वनिधि योजना के लिए क्या  पात्रता होनी चाहिए :

      यह योजना शहरी क्षेत्रों में वेंडिंग में लगे सभी स्ट्रीट वेंडर्स (एसवी) के लिए उपलब्ध है। पात्र विक्रेताओं की पहचान निम्नलिखित मानदंडों के अनुसार की जाएगी

      सर्वेक्षण में पहचाने गए स्ट्रीट वेंडर और शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) द्वारा जारी किए गए वेंडिंग सर्टिफिकेट/पहचान पत्र के कब्जे में;

      वे विक्रेता, जिनकी सर्वेक्षण में पहचान की गई है, लेकिन उन्हें वेंडिंग प्रमाणपत्र/पहचान पत्र जारी नहीं किया गया है; यूएलबी द्वारा आईटी आधारित प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऐसे विक्रेताओं के लिए वेंडिंग का अनंतिम प्रमाण पत्र तैयार किया जाएगा।

      स्ट्रीट वेंडर, यूएलबी के नेतृत्व वाले पहचान सर्वेक्षण से बाहर रह गए या जिन्होंने सर्वेक्षण पूरा होने के बाद बिक्री शुरू कर दी है और यूएलबी / टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) द्वारा इस आशय का अनुशंसा पत्र (एलओआर) जारी किया गया है; और

      आसपास के विकास/परिनगरीय/ग्रामीण क्षेत्रों के विक्रेता यूएलबी की भौगोलिक सीमाओं में बिक्री कर रहे हैं और उन्हें यूएलबी/टीवीसी द्वारा इस आशय का अनुशंसा पत्र (एलओआर) जारी किया गया है

       


      पीएम स्वनिधि योजना मै कितनी राशि मिलती है:

      10,000/- पहली किश्त में, रु. 20,000/- दूसरी किश्त में, रु. 50,000/- तीसरी किश्त में

      अंतर:

      शून्य

      ब्याज की दर:

      आरबीएलआर पीए से 6.50% अधिक मासिक विश्राम के साथ।

      अवधि और चुकौती:

      पहली किश्त: अधिकतम 12 महीने तक, संवितरण के एक महीने बाद से शुरू होने वाली 12 ईएमआई में चुकौती योग्य

      दूसरी किश्त: अधिकतम 18 महीने तक, संवितरण के एक महीने बाद से 18 ईएमआई में चुकाया जा सकता है

      तीसरी किश्त: अधिकतम 36 महीने तक, संवितरण के एक महीने बाद से 36 ईएमआई में चुकाया जा सकता है

      सुरक्षा:

      स्टॉक/सामान का दृष्टिबंधक, कोई संपार्श्विक प्राप्त नहीं करना है।

      सीजीटीएमएसई ग्रेडेड गारंटी कवर पोर्टफोलियो के आधार पर उपलब्ध है।

      देय प्रसंस्करण शुल्क / गारंटी शुल्क:

      शून्य

       


      PM svanidhi Yojana Loan Scheme 2024 : 

      नमस्कार दोस्तों जैसा की तुम  सभी को बता दें की देश के गरीब परिवारों और श्रमिको के लिए  केंद्र सरकार ने कई  महत्वपूर्ण योजनाये शुरू की है केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना शुरू की है! जिसके तहत छोटे व्यवसाय करने वाले लोगो को उनके व्यवसाय बढ़ने के लिए 50 हजार रुपये तक ब्याज लोन उपलब्ध किया जा रहा है!


      क्या है पीएम स्वनिधि योजना 2024 ? 

       हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत आपको इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले है! जिसे जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अत तक पढना होगा !भारत सरकार देश के गरीब परिवारों और मजदूर वर्ग की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के प्रतिबद्ध है! वह ऐसे मजदूरों को आगे बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदेश प्रधानमंत्री समिति योजना की शुरुआत की है! जिसमें रेहड़ी और फेरी वाले श्रमिकों को ₹10000 का बहुत कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाएगा! इस योजना के अंतर्गत वर्तमान में 10000 से 20000 और ₹50000 तक का लोन प्रदान किया जाएगा!


      पीएम सुनिधि योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं देनी पड़ती है! स्वनिधि योजना की एक तरह से लोगों को उनकी वित्तीय सहायता को पूरा करने के लिए रेड प्रदान करने वाले लाभदायक योजना है! इस योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नगरीकरण ले सकते हैं! केंद्र सरकार ने देश के लोगों को स्वावलंबी बनाने का उद्देश्य रखकर स्वनिधि योजना की शुरुआत की है!

