Pages

Thursday 30 November 2023

Airtel Payment Bank login : How To Open Airtel Payment Bank Csp 2024 | एयरटेल पेमेंट बीसी 2024 कैसे ले

 

    Airtel Payment Bank login : How To Open Airtel Payment Bank Csp 2024  | एयरटेल पेमेंट बीसी  2024 कैसे ले

    एयरटेल मित्र बनने के लिए क्या पात्रता होना चाहिए  ?

    अगर आप एअरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो आपको नीचे बताए गए पात्रता पुर्ण करनी होगी:.


    एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहक सेवा केंद्र बैंक उसी जगह खोल सकते है जहा के आप स्थाई निवासी है।

    एअरटेल पेंट्स बैंक खोलने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिये।

    एअरटेल कियोस्क बैंक या (CSP) Customer service Point खोलने के लिए आवेदक कम से कम 10th और 12th पास होना चाहिये।

    आवेदन करने वाले व्यक्ती को कम्प्युटर चलाना आना चहिए इसके लिए उसके पास कम्प्युटर का कोई सा सर्टिफिकेट होना चाहिये।

    एअरटेल पेमट्स Kiosk Bank या ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिये कम से कम 100 से 150 स्क्वायर फूट की जगह होना चहिए।

                              

    airtel tez portal login

    एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी खोलने के लिए आवश्यक डिवाइस

      Airtel Payment Bank CSP लेने और संचालन के लिए आपके ये सारे  उपकरण होने चहिए।

      1.मोबाइल फ़ोन

      2.फिंगर प्रिंट स्कैनर डिवाइस

      3सिम कार्ड


      लैपटॉप या कंप्यूटर (Windows OS)

      स्कैनर डिवाइस

      इंटरनेट कनेक्शन

      इन्वर्टर या कोई और पावर बैकअप माध्यम

      Note- ऊपर दिए गए तीन आइटम बहुत ही जरूरी है एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ काम करने के लिए 


        Airtel Mitra Retailer Account Opening Commission

        Bharosa saving account खोलने पर सीएसपी एजेंट को 100 रूपये कमिशन मिलेगा और ग्राहक का pan validation के बाद एक्स्ट्रा 10 रूपये मिलेगा।

        Regular savings account खोलने पर सीएसपी एजेंट को 20 रुपए मिलेगा और ग्राहक का pan validation के बाद एक्स्ट्रा 10 रूपये मिलेगा।

        अकांउट खुलवाने के बाद अगर ग्राहक दुसरे महीने मे डेबिट कार्ड से कोई लेन देन करता है तो आपको 20 रुपए का कमीशन मिलेगा।

        अगर कोई ग्राहक 1 लाख या उसे कम राशी अपने एअरटेल पेमेंट्स बैंक खाते मे जमा करता है तो आपको 0.15% कमिशन मिलेगा।

        अगर कोई ग्राहक 1 लाख से 2 लाख अपने खाते मे जमा करेगा तो उस पर रिटेलर्स को 0.10% कमिशन मिलेगा।

        एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी कैसे खोलें

        अगर आप Airtel Payment Bank CSP खोलना चाहते है तो आपको अपने जिला के एयरटेल की ऑफिस में जाकर इसके संबंध मे सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी है। एअरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी लेने के लिए आपके पास LAPU SIM होना चहिए और इसके अल्वा आपके पास 100 से 150 स्क्वायर फीट की दूकान होनी चहिए। Airtel Payment Bank CSP apply करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का फीस देने को आवश्यकता नही परती Airtel Mitra ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की सेवा retailer के लिए बिल्कुल मुफ्त है लेकिन अपने पास एयरटेल पेमेंट्स बैंक सीएसपी खोलने के लिए पूंजी होना चहिए।

        एयरटेल मित्र लापू नंबर कहां से प्राप्त करें ।  How To Get Airtel (Master) Lapu Sim

        एअरटेल लापू सिम का मतलब होता है लोकल एरिया पेमेंट यूनिट सिम (Local Area Payment Unit) अगर आपके पास एयरटेल लापू नंबर नही है तो आप नजदीकी एयरटेल स्टोर या डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना होगा और उन्हें बताना होगा की आपको एयरटेल पेमेंट्स बैंक मित्र पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है इसके बाद आप उनसे यह सिम ले सकतें हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का चार्ज नही देना होता है लेकिन आपको कुछ शर्ते और पात्रता पुर्ण करनी होती है। एयरटेल ऑफिस की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लोकेट एयरटेल ऑफिस के ऑप्शन पर क्लिक करके ले सकते है।


