Pages

Thursday, 18 November 2021

Ration card new,correction,add member,delete member,ration card reject, apply in emitra

ईमित्र से राशन कार्ड कैसे बनाते है पूरी जानकारी ( नया राशन कार्ड बनाना, राशन कार्ड में सुधार करना , नाम जोड़ना , नाम डिलीट करना , प्रिंट करना )


script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2590435804596655" crossorigin="anonymous">

 

 ईमित्र से राशन कार्ड कैसे बनाते है पूरी जानकारी

आपको राशन कार्ड की निम्न जानकारी आज आपको मिलेंगी

 

ईमित्र पर राशन कार्ड की कौन कोनसी सर्विस है

नया राशन कार्ड ईमित्र से कैसे बनाते है

पहले से बने हुए राशन कार्ड में नया नाम कैसे ईमित्र से जोड़ते है

Click the Button Below to Download the File.

Download File


राशन कार्ड में सुधार कैसे करते है ( मुख्या का नाम , सदस्य का नाम , उम्र , पता , राशन कार्ड का प्रकार , फोटो , हस्ताक्षर , बैंक खाता, राशन की दुकान आदि )

राशन कार्ड में नाम डिलीट कैसे करे ईमित्र से ऑनलाइन

राशन कार्ड में मुख्या कैसे बदलने है ईमित्र से ऑनलाइन

राशन कार्ड ईमित्र से ऑनलाइन डिलीट कैसे करे

राशन कार्ड से समर्पण प्रमाण पत्र कैसे प्रिंट करते है

राशन कार्ड अन्य राज्य स्थानांतरण कैसे करे

राशन कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट कैसे निकाले

ईमित्र पर राशन कार्ड सर्विस काम में लेते वक्त कोई समस्या आए तो उसका समाधान कैसे करे

डुबलीकेट राशन कार्ड कैसे बनते ईमित्र से

राशन  आवेदन पूर्ण लौटाए जाने पर आवेदन वापिस कैसे करे

ईमित्र पर राशन कार्ड की कौन कोनसी सर्विस है

दोस्तों सबसे पहले में आपको बता देता हु की राजस्थान में राशन कार्ड बनाने से लेकर उपरोक्त सभी काम करते के लिए ईमित्र ही एक मात्र जरिया है इसके आलावा आप किसी भी तरीके से राशन कार्ड का काम नहीं कर सकते है , तो ईमित्र से राशन कार्ड की निम्न सर्विस है जिसे आप काम में ले सकते है

 

New Ration Card Form Filling (Form 1)(नए राशन कार्ड फार्म भरने (प्रपत्र १))

Ration Card Add Name - Deletion Of Name - Correction (Form - 4)(नाम का विलोपन - सुधार - राशन कार्ड का नाम जोड़ने हेतु (प्रपत्र - ४))

Ration Card Cancellation (Form - 5)(राशन कार्ड रद्द (प्रपत्र - ५))

Duplicate Ration Card (Form - 6)(डुप्लीकेट राशन कार्ड (प्रपत्र - ६))

Ration Card Other State Transfer (Form-9)(राशन कार्ड के अन्य राज्य ट्रांसफर (फार्म ९))

Ration Card Print(राशन कार्ड प्रिंट)

Ration Card Aadhar Seeding(राशन कार्ड आधार सीडिंग)

 


 

ईमित्र पोर्टल पर जब आप लॉगिन करके राशन कार्ड सर्विस की खोज करेंगे तब आपको उपरोक्त 7 प्रकार की सर्विस मिलेंगे जिसे आप अलग अलग राशन कार्ड के काम के लिए इस्तेमाल करेंगे

नया राशन कार्ड ईमित्र से कैसे बनाते है ( How to Make New Ration Card at Emitra Portal)

 

अगर आपके ईमित्र पर नया राशन कार्ड बनाने कोई आए  तो आपको सबसे पहले देखना है  की उसके पहले से राशन कार्ड बना हुआ तो नहीं है  या किसी अन्य राशन कार्ड में नाम है की नहीं अगर पहले बना हुआ है या फिर किसी राशन कार्ड में उसका व परिवार की किसी भी सदस्य का नाम तो  आप उसका राशन कार्ड नहीं बना सकते है उसके लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड जो पहले से बना है उसे  डिलीट करके समर्पण प्रमाण पत्र जारी करना होगा अगर किसी अन्य राशन कार्ड में नाम है तो नाम डिलीट करके सदस्य का समर्पण प्रमाण पत्र जारी करना होगा उसके बाद ही आप उसका नया राशन कार्ड बना सकते है नया राशन कार्ड ईमित्र से कैसे बनाते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है