       


      पीएम स्व निधि योजना 50000 का लोन 

      प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के अंतर्गत भारत सरकार उन सभी देशवासियों को समर्थन प्रदान कर रही है! जो रेहड़ी पटरी वाले छोटे सड़क विक्रेताओं द्वारा अपना छोटा व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं! इस योजना के तहत 10000 से ₹50000 तक  कम ब्याज दर पर वृद्धि सहायता उपलब्ध कराई जा रही है! आप इस योजना के अंतर्गत प्राप्त करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! भारत सरकार ने हाल ही में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत से ₹50000 तक के लोन प्रदान करने के कानून बनाए  है!


      पीएम स्वनिधि योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज़

      आधार कार्ड,!

      बैंक खाता पासबुक,!

      मूल निवास प्रमाण पत्र,!

      पहचान पत्र आधार से लिंक हुआ!

      मोबाइल नंबर!

      फोटो!

      आदि सभी दस्तावेज देने होंगे!

      Click the Button Below to Download the File.

      Download File

       


      होम बिजनेस PM Svanidhi Yojana: सरकार ने किया बड़ा ऐलान, PM स्वनिधि स्कीम बढ़ाई डेडलाइन, जानें कब तक मिलेगा गारंटी फ्री लोन?

       

      PM Svanidhi Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) ने रेहड़ी-पटरी वालों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने आज प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM Svanidhi Yojana) की अवधि को बढ़ा दिया है

      PM Svanidhi Yojana: सरकार ने किया बड़ा ऐलान, PM स्वनिधि स्कीम बढ़ाई डेडलाइन, जानें कब तक मिलेगा गारंटी फ्री लोन?


      PM Svanidhi Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) ने रेहड़ी-पटरी वालों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने आज प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM Svanidhi Yojana) की अवधि को बढ़ा दिया है. इस स्कीम का कार्यकाल पहले सिर्फ मार्च 2022 तक था, लेकिन सरकार ने आज यानी बुधवार को केंद्रीय मंत्री मंडल की बैठक में स्कीम की डेडलाइन को बढ़ा दिया है. 

      PM Svanidhi Scheme का दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा कार्यकाल

      आपको बता दें पीएम स्वनिधि स्कीम के कार्यकाल को सरकार ने दिसंबर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. आज की बैठक में यह फैसला लिया गया है. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. 


      क्या बिना गारंटी मिलता है  PM Svanidhi Scheme से  लोन

      पीएम स्वनिधि योजना के तहत सरकार स्ट्रीट वेंडर्स को 10,000 रुपये लोन के रूप में देती है. आपको बता दें इस स्कीम के तहत सरकार जरूरतमंदों को बिना गारंटी लोन की सुविधा देती है. इस लोन के लिए आपको कोई गारंटी देने की भी जरूरत नहीं है. वहीं, अगर आप लोन की राशि को समय पर वापस कर देते हैं तो आपको सरकार की तरफ से सब्सिडी की भी सुविधा मिलेगी.


      किन लोगों को मिलता है PM Svanidhi स्कीम का फायदा?

      इस स्कीम का फायदा नाई की दुकान, मोची, पनवाड़ी, धोबी, सब्जी बेचने वाला, फल बेचने वाला, रेडी टू ईट स्ट्रीट फूड, चाय का ठेला या खोखा लगाने वाला, ब्रेड पकौड़े या अंडे बेचने वाला, फेरीवाला, स्टेशनरी बेचने वाले लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं.



      क्या एक साल में चुका सकते हैं PM Svanidhi Scheme का लोन

      इस योजना के तहत मिलने वाले लोन के ब्याज (Rate of Interest) पर छूट मिलती है. इस लोन की राशि को तीन महीने में किस्त के आधार पर ट्रांसफर किया जाता है. यह एक कोलेट्रल फ्री लोन (Collateral Free Loan) यानी बिना गारंटी के फ्री बिजनेस लोन है. इस लोन का भुगतान आप हर महीने कर सकते हैं. इस लोन को चुकाने के लिए सरकार आपको एक साल का समय देती है.



      पीएम स्वनिधि योजना 2024 की ऑफिशियल लिंक चेक कर सकते हैं 

      इस लोन के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं.


