नमस्कार दोस्तों अगर आप भी Spice Money के एजेंट बनकर अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है आपको इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसका रजिस्टर शुल्क आपको जमा करना होगा इसके बाद आपको कुछ डॉक्यूमेंट इसमें देने होंगे उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन यहां पर हो जाएगा चलिए जान लेते हैं यहां पर आईडी आप किस प्रकार से ले पाएंगे और आपको कहां कांटेक्ट करना होगा |
Spice Money रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले यहां दी गई लिंक पर क्लिक करें और Spice Money की ऑफिशियल ( Https://B2b.Spicemoney.Com/LoginPageLogin )वेबसाइट पर जाएं |
सफलतापूर्वक वेबसाइट खोलने के बाद आपको यहां पर कुछ कांटेक्ट नंबर दिखाई देंगे आपको इन कांटेक्ट नंबर पर कॉल करना है और यहां पर इन से आप संपर्क करके Spice Money की एजेंट आईडी ले सकते हैं,
Spice Money Application Agent Registration Process?
Spice Money के एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं लेकिन दोस्तों यह सुविधा केवल मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध है|
तो आपको इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Spice Money का ऑफिशियल एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा इस एप्लीकेशन के लिए आपको google play store पर जाकर मोबाइल के अंदर इंस्टॉल करना होगा ।
जैसे ही आप एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं तो इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें अपनी बेसिक जानकारी भरनी होगी जैसे सबसे पहले आपको इसे अपने मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन कराना होगा|
जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने spicesafar खुलकर आ जाएगा आवेदन करने के लिए अब आपको यहां पर “Join Us” के बटन पर क्लिक कर देना है.
यह आवेदन फॉर्म आपको हिंदी इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया जाता है अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना है जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता इत्यादि.
अब इसके बाद आपको कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होते हैं जैसे कि पहचान का प्रमाण, पता प्रमाण और आपका एक फोटो पता परमार और पहचान प्रमाण के लिए आप अपना पैन कार्ड और कोई भी एड्रेस प्रूफ अपलोड कर सकते हैं.
अब अंत में आपको कुछ महत्वपूर्ण सेवाओं को चुनना होता है जिनमें आप रुचि रखते हैं यानी कि जिन सेवाओं को आप लेना चाहते हैं जैसे कि आईआरसीटीसी, रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, स्पाइस मनी एटीएम + अकाउंट सर्विस
आप जो भी लेना चाहते हैं उस पर टिक मार्क लगाएं या अगर आप सभी सेवाएं लेना चाहते हैं तो सभी पर टिक मार्क लगा कर Submit (जमा) बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद स्पाइस मनी की टीम द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और आगे की प्रक्रिया आप को समझाइए जाएगी जिसे आप को फॉलो कर लेना है और बाद में आपको लॉगिन क्रैडेंशियल्स प्रदान की जाएंगी
इस एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करके भी आप Spice Money की आईडी ले सकते हैं लेकिन दोस्तों हम आपको बता दें कि Spice Money की आईडी का कॉस्ट आपको ऑनलाइन पर करना होगा |
अब दोस्तों आप सभी सोच रहे होंगे कि हम आखिर यह स्पाइस मनी सेवा कैसे ले सकते हैं हम इसमें केसे काम कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा यानी की कमीशन अर्जित कर सकते हैं तो दोस्तों ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको इस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा तो फिर बात वहीं आ जाती है की आखिर आप इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन केसे कर सकते है
दोस्तों आप सभी को बता दें इस सेवा को लेने के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको स्पाइस मनी की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन करना होगा या फिर आप अपने नजदीकी स्पाइस मनी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके Spice Money id ले सकते हैं
दोस्तों आप सभी को बता दें स्पाइस मनी सर्विस फ्री नहीं है इसके लिए आपको कुछ चार्ज देना होता है अगर आप एजेंट बनना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ अलग चार्ज लगता है और अगर आप डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं उसके लिए भी कुछ अलग चार्ज देना होता है