        प्रिय एयरटेल पेमेंट्स बैंक पार्टनर के लिए निर्देश:-


        • एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ ट्रांजैक्शन शुरू करने से पहले हमेशा ग्राहक की सहमति अवश्य लें।
        • एयरटेल पेमेंट्स बैंक ट्रांजैक्शन शुरू करने से पहले हमेशा नकली नोट की जांच करें। नकली नोट के बारे में रिपोर्ट करने के लिए 12144 पर तुरंत कॉल करें।
        • हमेशा दुकान/प्रतिष्ठान पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक "क्या करें" और "क्या न करें" का पोस्टर प्रमुखता से प्रदर्शित करें।
        • कृपया हर समय एयरटेल पेमेंट्स बैंक के सभी प्रोडक्ट्स/सर्विस/सुविधाओं पर दिव्यांग/दृष्टि बाधित ग्राहकों को समर्पित समर्थन देना सुनिश्चित करें।
        • एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों से किसी भी सेवा के लिए अनधिकृत सेवा शुल्क न लें।
        • आप ग्राहकों को केवल अपने दुकान के स्थान से ही बैंकिंग सेवाएं प्रदान करें। रजिस्टर्ड दुकान स्थान के बाहर ट्रांजैक्शंस न करें।
        • फर्जी या अनधिकृत खाते न खोलें। किसी भी संदिग्ध ट्रांजैक्शन या व्यवहार की रिपोर्ट करने के लिए, 12144 पर कॉल करें या fraud.reporting@airtelbank.com पर ईमेल करें।
        • आपको अन्य बैंकों के लिए बैंक खाता नहीं खोलना चाहिए क्योंकि आप पहले से ही एयरटेल पेमेंट्स बैंक से जुड़े हुए हैं।
        • प्रिय एयरटेल पेमेंट्स बैंक डिस्ट्रीब्यूटर, आप नए रिटेलर रजिस्ट्रेशन बनाने के लिए कोई शुल्क लेने के लिए अधिकृत नहीं हैं। यह बैंक द्वारा अधिकृत नहीं है। आपके द्वारा इस तरह की कार्रवाई आपके बैंकिंग सेवाओं की समाप्ति की ओर ले जाएगी।
        • खाता खोलने के दौरान पालन किए जाने वाले चरणों को जानने के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: [https://bit.ly/3bJQaPv](https://bit.ly/3bJQaPv)।
        • अपने मित्रा-ऐप और तेज़ पोर्टल के लॉगिन क्रेडेंशियल किसी के साथ साझा न करें और मित्रा-ऐप और तेज़ पोर्टल का लॉगिन क्रेडेंशियल कहीं पर सुरक्षित (SAVE) न करें।
        • आपसे अनुरोध है कि किसी भी ग्राहक का POA और POI अपने पास न रखें।
        • एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ किसी भी कस्टमर का डीबीटी लिंकिंग करने से पहले हमेशा ग्राहक की सहमति लें।
        •  ग्राहकों से किसी भी प्रकार की बैंकिंग सेवाओं और लेनदेन रसीदों का अतिरिक्त शुल्क न लें।
        •  प्रत्येक आधार प्रमाणीकरण घटना को Channelcare@airtelbank.com या स्थानीय बैंक प्रतिनिधि के माध्यम से बैंक को सूचित और रिपोर्ट किया जाना चाहिए।

        Q1. एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी कैसे ले?

        Ans:- एयरटेल पेमेंट बैंक CSP लेने के लिए आपके पास एयरटेल की लापू (LAPU – Local Area Payment Unit SIM) सिम होना चहिए।

        Q2. एयरटेल लापू सिम कैसे प्राप्त करें?

        Ans:- एयरटेल लापू सिम आप अपने नजदीकी एरिया के एयरटेल स्टोर से या डिस्ट्रीब्यूटर से प्राप्त कर सकते है।
        Ans:- एयरटेल पेमेंट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास खुद का दुकान और बाकी सारे उपकरण होने चहिए इसके अलावा एयरटेल पेमेंट्स बैंक से सीएसपी का लाइसेंस की होना चाहिए।
        Ans:- एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी एजेंट बनने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए इसके अलावा वो कम से कम मैट्रिक इंटर पास होना चाहिए और कंप्यूटर का सर्टिफिकेट उसके पास होना चाहिए।
        Ans:- एयरटेल ग्राहकों के लिए: 400 अन्य ऑपरेटरों के लिए: 8800688006
        Ans. प्रिय ग्राहक, हम रु. का शुल्क लेंगे। सभी एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहकों के लिए खाता संचालन शुल्क के रूप में प्रति तिमाही 15 प्लस जीएसटी और 10-दिसंबर-22 से एसएमएस अलर्ट के लिए शुल्क लेना बंद कर दिया
        Ans:- एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी के लाइसेंस लेकर 8 ग्राहकों को बहुत सारी बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं जिससे आपको हर काम पर एक कमीशन मिलता है इससे आप हर महीने आसानी से 20 से 25000 कमा सकते हैं।

        Q3. How To Open Airtel Payment Bank CSP?

        Q4. Airtel Payments Bank CSP Agent कैसे बने?

        Q5. Airtel Payment Bank CSP Helpline Number?

        Q6.एयरटेल पेमेंट बैंक में अकाउंट ऑपरेशन चार्ज क्या है?

        Q7. एयरटेल पेमेंट बैंक CSP से पैसे कैसे कमाए?

        एयरटेल पेमेंट बैंक में रजिस्टर कैसे करें?

        Ans:एअरटेल लापू सिम का मतलब होता है लोकल एरिया पेमेंट यूनिट सिम (Local Area Payment Unit) अगर आपके पास एयरटेल लापू नंबर नही है तो आप नजदीकी एयरटेल स्टोर या डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाना होगा और उन्हें बताना होगा की आपको एयरटेल पेमेंट्स बैंक मित्र पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते है इसके बाद आप उनसे यह सिम ले सकतें हैं।

        Airtel Payments common service point लेने के लिए आपको अपने फोन मे एयरटेल मित्र एप डाउनलोड करना होगा और उसमे रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद आप कई सारी सर्विसेज इस ऐप के ज़रए दे सकते है:

        सबसे पहले आप google Play store से  Mitra App डाउनलोड करे।

        डाऊनलोड करने के बाद एयरटेल मित्र एप ओपन करे।

        इसके बाद लेफ्ट साइड के तरफ स्वाइप करे फिर Be an agent वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

        इसके बाद Retailer Mobile Number डालकर Get OTP पर क्लिक करे।

        इसके आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे Enter करके Proceed पर क्लिक करना है।

        इसके बाद आपके सामने Terms and conditions का इंटरफ़ेस खुलेगा इसे चेक करके टिक कर देना है।

        अब आपको Aadhar Number या Virtual ID डालना है।

        इसके बाद फिर Retailer has PAN Card के ऑप्शन को tick करना है फिर इसके बाद अपना PAN Card number डालना है।

        इसके बाद आपको फिंगर प्रिंट डिवाइस कनेक्ट कर के al अपना फिंगर प्रिंट देना है।

        फिंगर प्रिंट प्रोसेस सक्सेसफुल होने के बाद एक फॉर्म खुलेगा।

        इसमें individual सेलेक्ट करके अपने दुकान का नाम डालकर next पर क्लिक करना है।

        फिर Distributor Number डाले और Submit पर क्लिक करे जिसके बाद आपको एक Success मैसेज दिखेगा।

        इसके बाद फिर Verify Details and Authenticate पर क्लिक करना है।

        अब आपको फिर से Terms and conditions को टिक करना है और बायोमेट्रिक वेरीफाई करना है।

        सक्सेसफुल प्रोसेस होने के बाद Proceed पर क्लिक करना है।

        अब आपको का Congratulation! मैसेज हरे कलर में दिखेगा।

        इसके बाद आपका Airtel Payment Bank CSP Registration पूरा हो जाता है और 24 से 48 घंटे के अंदर शुरू हो जाएगा।

        Q8.एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर क्या है?

        ans. एयरटेल पेमेंट बैंक का Account Number जिस मोबाइल नम्बर से आपने खाता खुलवाया वही मोबाइल नम्बर ही खाता नम्बर होता है 


        Q9. एयरटेल पेमेंट बैंक का एटीएम कैसे मिलेगा?

