Airtel Payment Bank login : How To Open Airtel Payment Bank Csp 2024 | एयरटेल पेमेंट बीसी 2024 कैसे ले - PRASANN EMITRA

PRASANN EMITRA

You Can Get Information About State And Central Government Schemes By Prasannamitra From Here. PM-Kisan, PM-Vishwakarma, Ayushman Card, CSC Business, Pension, Life Certificate, Palanhar, Employment News, Result, Admit Card, University Application etc.

New Posts

Home Top Ad

" href="javascript:;">Responsive Advertisement

Post Top Ad

Thursday, 30 November 2023

Airtel Payment Bank login : How To Open Airtel Payment Bank Csp 2024 | एयरटेल पेमेंट बीसी 2024 कैसे ले

 

    Airtel Payment Bank login : How To Open Airtel Payment Bank Csp 2024  | एयरटेल पेमेंट बीसी  2024 कैसे ले

    एयरटेल मित्र बनने के लिए क्या पात्रता होना चाहिए  ?

    अगर आप एअरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए पात्रता पुर्ण करनी होगी:.


    एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहक सेवा केंद्र बैंक उसी जगह खोल सकते है जहा के आप स्थाई निवासी है।

    एअरटेल पेंट्स बैंक खोलने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिये।

    एअरटेल कियोस्क बैंक या (CSP) Customer service Point खोलने के लिए आवेदक कम से कम 10th और 12th पास होना चाहिये।

    आवेदन करने वाले व्यक्ती को कम्प्युटर चलाना आना चहिए इसके लिए उसके पास कम्प्युटर का कोई सा सर्टिफिकेट होना चाहिये।

    एअरटेल पेमट्स Kiosk Bank या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिये कम से कम 100 से 150 स्क्वायर फूट की जगह होना चहिए।

                              

    airtel tez portal login

    एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए आवश्यक डिवाइस

      Airtel Payment Bank CSP लेने और संचालन के लिए आपके ये सारे  उपकरण होने चहिए।

      1.मोबाइल फ़ोन

      2.फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस

      3सिम कार्ड


      लैपटॉप या कंप्यूटर (Windows OS)

      स्कैनर डिवाइस

      इंटरनेट कनेक्शन

      इन्वर्टर या कोई और पावर बैकअप माध्यम

      Note- ऊपर दिए गए तीन आइटम बहुत ही जरूरी है एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ काम करने के लिए 


        Airtel Mitra Retailer Account Opening Commission

        Bharosa saving account खोलने पर सीएसपी एजेंट को 100 रूपये कमिशन मिलेगा और ग्राहक का pan validation के बाद एक्स्ट्रा 10 रूपये मिलेगा।

        Regular savings account खोलने पर सीएसपी एजेंट को 20 रुपए मिलेगा और ग्राहक का pan validation के बाद एक्स्ट्रा 10 रूपये मिलेगा।

        अकांउट खुलवाने के बाद अगर ग्राहक दुसरे महीने मे डेबिट कार्ड से कोई लेन देन करता है तो आपको 20 रुपए का कमीशन मिलेगा।

        अगर कोई ग्राहक 1 लाख या उसे कम राशी अपने एअरटेल पेमेंट्स बैंक खाते मे जमा करता है तो आपको 0.15% कमिशन मिलेगा।

        अगर कोई ग्राहक 1 लाख से 2 लाख अपने खाते मे जमा करेगा तो उस पर रिटेलर्स को 0.10% कमिशन मिलेगा।

        एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे खोलें

        अगर आप Airtel Payment Bank CSP खोलना चाहते है तो आपको अपने जिला के एयरटेल की ऑफिस में जाकर इसके संबंध मे सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी है। एअरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी लेने के लिए आपके पास LAPU SIM होना चहिए और इसके अल्वा आपके पास 100 से 150 स्क्वायर फीट की दूकान होनी चहिए। Airtel Payment Bank CSP apply करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का फीस देने को आवश्यकता नही परती Airtel Mitra ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की सेवा retailer के लिए बिल्कुल मुफ्त है लेकिन अपने पास एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी खोलने के लिए पूंजी होना चहिए।

        एयरटेल मित्र लापू नंबर कहां से प्राप्त करें ।  How To Get Airtel (Master) Lapu Sim