दस्तावेज JPG फॉर्मेट में तैयार रखें
आधार कार्ड साइन किया हुआ
पैन कार्ड साइन किया हुआ
एक फोटो
अपना ईमेल ID और मोबाइल नंबर
एक केवाईसी विडिओ
Available Service Short Details
AEPS Service:
स्पाइस मनी के AEPS सर्विस बहुत ही बढ़िया है। इस सर्विस से आप आसानी से पैसा निकासी, बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट आदि कर सकते है। किसी भी कस्टमर का एक दिन में एक अधिक बार बैलेंस चेक कर सकते है।
Mobile Recharge: यदि आप मोबाइल रिचार्ज करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है। जिसमे कुछ प्रतिशत आपको छूट भी मिलेगा। ये छूट सिम के अनुसार मिलेगी। जब रिचार्ज करेंगे तो पैसा वॉलेट से कट जायेगा।
PAN Card: पैन कार्ड आज कल बहुत कोई बनवाते है। आप भी किसी का भी पैन कार्ड आसानी से बना पाएंगे। स्पाइस मनी पैन कार्ड के लिए ID भी फ्री में Provide करता है। पैन कार्ड UTI पोर्टल के VLE ID से तुरंत बना सकते है।
Spice ATM: यदि आप खुद के शॉप में एटीएम की सुविधा रखना चाहते है तो स्पाइस मनी से आर्डर कर रख सकते है। लेकिन इसके लिए एटीएम मशीन का आपको चार्ज देना पड़ेगा। जो एक बार आर्डर करते वक्त पैसा देना पड़ेगा।
Mini Statement: अगर खुद का या फिर किसी कस्टमर का मिनी स्टेटमेंट निकलना चाहते है तो आसानी से निकाल सकते है। इसके लिए हर मिनी स्टेटमेंट के लिए 1 rs मिलता है ।
आधार पे (Aadhar Pay): आधार पे की मदत से महीने के निकासी लिमिट के बाद भी ज्यादा पैसे निकासी कर सकते है। इसके अलावा प्रतिदिन के AEPS से निकासी के समाप्त होने के बाद भी आसानी से Cash Withdraw किया जा सकता है।जिसका चार्ज 0.50 ग्राहक को देना होता है
Electricity Bill Pay: अगर बिजली बिल जमा करना चाहते है तो ऑनलाइन आसानी से बिजली बिल जमा कर सकते है। Consumer अपना विवरण डाल कर इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कर पाएंगें।
Others: स्पाइस मनी में इसके अलावा कोई प्रकार अन्य सर्विस का उपयोग कर सकते हो। जैसे- Hotel & Flight Booking,Fastag,DMT Service,Life insurance,Water,Gas,Cable आदि।
आधार पे चालू (Activate) कैसे करे?
आधार पे की मदत से महीने के कैश निकासी सीमा के बाद भी पैसे निकाला जा सकता है। इस सर्विस को चालू करने के लिए पहले Spice Money के Customer Care नंबर पर सम्पर्क करे। इसके बाद सर्विस Activate करने का अपील करे। जो भी रूल्स बताया जायेगा उसे फॉलो करे,लेकिन यदि आपने पिछले कुछ महीनों में तीन लाख से भी ज्यादा का बिज़नेस किया है तो आधार पे चालू करा सकते है।
Spice money Service Short
AEPS सेवा (AEPS Service)
मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge)
फ्लाइट बुकिंग (Flight Booking)
पैन कार्ड सेवा (PAN Card)
एटीएम (Spice ATM)
मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement)
DMT
आधार पे (Aadhaar Pay)
DTH रिचार्ज (DTH Recharge)
होटल बुकिंग (Hotel Booking)
बिजली बिल भुगतान (Electricity Bill Pay)
जीवन बीमा (Life Insurance)
Gas, Water, Fastag, Cable TV और अन्य।
Spice Money AEPS Commission Slab
Amount Slab Commission
200 ₹ -299 ₹ Rs. 0.50
1000 ₹ -1499 ₹ Rs. 1
1500 ₹ -1999 ₹ Rs. 3
2000 ₹ -2499 ₹ Rs. 4
2500 ₹ -2999 ₹ Rs. 5
3000 ₹ -7999 ₹ Rs. 10
8000 ₹ & Above Rs. 10
Spice Money Agent Registration | Spice money id ApplySpice Money Distributor registration online - CSC Digital SevaSpice Money Registration Online स्पाइस मनी अप्लाइ 2024Spice Money Agent login, B2B Spice Money and Retailer idSpice Money पोर्टल क्या है | Agent Registration 2024 में कैसे करेSpice Money Registration Process?
FAQs for Spice Money Company 2024
Q1. Spice Money क्या है? और इसके सर्विस क्या-क्या है?
Spice Money एक ऑनलाइन पेमेंट Service Provider कंपनी है। जिसमें कोई प्रकार के सर्विस उपलब्ध है, जैसे- AEPS,पैन कार्ड,रिचार्ज,बिल पेमेंट आदि।
Q2. स्पाइस मनी के Mini Statement सर्विस में कितना चार्ज लगता है?
यदि किसी ग्राहक का Mini Statement निकालते है, तो ग्राहक के बैंक खाते से 3.25 रु० तक का सर्विस चार्ज लगता है।
Q3. क्या Commission Chart में किसी को भी Select कर सकते है?
बिलकुल, जब चाहे आप अपने अनुसार उपलब्ध तीनों Chart में से Activate कर सकते है।
Q4. Spice Money से क्या Certificate मिल सकता है?
