Pages

Monday, 20 November 2023

पेंशन का सत्यापन कैसे करे बिना ई मित्र पर जाए अपने घर से (How to verify pensioner from home without going to e-mitra)

     पेंशन का सत्यापन कैसे करे अपने मोबाईल से सिर्फ 2 मिनट मै  



     
    नमस्कार दोस्तों   व्रद्धजन व विधवा महिलाओ की पेंशन  सत्यापन करने के लिए हम नीचे दिखाए चित्र जैसे rajssp  एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे 
    \


    डाउनलोड होने के पश्चात कुछ ऐसा डैश्बोर्ड दिखाई देगा यहा से हम
    1  पेंशन की स्तिथि की जांच कर सकते है 
    2 पेंशन कब डली या नहीं डली इसके बारे मै भी जानकारी ले सकते है 
    3 पेंशन की योग्यता किसी सदस्य की हुई है या नहीं हुई है इसके बारे मै भी जानकारी ले सकते है 

    4 पेंशन का वार्षिक सत्यापन भी हम इस एप के माध्यम से कर सकते है जो आज का मुख्य मुद्दा है 





    एप को इंस्टॉल करने के बाद हम दूसरे स्टेज पर आते है यहा हमे एक पॉप आएगा आधार फाके आइडी इंस्टॉल करने का पॉप उप आएगा आएगा आधार आरडी  सर्विस को भी प्ले स्टोर से डाउनलोड करके  वापस rajssp के एप पर आ जाएंगे 



    यहा हम ईयरली वेरीफिकेशन पर क्लिक करेंगे तथा मोबाईल नंबर डालने का ऑप्शन खुलेगा अपना कोई भी मोबाईल नंबर डाल देंगे ओटीपी  आएगा उसे फिल कर देंगे 

    यहा पीपीओ  नंबर डाल देंगे  पीपीओ  डालने के बाद कुछ ऐसा पेज खुलेगा  यहा वेरीफिकेशन करने के लिए दो ऑप्शन खुलेंगे एक चेहरे के माध्यम से सत्यापन करने का व दूसरा फिंगर डिवाइस से सत्यापन करने का अगर आपके पास फिंगगर डिवाइस है तो फिंगगर से करेंगे अगर नहीं है तो
    1  पहला ऑप्शन चेहरे से सत्यापन करने का ऑप्शन सलेक्ट करेंगे 
    2 चेहरे का एक फोटो कैप्चर करेंगे उसके बाद टर्मस  व कन्डिशन के कॉलमो  पर क्लिक करके सत्यापन को पूर्ण कर लेंगे 
     



    Click the Button Below to Download the File.

    Download File



    अगर आपको हमारी जानकारी सही लागि होतो पेज को फॉलो  व लाइक करना , शेयर करना नहीं भूले जिससे किसी और को भी यह जानकारी मिल सके । 
    अगर पेंशन के सत्यापन करने मै कोई समस्या आए जैसे नाम, जन्म दिनांक , मेल फीमैल का एरर आए तो  पंचायत समिति या नगर निगम मै संपर्क करे  

      Mobile application Download Link



    prasann emitra, emitrahelp, emitrabolg, emitratraining, pension,

    सामाजिक सुरक्षा पेंशन भौतिक सत्यापन PDF फॉर्म


    No comments:

    Post a Comment

    WELCOME

    Note: only a member of this blog may post a comment.