        एअरटेल लापू सिम का मतलब होता है लोकल एरिया पेमेंट यूनिट सिम (Local Area Payment Unit) अगर आपके पास एयरटेल लापू नंबर नही है तो आप नजदीकी एयरटेल स्टोर या डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना होगा और उन्हें बताना होगा की आपको एयरटेल पेमेंट्स बैंक मित्र पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है इसके बाद आप उनसे यह सिम ले सकतें हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नही देना होता है लेकिन आपको कुछ शर्ते और पात्रता पुर्ण करनी होती है। एयरटेल ऑफिस की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लोकेट एयरटेल ऑफिस के ऑप्शन पर क्लिक करके ले सकते है।


        प्रिय एयरटेल पेमेंट्स बैंक पार्टनर के लिए निर्देश:-


        • एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ ट्रांजैक्शन शुरू करने से पहले हमेशा ग्राहक की सहमति अवश्य लें।
        • एयरटेल पेमेंट्स बैंक ट्रांजैक्शन शुरू करने से पहले हमेशा नकली नोट की जांच करें। नकली नोट के बारे में रिपोर्ट करने के लिए 12144 पर तुरंत कॉल करें।
        • हमेशा दुकान/प्रतिष्ठान पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक "क्या करें" और "क्या न करें" का पोस्टर प्रमुखता से प्रदर्शित करें।
        • कृपया हर समय एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सभी प्रोडक्ट्स/सर्विस/सुविधाओं पर दिव्यांग/दृष्टि बाधित ग्राहकों को समर्पित समर्थन देना सुनिश्चित करें।
        • एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों से किसी भी सेवा के लिए अनधिकृत सेवा शुल्क न लें।
        • आप ग्राहकों को केवल अपने दुकान के स्थान से ही बैंकिंग सेवाएं प्रदान करें। रजिस्टर्ड दुकान स्थान के बाहर ट्रांजैक्शंस न करें।
        • फर्जी या अनधिकृत खाते न खोलें। किसी भी संदिग्ध ट्रांजैक्शन या व्यवहार की रिपोर्ट करने के लिए, 12144 पर कॉल करें या fraud.reporting@airtelbank.com पर ईमेल करें।
        • आपको अन्य बैंकों के लिए बैंक खाता नहीं खोलना चाहिए क्योंकि आप पहले से ही एयरटेल पेमेंट्स बैंक से जुड़े हुए हैं।
        • प्रिय एयरटेल पेमेंट्स बैंक डिस्ट्रीब्यूटर, आप नए रिटेलर रजिस्ट्रेशन बनाने के लिए कोई शुल्क लेने के लिए अधिकृत नहीं हैं। यह बैंक द्वारा अधिकृत नहीं है। आपके द्वारा इस तरह की कार्रवाई आपके बैंकिंग सेवाओं की समाप्ति की ओर ले जाएगी।
        • खाता खोलने के दौरान पालन किए जाने वाले चरणों को जानने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: [https://bit.ly/3bJQaPv](https://bit.ly/3bJQaPv)।
        • अपने मित्रा-ऐप और तेज़ पोर्टल के लॉगिन क्रेडेंशियल किसी के साथ साझा न करें और मित्रा-ऐप और तेज़ पोर्टल का लॉगिन क्रेडेंशियल कहीं पर सुरक्षित (SAVE) न करें।
        • आपसे अनुरोध है कि किसी भी ग्राहक का POA और POI अपने पास न रखें।
        • एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ किसी भी कस्टमर का डीबीटी लिंकिंग करने से पहले हमेशा ग्राहक की सहमति लें।
        •  ग्राहकों से किसी भी प्रकार की बैंकिंग सेवाओं और लेनदेन रसीदों का अतिरिक्त शुल्क न लें।
        •  प्रत्येक आधार प्रमाणीकरण घटना को Channelcare@airtelbank.com या स्थानीय बैंक प्रतिनिधि के माध्यम से बैंक को सूचित और रिपोर्ट किया जाना चाहिए।

        Q1. एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी कैसे ले?

        Ans:- एयरटेल पेमेंट बैंक CSP लेने के लिए आपके पास एयरटेल की लापू (LAPU – Local Area Payment Unit SIM) सिम होना चहिए।

        Q2. एयरटेल लापू सिम कैसे प्राप्त करें?