      Tuesday 5 December 2023

      Csc Vle 2024आधार-सेंटर कैसे खोल सकते है व adhar centre खोलने के लिए क्या documents जरूरी है जाने


        Csc vle आधार सेंटर कैसे खोल सकते व adhar centre खोलने के लिए क्या documents जरूरी है जाने

        Csc vle आधार सेंटर कैसे खोल सकते व adhar centre खोलने के लिए क्या documents जरूरी है जाने



        Aadhar Card Center kya hai : 


        भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के तौर पर काम करता है. सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने से लेकर नौकरी के लिए फॉर्म भरने तक में इसकी बहुत जरूरत होती है. आजकल अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपका अधिकतर काम ठप पड़ जाएगा. बिना आधार कार्ड के किसान सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन या अन्य सब्सिडी के तहत भेजी जाने वाली किस्तें नहीं प्राप्त होगी तो लोगों को आधार कार्ड बनवाने की खूब जरूरत होती है-ऐसे में आधार कार्ड सेंटर खोलकर हजारों की कमाई की जा सकती है.
        आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस लेने होते हैं, जो भी व्यक्ति आधार केंद्र खोलना चाहते हैं, उन्हें यूआईडीएआई (UIDAI) की परीक्षा पास करनी होती है. एग्जाम पास करने के बाद यूआईडीएआई सर्टिफिकेट मिलती है. सर्टिफिकेट पास होने के बाद कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में अप्लाई करना होगा


        देश का कोई भी नागरिक Aadhaar Seva Kendra (ASK) की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है! 


        1. आधार सेवा केंद्र पर New  Adhar Enrollment, NRI के लिए आधार एनरोलमेंट, आधार में करेक्शन आदि अनके सुविधाएँ उपलब्ध होती है! 
        2. इन सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिक अपने आधार से संबंधित किसी भी काम को आसानी से पूरा करवा सकते है! आधार सेवा केंद्र खोल कर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है!


        CSC SPV व UIDAI आधार सेंटर पर मिलेंगे ये सुविधाएं  

        1. - नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं 
        2. - आधार कार्ड में संशोधन कर सकते हैं
        3. - एनआरआई के लिए आधार पंजीकरण करा सकते हैं
        4. - बच्चों के लिए आधार पंजीकरण करा सकते हैं
        5. - आधार पीवीसी कार्ड बनाना
        6. - आधार कलर या ब्लैक एंड वाइट प्रिंट आउट 

         ऐसे केंद्रो को CSC PEC ,Ask अथवा Aadhaar Permanent Enrolment Center के नाम से जाना जाता है!


        आधार सेंटर लेने के लिए होनी चाहिए यह योग्यता व दस्तावेज


        1. आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल (आधार कार्ड का आईडी और पासवर्ड)
        2. स्कैनर (scanner)
        3. प्रिंटर
        4. लैपटॉप या डेस्कटॉप
        5. IRIS Device
        6. CCTV Camera
        7. Aadhaar Card
        8. आपके CSC Center का फोटो
        9. आप की CSC ID 3 महीने पुरानी हो!
        10. आप की CSC ID से प्रत्येक महीने 50+ ट्रांजैक्शन होना अनिवार्य है!
        11. किसी भी बैंक का बैंक BC हो!
        12. बैंक BC CSC के माध्यम से होना चाहिए!
        13. Bank BC भी आपका 3 महीने पुराना होना चाहिए!
        14. IIBF का Certificate होना जरूरी है!
        15. आपके पास ब्रोड्बैंड कनेक्शन होना चाहिए! Static IP के साथ
        16. फिंगर प्रिंट डिवाइस होनी चाहिए!
        17. .आधार कार्ड ऑपरेटर या सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट होना चाहिए।

        आधार सेवा केंद्र ASK के लिए योग्यता


        आधार केंद्र खोलने के लिए कम से कम मैट्रिक पास होना जरूरी है.
        केंद्र खोलने वाले की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होने चाहिए.
        केंद्र खोलने वाले को कंप्यूटर की नॉलेज हो.


        Csc Se Aadhar Center Kaise Le Registration


        सबसे पहले आपको CSC Aadhaar UCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
        ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा!
        Home Page पर जाने के बाद आपको CSC Digital Sewa Connect के व्विकल्प को क्लिक करना होगा!
        अब आप के सामने ईमेल आईडी और CSC ID दिखाई देगी!
        उसी के नीचे Process का एक विकल्प दिया हुआ होगा जिसे आप को क्लिक करना होगा!
        अब इसके बाद आप के सामने ADHAR UCL का form खुलकर आ जाएगा! जिसे आपको सही से भरना होगा!
        और अब आप को पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!

        Click the Button Below to Download the File.

        Download File

        CSC/EMITRA RELATED WEBSITES
        इस के बाद आप को सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के Form को Submit करना होगा!
        इस प्रकार से अब आप का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा! और आप को Enrollment Number मिल जायेगा!
        जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से आधार का काम कर सकते है!



              

        Aadhar Center हर महीने कितनी होगी कमाई


        आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी लेने में कमाई का अच्छा स्कोप है. आधार केंद्र खोलकर आसानी से 30000 से 35000 रुपये तक की कमाई की जा सकती है. हालांकि इस सेंटर पर जितने ज्यादा ग्राहक आएंगे कमाई उतनी ज्यादा होगी. इससे जितना ज्यादा कारोबार चलेगा उतने ही और लोगों को रोजगार भी दिया जा सकता है.