        Ans. Airtel Payment Bank Debit Card Order करने के लिए आपके एयरटेल पेमेंट बैंक खाता से ₹350 ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऑनलाइन पेमेंट भुगतान होने के बाद, आपके दिए गए एड्रेस पर पोस्ट के माध्यम से फिजिकल के रुप में आपका Airtel Payment Bank Debit Card Order भेज दिया जाएगा।

        Q10.  एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड कैसे चेक करें?

        Ans. ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक का संबंधित आईएफएससी और एमआईसीआर कोड पा सकते हैं। इन विवरणों को देखने के लिए एयरटेल वेबसाइट पर एटेल पेमेंट्स बैंक अनुभाग पर जाएं । यही जानकारी एयरटेल पेमेंट्स मोबाइल ऐप के जरिए भी प्राप्त की जा सकती है।. 


        Q11. एयरटेल पेमेंट बैंक की लिमिट कितनी होती है?

        Ans. वैसे तो इस बैंक में कोई ट्रांजेक्शन की कोई लिमिट नहीं है, लेकिन, एक महीने में किसी भी अकाउंट से अधिकतम 10,000 लेनदेन की अनुमति है।


        Airtel Mitra Retailer Account Opening Commission

        Bharosa saving account खोलने पर सीएसपी एजेंट को 100 रूपये कमिशन मिलेगा और ग्राहक का pan validation के बाद एक्स्ट्रा 10 रूपये मिलेगा।

        Regular savings account खोलने पर सीएसपी एजेंट को 20 रुपए मिलेगा और ग्राहक का pan validation के बाद एक्स्ट्रा 10 रूपये मिलेगा।

        अकांउट खुलवाने के बाद अगर ग्राहक दुसरे महीने मे डेबिट कार्ड से कोई लेन देन करता है तो आपको 20 रुपए का कमीशन मिलेगा।

        अगर कोई ग्राहक 1 लाख या उसे कम राशी अपने एअरटेल पेमेंट्स बैंक खाते मे जमा करता है तो आपको 0.15% कमिशन मिलेगा।

        अगर कोई ग्राहक 1 लाख से 2 लाख अपने खाते मे जमा करेगा तो उस पर रिटेलर्स को 0.10% कमिशन मिलेगा।



         एयरटेल पेमेंट बैंक की बीसी  लेने के पश्चात उसमें कौन-कौन सी सर्विस होती है जानते हैं इस ब्लॉक पर 

        Airtel Payment Bank Csp मैं क्या क्या  सेवाये है जाने इस ब्लॉग

        अगर आपको एक एयरटेल पेमेंट बैंक की बी लेनी है तो आपको क्या करना होगा  उसके बारे में जानकारी ब्लॉक के अंत में दी गई है

        Click the Button Below to Download the File.

        Download File


        airtel retailer login / Airtel Bc Pannel Login Page 

        एयरटेल पेमेंट बैंक बीसी का अप्रूवल मिल जाने के बाद हमें कुछ इस प्रकार का पोर्टल दिखाई देगा जहां पर हम अपना मोबाइल नंबर डालेंगे तथा पासवर्ड डालेंगे अगर पासवर्ड नहीं है तो आप फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करेंगे जिससे नया पासवर्ड बना लेंगे

        मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेंगे




        2
        यहां पर हमें एयरटेल पेमेंट बैंक की सभी सर्विसेज दिखाई देंगी 





        एयरटेल पेमेंट बैंक की विशेषताएं सभी नीचे दी गई है



        Add Balance  इससे हम बी सी में रुपए ऐड कर सकते हैं
        Money Transfer आधार बैंक के ग्राहकों को रुपए भेज सकते हैं
        Cash Withdrawal एयरटेल पेमेंट बैंक के ग्राहकों के रुपए निकाल सकते हैं
        Cash Drop कई तरह की कंपनियों के ईएमआई एवं लोन का भुगतान कर सकते हैं
        Cash Deposit एयरटेल पेमेंट  बैंक के ग्राहकों के रुपए जमा कर सकते है
        Aadhaar Enabled Payment System इसके माध्यम से हम किसी भी बैंक के ग्राहकों के रुपए निकाल सकते हैं
        Mobile Recharges किसी भी कंपनी की सिम का रिचार्ज यहां से हम कर सकते हैं जिसमें कमीशन बहुत अच्छा मिलता है सभी कंपनियों से
        DTH
        Electricity
        Gas
        Water
        Open Bank Account (New) इससे हम एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोल सकते हैं जीरो बैलेंस से ,

         
        Savings Bank Account Dormancy Removal (New)
        अगर आपका एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता किसी कारण से बंद हो गया है तो इस ऑप्शन के माध्यम से हम उसे खाते को दोबारा से चालू कर सकते हैं

        Contents   
         Airtel payment Bank CSP Agent
        Airtel Payment Bank CSP Kaise le :- Overview?
        Airtel Payment Bank CSP Kaise le
        Airtel payment Bank CSP Kya hai
         Airtel payment Bank CSP खोलने के फायदे?
         Airtel payment Bank CSP करने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
        Retailer Account Opening Commission
         Airtel payment Bank CSP कैसे खोलें? (Airtel Payment Bank CSP Kaise le)
         How to Get Airtel Lapu Sim?
         Airtel payment Bank CSP 

        एयरटेल पेमेंट बैंक के फायदे व नुकसान । airtel payment bank csp loss and profit


        एयरटेल पेमेंट के ग्राहकों के लिए इसमें ज्यादातर फायदे हैं नुकसान बहुत कम है जो इस प्रकार है, इस बैंक का खाता खोलने के लिए हमें पैन कार्ड की आवश्यकता नहीं होती  है 
        मोबाइल नंबर ही हमारा अकाउंट नंबर होता है 
         इससे फोन पे वगैराह भी तुरंत बन जाते हैं इसमें एक वर्चुअल कार्ड भी आता है ।
        अगर फिजिकल  कार्ड की जरूरत है तो आप कार्ड भी मंगा सकते हैं। ।
        इस बैंक का सारा काम एयरटेल के थैंक्स एप के द्वारा होता है जो बिल्कुल सिंपल और सरल है।

