Pages

Thursday 18 November 2021

Ration card new,correction,add member,delete member,ration card reject, apply in emitra

ईमित्र से राशन कार्ड कैसे बनाते है पूरी जानकारी ( नया राशन कार्ड बनाना, राशन कार्ड में सुधार करना , नाम जोड़ना , नाम डिलीट करना , प्रिंट करना )


script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2590435804596655" crossorigin="anonymous">

 

 ईमित्र से राशन कार्ड कैसे बनाते है पूरी जानकारी

आपको राशन कार्ड की निम्न जानकारी आज आपको मिलेंगी

 

ईमित्र पर राशन कार्ड की कौन कोनसी सर्विस है

नया राशन कार्ड ईमित्र से कैसे बनाते है

पहले से बने हुए राशन कार्ड में नया नाम कैसे ईमित्र से जोड़ते है

Click the Button Below to Download the File.

Download File


राशन कार्ड में सुधार कैसे करते है ( मुख्या का नाम , सदस्य का नाम , उम्र , पता , राशन कार्ड का प्रकार , फोटो , हस्ताक्षर , बैंक खाता, राशन की दुकान आदि )

राशन कार्ड में नाम डिलीट कैसे करे ईमित्र से ऑनलाइन

राशन कार्ड में मुख्या कैसे बदलने है ईमित्र से ऑनलाइन

राशन कार्ड ईमित्र से ऑनलाइन डिलीट कैसे करे

राशन कार्ड से समर्पण प्रमाण पत्र कैसे प्रिंट करते है

राशन कार्ड अन्य राज्य स्थानांतरण कैसे करे

राशन कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट कैसे निकाले

ईमित्र पर राशन कार्ड सर्विस काम में लेते वक्त कोई समस्या आए तो उसका समाधान कैसे करे

डुबलीकेट राशन कार्ड कैसे बनते ईमित्र से

राशन  आवेदन पूर्ण लौटाए जाने पर आवेदन वापिस कैसे करे

ईमित्र पर राशन कार्ड की कौन कोनसी सर्विस है

दोस्तों सबसे पहले में आपको बता देता हु की राजस्थान में राशन कार्ड बनाने से लेकर उपरोक्त सभी काम करते के लिए ईमित्र ही एक मात्र जरिया है इसके आलावा आप किसी भी तरीके से राशन कार्ड का काम नहीं कर सकते है , तो ईमित्र से राशन कार्ड की निम्न सर्विस है जिसे आप काम में ले सकते है

 

New Ration Card Form Filling (Form 1)(नए राशन कार्ड फार्म भरने (प्रपत्र १))

Ration Card Add Name - Deletion Of Name - Correction (Form - 4)(नाम का विलोपन - सुधार - राशन कार्ड का नाम जोड़ने हेतु (प्रपत्र - ४))

Ration Card Cancellation (Form - 5)(राशन कार्ड रद्द (प्रपत्र - ५))

Duplicate Ration Card (Form - 6)(डुप्लीकेट राशन कार्ड (प्रपत्र - ६))

Ration Card Other State Transfer (Form-9)(राशन कार्ड के अन्य राज्य ट्रांसफर (फार्म ९))

Ration Card Print(राशन कार्ड प्रिंट)

Ration Card Aadhar Seeding(राशन कार्ड आधार सीडिंग)

 


 

ईमित्र पोर्टल पर जब आप लॉगिन करके राशन कार्ड सर्विस की खोज करेंगे तब आपको उपरोक्त 7 प्रकार की सर्विस मिलेंगे जिसे आप अलग अलग राशन कार्ड के काम के लिए इस्तेमाल करेंगे

नया राशन कार्ड ईमित्र से कैसे बनाते है ( How to Make New Ration Card at Emitra Portal)

 