                     

        Sunday 3 December 2023

        Photoshop 7.0 से एक क्लिक मै फोटो ,आधार , जनाधार,आयुष्मान कार्ड , कैसे बनाए

          जब आप अपने आप को किसी छवि के ऊपर कोई एक ही प्रक्रिया बार बार दोहराता हुआ पाते हो तो Photoshop Actions-फोटोशॉप एक्शन्स-फोटोशॉप क्रियाएं बहुत ही समय बचानेवाला सहायक बन सकती हैं।  वे फोटोग्राफरों के लिए अपनी पसंदीदा तकनीक दुसरो को जल्द और आसानी से देने के लिए बेहतरीन तरीका हैं। आज हम देखेंगे की कैसे आप अपनी खुद की बना सकते है, और प्रदर्शित करेंगे सीधा उपयोग में लेने योग्य १०० शानदार मुफ्त फोटोशॉप एक्शन्स!


          हाल के वर्षों में, फोटोग्राफरों के लिए फोटोशॉप एक्शन्स को अपलोड और बाँटने के लिए DevianArt-डेवियनआर्ट बड़ा सा भंडार बन गया है। हमने इन हज़ारों और हज़ारों में से छाँटकर, हमारे १०० पसंदीदा संग्रह आपके लिए पेश कर रहे हैं, कुछ तो एक ही डाउनलोड में चालीस से पचास एक्शन्स तक का समावेश करते हैं।

          नौसिखियों के लिए, हम कैसे फोटोशॉप एक्शन बना और इंस्टॉल कर सकते हैं उसके संक्षिप्त विवरण से चालू करेंगे और फिर हमारी विशाल सूचि की और बढ़ेंगे जो आपके लिए डाउनलोड और प्रयोग करने हेतु मुफ्त हैं।





          हालांकि, अगर आप व्यावसायिक गुणवत्ता के परिणाम पाना चाहते हैं, और आप पेशेवर हल पाने की जल्दी में है, तो GraphicRiver-ग्राफ़िक रिवर पे खरीदने के लिए उपलब्ध कई शतक सस्ती फोटोशॉप एक्शन्स में से कोई एक का चयन करें। या कोई Envato Studio-एन्वाटो स्टूडियो विशेषज्ञ से प्रीमियम-अधिमूल्यित फोटो-तसवीर एडिटिंग-संपादन की सेवाओं को ऑर्डर -इंतज़ाम करें। 

          Best Photoshop Actions

          GraphicRiver-ग्राफ़िकरिवर पे पेशेवर फोटोशॉप एक्शन्स-क्रियाएं।
          Photoshop Actions-फोटोशॉप एक्शन्स-फोटोशॉप क्रियाओं को बनाना
          फोटोशॉप में एक्शन-क्रिया को रिकॉर्ड-पंजीकृत करना बहुत ही आसान है। सिर्फ "Actions"-"एक्शन्स"-"क्रियाएँ" का palette-पैलेट-फलक खोलिए और निचे की तस्वीर में दिख रहे न्यू एक्शन-नई क्रिया के बटन को दबाएं।

          Free Photoshop Actions

          ये करना यह एक्शन के लिए कई विकल्पों से भरी नई विंडो खोलना चाहिए। यहाँ पे आप एक्शन का नाम दे सकते है और उसको सेट-समूह में स्थानित कर सकते है। आप कीबोर्ड शॉर्टकट भी नियुक्त कर सकते है जो फोटोशॉप में एक्शन को तुरंत सक्रिय कर देगा। यह उन एक्शन के लिए बहुत सुविधाजनक हैं जो आप को लगती हैं की आप हर रोज उपयोग करते हैं।

          एक बार जब आपने ऊपर दिखाई गई विंडो में "Record"-"रिकॉर्ड"-"पंजीकृत करें" दबा दिया, तो सिर्फ आपको प्रक्रिया के कदम ही लेने हैं जो आप एक्शन में रिकॉर्ड-पंजीकृत करने की इच्छा रखते है। ध्यान में रहें कि सिलेक्शन साइज़ेस-चयन का माप, सेविंग-सुरक्षित करना और दूसरे विशिष्ट कदम एक्शन में उसकी तरह दोहराए जाएंगे। प्रयत्न करें की प्रक्रिया के कदम पर्याप्त रूप में जेनरिक-सामान्य हो ताकि जिन तस्वीरों पर यह एक्शन लागु करेंगे उन सभी तस्वीरों की पूरी श्रेणी पर वे काम आ सके। 