        Ans:- एयरटेल लापू सिम आप अपने नजदीकी एरिया के एयरटेल स्टोर से या डिस्ट्रीब्यूटर से प्राप्त कर सकते है।
        Ans:- एयरटेल पेमेंट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास खुद का दुकान और बाकी सारे उपकरण होने चहिए इसके अलावा एयरटेल पेमेंट्स बैंक से सीएसपी का लाइसेंस की होना चाहिए।
        Ans:- एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी एजेंट बनने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए इसके अलावा वो कम से कम मैट्रिक इंटर पास होना चाहिए और कंप्यूटर का सर्टिफिकेट उसके पास होना चाहिए।
        Ans:- एयरटेल ग्राहकों के लिए: 400 अन्य ऑपरेटरों के लिए: 8800688006
        Ans. प्रिय ग्राहक, हम रु. का शुल्क लेंगे। सभी एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहकों के लिए खाता संचालन शुल्क के रूप में प्रति तिमाही 15 प्लस जीएसटी और 10-दिसंबर-22 से एसएमएस अलर्ट के लिए शुल्क लेना बंद कर दिया
        Ans:- एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी के लाइसेंस लेकर 8 ग्राहकों को बहुत सारी बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं जिससे आपको हर काम पर एक कमीशन मिलता है इससे आप हर महीने आसानी से 20 से 25000 कमा सकते हैं।

        Q3. How To Open Airtel Payment Bank CSP?

        Q4. Airtel Payments Bank CSP Agent कैसे बने?

        Q5. Airtel Payment Bank CSP Helpline Number?

        Q6.एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ऑपरेशन चार्ज क्या है?

        Q7. एयरटेल पेमेंट बैंक CSP से पैसे कैसे कमाए?

        एयरटेल पेमेंट बैंक में रजिस्टर कैसे करें?

        Ans:एअरटेल लापू सिम का मतलब होता है लोकल एरिया पेमेंट यूनिट सिम (Local Area Payment Unit) अगर आपके पास एयरटेल लापू नंबर नही है तो आप नजदीकी एयरटेल स्टोर या डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना होगा और उन्हें बताना होगा की आपको एयरटेल पेमेंट्स बैंक मित्र पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है इसके बाद आप उनसे यह सिम ले सकतें हैं।

        Airtel Payments common service point लेने के लिए आपको अपने फोन मे एयरटेल मित्र एप डाउनलोड करना होगा और उसमे रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद आप कई सारी सर्विसेज इस ऐप के ज़रए दे सकते है:

        सबसे पहले आप google Play store से  Mitra App डाउनलोड करे।

        डाऊनलोड करने के बाद एयरटेल मित्र एप ओपन करे।

        इसके बाद लेफ्ट साइड के तरफ स्वाइप करे फिर Be an agent वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

        इसके बाद Retailer Mobile Number डालकर Get OTP पर क्लिक करे।

        इसके आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे Enter करके Proceed पर क्लिक करना है।

        इसके बाद आपके सामने Terms and conditions का इंटरफ़ेस खुलेगा इसे चेक करके टिक कर देना है।

        अब आपको Aadhar Number या Virtual ID डालना है।

        इसके बाद फिर Retailer has PAN Card के ऑप्शन को tick करना है फिर इसके बाद अपना PAN Card number डालना है।

        इसके बाद आपको फिंगर प्रिंट डिवाइस कनेक्ट कर के al अपना फिंगर प्रिंट देना है।

        फिंगर प्रिंट प्रोसेस सक्सेसफुल होने के बाद एक फॉर्म खुलेगा।

        इसमें individual सेलेक्ट करके अपने दुकान का नाम डालकर next पर क्लिक करना है।

        फिर Distributor Number डाले और Submit पर क्लिक करे जिसके बाद आपको एक Success मैसेज दिखेगा।

        इसके बाद फिर Verify Details and Authenticate पर क्लिक करना है।

        अब आपको फिर से Terms and conditions को टिक करना है और बायोमेट्रिक वेरीफाई करना है।

        सक्सेसफुल प्रोसेस होने के बाद Proceed पर क्लिक करना है।

        अब आपको का Congratulation! मैसेज हरे कलर में दिखेगा।

        इसके बाद आपका Airtel Payment Bank CSP Registration पूरा हो जाता है और 24 से 48 घंटे के अंदर शुरू हो जाएगा।

        Q8.एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर क्या है?

        ans. एयरटेल पेमेंट बैंक का Account Number जिस मोबाइल नम्बर से आपने खाता खुलवाया वही मोबाइल नम्बर ही खाता नम्बर होता है 


        Q9. एयरटेल पेमेंट बैंक का एटीएम कैसे मिलेगा?