        इसका एक ही नुकसान है ऑफिस है वे सभी बड़ी सिटी में है गांव देहात में इसकी ऑफिस नहीं मिलती है  इस बैंक की समस्याओं का समाधान या तो हेल्पलाइन नंबर (400 airtel sim) से होता है या फिर बी सी के पास जाकर।



        इस बैंक में खाता खोलने पर व आधार से निकासी करने पर कमीशन बहुत कम मिलता है अगर आप ₹3000 निकालते हैं तो हमको कमिश्नर ₹8 मिलेगा अगर 3000 से अधिक निकालते हैं तो भी आपको ₹6 कमीशन मिलता है ।
        अगर आप 3000 से कम निकालते हैं तो भी आपको ₹4,2,1 rs ka कमीशन मिलेगा।
        अगर हम ग्राहक का खाता खोलते हैं और उसमें ₹500 से अधिक डिपॉजिट करते हैं व 500rs को  कस्टमर 7 दिन तक रखता है तो आपको उसमें ₹100 के समथिंग कमीशन मिलता है । अगर कस्टमर उनको तुरंत निकाल लेता है या 7 दिन से पहले निकाल लेता है तो उसमें कमीशन आपको मात्र ₹30से 50 मिलता है
        लेकिन ट्रस्ट कर सकते हैं आप इस पर
        What is the result of Airtel Payments Bank?



        अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक की बी सी लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी एरिया के एयरटेल के डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं उसे बता सकते हैं कि मैं एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ काम करना चाहता हूं मुझे बी सी चाहिए तो वह आपको आसानी से बी सी दे देगा।

        Airtel Payment Bank CSP Kaise le - एयरटेल पेमेंट बैंक ?
        ‎Airtel payment Bank CSP Agent · ‎Airtel payment Bank CSP Kya ?

        Airtel Payment Bank CSP Registration | एयरटेल पेमेंट्स बैंक  ?

        Airtel Payments Bank Agent Kaise Bane : एयरटेल बैंक एजेंट  ?

        Airtel Payment Bank CSP Kaise Le: अब बिलकुल Free मे खोले  ?

        एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है | Airtel Payments Bank CSP Apply  ?

        Airtel Payments Bank CSP Apply 2024: एयरटेल पेमेंट्स बैंक  ?

        Airtel Bank account कैसे खोले | एयरटेल पेमेंट बैंक खाता  ?



        एयरटेल बैंक बीसी की लिंक व Airtel Mitra App  के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे।

        Airtel Payment Bank login


        airtel payment bank bc login



















        इस ब्लॉग मैंने सभी को जानने की कोशिश की है अगर आपको फॉलो करने के लिए अच्छा लगे तो बटन पर क्लिक करें ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद
        airtel-payment-bank-csp-kaise-le

        Spice money ki id kaise le - Spice money Agent Registration 2024 में कैसे करे




         नमस्कार दोस्तों अगर आप भी Spice Money के  एजेंट बनकर अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है आपको इसके लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसका रजिस्टर शुल्क आपको जमा करना होगा इसके बाद आपको कुछ डॉक्यूमेंट इसमें देने होंगे उसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन यहां पर हो जाएगा चलिए जान लेते हैं यहां पर आईडी आप किस प्रकार से ले पाएंगे और आपको कहां कांटेक्ट करना होगा |

                                  


        Spice Money रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले यहां दी गई लिंक पर क्लिक करें और Spice Money की ऑफिशियल ( Https://B2b.Spicemoney.Com/LoginPageLogin )वेबसाइट पर जाएं |

        सफलतापूर्वक वेबसाइट खोलने के बाद आपको यहां पर कुछ कांटेक्ट नंबर दिखाई देंगे आपको इन कांटेक्ट नंबर पर कॉल करना है और यहां पर इन से आप संपर्क करके Spice Money की एजेंट आईडी ले सकते हैं,

          Spice Money Application Agent Registration Process?

          Spice Money के  एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं लेकिन दोस्तों यह सुविधा केवल मोबाइल ऐप पर ही उपलब्ध है|
          तो आपको इसके लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर Spice Money का ऑफिशियल एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा इस एप्लीकेशन के लिए  आपको google play store  पर जाकर मोबाइल के अंदर इंस्टॉल करना होगा । 
          जैसे ही आप एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं तो इंस्टॉल करने के बाद आपको इसमें अपनी बेसिक जानकारी भरनी होगी जैसे सबसे पहले आपको इसे अपने मोबाइल नंबर से वेरिफिकेशन कराना होगा|
          जैसे ही आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने spicesafar  खुलकर आ जाएगा आवेदन करने के लिए अब आपको यहां पर “Join Us” के बटन पर क्लिक कर देना है.

          यह आवेदन फॉर्म आपको हिंदी इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध कराया जाता है अब आपको फॉर्म में मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना है जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता इत्यादि.
          अब इसके बाद आपको कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होते हैं जैसे कि पहचान का प्रमाण, पता प्रमाण और आपका एक फोटो पता परमार और पहचान प्रमाण के लिए आप अपना पैन कार्ड और कोई भी एड्रेस प्रूफ अपलोड कर सकते हैं.