          जब आपने इच्छित सभी कदम लेना पूरा कर लेते हैं, तब एक्शन मेनू-सूचि में से "Stop"-"स्टॉप"-"रुकें" बटन दबाएं। उसके बाद यह एक्शन को दूसरी फाइल पर तामील करने के लिए "Play"-"प्ले"-"चालू करें" बटन दबाएं।

          Photoshop Actions-फोटोशॉप एक्शन्स-फोटोशॉप क्रियाओं को इंस्टॉल करना
          फोटोशॉप एक्शन्स-क्रियाओं को इंस्टॉल करने के बहोत तरीके हैं। नौसिखियों के लिए, आप डाउनलोड की हुई एक्शन्स-क्रियाओं को फोटोशॉप एप्लीकेशन-अनुप्रयोग फोल्डर में आया हुआ "Presets"-"प्रीसेट्स"-"पूर्वनिर्धारितों" के "Actions"-"एक्शन्स"-"क्रियाओं" फोल्डर में खिंच के रख सकते हैं।  ध्यान में रहें कि यहाँ पे रखी गई एक्शन्स-क्रियाएं एक्शन्स मेनू-सूचि में दिखे उसके लिए फोटोशॉप को फिर से चालू करना पड सकता है।

          वैकल्पिक रूप से, आप एक्शन्स मेनू-सूचि के दाईं तरफ आया हुए छोटे तीर के निशान को दबाएं और "Load Actions"-"लोड एक्शन्स"-"एक्शन्स को दाखिल करें" विकल्प पे क्लिक करें। यह आपके कंप्यूटर में रखी हुई कोई भी एक्शन को ढूंढने में और फोटोशॉप में तुरंत लोड करने -प्रयोग में लेने में आपको समर्थ बनाता है।

          चूँकि अब आप फोटोशॉप एक्शन्स-क्रियाएं इंस्टॉल और यहाँ तक की अपनी खुद की क्रिया बना सकते है, निचे दिए गए मुफ्त विकल्पों में से कुछ डाउनलोड करें और एक मात्र क्लिक से आप की तस्वीरों को दिखने में अद्भुत बनाना चालू करें!


          १. Epic Photoshop Action-एपिक फोटोशॉप एक्शन-वीरों के कथानक वाली कहानी या काव्य दर्शाती हुई फोटोशॉप क्रिया

          यह इफ़ेक्ट-छविप्रभाव फोटोशॉप में कुछ ही क्लिक में आपके फोटो-तस्वीर को उत्कृष्ट एपिक रचना में बदल देगा। ये धुंए और प्रकाश की सिनेमाई इफ़ेक्ट-छविप्रभाव जोड़ता है। आप परिणाम को धुंए का रंग, पृष्ठभूमि, पार्टिकल्स-कणों, प्रकाश व्यवस्था, और बहुत कुछ को समायोजित करके नियंत्रण में रख रकते हैं।

          Epic Photoshop Action


          Advertisement
          २. ९० प्रीमियम-अधिमूल्यित एक्शन्स-क्रियाओं का समूह, वॉल्यूम २-संस्करण २।
          यह प्रीसेट्स-पूर्वनिर्धारित अवस्थाएं प्रिसिशन-परिशुद्धता से और आपकी तस्वीरों को जिवंत बनाने के लिए शिल्पीकृत-बनाए गए हैं। यह समूह में ९० फोटोशॉप एक्शन शामिल हैं, जैसे कि: सॉफ्ट-हल्का कॉनट्रास्ट,विविड कलर-चटकीले रंग इफेक्ट्स, हाई-ज्यादा कॉनट्रास्ट, स्ट्रॉन्ग-भारी विग्नेट्ट, फिल्म ग्रेन, इत्यादि। अगर वह पर्याप्त नहीं है, तो चयन करने हेतु यह ऑथर-रचयिता के दो और फोटोशॉप एक्शन्स-क्रियाओं का समूह हैं, वॉल्यूम-संस्करण १ और वॉल्यूम-संस्करण ३ में।

          90 Premium Photoshop Actions Set

          CSC/EMITRA RELATED WEBSITES
          ३. Dispersion Photoshop Action-डिस्परशन फोटोशॉप एक्शन-टुकड़ो में बिखरता हुआ दर्शाने की क्रिया 
          यह एक्शन आपकी तस्वीर को टुकड़ों में बाँट देगी और आपकी पसंद की हुई दिशा में उछाल देगी। डिस्परशन को  मैन्युअली-अपने हाथ से डिज़ाइन-अभिकल्पना करने में घंटों व्यतीत न करें। यह फोटोशॉप एक्शन से आप अत्यंत रचनात्मक, उमदा परिणाम पाएंगे और बहोत समय बचाएंगे। आप सिर्फ उन हिस्सों को, जिनको आपको डिस्पर्स करना-बिखेरना हैं, ब्रश करें और एक्शन के प्ले-चालू करें! आपकी जरुरत के हिसाब से अनुकूलित करने के लिए बहु सारे विकल्प अंदर रखे गए हैं।

