Pages

Thursday 23 November 2023

यदि आपका पैनकार्ड चोरी, खो गया ,जिसका आपको कोई नंबर याद नही है उसे कैसे निकाले जानते है

 



    यदि आपका पैनकार्ड चोरी, खो गया ,जिसका आपको कोई नंबर याद नही है उसे कैसे निकाले जानते है

     


    गुम होने पर दोबारा पैन कार्ड अप्लाई करने का तरीका

    1 of 5


     


    हमारे सभी दस्तावेज आज के समय में हमारे लिए काफी जरूरी हो गए हैं, जिसमें से एक पैन कार्ड भी है। बैंक में खाता खुलवाने से लेकर सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने तक जैसी कई अन्य चीजों के लिए पैन कार्ड जरूरी हो चुका है। इसलिए हर कोई इस जरूरी डॉक्यूमेंट्स को बनवाता है। ये एक कार्ड के रूप में होता है, जिसमें आपका फोटो, आपका पूरा नाम, पिता का नाम, आपकी जन्मतिथि, आपके हस्ताक्षर और आपका परमानेंट अकाउंट नंबर जैसी चीजें होती हैं। इसे आप दो तरह से अप्लाई कर सकते हैं। पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। लेकिन जब ये कार्ड गुम हो जाता है या फिर चोरी हो जाता है, तो आमतौर पर देखा जाता है कि लोग काफी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि ऐसी स्थिति में क्या किया जाए? आखिर इस पैन कार्ड को दोबारा बनाने का क्या तरीका है? तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।


    ये रही आसान प्रक्रिया:-


    आपको पैन कार्ड को दोबारा प्रिंट कराने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर जाना है।



    https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html



    गुम होने पर दोबारा पैन कार्ड अप्लाई करने का तरीका एनएसडीएल से

    3 of 5


     


    -इस लिंक पर जाकर आपको एक फॉर्म भरना है, जिसमें आपका पैन नंबर (गुम या चोरी हुआ पैन कार्ड का नंबर), आधार कार्ड, जन्मतिथि, जैसी अन्य जानकारियां देनी होगी। साथ ही आपको आधार कार्ड की जानकारी इस्तेमाल करने की सहमति भी देनी होगी। 


    -इसके बाद आपको कैप्चा कोर्ड भरकर सब्मिट के बटन पर क्लिक कर देना है।

    Click the Button Below to Download the File.

    Download File


    गुम होने पर दोबारा पैन कार्ड अप्लाई करने का तरीका UTI से

    4 of 5


     

    -वहीं, आपको अपने कार्ड को घर पर मंगाने के लिए कुछ शुल्क भी देना होगा। इसके लिए आपको https://www.pan.utiitsl.com/PAN_ONLINE/homereprint इस लिंक पर जाना होगा।


    गुम होने पर दोबारा पैन कार्ड अप्लाई करने का तरीका

    5 of 5

    -यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत के अंदर अगर आप ये पैन कार्ड मंगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 50 रुपये शुल्क और अगर आप इसे देश के बाहर मंगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 959 रुपये देने होंगे।

    Note- अगर आपका इन दोनो पोर्टल पर उपलब्ध नही या मोबाइल,email नही जुड़ा है तो आप टोलफ्री नंबर 1961 पर कॉल करे अपनी जानकारी जो पैन कार्ड बनवाते समय दी उसे बताये यहाँ से आपको पैन कार्ड नंबर मिल जावेगा जिससे आपके करेक्शन के लिये अप्लाई करके मोबाइल, ईमेल रजिस्टर्ड हो जाएगी,आपका नया पैन कार्ड घर बनकर by post आ जायेगा


     


    ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्यवाद अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो पोस्ट को शेयर करे,


     




    Emitrablog Sarkariresult freejobalerts emitrahelpvideo helpstudentpoint jagranjosh skresults indiaresult studygovtexam emitratrainingcourse rojgarsamachar employmentnews sarkarinaukari sarkarivacany govtjob governmentjob cscvle cscsewa cschelp


    No comments:

    Post a Comment

    WELCOME

    Note: only a member of this blog may post a comment.