 

 

 

 राशन कार्ड में नया नाम कैसे ईमित्र से जोड़ते है (How to Add Name In Ration Card)

दोस्तों राशन कार्ड में नाम जोड़ने के कही कारण हो सकते है जैसे १. किसी नए सदस्य का जन्म होने पर , २. किसी की शादी होने पर उसकी पत्नी का नाम , ३. परिवार के किसी सदस्य का नाम राशन कार्ड बनाते वक्त नहीं जुड़ पाने की वजह से , तो अगर कारण अलग अलग है  तो  इसमें दस्तावेज भी अलग - अलग लगते है इसकी पूरी जानकारी व ऑनलाइन  आवेदन के लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है

 

 राशन कार्ड में सुधार कैसे करते है ( Correction In Ration Card at Emitra )

आप राशन कार्ड में ईमित्र से निम्न सुधार कर सकते है

मुख्या व सदस्य के नाम , पिता के नाम, माता के नाम व जन्म दिनांक में सुधार करना

राशन कार्ड में दर्ज पते को बदलना

राशन कार्ड मुख्या को बदलना

मुख्या के फोटो व हस्ताक्षर राशन कार्ड में बदलना

बैंक खाता सख्या राशन कार्ड में बदलना

गैस डायरी की जानकारी व नंबर बदलना

राशन की दुकान बदलना

राशन कार्ड में सदस्य का मुख्या से सम्बन्ध बदलना

राशन कार्ड का प्रकार बदलना APL ,BPL , अन्तोदय , स्टेट BPL

आप उपरोक्त सभी बदलाव ईमित्र से कर सकते है बदलाव कैसे किया जाता है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है

 

 

 

राशन कार्ड में नाम डिलीट कैसे करे ईमित्र से ऑनलाइन ( How to Delete Member in Ration Card online)

राशन कार्ड में नाम डिलीट करने के निम्न कारण है

परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर राशन कार्ड से नाम डिलीट करने है

परिवार के किसी भी सदस्य की शादी होने पर नाम डिलीट करते है

परिवार के सदस्य को अलग राशन कार्ड बनाना हो तो राशन कार्ड से नाम डिलीट करने है

उपरोक्त में से कोई भी कारण आप नाम डिलीट करते है राशन कार्ड से नाम डिलीट किस प्रकार किया जाता है किया किया दस्तावेज लगते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है इस वीडियो में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी

 

 

 

 

 

राशन कार्ड में मुख्या कैसे बदलने है ईमित्र से ऑनलाइन (How to Delete head of family in Ration Card)

राशन कार्ड में मुख्या डिलीट करने के निम्न कारण है

परिवार के मुख्या की मृत्यु होने पर राशन कार्ड से मुख्या का नाम डिलीट करने है व उसके बाद उसकी जगह दूसरे सदस्य को मुख्या बनाते है

परिवार के मुख्या की शादी होने पर मुख्या का नाम डिलीट करते है व उसके बाद उसकी जगह दूसरे सदस्य को मुख्या बनाते है व उसका समर्पण प्रमाण पत्र भी जारी करते है

उपरोक्त में से कोई भी कारण आप मुख्या डिलीट  करते है राशन कार्ड से मुख्या डिलीट किस प्रकार किया जाता है किया किया दस्तावेज लगते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है इस वीडियो में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी

 

 

राशन कार्ड डिलीट कैसे करे ईमित्र से (How To Delete Ration Card) समर्पण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन

जब भी किसी राशन कार्ड धारी परिवार को एक गांव से दूसरे गांव में राशन कार्ड बनाना हो तो राशन कार्ड डिलीट करके उसका समर्पण प्रमाण पत्र जारी करते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है इस वीडियो में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी

 

 

 

राशन कार्ड से समर्पण प्रमाण पत्र कैसे प्रिंट करते है (Download & Print Ration Card Surrender Certificate)