          Dispersion Photoshop Action

          ४. Double Exposure Photoshop Action-डबल एक्सपोज़र फोटोशॉप एक्शन-दोगुना अनावरण दर्शाती हुई फोटोशॉप क्रिया
          यह एक्शन फोटोग्राफर या डिज़ाइनर के लिए बहुत बढ़िया संसाधन है। आप फोटोशॉप में गुणवत्तासह डबल एक्सपोज़र इफ़ेक्ट जल्दी से बना सकते है। आपकी पृष्ठभूमि-बैकग्राउंड को खोलिए, आपके फोटो-तस्वीर को पेस्ट करें, और एक्शन को सिर्फ प्ले-चालू करें।  

          Photoshop Action - Double Exposure


          Advertisement
          ५. २५ HDR Photo FX-एच डी आर फोटो एफ एक्स V.2-संस्करण २ - Photoshop Action-फोटोशॉप एक्शन-फोटोशॉप क्रिया 
          यह प्रेमियम-अभिमुल्यित एच डी आर फोटोशॉप एक्शन पैक में पसंद करने हेतु २५ रंग शैलियाँ हैं। उसे रेंडर करना-प्रस्तुत करना आसान है, उसमें जरुरत के मुताबिक शार्पनेस का अनुकूलन है, अनुकूल कर सके ऐसी एच डी आर इफ़ेक्ट हैं, तस्वीर की गुणवत्ता को हानि न पहुंचाए ऐसी है, और किसी भी माप की तस्वीर पे काम करती है। चयन करने हेतु यह ऑथर-रचयिता के दो और एच डी आर फोटोशॉप एक्शन्स-क्रियाओं का समूह भी हैं, वॉल्यूम-संस्करण १ और वॉल्यूम-संस्करण ३ में।

          Download Action Link Button



          step 1






















          STEP 2













          STEP 3

















          New Aadhar Card Kaise Download Kare 2024 । आधार क्यों जरूरी है ,आधार के लाभ ,आधार कार्ड का क्यों लाया गया जाने इस ब्लॉग मै

            New Aadhar Card Kaise Download Kare 2024 । आधार क्यों जरूरी है ,आधार के लाभ ,आधार कार्ड का क्यों लाया गया जाने 



             Aadhar Card 2024 Highlights

            आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (भा.वि.प.प्रा.) जारी करता है।[3] यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा। भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेण्डर) कुछ भी हो। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निःशुल्क है। आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है।

            आधार दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है। विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने आधार को "दुनिया में सबसे परिष्कृत आईडी कार्यक्रम" के रूप में वर्णित किया। निवास का सबूत माना जाता है और नागरिकता का सबूत नहीं है, आधार स्वयं भारत में निवास के लिए कोई अधिकार नहीं देता है। जून 2017 में गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि आधार नेपाल और भूटान यात्रा करने वाले भारतीयों के लिए वैध पहचान दस्तावेज नहीं है। तुलना के बावजूद, भारत की आधार परियोजना संयुक्त राज्य अमेरिका के सोशल सिक्योरिटी नंबर की तरह कुछ नहीं है क्योंकि इसमें अधिक उपयोग और कम सुरक्षा है।

             आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें : आधार कार्ड का उपयोग आज के समय में एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में किया जाता है। देश के हर व्यक्ति के पास उनका आधार होना आवश्यक है। UIDAI द्वारा यह आधार कार्ड जारी किये जाते हैं, जिसे व्यक्ति की पहचान के तौर पर दिए गए 12 नंबर के युनीक आइडेंटिटी नंबर द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। सभी सरकारी दस्तावेजों को बनवाने या सरकार द्वार जारी किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है, बिना आधार कार्ड के नागरिक किसी भी दसातवजों को बनवाने के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।


            अब आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से राजस्थान का जन धन आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते है। जो राजस्थान के लोगो के लिए एक फायदेमंद दस्तावेज है। यदि आपने आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, तो आप ऑनलाइन अपना आधार कार्ड कैस डाउनलोड कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी हम आपको अपने लेख के माध्यम से प्रदान करने जा रहे हैं, इसके लिए आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।


            आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें | Aadhar Card download kaise karen ?