अगर आपके ईमित्र पर नया राशन कार्ड बनाने कोई आए  तो आपको सबसे पहले देखना है  की उसके पहले से राशन कार्ड बना हुआ तो नहीं है  या किसी अन्य राशन कार्ड में नाम है की नहीं अगर पहले बना हुआ है या फिर किसी राशन कार्ड में उसका व परिवार की किसी भी सदस्य का नाम तो  आप उसका राशन कार्ड नहीं बना सकते है उसके लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड जो पहले से बना है उसे  डिलीट करके समर्पण प्रमाण पत्र जारी करना होगा अगर किसी अन्य राशन कार्ड में नाम है तो नाम डिलीट करके सदस्य का समर्पण प्रमाण पत्र जारी करना होगा उसके बाद ही आप उसका नया राशन कार्ड बना सकते है नया राशन कार्ड ईमित्र से कैसे बनाते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है

 

 

 

 राशन कार्ड में नया नाम कैसे ईमित्र से जोड़ते है (How to Add Name In Ration Card)

दोस्तों राशन कार्ड में नाम जोड़ने के कही कारण हो सकते है जैसे १. किसी नए सदस्य का जन्म होने पर , २. किसी की शादी होने पर उसकी पत्नी का नाम , ३. परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड बनाते वक्त नहीं जुड़ पाने की वजह से , तो अगर कारण अलग अलग है  तो  इसमें दस्तावेज भी अलग - अलग लगते है इसकी पूरी जानकारी व ऑनलाइन  आवेदन के लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है

 

 राशन कार्ड में सुधार कैसे करते है ( Correction In Ration Card at Emitra )

आप राशन कार्ड में ईमित्र से निम्न सुधार कर सकते है

मुख्या व सदस्य के नाम , पिता के नाम, माता के नाम व जन्म दिनांक में सुधार करना

राशन कार्ड में दर्ज पते को बदलना

राशन कार्ड मुख्या को बदलना

मुख्या के फोटो व हस्ताक्षर राशन कार्ड में बदलना

बैंक खाता सख्या राशन कार्ड में बदलना

गैस डायरी की जानकारी व नंबर बदलना

राशन की दुकान बदलना

राशन कार्ड में सदस्य का मुख्या से सम्बन्ध बदलना

राशन कार्ड का प्रकार बदलना APL ,BPL , अन्तोदय , स्टेट BPL

आप उपरोक्त सभी बदलाव ईमित्र से कर सकते है बदलाव कैसे किया जाता है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है

 

 

 

राशन कार्ड में नाम डिलीट कैसे करे ईमित्र से ऑनलाइन ( How to Delete Member in Ration Card online)

राशन कार्ड में नाम डिलीट करने के निम्न कारण है

परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर राशन कार्ड से नाम डिलीट करने है

परिवार के किसी भी सदस्य की शादी होने पर नाम डिलीट करते है

परिवार के सदस्य को अलग राशन कार्ड बनाना हो तो राशन कार्ड से नाम डिलीट करने है

उपरोक्त में से कोई भी कारण आप नाम डिलीट करते है राशन कार्ड से नाम डिलीट किस प्रकार किया जाता है किया किया दस्तावेज लगते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है इस वीडियो में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी

 

 

 

 

 

राशन कार्ड में मुख्या कैसे बदलने है ईमित्र से ऑनलाइन (How to Delete head of family in Ration Card)

राशन कार्ड में मुख्या डिलीट करने के निम्न कारण है

परिवार के मुख्या की मृत्यु होने पर राशन कार्ड से मुख्या का नाम डिलीट करने है व उसके बाद उसकी जगह दूसरे सदस्य को मुख्या बनाते है

परिवार के मुख्या की शादी होने पर मुख्या का नाम डिलीट करते है व उसके बाद उसकी जगह दूसरे सदस्य को मुख्या बनाते है व उसका समर्पण प्रमाण पत्र भी जारी करते है

उपरोक्त में से कोई भी कारण आप मुख्या डिलीट  करते है राशन कार्ड से मुख्या डिलीट किस प्रकार किया जाता है किया किया दस्तावेज लगते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है इस वीडियो में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी

 

 

राशन कार्ड डिलीट कैसे करे ईमित्र से (How To Delete Ration Card) समर्पण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

जब भी किसी राशन कार्ड धारी परिवार को एक गांव से दूसरे गांव में राशन कार्ड बनाना हो तो राशन कार्ड डिलीट करके उसका समर्पण प्रमाण पत्र जारी करते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है इस वीडियो में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी

 

 

 

राशन कार्ड से समर्पण प्रमाण पत्र कैसे प्रिंट करते है (Download & Print Ration Card Surrender Certificate)

समर्पण प्रमाण पत्र प्रिंट करने के निम्न कारण है

जब हम राशन कार्ड से सदस्य नाम डिलीट करने के लिए आवेदन करते है व  उस सदस्य को किसी दूसरी जगह राशन कार्ड बनाना हो या किसी अन्य राशन कार्ड में नाम जुड़वाना हो तब हम राशन कार्ड से समर्पण प्रमाण पत्र प्रिंट करते है

जब हम राशन कार्ड से मुख्या डिलीट करने के लिए आवेदन करते है व  उस मुख्या को किसी दूसरी जगह राशन कार्ड बनाना हो या किसी अन्य राशन कार्ड में नाम जुड़वाना हो तब हम राशन कार्ड से समर्पण प्रमाण पत्र प्रिंट करते है

जब हम राशन कार्ड डिलीट करने के लिए आवेदन करते है तो

जब हम राशन कार्ड स्थनांतरण के लिए ईमित्र से आवेदन करते है तब

उपरोक्त में से कोई भी कारण हो तो हम समर्पण प्रमाण पत्र प्रिंट करते है  उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है इस वीडियो में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी

 

 

 

 

राशन कार्ड अन्य राज्य स्थानांतरण कैसे करे (Ration Transfer To Other State)

जब भी किसी राशन कार्ड धारी परिवार को एक राज्य से दूसरे राज्य  में राशन कार्ड बनाना हो तो राशन कार्ड स्थानांतरण के लिए आवेदन कर राशन कार्ड  डिलीट करके उसका समर्पण प्रमाण पत्र जारी करते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है इस वीडियो में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी

 

 

 

 

डुबलीकेट राशन कार्ड कैसे बनते ईमित्र से (How to Apply For Duplicate Ration Card online at eMitra)

जब राशन कार्ड गुम हो जाता है या राशन कार्ड फट गया हो या राशन कार्ड खराब हो गया हो तब ईमित्र से डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए ईमित्र कीओस्क से ऑनलाइन आवेदन करते है आवेदन कैसे किया जाता है आवेदन में क्या क्या दस्तावेज लगते है उसकेउसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है

 

राशन कार्ड आवेदन पूर्ण लौटाए जाने पर आवेदन वापिस कैसे करे

जब हम ईमित्र से राशन कार्ड की किसी भी सर्विस के लिए आवेदन करते है तो वो आवेदन सबमिट हो जाने के बाद सम्बंधित अधिकारी के पास चला जाता है अगर आवेदन ग्रामीण क्षेत्र का है तो ब्लॉक विकास अधिकारी के पास अगर शहरी क्षेत्र का है तो अधिशाषी अधिकारी के पास चला जाता है ये अधिकारी आवेदन की जाँच करते है अगर आवेदन में किसी भी प्रकार की कमी हो जो कमी की पूर्ति के लिए इसे पुन लौटाया जाता है तो उस कमी की पूर्ति कर ईमित्र को फॉर्म वापिस ईमित्र से ऑनलाइन सबमिट करना होता है तो ये कैसे करते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है

 

राशन कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट कैसे निकाले (How to Download & Print Ration Card)

