सीएससी रजिस्ट्रेशन 2024 | CSC Digital Seva,अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण, CSC ID रजिस्ट्रेशन कैसे करे - PRASANN EMITRA

PRASANN EMITRA

You Can Get Information About State And Central Government Schemes By Prasannamitra From Here. PM-Kisan, PM-Vishwakarma, Ayushman Card, CSC Business, Pension, Life Certificate, Palanhar, Employment News, Result, Admit Card, University Application etc.

New Posts

Home Top Ad

" href="javascript:;">Responsive Advertisement

Post Top Ad

Sunday, 26 November 2023

सीएससी रजिस्ट्रेशन 2024 | CSC Digital Seva,अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण, CSC ID रजिस्ट्रेशन कैसे करे

 सीएससी रजिस्ट्रेशन 2024 | CSC Digital Seva,अपना डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण, CSC ID रजिस्ट्रेशन कैसे करे

    



  दोस्तों अगर आप सीएससी सेंटर यानि कॉमन सर्विस सेंटर के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो सीएससी रजिस्ट्रेशन 2024 ,मै कैसे करे,आपको इसका आईडी और पासवर्ड कैसे मिलेगा हम इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी देंगे और आप 2024 में CSC सेंटर कैसे खोल सकते है इसके बारे में पूरी बारीकी से सभी जानकारी आपको देंगे। पहले csc सेंटर खोलना बहुत ही आसान था। लेकिन सरकार द्वारा इसमे काफी बदलाव किये गये पहले जैसे ही csc में रजिस्ट्रेशन करते थे तो CSC आई डी और पासवर्ड आपको कुछ दिनों के बाद उपलब्ध करा दी जाती थी लेकिन अब ऐसा नही हो रहा है अब सीएससी ने नये आवेदन लेने बंद कर दिये हैं पर आप CSC आईडी पासवर्ड 2024  में कैसे ले  इसका उपाय भी हमारे पास है जिसके बारे में आपको यहाँ आज हम पूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।



 



    सीएससी-रजिस्ट्रेशन 2024

    अपडेट :- दोस्तों जैसे की आप सभी लोग जो इस लेख को सर्च किये हैं, आप सभी जानना चाहते हैं की CSC आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें। तो दोस्तों CSC की तरफ से वीएलई कोड के माध्यम से नए आवेदन मांगने शुरू कर दिए गए हैं , ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से संपर्क करें नंबरों की लिस्ट हमने नीचे दे रखी हैं आगे जो भी नयी अपडेट आएगी हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित करेंगे ,हमारे साथ बने रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद ?



     

    सीएससी VLE रजिस्ट्रेशन 2024 में कैसे करें

    दोस्तों अगर आप सीएससी VLE लिये आवेदन करना चाहते हैं तो आवेदन कैसे करेंगे इसके बारें में कुछ स्टेप्स में हमने नीचे बताया है, CSC Registration 2024 के लिये आवेदन कैसे करना है बताई गयी प्रक्रिया को अपनायें :-

    आवेदनकर्ता को सलाह दी जाती है की आवेदन पत्र भरने से पहले सभी दिशा निर्देश पढ़ लें।  



     

    सबसे पहले आवेदनकर्ता को सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

    वेबसाइट पर आपका होम पेज कुछ इस तरह से होगा  

    CSC_रजिस्ट्रेशन_2023-24

    अप्लाई पर क्लिक करने के बाद आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है।


    न्यू  रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आप इस पेज पर पहुंच जायेंगे यहां आपको CSC VLE और SHG (Self Help Group) के दो ऑप्शन मिल जायेंगे इनमें से जिसमे भी आप आवेदन करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और मोबाईल नंबर डाल कर सब्मिट करें


    लेकिन सीएससी आवेदन करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया है।


    टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र आवेदन कैसे करें

    दोस्तों ध्यान दें की CSC VLE में पंजीकरण करने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र जरुरी कर दिया गया अगर आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र नहीं है तो आप सीएससी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं , लेकिन आप इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए नीचे बताई प्रक्रिया को अपनाएं।


    टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स करने के लिए सबसे पहले इस आवेदन फॉर्म को भरें। सीएससी-रजिस्ट्रेशन

    फॉर्म भरने के बाद आवेदन को सब्मिट करें।

    अब आवेदन का शुल्क जमा करें और इस कोर्स को करने के बाद आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र मिल जायेगा ,जिसके बाद आप सीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