          अब अंत में आपको कुछ महत्वपूर्ण सेवाओं को चुनना होता है जिनमें आप रुचि रखते हैं यानी कि जिन सेवाओं को आप लेना चाहते हैं जैसे कि आईआरसीटीसी, रिटेलर, डिस्ट्रीब्यूटर, स्पाइस मनी एटीएम + अकाउंट सर्विस

          आप जो भी लेना चाहते हैं उस पर टिक मार्क लगाएं या अगर आप सभी सेवाएं लेना चाहते हैं तो सभी पर टिक मार्क लगा कर Submit (जमा) बटन पर क्लिक कर दें। 

          इसके बाद स्पाइस मनी की टीम द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा और आगे की प्रक्रिया आप को समझाइए जाएगी जिसे आप को फॉलो कर लेना है और बाद में आपको लॉगिन क्रैडेंशियल्स प्रदान की जाएंगी
          इस एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन करके भी आप Spice Money की आईडी ले सकते हैं लेकिन दोस्तों हम आपको बता दें कि Spice Money की आईडी का कॉस्ट आपको ऑनलाइन पर करना होगा |
          अब दोस्तों आप सभी सोच रहे होंगे कि हम आखिर यह स्पाइस मनी सेवा कैसे ले सकते हैं हम इसमें केसे काम कर सकते हैं और अच्छा खासा मुनाफा यानी की कमीशन अर्जित कर सकते हैं तो दोस्तों ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको इस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा तो फिर बात वहीं आ जाती है की आखिर आप इस सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन केसे कर सकते है

          दोस्तों आप सभी को बता दें इस सेवा को लेने के लिए ऑनलाइन, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको स्पाइस मनी की ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन करना होगा या फिर आप अपने नजदीकी स्पाइस मनी डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करके Spice Money id ले सकते हैं



          दोस्तों आप सभी को बता दें स्पाइस मनी सर्विस फ्री नहीं है इसके लिए आपको कुछ चार्ज देना होता है अगर आप एजेंट बनना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ अलग चार्ज लगता है और अगर आप डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं उसके लिए भी कुछ अलग चार्ज देना होता है 

          दस्तावेज JPG फॉर्मेट में तैयार रखें

          आधार कार्ड साइन किया हुआ
          पैन कार्ड साइन किया हुआ
          एक फोटो
          अपना ईमेल ID और मोबाइल नंबर
          एक केवाईसी विडिओ 

          Available Service Short Details

          AEPS Service: 

              स्पाइस मनी के AEPS सर्विस बहुत ही बढ़िया है। इस सर्विस से आप आसानी से पैसा निकासी, बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट आदि कर सकते है। किसी भी कस्टमर का एक दिन में एक अधिक बार बैलेंस चेक कर सकते है।

          Mobile Recharge: यदि आप मोबाइल रिचार्ज करना चाहते है तो आसानी से कर सकते है। जिसमे कुछ प्रतिशत आपको छूट भी मिलेगा। ये छूट सिम के अनुसार मिलेगी। जब रिचार्ज करेंगे तो पैसा वॉलेट से कट जायेगा।

          PAN Card: पैन कार्ड आज कल बहुत कोई बनवाते है। आप भी किसी का भी पैन कार्ड आसानी से बना पाएंगे। स्पाइस मनी पैन कार्ड के लिए ID भी फ्री में Provide करता है। पैन कार्ड UTI पोर्टल के VLE ID से तुरंत बना सकते है।
          Spice ATM: यदि आप खुद के शॉप में एटीएम की सुविधा रखना चाहते है तो स्पाइस मनी से आर्डर कर रख सकते है। लेकिन इसके लिए एटीएम मशीन का आपको चार्ज देना पड़ेगा। जो एक बार आर्डर करते वक्त पैसा देना पड़ेगा।
          Mini Statement: अगर खुद का या फिर किसी कस्टमर का मिनी स्टेटमेंट निकलना चाहते है तो आसानी से निकाल सकते है। इसके लिए  हर मिनी स्टेटमेंट के लिए 1 rs मिलता है ।

          आधार पे (Aadhar Pay): आधार पे की मदत से महीने के निकासी लिमिट के बाद भी ज्यादा पैसे निकासी कर सकते है। इसके अलावा प्रतिदिन के AEPS से निकासी के समाप्त होने के बाद भी आसानी से Cash Withdraw किया जा सकता है।जिसका चार्ज 0.50 ग्राहक को देना होता है 

          Electricity Bill Pay: अगर बिजली बिल जमा करना चाहते है तो ऑनलाइन आसानी से बिजली बिल जमा कर सकते है। Consumer अपना विवरण डाल कर इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट कर पाएंगें।

          Others: स्पाइस मनी में इसके अलावा कोई प्रकार अन्य सर्विस का उपयोग कर सकते हो। जैसे- Hotel & Flight Booking,Fastag,DMT Service,Life insurance,Water,Gas,Cable आदि।

          आधार पे चालू (Activate) कैसे करे?
          आधार पे की मदत से महीने के कैश निकासी सीमा के बाद भी पैसे निकाला जा सकता है। इस सर्विस को चालू करने के लिए पहले Spice Money के Customer Care नंबर पर सम्पर्क करे। इसके बाद सर्विस Activate करने का अपील करे। जो भी रूल्स बताया जायेगा उसे फॉलो करे,लेकिन यदि आपने पिछले कुछ महीनों में तीन लाख से भी ज्यादा का बिज़नेस किया है तो आधार पे चालू करा सकते है।

          Spice money Service Short

          AEPS सेवा (AEPS Service) 
          मोबाइल रिचार्ज (Mobile Recharge) 
          फ्लाइट बुकिंग (Flight Booking) 
          पैन कार्ड सेवा (PAN Card)
          एटीएम (Spice ATM) 
          मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) 
          DMT 
          आधार पे (Aadhaar Pay)
          DTH रिचार्ज (DTH Recharge) 
          होटल बुकिंग (Hotel Booking)
          बिजली बिल भुगतान (Electricity Bill Pay)
          जीवन बीमा (Life Insurance) 
          Gas, Water, Fastag, Cable TV और अन्य।

          Spice Money AEPS Commission Slab  

          Amount Slab Commission
          200 ₹ -299 ₹ Rs. 0.50
          1000 ₹ -1499 ₹ Rs. 1
          1500 ₹ -1999 ₹ Rs. 3
          2000 ₹ -2499 ₹ Rs. 4
          2500 ₹ -2999 ₹ Rs. 5
          3000 ₹ -7999 ₹ Rs. 10
          8000 ₹ & Above Rs. 10




          Spice Money Agent Registration | 
          Spice money id Apply
          Spice Money Distributor registration online - CSC Digital Seva
          Spice Money Registration Online स्पाइस मनी अप्लाइ 2024
          Spice Money Agent login, B2B Spice Money and Retailer id
          Spice Money पोर्टल क्या है | Agent Registration 2024 में कैसे करे
          Spice Money Registration Process?