हाँ, जब स्पाइस मनी से जुड़ जायेगें तो आपको को तरह के सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं।
Q5. AEPS Settlement में क्या चार्ज देना पड़ता है?
हाँ, AEPS Settlement में 25000 रुपये तक के लिए 5 रू० और 25000 रु० से अधिक के लिए 10 रू० तक का चार्ज लगता है।
Q6. किसी भी ग्राहक का Balance Enquiry कितनी बार किया जा सकता है?
बैंक बैलेंस एक ही दिन में एक से अधिक बार लगातार किया जा सकता है। परन्तु कुछ बैंकों में लिमिट कर दी गयी है जैसे- एसबीआई आदि।
Q7. Spice Money के सहयोगी बैंक कौन-कौन से हैं?
स्पाइस मनी में बैंकिंग कार्य के लिए Induslnd Bank,Yes Bank और RBL बैंक का उपयोग होता है। जो AEPS सर्विस के लिए भी उपयोग होता है।
Q8. स्पाइस मनी में पैन कार्ड सर्विस चालू करने में क्या पैसा लगता है?
स्पाइस मनी के यूजर फ्री में पैन कार्ड सर्विस का लाभ उठा सकते है। चालू कराने के लिए चार्ज नहीं लगता है।
Q9. निकासी वक्त पैसा फंसने पर क्या करे?
ऐसे पहले हेल्पलाइन का सहायता ले सकते है। इन परिस्थिति में कस्टमर का बैंक खाता में Refund होने का ज्यादा संभव है।
Facts:-
स्पाइस मनी डिस्ट्रीब्यूटर आईडी कैसे बनाएं?
स्पाइस मनी आईडी क्या है?
स्पाइस मनी कैसे काम करता है?
स्पाइस मनी आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
स्पाइस मनी कहाँ की कंपनी है?
Click the Button Below to Download the File.
FAQs for Spice Money Company 2024
Q10. Spice Money क्या है? और इसके सर्विस क्या-क्या है?
Spice Money एक ऑनलाइन पेमेंट Service Provider कंपनी है। जिसमें कोई प्रकार के सर्विस उपलब्ध है, जैसे- AEPS,पैन कार्ड,रिचार्ज,बिल पेमेंट आदि।
Q11. स्पाइस मनी के Mini Statement सर्विस में कितना चार्ज लगता है?
यदि किसी ग्राहक का Mini Statement निकालते है, तो ग्राहक के बैंक खाते से 3.25 रु० तक का सर्विस चार्ज लगता है।
Q12. क्या Commission Chart में किसी को भी Select कर सकते है?
बिलकुल, जब चाहे आप अपने अनुसार उपलब्ध तीनों Chart में से Activate कर सकते है।
Q13. Spice Money से क्या Certificate मिल सकता है?
हाँ, जब स्पाइस मनी से जुड़ जायेगें तो आपको को तरह के सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं।
Q14. AEPS Settlement में क्या चार्ज देना पड़ता है?
हाँ, AEPS Settlement में 25000 रुपये तक के लिए 5 रू० और 25000 रु० से अधिक के लिए 10 रू० तक का चार्ज लगता है।
Q15. किसी भी ग्राहक का Balance Enquiry कितनी बार किया जा सकता है?
बैंक बैलेंस एक ही दिन में एक से अधिक बार लगातार किया जा सकता है। परन्तु कुछ बैंकों में लिमिट कर दी गयी है जैसे- एसबीआई आदि।
Q16. Spice Money के सहयोगी बैंक कौन-कौन से हैं?
स्पाइस मनी में बैंकिंग कार्य के लिए Induslnd Bank,Yes Bank और RBL बैंक का उपयोग होता है। जो AEPS सर्विस के लिए भी उपयोग होता है।
Q17. स्पाइस मनी में पैन कार्ड सर्विस चालू करने में क्या पैसा लगता है?
स्पाइस मनी के यूजर फ्री में पैन कार्ड सर्विस का लाभ उठा सकते है। चालू कराने के लिए चार्ज नहीं लगता है।
Q18. निकासी वक्त पैसा फंसने पर क्या करे?
ऐसे पहले हेल्पलाइन का सहायता ले सकते है। इन परिस्थिति में कस्टमर का बैंक खाता में Refund होने का ज्यादा संभव है।
Spice Money क्या है ?
Spice Safar एक ऐसा पोर्टल है जहां से आप सभी प्रकार की B2b और B2c सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं |
Spice Money Portal कौन ले सकता है ?
जो भी भारतीय नागरिक इसके लिए पात्र हैं और स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं वह इस के एजेंट बन सकते हैं
क्या Spice Money एजेंट बनना बिल्कुल निशुल्क है ?