    TEC की EXAM के लिए कुछ पीडीएफ़ फ़ाइल दी गयी जिनसे TEC को पास कर सकते हो  क्लिक करे



    फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वैध ई-मेल या मोबाइल नंबर दर्ज करें

    उसके बाद सेलेक्टेड एप्लीकेशन टाइप पर क्लिक करें उसके बाद आपको उसमे 2 विकल्प दिखाई देंगे।

    आपको उसमे csc VLE पर क्लिक करें।

    अब आपको टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स प्रमाण पत्र संख्या डालनी है।

    उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना है।

    आपकी स्क्रीन पर एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे भरना है उसके बाद सबमीट के बटन पर क्लिक कर दें।

    अब आपके दिये मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आयेगा उसको भरें।

    अब आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी जानकारी भरें।

    Csc पर VLE पंजीकरण- VLE एक ऐसी जगह है जो अपने आउटलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को अंतिम सीमा तक सरकारी गैर- सरकारी सेवाएँ प्रदान करती है वीएलई में रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क नही लगता ये निशुल्क है। कुछ समय पहले तक VLE रजिस्ट्रेशन बंद किये गए थे लेकिन अब CSC ऑनलाइन पोर्टल में वीएलई ( ग्राम स्तरीय उद्यमीय ) के लिए अब रजिस्ट्रेशन चालू कर दिया गया है।

    स्वयं सहायता समूह (SHG) 2023-24 के लिए CSC पंजीकरण

    स्वयं सहायता समूह ( SHG ) एक वित्तीय मध्यस्थ समिति होती है जो आमतौर पर 10 से 20 स्थानीय या ग्रामीण महिलाओं या पुरुषों से बना होता है। लेकिन ऐसे लोगों का एक समूह है जो दैनिक मजदूरी पर हैं, वे एक समूह बनाते हैं और उस समूह से एक व्यक्ति धन इकट्ठा करता है और उस व्यक्ति को धन देता है जो जरूरतमंद है। सीएससी के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह ( SHG ) की एक केटेगरी बनाई गयी है कोई स्वयं सहायता ग्रुप अगर अपने क्षेत्र में CSC सेंटर खोलना चाहता है तो उनके लिये अभी पंजीकरण चालू है उनको अपने समूह के पंजीकरण नम्बर के माध्यम से आवेदन करना होगा आवेदन करने की प्रक्रिया एक जैसे ही है।


    सीएससी रजिस्ट्रेशन 2023-24 में ऑपरेटर कैसे जोड़ें

    दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं की CSC रजिस्ट्रेशन बंद हो चुके हैं परन्तु आपको बता दें की csc VLE रजिस्ट्रेशन करने का एक तरीका है जिससे की आप कुछ ही समय में csc का पासवर्ड और आईडी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको ऐसे ब्यक्ति की जरूरत पड़ेगी जिसके पास पहले से ही csc का आईडी और पासवर्ड हो। पर इस तरीके से सीएससी सेंटर लेने के लिए आपको अपने गाँव ,ब्लाक ,जिला या फिर राज्य के किसी csc संचालक  से भी बात करनी होगी की वो अपनी आईडी पर ऑपरेटर के तौर पर जोड़ दें। एक ओपरेटर के तौर पर CSC से जुड़ने पर आपको कुछ ही मिनट में आपको अपनी आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा और आप उन सभी सर्विस पर काम कर पाएंगे जो कोई CSC संचालक करता है।



    Click the Button Below to Download the File.

    Download File


    CSC आईडी से ऑपरेटर कैसे जोड़ें लिये नीचे बतायी प्रक्रिया देखें :-

    1 स्टेप : –

    सबसे पहले https://digitalseva.csc.gov.in/ पोर्टल पर जायें।


    CSC_ऑपरेटर_कैसे_जोड़ें 2023-24

    2 स्टेप  :-

    अब पोर्टल पर लॉगिन बटन पर क्लिक करें।


    CSC_ऑपरेटर_कैसे_जोड़ें_2023-24

    3 स्टेप  :-

    अब अपनी csc आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।


    4 स्टेप  :-

    अब ऑप्सन वाले कॉलम में नीचे आयें और अकॉउंट पर क्लिक करें। अब ऑपरेटरस पर क्लिक करें।


    5 स्टेप  :-


    अब यहां इस तरह ऐड ऑपरेटर पर क्लिक करें।



    6 स्टेप  :-

    अब एक फॉर्म आयेगा उसमे जिसको ऑपरेटर बनाना है उसकी जानकारी भरकर सबमिट करें।


    CSC_se_opretar_kese_jode2023-24

    दोस्तों इस तरह से आप एक ऑपरेटर के तौर पर जुड़ सकते हैं CSC से , ऑपरेटर जोड़ने से सम्बंधित निर्देशों को भी पढ़ लें।


    CSC_में_ऑपरेटर_कैसे_जोड़ें 2023-24

    सीएससी के क्या कार्य हैं –


    सीएससी का कार्य जैसे पासपोर्ट बनाना,

    बीमा कराना,

    सरकारी व गैर सरकारी कार्य करना

     जन्म प्रमाण पत्र बनाना

    मृत्यु प्रमाण पत्र  बनाना

    आधार कार्ड बनाना

    पेन कार्ड बनाना

    बैंकिंग सेवाए

    LICENCE बनाना

    सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करवाना।

    ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे विभिन्न सेवाओं जैसे जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण और विभिन्न अन्य सेवाएं आम सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है उनके लिए भी आवेद

    CSC VLE बनने के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं-

    VLE ग्राम पंचायत उद्यमी है जो CSC से अलग-अलग सरकारी-गेर सरकारी सेवाएँ देता है, एक VLE बनने के लिए न्यूनतम निम्नलिखित आवश्यकताएं होती है-


    आपके पास एक वैध नंबर होना चाहिए

    VLE बनने के लिए उम्र 18 से ऊपर होनी चाहिए

    जिस क्षेत्र में अपने सेण्टर खोलना है आप उसी क्षेत्र के होने चाहिए

    मान्य प्राप्त बोर्ड से 10 वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है

    कंप्यूटर में कौशल ज्ञान होना चाहिए  

    इन्टरनेट कनेक्शन

    फिंगर प्रिन्ट स्कैनर

    यूपीएस/ इंवर्टर

    1 कंप्यूटर या लैपटॉप

    1 कलर प्रिंटर/लेजर 

    4 घंटे की बैटरी बैकअप

    सीएससी रजिस्ट्रेशन 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज-

    कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिये आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिये जिनकी मदद से आप आवेदन फॉर्म भरेंगे ,सभी दस्तावेजों की लिस्ट नीचे दी गयी है ,इनमें से कुछ डॉक्यूमेंट्स को आपको आवेदन करने से पहले स्कैन करके रखना होगा।


    आधार नंबर या VID नंबर

    पैन कार्ड नंबर

    आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो

    आवेदक का खाता नंबर

    आवेदक के बैंक पासबुक का कैंसिल चेक

    सीएससी री रजिस्ट्रेशन कैसे करें

    CSC चलाने के लिए उम्मदीवार को प्रत्येक एक साल के बाद अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का रिन्यू करवाना होगा जिसके लिए लाभार्थियों को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर फिर से रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। अगर किसी कारण वश लाभार्थी एक साल के भीतर रिन्यू नहीं करवा पाता तो वे सीएससी के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।

    CSC आवेदन का स्टेटस कैसे चेक करें

    अगर आपने कॉमन सर्विस सेंटर के लिये आवेदन किया है तो आप आवेदन का स्टेटस भी देख सकते है आवेदन का स्टेटस कैसे देखना है नीचे बताया गया है।


    सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ NEW REGISTRATION पर क्लिक करे



        
    यहा पर टीईसी नंबर डाले                                                                                                            


                                     


    उसके बाद अपनी पर्सनल  जानकारी भरे । सम्पूर्ण जानकारी ध्यान पूर्वक भरे 


                                                                           



    यहा पर अपने सेंटर की जानकारी , LATTITUDE,LAGETITUD भरे






    जानकारी भरने के बाद  फ़ाइनल सबमिट करदे                                                                                                







    एप्लिकेशन का स्टेटस  चेक करने के लिए REFRENCE नंबर यहा डाले                                                    




    जब आपका फोरम ACCEPT  हो जाएगा तो यहा पर आपको USER ID दिखाई देगी पासवर्ड आपकी मेल आईडी पर भेज दिया जाएगा 7 दिन अंदर अगर नही  आता है तो आप पासवर्ड फोरगेट करके नया पासवर्ड बना सकते है








    सीएससी रजिस्ट्रेशन 2021 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर-

    सीएससी क्या है?