ईमित्र से जब भी हम राशन कार्ड की किसी भी सर्विस के लिए आवेदन करते है और वो आवेदन सम्बंधित अधिकारी दुवारा पास कर दिया जाता है तो आपको नये वाले राशन कार्ड की प्रिंट निकाल करके राशन कार्ड डायरी में लगनी होती है तो आप राशन कार्ड को डाउनलोड करे प्रिंट कैसे कर सकते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है

ईमित्र पर राशन कार्ड सर्विस काम में लेते वक्त कोई समस्या आए तो उसका समाधान कैसे करे

 


राशन कार्ड से नाम डिलीट करने के लिए दस्तावेज ( Document For Delete Name in Ration Card)

 राशन कार्ड से नाम डिलीट करने के लिए दस्तावेज

(Document For Delete Name in Ration Card)

राशन कार्ड से नाम डिलीट करने के कई  कारण होते है अलग -अलग कारण के लिए अलग - अलग दस्तावेज राशन कार्ड से नाम डिलीट करने पर लगाने होते है |

 

परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर नाम डिलीट करना हो तब निम्न दस्तावेज लगते है

 

राशन कार्ड जिससे नाम डिलीट करना है

भरा हुआ राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म

आवेदक  का पासपोर्ट साइज फोटो

मृत्यु प्रमाण पत्र

परिवार के मुख्या की मृत्यु होने पर नाम डिलीट करना हो तब निम्न दस्तावेज लगते है

 

राशन कार्ड जिससे नाम डिलीट करना है

भरा हुआ राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म

जिसे नया मुख्या बनाना है उसका  पासपोर्ट साइज फोटो

मृत्यु प्रमाण पत्र

नए मुख्या का आधार कार्ड

परिवार के राशन कार्ड से अलग राशन कार्ड बनाने के लिए

राशन कार्ड जिससे नाम डिलीट करना है

भरा हुआ राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म

आवेदक  का पासपोर्ट साइज फोटो

जिस कारण से अलग राशन कार्ड बनाना है उससे सम्बंधित दस्तावेज

लड़की की शादी होने पर ससुराल में नाम जुड़वाने के लिए नाम डिलीट करना

राशन कार्ड जिससे नाम डिलीट करना है

भरा हुआ राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म

आवेदक  का पासपोर्ट साइज फोटो

विवाह प्रमाण पत्र / विवाह की पत्रिका


राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज (Document for Add Member In Ration Card)

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज

(DOCUMENT FOR ADD MEMBER IN RATION CARD)

राशन कार्ड जिसमें जोड़ना है

आवेदन का पासपोर्ट साइज फोटो

नए जन्में बच्चे का नाम जोड़ने के लिए जन्म प्रमाण पत्र बच्चे का

भरा हुआ आवेदन फॉर्म

नव विवाहिता का नाम जोड़ने के लिए

विवाह प्रमाण पत्र

पीहर के राशन कार्ड से जारी समर्पण प्रमाण पत्र 

विवाहित कोई भी एक आईडी कार्ड

 


नए राशन कार्ड आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज ( DOCUMENT FOR NEW RATION CARD APPLY)

नए राशन कार्ड आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

(DOCUMENT FOR NEW RATION CARD APPLY)

1. आधार कार्ड परिवार के सभी सदस्य के जिनका नाम राशन कार्ड में जोड़ना है

2. पुराना राशन कार्ड या समर्पण प्रमाण पत्र

3. गैस कनेक्शन लिया हुआ है तो गैस डायरी

4. महिला मुखिया का एक पासपोर्ट साइज फोटो राशन कार्ड फॉर्म पर लगाने के लिए

भरा हुआ आवेदन फॉर्म

5. जिस सदस्य के आधार कार्ड नहीं है तो जन्म प्रमाण पत्र या अन्य कोई भी दस्तावेज जिसमे जन्म दिनाक व नाम दर्ज हो