जी नहीं Spice Money Agent बनने के लिए आपको कुछ मामूली सा चार्ज देना होता है
Spice Money एजेंट कैसे बन सकते हैं ?
आप Spice Money की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कांटेक्ट करके स्पाइसेज एंड बन सकते हैं या अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से भी संपर्क कर सकते हैं
Spice Money के पोर्टल के बारे में इसमें क्या-क्या सर्विस है और इसमें क्या-क्या बेनिफिट है उसे बारे में जानकारी लेते हैं।
1.Spice money login pannel -
स्पाइस मनी की आईडी लेने के पश्चात हम यहां पर आएंगे यहां पर अपने लॉगिन आईडी पासवर्ड डालेंगे जो हमें मिले हैं।
2.Spice money services -
यहां पर हमें स्पाइस मनी की बहुत सर्विसे मिलेंगी जिनके बारे मैं आपके लिए बताते हैं आधार से निकासी व जमा करना,मनी ट्रांसफर, रिचार्ज, एलआईसी, बीमा, पैन कार्ड, लोन, एटीएम से निकासी बिजली बिल भुगतान डीटीएच रिचार्ज और यूपीआई के माध्यम से क्यूआर कोड से पैसे लेने की सर्विस है
आईआरसीटीसी टिकट बुक करना, फ्लाइट की टिकट बुक करना,लोन की सेवा
Supported Finger Devices,-
नीचे दी गई सभी डिवाइस में वर्क करती हैं.
Aeps पैनल-
अगर आप आधार कार्ड से पैसे निकालते हैं तो आपको इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा यहां से प्रीति मिनी स्टेटमेंट का आपको एक रुपया में मिलेगा तथा अगर आप किसी के 3000रुपए निकलते हैं तो ₹10 कमीशन मिलता है
Adhar pay pannel-
अगर किसी कस्टमर की विड्रोल करने की लिमिट लग गई है तो आप उसके रुपए इसके माध्यम से ₹10000 तक निकाल सकते हैं जिसका शुल्क आपको 0.5% देना होगा लेकिन इससे रुपए निकल जाते हैं
Money Transfer Pannel-
अगर हमें किसी व्यक्ति को उसके खाते में रुपए भेजने हैं तो इस फंक्शन का उपयोग करते हैं इसमें हमारा एक परसेंट चार्ज कटता है तथा 50% कमीशन हमारे वॉलेट में जुड़ जाता है ।
इससे अकाउंट में पैसे सुरक्षित पहुंच जाते हैं तथा इसमें ग्राहक नाम भी दिख जाता है हम जिसके खाते में रुपए ट्रांसफर कर रहे हैं।
Bank Settlement-
अगर हम आधार कार्ड से निकले हुए रुपए को अपने खाते में लेना चाहते हैं तो मूव टू बैंक या फिर सेटलमेंट के ऑप्शन का चुनाव करते हैं इसमें हमारा ₹5 25000 तक चार्ज कटता है 25000 से अधिक निकालने पर हमारे ₹10 का चार्ज कटता है
Commission Plan Activate Pannel-
हमें यहां पर चार तरीके की कमीशन की स्लैव देखने को मिलती हैं इसमें ए,बी,सी और डी हमें अपने जरूरत के हिसाब से उन्हें एक्टिवेट कर सकते हैं ,
मुझे कमिश्नन डी में अच्छा मिलता है , मुझे सभी में डि प्लान अच्छा लगा इसलिए मैंने कमीशन चार्टर डी एक्टिवेट किया हुआ है
Tottaly Monthly Income-
अगर आपके पास कस्टमर अच्छी खासे आते हैं दिन में 50 से अधिक आते हैं तो आप यहां से कम से कम दिनभर का ₹1000rs कमा सकते हैं आप एईपीएस के अलावा और कोई सर्विस से भी देते हैं जैसे कि धन ट्रान्सफर, एलआइसी किस्त , बिजली बिल , रिचार्ज, पैन कार्ड वगैरह करते है तो एप्रोक्सी दिन भर का यह मान लो कि यहां पर प्रॉफिट पड़ेगा दिन का ₹2000 कमा सकते हैं
एक जरूरी बात अगर आप पैसे का लेनदेन कर रहे हैं तो अपना एक करंट खाता अवश्य खुला ले सेविंग खाते में दिक्कत होने लगती है
अगर आपको स्पाइस मनी की आईडी लेनी है तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें वहां से आपके लिए जानकारी मिलेगी
इस ब्लॉग मैंने सभी को जानने की कोशिश की है अगर आपको फॉलो करने के लिए अच्छा लगे तो बटन पर क्लिक करें ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद
Distributer Contect Link-
क्रपया प्रतीक्षा करे डिस्ट्रीब्यूटर के पैनल पर रीडायरेक्ट किया जा रहा है
No comments:
Post a Comment