Csc vle आधार सेंटर कैसे खोल सकते व adhar centre खोलने के लिए क्या documents जरूरी है जाने
Aadhar Card Center kya hai :
भारत में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट के तौर पर काम करता है. सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने से लेकर नौकरी के लिए फॉर्म भरने तक में इसकी बहुत जरूरत होती है. आजकल अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपका अधिकतर काम ठप पड़ जाएगा. बिना आधार कार्ड के किसान सम्मान योजना, वृद्धावस्था पेंशन या अन्य सब्सिडी के तहत भेजी जाने वाली किस्तें नहीं प्राप्त होगी तो लोगों को आधार कार्ड बनवाने की खूब जरूरत होती है-ऐसे में आधार कार्ड सेंटर खोलकर हजारों की कमाई की जा सकती है.
आधार कार्ड केंद्र खोलने के लिए लाइसेंस लेने होते हैं, जो भी व्यक्ति आधार केंद्र खोलना चाहते हैं, उन्हें यूआईडीएआई (UIDAI) की परीक्षा पास करनी होती है. एग्जाम पास करने के बाद यूआईडीएआई सर्टिफिकेट मिलती है. सर्टिफिकेट पास होने के बाद कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में अप्लाई करना होगा
देश का कोई भी नागरिक Aadhaar Seva Kendra (ASK) की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है!
- आधार सेवा केंद्र पर New Adhar Enrollment, NRI के लिए आधार एनरोलमेंट, आधार में करेक्शन आदि अनके सुविधाएँ उपलब्ध होती है!
- इन सेवा केन्द्रों के माध्यम से नागरिक अपने आधार से संबंधित किसी भी काम को आसानी से पूरा करवा सकते है! आधार सेवा केंद्र खोल कर आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है!
CSC SPV व UIDAI आधार सेंटर पर मिलेंगे ये सुविधाएं
- - नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं
- - आधार कार्ड में संशोधन कर सकते हैं
- - एनआरआई के लिए आधार पंजीकरण करा सकते हैं
- - बच्चों के लिए आधार पंजीकरण करा सकते हैं
- - आधार पीवीसी कार्ड बनाना
- - आधार कलर या ब्लैक एंड वाइट प्रिंट आउट
ऐसे केंद्रो को CSC PEC ,Ask अथवा Aadhaar Permanent Enrolment Center के नाम से जाना जाता है!
आधार सेंटर लेने के लिए होनी चाहिए यह योग्यता व दस्तावेज
- आधार कार्ड क्रेडेंशियल फाइल (आधार कार्ड का आईडी और पासवर्ड)
- स्कैनर (scanner)
- प्रिंटर
- लैपटॉप या डेस्कटॉप
- IRIS Device
- CCTV Camera
- Aadhaar Card
- आपके CSC Center का फोटो
- आप की CSC ID 3 महीने पुरानी हो!
- आप की CSC ID से प्रत्येक महीने 50+ ट्रांजैक्शन होना अनिवार्य है!
- किसी भी बैंक का बैंक BC हो!
- बैंक BC CSC के माध्यम से होना चाहिए!
- Bank BC भी आपका 3 महीने पुराना होना चाहिए!
- IIBF का Certificate होना जरूरी है!
- आपके पास ब्रोड्बैंड कनेक्शन होना चाहिए! Static IP के साथ
- फिंगर प्रिंट डिवाइस होनी चाहिए!
- .आधार कार्ड ऑपरेटर या सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आधार सेवा केंद्र ASK के लिए योग्यता
आधार केंद्र खोलने के लिए कम से कम मैट्रिक पास होना जरूरी है.
केंद्र खोलने वाले की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होने चाहिए.
केंद्र खोलने वाले को कंप्यूटर की नॉलेज हो.
Csc Se Aadhar Center Kaise Le Registration
सबसे पहले आपको CSC Aadhaar UCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा!
Home Page पर जाने के बाद आपको CSC Digital Sewa Connect के व्विकल्प को क्लिक करना होगा!
अब आप के सामने ईमेल आईडी और CSC ID दिखाई देगी!
उसी के नीचे Process का एक विकल्प दिया हुआ होगा जिसे आप को क्लिक करना होगा!
अब इसके बाद आप के सामने ADHAR UCL का form खुलकर आ जाएगा! जिसे आपको सही से भरना होगा!
और अब आप को पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
Click the Button Below to Download the File.
इस के बाद आप को सबमिट के विकल्प को क्लिक कर के Form को Submit करना होगा!
इस प्रकार से अब आप का रजिस्ट्रेशन हो जायेगा! और आप को Enrollment Number मिल जायेगा!
जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से आधार का काम कर सकते है!
Aadhar Center हर महीने कितनी होगी कमाई
आधार कार्ड सेंटर की फ्रेंचाइजी लेने में कमाई का अच्छा स्कोप है. आधार केंद्र खोलकर आसानी से 30000 से 35000 रुपये तक की कमाई की जा सकती है. हालांकि इस सेंटर पर जितने ज्यादा ग्राहक आएंगे कमाई उतनी ज्यादा होगी. इससे जितना ज्यादा कारोबार चलेगा उतने ही और लोगों को रोजगार भी दिया जा सकता है.
क्रपया प्रतीक्षा करे वेबसाइटे लोड हो रही है
क्रपया प्रतीक्षा करे वेबसाइटे लोड हो रही है
No comments:
Post a Comment