6. परिवार का कोई सदस्य विकलांग है तो उसका विकलांग प्रमाण पत्र

7. निवास स्थान का कोई एक दस्तावेज / पते के प्रमाण का दस्तावेज


राशन कार्ड आवेदन फॉर्म  (Ration Offline Pdf  Form) 

क्रम संख्याहिंदी नामअंग्रेजी नामडाउनलोड लिंक
21नया राशन कार्ड APL आवेदक के लिए                                 
 New Ration Card Application Form for APL
डाउनलोड
22राशन कार्ड में सुधार हेतु आवेदन फॉर्मRation Card Updation Formडाउनलोड
23नाम जोड़ने हेतु शपथ पत्रAffidavit For add of Member in Ration Cardडाउनलोड
24राशन कार्ड निरस्त करने हेतु आवेदन फॉर्मApplication Form For Deletion of Ration Cardडाउनलोड
25नया राशन कार्ड BPL आवेदक के लिएNew Ration Card Application Form for BPLडाउनलोड

Emitrablog Sarkariresult freejobalerts emitrahelpvideo helpstudentpoint jagranjosh skresults indiaresult studygovtexam emitratrainingcourse rojgarsamachar employmentnews sarkarinaukari sarkarivacany govtjob governmentjob cscvle cscsewa cschelp


Monday 15 November 2021

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय 2024 नर्सिंग प्रवेश परीक्षा आवेदन फॉर्म चालू, RUHS Bsc Nursing Application Form 2024

 

आरयूएचएस बीएससी नर्सिंग के बारे में

आरयूएचएस नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, जिसे राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय 2024 नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के रूप में भी जाना जाता है, राजस्थान में नर्सिंग संस्थानों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न नर्सिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक आवश्यकता है। RUHS 2024 नर्सिंग एक ऑनलाइन राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है जो जयपुर में राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा प्रशासित है। आरयूएचएस बीएससी, पोस्ट बेसिक बीएससी और एमएससी नर्सिंग कार्यक्रम प्रदान करता है। उम्मीदवार राजस्थान सहित अखिल भारतीय आधार पर कुल सीटों का 15% भरेंगे, और एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित सीटें 16%, 12%, 21%, 5% और 10% भरेंगे। क्रमशः 15%। सभी श्रेणियों में, महिला उम्मीदवारों का अनुपात कुल सीटों के 50% से कम नहीं होना चाहिए।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2590435804596655" crossorigin="anonymous">

भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 में कुल 45 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणियों के लिए 40 प्रतिशत) प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आरयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर ऑनलाइन आवेदन करने के पात्र हैं।

आरयूएचएस नर्सिंग 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

आरयूएचएस राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है, जो कई नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा प्रदान करता है। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में दिए गए आरयूएचएस 2024 नर्सिंग के लिए अनुसूची का उल्लेख कर सकते हैं:

RUHS Bsc Nursing Application Form 2024

Name of the OrganizationRUHS
Exam NameBsc Nursing
Total Seat……..
bsc nursing form date 202415th November 2024
Bsc Nursing Form Last Date 2024 Rajasthan06th December 2024
bsc nursing exam date 20243rd Week December 2024
Official Websitewww.ruhsraj.org

तिथियां अस्थायी हैं और परिवर्तन के अधीन हैं।



तैयार दस्तावेज़ ऑनलाइन फॉर्म आवश्यक समय लागू करें

  • 1.) ईमेल आईडी और व्यक्तिगत मोबाइल नंबर
  • 2.) जन्म प्रमाण पत्र (10 वीं कक्षा की मार्कशीट)
  • 3.) योग्यता प्रमाणन
  • 4.) पहचान पत्र या पता प्रमाण (आधार कार्ड / वोट आईडी आदि)
  • 5.) पासवर्ड साइज फोटोग्राफ, हस्ताक्षर
  • 6.) जाति प्रमाण पत्र