          FAQs for Spice Money Company 2024
          Q1. Spice Money क्या है? और इसके सर्विस क्या-क्या है?
          Spice Money एक ऑनलाइन पेमेंट Service Provider कंपनी है। जिसमें कोई प्रकार के सर्विस उपलब्ध है, जैसे- AEPS,पैन कार्ड,रिचार्ज,बिल पेमेंट आदि।

          Q2. स्पाइस मनी के Mini Statement सर्विस में कितना चार्ज लगता है?
          यदि किसी ग्राहक का Mini Statement निकालते है, तो ग्राहक के बैंक खाते से 3.25 रु० तक का सर्विस चार्ज लगता है।

          Q3. क्या Commission Chart में किसी को भी Select कर सकते है?
          बिलकुल, जब चाहे आप अपने अनुसार उपलब्ध तीनों Chart में से Activate कर सकते है।

          Q4. Spice Money से क्या Certificate मिल सकता है?
          हाँ, जब स्पाइस मनी से जुड़ जायेगें तो आपको को तरह के सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं।

          Q5. AEPS Settlement में क्या चार्ज देना पड़ता है?
          हाँ, AEPS Settlement में 25000 रुपये तक के लिए 5 रू० और 25000 रु० से अधिक के लिए 10 रू० तक का चार्ज लगता है।

          Q6. किसी भी ग्राहक का Balance Enquiry कितनी बार किया जा सकता है?
          बैंक बैलेंस एक ही दिन में एक से अधिक बार लगातार किया जा सकता है। परन्तु कुछ बैंकों में लिमिट कर दी गयी है जैसे- एसबीआई आदि।

          Q7. Spice Money के सहयोगी बैंक कौन-कौन से हैं?
          स्पाइस मनी में बैंकिंग कार्य के लिए Induslnd Bank,Yes Bank और RBL बैंक का उपयोग होता है। जो AEPS सर्विस के लिए भी उपयोग होता है।

          Q8. स्पाइस मनी में पैन कार्ड सर्विस चालू करने में क्या पैसा लगता है?
          स्पाइस मनी के यूजर फ्री में पैन कार्ड सर्विस का लाभ उठा सकते है। चालू कराने के लिए चार्ज नहीं लगता है।

          Q9. निकासी वक्त पैसा फंसने पर क्या करे?
          ऐसे पहले हेल्पलाइन का सहायता ले सकते है। इन परिस्थिति में कस्टमर का बैंक खाता में Refund होने का ज्यादा संभव है।

          Facts:-
          स्पाइस मनी डिस्ट्रीब्यूटर आईडी कैसे बनाएं?
          स्पाइस मनी आईडी क्या है?
          स्पाइस मनी कैसे काम करता है?
          स्पाइस मनी आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
          स्पाइस मनी कहाँ की कंपनी है?

          Click the Button Below to Download the File.

          Download File


          FAQs for Spice Money Company 2024


          Q10. Spice Money क्या है? और इसके सर्विस क्या-क्या है?
          Spice Money एक ऑनलाइन पेमेंट Service Provider कंपनी है। जिसमें कोई प्रकार के सर्विस उपलब्ध है, जैसे- AEPS,पैन कार्ड,रिचार्ज,बिल पेमेंट आदि।

          Q11. स्पाइस मनी के Mini Statement सर्विस में कितना चार्ज लगता है?
          यदि किसी ग्राहक का Mini Statement निकालते है, तो ग्राहक के बैंक खाते से 3.25 रु० तक का सर्विस चार्ज लगता है।

          Q12. क्या Commission Chart में किसी को भी Select कर सकते है?
          बिलकुल, जब चाहे आप अपने अनुसार उपलब्ध तीनों Chart में से Activate कर सकते है।

          Q13. Spice Money से क्या Certificate मिल सकता है?
          हाँ, जब स्पाइस मनी से जुड़ जायेगें तो आपको को तरह के सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं।

          Q14. AEPS Settlement में क्या चार्ज देना पड़ता है?
          हाँ, AEPS Settlement में 25000 रुपये तक के लिए 5 रू० और 25000 रु० से अधिक के लिए 10 रू० तक का चार्ज लगता है।

          Q15. किसी भी ग्राहक का Balance Enquiry कितनी बार किया जा सकता है?
          बैंक बैलेंस एक ही दिन में एक से अधिक बार लगातार किया जा सकता है। परन्तु कुछ बैंकों में लिमिट कर दी गयी है जैसे- एसबीआई आदि।

          Q16. Spice Money के सहयोगी बैंक कौन-कौन से हैं?
          स्पाइस मनी में बैंकिंग कार्य के लिए Induslnd Bank,Yes Bank और RBL बैंक का उपयोग होता है। जो AEPS सर्विस के लिए भी उपयोग होता है।

          Q17. स्पाइस मनी में पैन कार्ड सर्विस चालू करने में क्या पैसा लगता है?
          स्पाइस मनी के यूजर फ्री में पैन कार्ड सर्विस का लाभ उठा सकते है। चालू कराने के लिए चार्ज नहीं लगता है।

          Q18. निकासी वक्त पैसा फंसने पर क्या करे?
          ऐसे पहले हेल्पलाइन का सहायता ले सकते है। इन परिस्थिति में कस्टमर का बैंक खाता में Refund होने का ज्यादा संभव है।


          Spice Money क्या है ?

          Spice Safar एक ऐसा पोर्टल है जहां से आप सभी प्रकार की B2b और B2c सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं |

          Spice Money Portal कौन ले सकता है ?

          जो भी भारतीय नागरिक इसके लिए पात्र हैं और स्वयं का रोजगार स्थापित करना चाहते हैं वह इस के एजेंट बन सकते हैं

          क्या Spice Money एजेंट बनना बिल्कुल निशुल्क है ?

          जी नहीं Spice Money Agent बनने के लिए आपको कुछ मामूली सा चार्ज देना होता है

          Spice Money एजेंट कैसे बन सकते हैं ?