    कॉमन सर्विस सेंटर (CSC ) भारत सरकार की ई-सेवाओं को ग्रामीण और दूरस्थ स्थानों तक पहुँचाने के लिए एक कम्प्यूटर सेंटर है।


    सीएससी पंजीकरण के क्या लाभ है?

    सीएससी के माध्यम से आप पासपोर्ट, बीमा, ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे विभिन्न सेवाओं जैसे जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण, पैन कार्ड, और विभिन्न अन्य सेवाएं आम सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है उनके लिए भी आवेदन कर सकते हैं।


    क्या सीएससी के एक बार रिजेक्शन के बाद दूसरी बार अप्लाई कर सकता है?

    जी हाँ एक बार आवेदन अस्वीकार हो जाने के बाद आप दोबारा आवेदन कर सकते है


    CSC में आवेदन के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है?

    CSC में आवेदन के लिए कोई शुल्क जमा नही करना पड़ता ये निशुल्क सेवा है.


    VLE क्या होता है?

    VLE एक कॉमन सर्विस सेण्टर का संचालक होता है जो उपभोक्ताओं को सरकारी- गैर सरकारी सेवाएँ प्रदान करते हैं। VLE का पूरा नाम- विलेज लेवल इंटरप्रेनरशिप होता है.


    CSC सेण्टर कैसे काम करता है?

    CSC सेण्टर जितनी भी सरकारी योजनायें है उनको ग्रामीण या शहरी लोगो तक पहुंचाता है.


    CSC के प्रमुख क्या कार्य है?

    CSC के निम्नलिखित कार्य है-

    आधार कार्ड बनाना

    पासपोर्ट बनाना

    बीमा

    जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र

    सरकारी की सेवाओं के लिए आवेदन


    VLE बनने के लिए पंजीकरण करते समय कौन से दस्तावेज अपलोड करने होंगे?

    आधार नंबर या VID नंबर

    पैन कार्ड नंबर

    आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो

    आवेदक का खाता नंबर

    आवेदक के बैंक पासबुक का कैंसिल चेक


    टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करने की कितनी फीस है ?

    टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) करने के लिए 1479.72 रूपये चुकाने होंगे।


    यदि हमें अपना कॉमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन की स्थिति चेक करनी हो तो हमें क्या करना होगा?

    सीएससी रजिस्ट्रेशन आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए लाभर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब होम पेज में अप्लाई का विकल्प होगा वहां जा कर आपके सामने स्टेटस चेक का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करें। फिर विकल्प पर क्लिक कर के पूछी गयी जानकारियों को दर्ज कर के खोजें पर क्लिक कर दें फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति सम्बन्धित सभी जानकारियां खुल जाएंगी।


    Digital Seva CSC Registration के लिए क्या कर सकते हैं ?

    डिजिटल सेवा सीएससी रजिस्ट्रेशन के लिए के लिए आवेदन कर्ता के पास वेलिड ई-मेल आईडी होनी चाहिए। फिर आपको सीएससी वीएलई के ऑप्शन दिखाई देगा वहां जाएँ वहां पर पूछी गयी संख्या दर्ज करें अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर के आगे की प्रकिया पूरी करनी होगी जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।


    अगर हमें सीएससी सम्बन्धित कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो हमें कहाँ सम्पर्क करना होगा ?

    CSC सम्बन्धित सभी जानकारी आर्टिकल में दे दी गयी है अगर लाभार्थियों को इसके अलावा भी कोई अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 1800-3000-3468 पर सम्पर्क कर सकते हैं। अथवा लाभार्थी ई – मेल आईडी helpdesk@csc.gov.in के माध्यम से भी मेसेज कर सकते हैं।



    सीएससी रजिस्ट्रेशन 2021- 22

    सीएससी से सम्बन्धित कुछ भी प्रश्न पूछने या कोई भी समस्या होने पर आप नीचे दिए गये टोल-फ्री नंबर पर फोन कर सकते है या ई-मेल कर सकते है

    सीएससी टोल फ्री नंबर- 1800-3000-3468

    ई-मेल-  helpdesk@csc.gov.in









    Emitrablog Sarkariresult freejobalerts emitrahelpvideo helpstudentpoint jagranjosh skresults indiaresult studygovtexam emitratrainingcourse rojgarsamachar employmentnews sarkarinaukari sarkarivacany govtjob governmentjob cscvle cscsewa cschelp

    No comments:

    Post Bottom Ad