        Ans. Airtel Payment Bank Debit Card Order करने के लिए आपके एयरटेल पेमेंट बैंक खाता से ₹350 ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन पेमेंट भुगतान होने के बाद, आपके दिए गए एड्रेस पर पोस्ट के माध्यम से फिजिकल के रुप में आपका Airtel Payment Bank Debit Card Order भेज दिया जाएगा।

        Q10.  एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड कैसे चेक करें?

        Ans. ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक का संबंधित आईएफएससी और एमआईसीआर कोड पा सकते हैं। इन विवरणों को देखने के लिए एयरटेल वेबसाइट पर एटेल पेमेंट्स बैंक अनुभाग पर जाएं । यही जानकारी एयरटेल पेमेंट्स मोबाइल ऐप के जरिए भी प्राप्त की जा सकती है।. 


        Q11. एयरटेल पेमेंट बैंक की लिमिट कितनी होती है?

        Ans. वैसे तो इस बैंक में कोई ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन, एक महीने में किसी भी अकाउंट से अधिकतम 10,000 लेनदेन की अनुमति है।


        Airtel Mitra Retailer Account Opening Commission

        Bharosa saving account खोलने पर सीएसपी एजेंट को 100 रूपये कमिशन मिलेगा और ग्राहक का pan validation के बाद एक्स्ट्रा 10 रूपये मिलेगा।

        Regular savings account खोलने पर सीएसपी एजेंट को 20 रुपए मिलेगा और ग्राहक का pan validation के बाद एक्स्ट्रा 10 रूपये मिलेगा।

        अकांउट खुलवाने के बाद अगर ग्राहक दुसरे महीने मे डेबिट कार्ड से कोई लेन देन करता है तो आपको 20 रुपए का कमीशन मिलेगा।

        अगर कोई ग्राहक 1 लाख या उसे कम राशी अपने एअरटेल पेमेंट्स बैंक खाते मे जमा करता है तो आपको 0.15% कमिशन मिलेगा।

        अगर कोई ग्राहक 1 लाख से 2 लाख अपने खाते मे जमा करेगा तो उस पर रिटेलर्स को 0.10% कमिशन मिलेगा।



         एयरटेल पेमेंट बैंक की बीसी  लेने के पश्चात उसमें कौन-कौन सी सर्विस होती है जानते हैं इस ब्लॉक पर 

        Airtel Payment Bank Csp मैं क्या क्या  सेवाये है जाने इस ब्लॉग

        अगर आपको एक एयरटेल पेमेंट बैंक की बी लेनी है तो आपको क्या करना होगा  उसके बारे में जानकारी ब्लॉक के अंत में दी गई है

        Click the Button Below to Download the File.

        Download File


        airtel retailer login / Airtel Bc Pannel Login Page 

        एयरटेल पेमेंट बैंक बीसी का अप्रूवल मिल जाने के बाद हमें कुछ इस प्रकार का पोर्टल दिखाई देगा जहां पर हम अपना मोबाइल नंबर डालेंगे तथा पासवर्ड डालेंगे अगर पासवर्ड नहीं है तो आप फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करेंगे जिससे नया पासवर्ड बना लेंगे

        मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेंगे




        2
        यहां पर हमें एयरटेल पेमेंट बैंक की सभी सर्विसेज दिखाई देंगी 





        एयरटेल पेमेंट बैंक की विशेषताएं सभी नीचे दी गई है



        Add Balance  इससे हम बी सी में रुपए ऐड कर सकते हैं
        Money Transfer आधार बैंक के ग्राहकों को रुपए भेज सकते हैं
        Cash Withdrawal एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों के रुपए निकाल सकते हैं
        Cash Drop कई तरह की कंपनियों के ईएमआई एवं लोन का भुगतान कर सकते हैं
        Cash Deposit एयरटेल पेमेंट  बैंक के ग्राहकों के रुपए जमा कर सकते है
        Aadhaar Enabled Payment System इसके माध्यम से हम किसी भी बैंक के ग्राहकों के रुपए निकाल सकते हैं
        Mobile Recharges किसी भी कंपनी की सिम का रिचार्ज यहां से हम कर सकते हैं जिसमें कमीशन बहुत अच्छा मिलता है सभी कंपनियों से
        DTH
        Electricity
        Gas
        Water
        Open Bank Account (New) इससे हम एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोल सकते हैं जीरो बैलेंस से ,