          आप Spice Money की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कांटेक्ट करके स्पाइसेज एंड बन सकते हैं या अपने नजदीकी डिस्ट्रीब्यूटर से भी संपर्क कर सकते हैं





          Spice Money के पोर्टल के बारे में इसमें क्या-क्या सर्विस है और इसमें क्या-क्या बेनिफिट है उसे बारे में जानकारी लेते हैं।


          1.Spice money login pannel -


          स्पाइस मनी की आईडी लेने के पश्चात हम यहां पर आएंगे  यहां पर अपने लॉगिन आईडी पासवर्ड डालेंगे जो हमें मिले हैं।

          2.Spice money services -







          यहां पर हमें स्पाइस मनी की बहुत सर्विसे मिलेंगी जिनके बारे मैं आपके लिए बताते हैं आधार से निकासी व जमा करना,मनी ट्रांसफर, रिचार्ज, एलआईसी, बीमा, पैन कार्ड, लोन, एटीएम से निकासी बिजली बिल भुगतान डीटीएच रिचार्ज और यूपीआई के माध्यम से क्यूआर कोड से पैसे लेने की सर्विस है 












          आईआरसीटीसी टिकट बुक करना, फ्लाइट की टिकट बुक करना,लोन की सेवा














          Supported Finger Devices,- 
          नीचे दी गई सभी डिवाइस में वर्क करती हैं.


          Aeps पैनल- 
          अगर आप आधार कार्ड से पैसे निकालते हैं तो आपको इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा यहां से प्रीति मिनी स्टेटमेंट का आपको एक रुपया  में मिलेगा तथा अगर आप किसी के 3000रुपए निकलते हैं तो  ₹10 कमीशन मिलता है


          Adhar pay pannel-
          अगर किसी कस्टमर की विड्रोल करने की लिमिट लग गई है तो आप उसके रुपए इसके माध्यम से ₹10000 तक  निकाल सकते हैं जिसका शुल्क आपको 0.5% देना होगा लेकिन इससे रुपए निकल जाते हैं








          Money Transfer Pannel-
          अगर हमें किसी व्यक्ति को  उसके खाते में रुपए भेजने हैं तो इस फंक्शन का उपयोग करते हैं इसमें हमारा एक परसेंट चार्ज कटता है तथा 50% कमीशन हमारे वॉलेट में जुड़ जाता है ।
          इससे अकाउंट में पैसे सुरक्षित पहुंच जाते हैं तथा इसमें ग्राहक नाम भी दिख जाता है हम जिसके खाते में रुपए ट्रांसफर कर रहे हैं।









          Bank Settlement-
          अगर हम आधार कार्ड से निकले हुए रुपए को अपने खाते में लेना चाहते हैं तो मूव टू बैंक या फिर सेटलमेंट के ऑप्शन का चुनाव करते हैं इसमें हमारा ₹5 25000 तक चार्ज कटता है 25000 से अधिक निकालने पर हमारे ₹10 का चार्ज कटता है




          Commission Plan Activate Pannel- 
          हमें यहां पर चार तरीके की कमीशन की स्लैव देखने को मिलती हैं इसमें ए,बी,सी और डी हमें अपने जरूरत के हिसाब से उन्हें एक्टिवेट कर सकते हैं ,
          मुझे कमिश्नन डी में अच्छा मिलता है , मुझे सभी में डि प्लान अच्छा लगा इसलिए मैंने कमीशन चार्टर डी एक्टिवेट किया हुआ है








          Tottaly Monthly Income-
          अगर आपके पास कस्टमर अच्छी खासे आते हैं दिन में 50 से अधिक आते हैं तो आप यहां से कम से कम दिनभर का ₹1000rs कमा सकते हैं आप एईपीएस के अलावा और कोई सर्विस से भी देते हैं जैसे कि धन ट्रान्सफर, एलआइसी किस्त , बिजली बिल , रिचार्ज, पैन कार्ड वगैरह करते है तो एप्रोक्सी दिन भर का यह मान लो कि यहां पर प्रॉफिट पड़ेगा दिन का ₹2000 कमा सकते हैं






          एक जरूरी बात अगर आप पैसे का लेनदेन कर रहे हैं तो अपना एक करंट खाता अवश्य खुला ले सेविंग खाते में दिक्कत होने लगती है

          अगर आपको स्पाइस मनी की आईडी लेनी है तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें वहां से आपके लिए  जानकारी मिलेगी



          इस ब्लॉग मैंने सभी को जानने की कोशिश की है अगर आपको फॉलो करने के लिए अच्छा लगे तो बटन पर क्लिक करें ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद

          Distributer Contect Link- 

                                                            OPEN WEBSITE


                                                   Spice Money App / Website Link














































































          You have to wait 300 seconds.


          Monday 27 November 2023

          पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 3 लाख रुपये बिना गारंटी के देगी मोदी सरकार (Grand architectural plan costing Rs 3 lakh crore under Modi government's Rs 3 lakh crore scheme),PM Vihshwakarma योजना 2023 Status Check Online : अब ऐसे चेक करे पीएम विस्वकर्मा योजना 2023 स्टेटस न्

            पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 3 लाख रुपये बिना गारंटी के देगी मोदी सरकार

             (Grand architectural plan costing Rs 3 lakh crore under Modi government's Rs 3 lakh crore scheme)



            pmvishwkarma%free3lakhrs%prasannemitra


            पीएम विश्वकर्मा, एक केंद्रीय क्षेत्र योजना, 17 सितंबर, 2023 को प्रधान मंत्री द्वारा अपने हाथों और उपकरणों से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को शुरू से अंत तक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी। 

             

            इस योजना में 18 व्यवसायों में लगे कारीगरों और शिल्पकारों को शामिल किया गया है। 

            बढ़ई (सुथार/बधाई), नाव निर्माता, कवच बनाने वाला, लोहार (लोहार), हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार (सोनार), कुम्हार (कुम्हार), मूर्तिकार (मूर्तिकार, पत्थर तराशने वाला), पत्थर तोड़ने वाला, मोची (चर्मकार) / जूता कारीगर/फुटवियर कारीगर, राजमिस्त्री (राजमिस्त्री), टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/कॉयर बुनकर, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई (नाई), माला निर्माता (मालाकार), धोबी (धोबी), दर्जी (दारजी) और मछली पकड़ने का जाल निर्माता.