समर्पण प्रमाण पत्र प्रिंट करने के निम्न कारण है

जब हम राशन कार्ड से सदस्य नाम डिलीट करने के लिए आवेदन करते है व  उस सदस्य को किसी दूसरी जगह राशन कार्ड बनाना हो या किसी अन्य राशन कार्ड में नाम जुड़वाना हो तब हम राशन कार्ड से समर्पण प्रमाण पत्र प्रिंट करते है

जब हम राशन कार्ड से मुख्या डिलीट करने के लिए आवेदन करते है व  उस मुख्या को किसी दूसरी जगह राशन कार्ड बनाना हो या किसी अन्य राशन कार्ड में नाम जुड़वाना हो तब हम राशन कार्ड से समर्पण प्रमाण पत्र प्रिंट करते है

जब हम राशन कार्ड डिलीट करने के लिए आवेदन करते है तो

जब हम राशन कार्ड स्थनांतरण के लिए ईमित्र से आवेदन करते है तब

उपरोक्त में से कोई भी कारण हो तो हम समर्पण प्रमाण पत्र प्रिंट करते है  उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है इस वीडियो में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी

 

 

 

 

राशन कार्ड अन्य राज्य स्थानांतरण कैसे करे (Ration Transfer To Other State)

जब भी किसी राशन कार्ड धारी परिवार को एक राज्य से दूसरे राज्य  में राशन कार्ड बनाना हो तो राशन कार्ड स्थानांतरण के लिए आवेदन कर राशन कार्ड  डिलीट करके उसका समर्पण प्रमाण पत्र जारी करते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है इस वीडियो में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी

 

 

 

 

डुबलीकेट राशन कार्ड कैसे बनते ईमित्र से (How to Apply For Duplicate Ration Card online at eMitra)

जब राशन कार्ड गुम हो जाता है या राशन कार्ड फट गया हो या राशन कार्ड खराब हो गया हो तब ईमित्र से डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए ईमित्र कीओस्क से ऑनलाइन आवेदन करते है आवेदन कैसे किया जाता है आवेदन में क्या क्या दस्तावेज लगते है उसकेउसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है

 

राशन कार्ड आवेदन पूर्ण लौटाए जाने पर आवेदन वापिस कैसे करे

जब हम ईमित्र से राशन कार्ड की किसी भी सर्विस के लिए आवेदन करते है तो वो आवेदन सबमिट हो जाने के बाद सम्बंधित अधिकारी के पास चला जाता है अगर आवेदन ग्रामीण क्षेत्र का है तो ब्लॉक विकास अधिकारी के पास अगर शहरी क्षेत्र का है तो अधिशाषी अधिकारी के पास चला जाता है ये अधिकारी आवेदन की जाँच करते है अगर आवेदन में किसी भी प्रकार की कमी हो जो कमी की पूर्ति के लिए इसे पुन लौटाया जाता है तो उस कमी की पूर्ति कर ईमित्र को फॉर्म वापिस ईमित्र से ऑनलाइन सबमिट करना होता है तो ये कैसे करते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है

 

राशन कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट कैसे निकाले (How to Download & Print Ration Card)

ईमित्र से जब भी हम राशन कार्ड की किसी भी सर्विस के लिए आवेदन करते है और वो आवेदन सम्बंधित अधिकारी दुवारा पास कर दिया जाता है तो आपको नये वाले राशन कार्ड की प्रिंट निकाल करके राशन कार्ड डायरी में लगनी होती है तो आप राशन कार्ड को डाउनलोड करे प्रिंट कैसे कर सकते है उसके लिए आप निम्न वीडियो देख सकते है

ईमित्र पर राशन कार्ड सर्विस काम में लेते वक्त कोई समस्या आए तो उसका समाधान कैसे करे

 


राशन कार्ड से नाम डिलीट करने के लिए दस्तावेज ( Document For Delete Name in Ration Card)

 राशन कार्ड से नाम डिलीट करने के लिए दस्तावेज

(Document For Delete Name in Ration Card)

राशन कार्ड से नाम डिलीट करने के कई  कारण होते है अलग -अलग कारण के लिए अलग - अलग दस्तावेज राशन कार्ड से नाम डिलीट करने पर लगाने होते है |

 

परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर नाम डिलीट करना हो तब निम्न दस्तावेज लगते है