आरयूएचएस 2024 नर्सिंग पात्रता मानद

आरयूएचएस 2024 नर्सिंग उम्मीदवारों को आरयूएचएस द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है। यदि कोई उम्मीदवार आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने में विफल रहता है तो उसकी उम्मीदवारी अयोग्यता के अधीन होगी। विभिन्न नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता मानदंड नीचे दिए गए हैं:

  • उम्मीदवारों की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए। महिला उम्मीदवारों के लिए ऊपरी सीमा 28 वर्ष है, और पुरुष उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 25 वर्ष है
  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ कक्षा 12 की परीक्षा कुल मिलाकर 45 प्रतिशत अंकों (एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत अंक) के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग

  • कोई आयु सीमा नहीं है
  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ कक्षा 12 की परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए, जिसमें कुल 45 प्रतिशत अंक (एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत अंक) या सामान्य नर्सिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। भारतीय नर्सिंग परिषद के साथ पंजीकृत एक कॉलेज।
  • उम्मीदवार चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए

एमएससी नर्सिंग

  • उम्मीदवार एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • उम्मीदवार को नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ पंजीकृत किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग बीएससी पूरा करना चाहिए था।
  • स्नातक में कुल मिलाकर (पहले प्रयास में) 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए
  • कोई आयु सीमा नहीं है

आरयूएचएस 2024 नर्सिंग आवेदन फॉर्म

RUHS 2024 नर्सिंग आवेदन फॉर्म राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा जुलाई के अंतिम सप्ताह में अस्थायी रूप से ऑनलाइन जारी किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार आरयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर जा सकते हैं और आरयूएचएस 2024 नर्सिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरयूएचएस नर्सिंग 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि सितंबर के पहले सप्ताह (अस्थायी रूप से) होगी। उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले ऊपर उल्लिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है।

उम्मीदवारों को आरयूएचएस 2024 नर्सिंग के लिए आवेदन करते समय कुछ विवरण प्रदान करने की आवश्यकता होती है जैसे नाम, पिता का नाम, फोन नंबर, कामकाजी मेल आईडी और जन्म तिथि के साथ शैक्षणिक विवरण और हस्ताक्षर और पासपोर्ट आकार की तस्वीर की स्कैन कॉपी। आरयूएचएस 2024 नर्सिंग आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद ही प्रक्रिया को पूरा माना जाएगा। आरयूएचएस 2024 नर्सिंग के लिए आवेदन कैसे करें, इसके चरण नीचे दिए गए हैं:

चरण 1:  उम्मीदवारों को आरयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा

चरण 2:  उम्मीदवारों को व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण जैसे अनिवार्य विवरण प्रदान करने होंगे

चरण 3:  उम्मीदवारों को अपने पासपोर्ट आकार के फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियों को अपलोड करना होगा

चरण 4:  उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा

चरण 5:  उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र की अच्छी तरह से समीक्षा करें और फिर सबमिट करें

आरयूएचएस नर्सिंग 2024 आवेदन शुल्क 

राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार पिछले वर्ष का जिक्र करते हुए श्रेणी के आधार पर आवेदन शुल्क संरचना नीचे दी गई है म्मीदवार ई-मित्र, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से आरयूएचएस 2024 नर्सिंग आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

आरयूएचएस नर्सिंग 2024 एडमिट कार्ड

आरयूएचएस 2024 नर्सिंग एडमिट कार्ड राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, जयपुर द्वारा अक्टूबर 2024 के अंतिम सप्ताह में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अस्थायी रूप से जारी किए जाने की उम्मीद है। अभी तक कोई सटीक तारीख की घोषणा नहीं की गई है। उम्मीदवारों को अपने आधिकारिक आरयूएचएस खातों में लॉग इन करना होगा, जो उन्होंने आवेदन पत्र भरने के समय बनाए हैं। उम्मीदवारों को अपने खाते तक पहुंचने और आरयूएचएस 2024 नर्सिंग प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि / पासवर्ड प्रदान करना होगा । एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को दिए गए स्थान पर अपना हालिया पासपोर्ट आकार का फोटो चिपकाना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर छपे सभी विवरणों जैसे उम्मीदवार का नाम, केंद्र का पता, जन्म तिथि, परीक्षा का समय आदि की समीक्षा करें और क्रॉस-चेक करें।

Click the Button Below to Download the File.