            आपके पास अपना आधार कार्ड होना आवश्यक है, इसके लिए सरकार द्वारा नागरिकों को आधार कार्ड बनवाने की ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की गई है, जिससे आवेदक अपने आधार कार्ड को अब अपने मोबाइल द्वारा ही घर बैठे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए देश के जिन भी नागरिक अपने नए आधार कार्ड के लिए आवेदन किया गया है, वह आप अपने आधार कार्ड को प्राप्त करने के लिए CSC केंद्रों में जाए बिना भी आधार कार्ड ऑनलाइन माध्यम से UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं।




            New Aadhar Card Kaise Download Kare 2024 :

             दोस्तों जैसा की आप सभी को बता दें! भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( UIDAI) ने आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है! इस अपडेट के मुताबिक आधार कार्ड का फोर्मेट बदल दिया गया है! अगर आप भी नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है! तो आज हम आप सभी को इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको यह बताने वाले है! की आपको कैसे आधार कार्ड डाउनलोड करना है! यह जानने के लिए आपको इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा !


            इसीलिए सभी आधार कार्ड धारको से अनुरोध है! की आप सभी यह जानकारी जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढना होगा! ताकि आपको नए आधार के बारे में पूरी जानकारी मिल सके! इस पोस्ट में हम नया आधार कार्ड और पुराने आधार कार्ड के बीच का अंतर बताएं !कि और यह भी चर्चा करेंगे की आप इसे घर बैठे अपने मोबाइल में लैपटॉप से ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकते हैं! इसके अंतर्गत आधार कार्ड का ऑनलाइन डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस हम आपको नीचे बताने वाले हैं!


            New e- Aadhar card

            जैसा की आप सभी अच्छे से जानते हैं! कि जब भी आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना होता है! तो आप अपने माई आधार के पोर्टल से अपना E-आधार कार्ड डाउनलोड करना होता है! इसमें आधार कार्ड को भी अब आपको नया आधार कार्ड देखना को मिलेगा जिसका फॉरमैट बदल दिया गया है! जैसे इसेे कुछ खास जानकारी दीजिए!


            पुराने आधार कार्ड और नया आधार कार्ड में अंतर

            नया आधार कार्ड में पहचान का प्रमाण की नागरिकता है! जन्मतिथि का नहीं इसमें यह भी कहा गया है! कि इसका उपयोग प्रमाणीकरण ऑनलाइन प्रमाणीकरण या ऑनलाइन स्कैनिंग के साथ किया जाना चाहिए!

            E-आधार कार्ड पुरानी स्वरूप

            सभी आधार कार्ड धारकों को पता होना चाहिए! कि पहले भी आधार कार्ड डाउनलोड करते थे तो यह कुछ इस तरह दिखता था! लेकिन अब अगर आप आधार कार्ड डाउनलोड करेंगे! तो या कुछ इस तरह दिखेगा! जैसा की हम मैंने आपको पर जानकारी दिखा दी है! आधार कार्ड में अपडेट जारी कर दिया गया उसमें यूआइडीएआइ के द्वारा आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं!


            New Aadhar Card Kaise Download Kare 2024 :

             अब ऐसे डाउनलोड करे नया आधार कार्ड जाने इसका नया प्रोसेस


            आधार कार्ड आवेदन करे हेतु जरुरी दस्तावेज 

            पहचान प्रमाण पत्र ( राशन कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस )

            निवास प्रमाण पत्र !

            जन्म प्रमाण पत्र ,10 हाई स्कूल , की मार्कशीट बैंक पासबुक !


            Click the Button Below to Download the File.

            Download File


            आधार कार्ड के लाभ

            • आधार संख्या प्रत्येक व्यक्ति की जीवनभर की पहचान है।
            • आधार संख्या से आपको बैंकिंग, मोबाईल फोन कनेक्शन और सरकारी व गैर-सरकारी सेवाओं की सुविधाएं प्राप्त करने में सुविधा होगी।
            • किफायती तरीके व सरालता से ऑनलाइन विधि से सत्यापन योग्य।
            • सरकारी एवं निजी डाटाबेस में से डुप्लिेकेट एवं नकली पहचान को बड़ी संख्या में समाप्त करने में अनूठा एव ठोस प्रयास।
            • एक क्रम-रहित (रैण्डम) उत्पन्न संख्या जो किसी भी जाति, पंथ, मजहब एवं भौगोलिक क्षेत्र आदि के वर्गीकरण पर आधारित नहीं है।

            New Aadhar Card Kaise Download Kare 2024

            ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सभी के पास आधार कार्ड पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए! क्योंकि आधार कार्ड डाउनलोड करते वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा! जिसके माध्यम से आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं! नीचे ई-आधार डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया दी गई है



            सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा !

            उसके बाद आधार कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें!





            उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें Aadhaar Number, Enrollment ID, Virtual ID दर्ज करने का विकल्प मौजूद रहेगा!

            यदि आप आधार कार्ड के नंबर से अपना आधार डाउनलोड करना चाहते हैं! तो आधार कार्ड के विकल्प को चुनें!

            नया आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनरोलमेंट आईडी विकल्प का चुनाव करें!

            आधार कार्ड नंबर या एनरोलमेंट आईडी नंबर दर्ज करेगे और आपको OTP सेंड के विकल्प पर क्लिक करना होगा !

            उसके बाद डाउनलोड आधार कार्ड को क्लिक करना होगा उसके बाद आपके मोबाइल नंबर ओटीपी को दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करना होगा !

            अब आपको वेरीफाई और डाउनलोड पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपके फ़ोन में यह डाउनलोड हो जायेगा !

                                                 

            यह आधार कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्ट होगा इसे ओपन करने के लिए आपको ई-आधार कार्ड पासवर्ड दर्ज करना होगा !



            नए आधार कार्ड का लुक कुछ ऐसा दिखेगा देगा जैसा चित्र में दिखाया गया है




            आवश्यकता और उपयोग

            आधार कार्ड अब सभी चीजों के लिए जरूरी होता जा रहा है। पहचान के लिए हर जगह आधार कार्ड मांगा जाता हैं। आधार कार्ड के महत्त्व को बढाते हुए भारत सरकार ने बड़े फैसले लिए हैं जिसमें आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो वह काम होना मुश्किल होगा। इस कार्ड को कोई और इस्तमाल नहीं कर सकता है, जबकि राशनकार्ड समेत कई और दूसरे प्रमाण पत्र के साथ कई तरह कि गड़बड़ियाँ हुई है और होती रहती है।

            1. पासपोर्ट जारी करने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया गया है।
            2. जनधन खाता खोलने के लिये
            3. एलपीजी की सबसीडी पाने के लिये
            4. ट्रेन टिकट में छूट पाने के लिए
            5. परीक्षाओं में बैठने के लिये (जैसे आईआईटी जेईई के लिये)
            6. बच्चों को नर्सरी कक्षा में प्रवेश दिलाने के लिये
            7. डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) के लिए आधार जरूरी
            8. बिना आधार कार्ड के नहीं मिलेगा प्रविडेंट फंड
            9. डिजिटल लॉकर के लिए आधार जरूरी
            10. सम्पत्ति के रजिस्ट्रेशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
            11. छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति भी आधार कार्ड के जरिए ही उनके बैंक में जमा करवाई जाएगी।
            12. सिम कार्ड खरीदने के लिये
            13. आयकर रिटर्नआपकी वित्तीय / फाइनेंशियल ज़रूरतों को पूरा करने के लिए होम लोन, पर्सनल लोनइत्यादि के लिए


            CSC/EMITRA RELATED WEBSITES

            अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन 


            १. मोबाइल पर आधार कार्ड कैसे देखा जाता है?
            ans .  m-adhar या uidai  पर जाकर देख सकते है । 
            २ आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें PDF?
            ans . m-adhar या uidai से डाउनलोड  कर सकते है 
            ३ आधार लिंक बैंक स्टेटस कैसे चेक करें?
            ४ आधार कैसे ऑनलाइन करें?
            ५ मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले या डाउनलोड करे?
            ६ अपने नाम से आधार कार्ड कैसे देखें?
            ७ पुराना आधार कार्ड कैसे निकाले?
            ८ आधार कार्ड डाउनलोड पासवर्ड क्या है?
            ९ मेरा आधार कार्ड नंबर क्या है?
            १० फोन नंबर से आधार कार्ड का नंबर कैसे निकाले?
            ११ आधार कार्ड की वेबसाइट क्या है?
            १२ मैं अपना आधार कार्ड 16 अंकों की संख्या के साथ कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?
            १३ आधार कार्ड में नाम कैसे सुधारें 2024?

            तो दोस्तों अगर आपके पास अभी तक खुद का आधार कार्ड नहीं है! तो आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता लगाये और वहा जरुरी दस्तावेज के साथ पहुच कर आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है! आपको बता दें! की आधार कार्ड के आवेदन सिर्फ रजिस्टर्ड सेवा केन्द्रों पर ही किये जायेगे! इसकी केवल 50 रुपये तो हम उम्मीद करते है! की आपको मेरे द्वारा प्रदान की गयी सम्पूर्ण जानकारी से इसका पूरा प्रोसेस अच्छे से समझ गए होंगे !