 

राशन कार्ड जिससे नाम डिलीट करना है

भरा हुआ राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म

आवेदक  का पासपोर्ट साइज फोटो

मृत्यु प्रमाण पत्र

परिवार के मुख्या की मृत्यु होने पर नाम डिलीट करना हो तब निम्न दस्तावेज लगते है

 

राशन कार्ड जिससे नाम डिलीट करना है

भरा हुआ राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म

जिसे नया मुख्या बनाना है उसका  पासपोर्ट साइज फोटो

मृत्यु प्रमाण पत्र

नए मुख्या का आधार कार्ड

परिवार के राशन कार्ड से अलग राशन कार्ड बनाने के लिए

राशन कार्ड जिससे नाम डिलीट करना है

भरा हुआ राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म

आवेदक  का पासपोर्ट साइज फोटो

जिस कारण से अलग राशन कार्ड बनाना है उससे सम्बंधित दस्तावेज

लड़की की शादी होने पर ससुराल में नाम जुड़वाने के लिए नाम डिलीट करना

राशन कार्ड जिससे नाम डिलीट करना है

भरा हुआ राशन कार्ड का आवेदन फॉर्म

आवेदक  का पासपोर्ट साइज फोटो

विवाह प्रमाण पत्र / विवाह की पत्रिका


राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज (Document for Add Member In Ration Card)

राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए जरुरी दस्तावेज

(DOCUMENT FOR ADD MEMBER IN RATION CARD)

राशन कार्ड जिसमें जोड़ना है

आवेदन का पासपोर्ट साइज फोटो

नए जन्में बच्चे का नाम जोड़ने के लिए जन्म प्रमाण पत्र बच्चे का

भरा हुआ आवेदन फॉर्म

नव विवाहिता का नाम जोड़ने के लिए

विवाह प्रमाण पत्र

पीहर के राशन कार्ड से जारी समर्पण प्रमाण पत्र 

विवाहित कोई भी एक आईडी कार्ड

 


नए राशन कार्ड आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज ( DOCUMENT FOR NEW RATION CARD APPLY)

नए राशन कार्ड आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज

(DOCUMENT FOR NEW RATION CARD APPLY)

1. आधार कार्ड परिवार के सभी सदस्य के जिनका नाम राशन कार्ड में जोड़ना है

2. पुराना राशन कार्ड या समर्पण प्रमाण पत्र

3. गैस कनेक्शन लिया हुआ है तो गैस डायरी

4. महिला मुखिया का एक पासपोर्ट साइज फोटो राशन कार्ड फॉर्म पर लगाने के लिए

भरा हुआ आवेदन फॉर्म

5. जिस सदस्य के आधार कार्ड नहीं है तो जन्म प्रमाण पत्र या अन्य कोई भी दस्तावेज जिसमे जन्म दिनाक व नाम दर्ज हो

6. परिवार का कोई सदस्य विकलांग है तो उसका विकलांग प्रमाण पत्र

7. निवास स्थान का कोई एक दस्तावेज / पते के प्रमाण का दस्तावेज


राशन कार्ड आवेदन फॉर्म  (Ration Offline Pdf  Form) 

क्रम संख्याहिंदी नामअंग्रेजी नामडाउनलोड लिंक
21नया राशन कार्ड APL आवेदक के लिए                                 
 New Ration Card Application Form for APL
डाउनलोड
22राशन कार्ड में सुधार हेतु आवेदन फॉर्मRation Card Updation Formडाउनलोड
23नाम जोड़ने हेतु शपथ पत्रAffidavit For add of Member in Ration Cardडाउनलोड
24राशन कार्ड निरस्त करने हेतु आवेदन फॉर्मApplication Form For Deletion of Ration Cardडाउनलोड
25नया राशन कार्ड BPL आवेदक के लिएNew Ration Card Application Form for BPLडाउनलोड

Emitrablog Sarkariresult freejobalerts emitrahelpvideo helpstudentpoint jagranjosh skresults indiaresult studygovtexam emitratrainingcourse rojgarsamachar employmentnews sarkarinaukari sarkarivacany govtjob governmentjob cscvle cscsewa cschelp


No comments:

Post a Comment

WELCOME

Note: only a member of this blog may post a comment.