Download File

आरयूएचएस 2024 नर्सिंग परिणाम

आरयूएचएस नर्सिंग 2024 रिजल्ट राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को अपने परिणाम की जांच करने के लिए अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि / पासवर्ड का उपयोग करके अपने आरयूएचएस खाते में लॉग इन करना होगा। RUHS उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त रैंक के आधार पर एक मेरिट सूची भी जारी करेगा।

RUHS में एक टाई-ब्रेकिंग प्रक्रिया भी होती है, यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान अंक प्राप्त करते हैं, तो एक टाईब्रेकर लागू किया जाता है और वरीयता उस व्यक्ति को दी जाती है जो अधिक उम्र में या कक्षा 12 में उच्च अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को दी जाती है।

आरयूएचएस 2024 नर्सिंग काउंसलिंग

RUHS 2024 नर्सिंग काउंसलिंग का आयोजन कॉलेजों द्वारा मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। उम्मीदवारों को आरयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कॉलेज और पाठ्यक्रम का चयन करना होगा। आरयूएचएस 2024 नर्सिंग परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवारों को काउंसलिंग शुल्क का भुगतान करना होगा। काउंसलिंग के समय उम्मीदवारों को सभी अनिवार्य दस्तावेज लाने होंगे। सत्यापन उद्देश्यों के लिए अधिकारी मूल दस्तावेज मांगेंगे। मेरिट लिस्ट के आधार पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।

RUHS नर्सिंग 2024 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न: आरयूएचएस नर्सिंग 2024 आवेदन फॉर्म कब उपलब्ध होगा?

ए: आरयूएचएस नर्सिंग 2024 आवेदन पत्र राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस), जयपुर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। फॉर्म 15 नवम्बर  से अंतिम दिसम्बर तक उपलब्ध कराया जाएगा, और उम्मीदवार    15 नवम्बर 2024 से आवेदन कर सकते हैं। 

प्रश्न: बीएससी (पोस्ट-बेसिक) नर्सिंग के लिए आरयूएचएस नर्सिंग परीक्षा कौन आयोजित करेगा?

ए: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस), जयपुर बीएससी नर्सिंग, बीएससी (पोस्ट-बेसिक) नर्सिंग और एमएससी नर्सिंग जैसे सभी कार्यक्रमों के लिए आरयूएचएस नर्सिंग परीक्षा आयोजित करने वाला निकाय है।

प्रश्न: मैंने NEET-UG के लिए क्वालीफाई कर लिया है, क्या मुझे RUHS नर्सिंग 2024 के लिए अलग से उपस्थित होना होगा?

ए: हां, उम्मीदवारों को आरयूएचएस नर्सिंग 2024 के लिए अलग से उपस्थित होना होगा क्योंकि एनईईटी-यूजी बीएससी नर्सिंग कार्यक्रम के लिए आयोजित नहीं किया जाता है और नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आरयूएचएस द्वारा स्वीकार नहीं किया जाता है।

प्रश्न: बीएससी नर्सिंग आवेदन पत्र के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

ए: बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए आरयूएचएस नर्सिंग के लिए आवेदन शुल्क सामान्य / ओबीसी वर्ग के लिए 1,500 रुपये और एससी / एसटी के लिए 750 रुपये है।

प्रश्न: क्या आरयूएचएस नर्सिंग राज्य स्तरीय या राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है?

ए: आरयूएचएस नर्सिंग परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है। परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार राजस्थान राज्य के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे