Pages

Friday 3 September 2021

Shala Darpan B.ed 1st Year Internship School Allotment Letter 2024:- prasannemitra



शाला दर्पण पोर्टल | Shala Darpan Login | ShalaDarpan School search | rajrmsa.nic.in school login | Shala Darpan Rajasthan Application form | शाला दर्पण में रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं |

Shala Darpan B.ed 1st Year Internship School Allotment Letter :

सभी सरकारें दिन प्रतिदिन अपने सभी कामो को डिजिटल करने का प्रयास कर रही है। इस बात को ध्यान मे रक्ते हुये राजस्थान सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया मुहीम को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा संबधी कार्यों को डीजीटल करने के लिए Shala Darpan Portal का निर्माण करवाया है।


Shala Darpan Internship 2024-25 क्या है?

शाला दर्पण इंटर्नशिप पोर्टल(Shala Darpan Internship) को राजस्थान सरकार के द्वारा बनाया गया है। इस पोर्टल पर एक ही जगह आपको शिक्षक छात्र और स्कूल से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मिलती है। राजस्थान के नागरिकों के लिए ही इसका नाम शाला दर्पण दिया गया है। शाला दर्पण का निर्माण National Informatic Center Rajasthan के द्वारा किया गया है। Shala Darpan Portal का लाभ लेने के लिए पहले आपको लॉगइन करना होता है। लॉगइन के लिए एक आईडी और पासवर्ड जरूरी होता है।


शाला दर्पण इंटर्नशिप (Shala Darpan Internship)

शाला दर्पण इंटर्नशिप एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शाला दर्पण के अंतर्गत राजस्थान के सरकारी विद्यालय स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिएतयार किया गया था। शाला दर्पण इस पोर्टल के माध्यम से सभी पात्र विद्यार्थियों को इंटर्नशिप की सुविधा दी जाती है । ऑर छात्र भी पढ़ाई के साथ-साथ इंटर्नशिप को कर सकते हैं।


इस इंटर्नशिप की सुविधा का लाभ उठाने के लिए सभी छात्रों को इस पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा उसके बाद में वैकेंसी लिस्ट में अपना नाम चेक देखना होगा। जो भी विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहता है उसे अपने ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर अपने मनपसंद विषय का चुनाव करना होगा।


Shala Darpan Portal Rajasthan 2024-25

Shala Darpan Portal Internship के फायदे क्या है?

राज्य के सभी सरकारी स्कूलों और शिक्षा कार्यालयों से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Shala Darpan के माध्यम से आप प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा संस्थान के छात्र से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं तो इस पोर्टल का लाभ ले सकते हैं।

अभी के समय में तो सभी कामों के लिए ऑनलाइन सुविधा होना बहुत ही जरूरी होता है।

Shala Darpan इस पोर्टल कि मदत से शाला ऑर शिक्षा संस्थान की समय कि बचत होगी |

जादा जादा से समय वो बच्चो को पढाने के उपर दे सकते है |

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2590435804596655" crossorigin="anonymous">

Shala Darpan B ED Internship

राजस्थान राज्य के सभी सरकारी ऑर निजी विद्यालय में पढ़ रहे सभी प्रकार के छात्र जो आगे की B.Ed M.Ed b.a. बीएस सी के तीसरे या चौथे वर्ष में पढ़ाई कर रहे हैं, वो सभी छात्र इस इंटर्नशिप का लाभ उठाना चाहते हैं, तो उन्हें इस इंटर्नशिप पोर्टल पर लोगिन होने के बाद अपने मनपसंद विषय का चयन करना होगा। जिस मे वह इंटरशिप करना चाहते है।


कोई भी छात्र इस Internship को करना चाहता है तो उसको लिए आपको Shala Darpan Internship Login करना पड़ेगा। उसके बाद ही आप internship ले सकते है । नीचे आपको सरल सें भाषा में Shala Darpan Internship Login प्रकिया बताई गई है।


Shala Darpan Internship Login कैसे करे ?