         
        Savings Bank Account Dormancy Removal (New)
        अगर आपका एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता किसी कारण से बंद हो गया है तो इस ऑप्शन के माध्यम से हम उसे खाते को दोबारा से चालू कर सकते हैं

        Contents   
         Airtel payment Bank CSP Agent
        Airtel Payment Bank CSP Kaise le :- Overview?
        Airtel Payment Bank CSP Kaise le
        Airtel payment Bank CSP Kya hai
         Airtel payment Bank CSP खोलने के फायदे?
         Airtel payment Bank CSP करने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
        Retailer Account Opening Commission
         Airtel payment Bank CSP कैसे खोलें? (Airtel Payment Bank CSP Kaise le)
         How to Get Airtel Lapu Sim?
         Airtel payment Bank CSP 

        एयरटेल पेमेंट बैंक के फायदे व नुकसान । airtel payment bank csp loss and profit


        एयरटेल पेमेंट के ग्राहकों के लिए इसमें ज्यादातर फायदे हैं नुकसान बहुत कम है जो इस प्रकार है, इस बैंक का खाता खोलने के लिए हमें पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं होती  है 
        मोबाइल नंबर ही हमारा अकाउंट नंबर होता है 
         इससे फोन पे वगैराह भी तुरंत बन जाते हैं इसमें एक वर्चुअल कार्ड भी आता है ।
        अगर फिजिकल  कार्ड की जरूरत है तो आप कार्ड भी मंगा सकते हैं। ।
        इस बैंक का सारा काम एयरटेल के थैंक्स एप के द्वारा होता है जो बिल्कुल सिंपल और सरल है।

        इसका एक ही नुकसान है ऑफिस है वे सभी बड़ी सिटी में है गांव देहात में इसकी ऑफिस नहीं मिलती है  इस बैंक की समस्याओं का समाधान या तो हेल्पलाइन नंबर (400 airtel sim) से होता है या फिर बी सी के पास जाकर।



        इस बैंक में खाता खोलने पर व आधार से निकासी करने पर कमीशन बहुत कम मिलता है अगर आप ₹3000 निकालते हैं तो हमको कमिश्नर ₹8 मिलेगा अगर 3000 से अधिक निकालते हैं तो भी आपको ₹6 कमीशन मिलता है ।
        अगर आप 3000 से कम निकालते हैं तो भी आपको ₹4,2,1 rs ka कमीशन मिलेगा।
        अगर हम ग्राहक का खाता खोलते हैं और उसमें ₹500 से अधिक डिपॉजिट करते हैं व 500rs को  कस्टमर 7 दिन तक रखता है तो आपको उसमें ₹100 के समथिंग कमीशन मिलता है । अगर कस्टमर उनको तुरंत निकाल लेता है या 7 दिन से पहले निकाल लेता है तो उसमें कमीशन आपको मात्र ₹30से 50 मिलता है
        लेकिन ट्रस्ट कर सकते हैं आप इस पर
        What is the result of Airtel Payments Bank?



        अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक की बी सी लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी एरिया के एयरटेल के डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं उसे बता सकते हैं कि मैं एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ काम करना चाहता हूं मुझे बी सी चाहिए तो वह आपको आसानी से बी सी दे देगा।

        Airtel Payment Bank CSP Kaise le - एयरटेल पेमेंट बैंक ?
        ‎Airtel payment Bank CSP Agent · ‎Airtel payment Bank CSP Kya ?

        Airtel Payment Bank CSP Registration | एयरटेल पेमेंट्स बैंक  ?

        Airtel Payments Bank Agent Kaise Bane : एयरटेल बैंक एजेंट  ?

        Airtel Payment Bank CSP Kaise Le: अब बिलकुल Free मे खोले  ?

        एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है | Airtel Payments Bank CSP Apply  ?

        Airtel Payments Bank CSP Apply 2024: एयरटेल पेमेंट्स बैंक  ?

        Airtel Bank account कैसे खोले | एयरटेल पेमेंट बैंक खाता  ?



        एयरटेल बैंक बीसी की लिंक व Airtel Mitra App  के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।

        Airtel Payment Bank login


        airtel payment bank bc login



















        इस ब्लॉग मैंने सभी को जानने की कोशिश की है अगर आपको फॉलो करने के लिए अच्छा लगे तो बटन पर क्लिक करें ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद
        airtel-payment-bank-csp-kaise-le

        No comments:

        Post Bottom Ad