            विश्वकर्मा योजना की लॉन्चिंग के मौके पर देश के चुने गए 70 स्थानों पर 70 मंत्री मौजूद रहे। कार्यक्रम के लिए गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद, राजनाथ सिंह लखनऊ, महेंद्र नाथ पांडे वाराणसी, स्मृति ईरानी झांसी, गजेंद्र सिंह शेखावत चेन्नई, भूपेंद्र यादव जयपुर, नरेंद्र सिंह तोमर भोपाल, एस जयशंकर तिरुवनंतपुरम में रहे। नितिन गडकरी नागपुर, अश्विनी वैष्णव भुवनेश्वर और अनुराग ठाकुर शिमला में रहे

            इस योजना के तहत रियायती ब्याज दर पर बिना गारंटी के दो किस्तों में तीन लाख का लोन दिया जाता है। इस ऋण पर सिर्फ पांच फीसदी ब्याज लगता है। पहली किस्त में एक लाख रुपये और दूसरी किस्त में दो लाख रुपये तक की ऋण सहायता दी जाएगी। ऐसे में अगर आप पात्र हैं, तो आप भी इस योजना से जुड़कर लाभ ले सकते हैं। आइए जानते हैं इस योजना में लाभ उठाने के लिए किन कागजों की जरूरत होती है। 

             

            कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ

            ह योजना कारीगरों और शिल्पकारों को निम्नलिखित लाभ प्रदान करने की परिकल्पना करती है:

            1         पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड के माध्यम से कारीगरों और शिल्पकारों की पहचान।

            2        कौशल उन्नयन : 5-7 दिनों का बुनियादी प्रशिक्षण और 15 दिनों या उससे अधिक का उन्नत प्रशिक्षण, रुपये के वजीफे के साथ। 500 प्रति दिन.

            3        टूलकिट प्रोत्साहन : रु. तक का टूलकिट प्रोत्साहन। बेसिक स्किल ट्रेनिंग की शुरुआत में ई-वाउचर के रूप में 15,000 रु.

            4         क्रेडिट सहायता : रुपये तक का संपार्श्विक मुक्त 'उद्यम विकास ऋण' रुपये की दो किश्तों में 3 लाख। 1 लाख और रु. क्रमशः 18 महीने और 30 महीने की अवधि के लिए 2 लाख, 5% निर्धारित रियायती ब्याज दर पर, भारत सरकार द्वारा 8% की सीमा तक छूट के साथ। जिन लाभार्थियों ने बुनियादी प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, वे रुपये तक की क्रेडिट सहायता की पहली किश्त का लाभ उठाने के पात्र होंगे। 1 लाख. दूसरी ऋण किश्त उन लाभार्थियों के लिए उपलब्ध होगी जिन्होंने पहली किश्त का लाभ उठाया है और एक मानक ऋण खाता बनाए रखा है और अपने व्यवसाय में डिजिटल लेनदेन को अपनाया है या उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

            5         डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन : एक रुपये की राशि। प्रति डिजिटल लेनदेन 1, अधिकतम 100 लेनदेन मासिक तक प्रत्येक डिजिटल भुगतान या रसीद के लिए लाभार्थी के खाते में जमा किया जाएगा।

            6         विपणन सहायता : कारीगरों और शिल्पकारों को गुणवत्ता प्रमाणन, ब्रांडिंग, जीईएम जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर ऑनबोर्डिंग, विज्ञापन, प्रचार और मूल्य श्रृंखला से जुड़ाव में सुधार के लिए अन्य विपणन गतिविधियों के रूप में विपणन सहायता प्रदान की जाएगी।

            7     प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना पर वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक 13,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। योजना में देशभर में करीब 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को फायदा मिलेगा। योजना के पहले चरण में कामगारों को 5% ब्याज दर से 1 लाख रुपए का लोन मिलेगा। वहीं, अगले चरण में यह रकम 2 लाख रुपए कर दी जाएगी। योजना के अंतर्गत कारीगरों और शिल्पकारों को ट्रेनिंग भी मिलेगी।

             रीजनल हेरिटेज सेंटर का गठन किया जाएगा। इसका बजट 800 करोड़ रुपए का होगा। इसके तहत लोकल कल्चर, साहित्य, फोक डांस से लेकर जो महत्वपूर्ण चीजें हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करेंगे।

            9  प्रदेश में हुए विभिन्न तरह के घोटालों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया

                 मातृ वंदन योजना के तहत प्रसूता को 5 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 8 हजार रुपए करेंगे।

             10 लाडो प्रोत्साहन योजना लाएंगे। इसमें हर बच्ची के जन्म पर सरकार 2 लाख रुपए का सेविंग बॉन्ड देगी। बालिका जब वह छठी कक्षा में आएगी तब उसके अकाउंट में 6 हजार रुपए सालाना डिपॉजिट किया जाएगा। जब वह 9वीं कक्षा में पहुंचेंगी तब उसके खाते में साल का 8 हजार रुपए डिपॉजिट किया जाएगा। 10 वीं कक्षा में आने पर 10 हजार रुपए, 11वीं कक्षा में आने पर 12 हजार रुपए और 12वीं कक्षा में आने पर 14 हजार रुपए बालिका के खाते में जमा कराए जाएंगे। इसके बाद व्यावसायिक कार्यों की पढ़ाई करने पर 15 हजार दिए जाएंगे। लड़की जब 21 साल की हो जाएगी तब उसके खाते में 1 लाख रुपए और जमा कराए जाएंगे।
            4. फ्री एजुकेशन की व्यवस्था होगी। केजी से पीजी की व्यवस्था फ्री में की जाएगी। साथ ही 12वीं पास होने पर स्कूटी दी जाएगी।
            5. लखपति दीदी योजना के तहत 6 लाख ग्रामीण महिलाओं को ट्रेनिंग देंगे। उन्हें सशक्त बनाने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

            उपर्युक्त लाभों के अलावा, यह योजना लाभार्थियों को औपचारिक एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र में 'उद्यमियों' के रूप में उदयम असिस्ट प्लेटफॉर्म पर शामिल करेगी। लाभार्थियों का नामांकन पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर आधार-आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के साथ सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा। लाभार्थियों के नामांकन के बाद तीन-चरणीय सत्यापन किया जाएगा जिसमें ग्राम पंचायत/यूएलबी स्तर पर सत्यापन , जिला कार्यान्वयन समिति द्वारा जांच और सिफारिश और स्क्रीनिंग समिति द्वारा अनुमोदन शामिल होगा ।