Shala Darpan Internship Login के लिए आपको शाला इंटीग्रेटेड पोर्टल पर आ जाना है।

सामने एक Raj e Exam का ऑप्शन नजर आएगा आपको उस पर क्लिक करना है।

raj e exam के आप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपको होम पेज पर ही राइट साइड में इंटर्नशिप का एक विकल्प नजर आएगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।

जब आप इंटर्नशिप के पेज पर आ जाते हैं। यहां से आप इंटर्नशिप से रिलेटेड बहुत से तरीके सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

अगर आप इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते थे सबसे पहले आपको पोर्टल पर लॉगिन होना पड़ेगा।

लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आप कैंडिडेट लॉगइन के बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपका अपना यूजर नेम पासवर्ड डालकर नीचे दिखाए गए Captcha कोड को डाल देना है

और अब लॉगिन के बटन पर क्लिक देना है और इस तरह से आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है ।

लॉगइन करने के बाद आप अपनी रिक्वेस्ट का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं |

यूजर मैन्युअल चेक कर सकते हैं और इस पोर्टल पर प्रदान की जाने वाली इंटर्नशिप की लिस्ट भी चेक कर सकते हैं |

Shala Darpan Internship Portal

शाला दर्पण इस पोर्टल पर इंटरशिप करने के लिए आपको पोर्टल पर इंटरनशिप icon पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपके सामने School allotment for internship पेज ओपन होगा। जहाँ आप institute List, Schedule, Vacancy in Schools for Internship Request, Request Status, Allotment Status और Candidate Login कर पायेगे।


shala darpan internship allotment letter

Vacancy को चेक करने के लिए , vacancy लिस्ट में जाकर District ,block , Course ,year का चयन करना होगा |

इसके बाद सर्च करना होगा ,जिसके बाद आपके सामने internship vacancy की लिस्ट आ जाएगी।

आप अपना allotment Status और request status पर दिए गए मेनू टैब पर क्लिक कर चेक कर सकते है।

किसी सहायता के लिए आप वेबसाइट पर internship टैब में दिए गए user मैन्युअल पढ़ कर हेल्प ले सकते है।

Shala Darpan Staff Login : शाला दर्पण स्टाफ लॉगिन कैसे करे?

Shaladarpan Staff Login Rajasthan के लिए

आपको इंटीग्रेटेड शाला दर्पण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

होम पर ही एक स्टाफ विंडो का ऑप्शन नजर आएगा |

आपको उस पर क्लिक कर देना है।

जब आप स्टाफ विंडो के बटन पर क्लिक कर देते है।

Shala Darpan Staff Window | शाला दर्पण स्टाफ विंडो पर आ जाते हैं

शाला दर्पण स्टाफ विंडो पर ही टॉप राइट कॉर्नर पर स्टाफ लॉगिन का बटन नजर आयेगा

आपको उस पर क्लिक करना है।

अपना यूजरनेम पासवर्ड डालकर ऊपर दिखाए गए कैप्चा कोड को एंटर कर देना है, इतना करने के बाद आप लोगइन के बटन पर क्लिक करना है।

इस तरह से आप Shaladarpan Staff Login Rajasthan प्रकिया पूरी कर लेते है।


Shala Darpan School Login केसे करे ?

Shala Darpan School Login या Shaladarpan School Login Rajasthan करने के लिए के लिए सबसे पहले Sala Darpan पोर्टल पर जन होगा |

आपको होम पेज पर प्राइवेट स्कूल पोर्टल के बटन पर क्लिक करना होगा ।

Shala Darpan School Login केसे करे ?

इस पर क्लिक कर देना है क्लिक करते ही आप राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय पोर्टल पर आ जाते है।

आपको होम पर थोड़ा नीचे आ जाना है।

स्कूल लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देना है।

लॉगिन के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन पैनल ओपन होकर आ जाता है।

इसने आपको अपना पी एस पी कोड और पासवर्ड डालकर Captcha कोड को भर देना है।

Shala Darpan Vacancy List कैसे चेक करें ?

 Internship Shala Darpan Vacancy List चेक करना चाहते हैं |

इसके लिए सबसे पहले आपको स्कूल एलॉटमेंट फॉर इंटर्नशिप के पोर्टल पर आ जाना है।

होम पेज पर आपको वैकेंसी लिस्ट के बटन पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपको अपनी डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, कोर्स, ईयर, राउंड, स्कूल टाइप सिलेक्ट करने के बाद नीचे दिखाई दे रहे कैप्ट्चा कोड को भरकर सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।

अब आपके सामने Internship Shala Darpan Vacancy List ओपन होकर आ जाएगी।

Sala Darpan Internship Allotment Letter कैसे चेक करें?

BED Internship Allotment 2024 राजस्थान B.ED. इंटर्नशिप एलॉटमेंट Letter 2024 जारी, यहां से चेक करें: BED Internship Allotment Letter 2024, Rajasthan BED Internship Allotment 2024 download, B.Ed School Internship Allotment Letter 2024 Kaise Download Kare, BED Internship Allotment 2024 Check link राजस्थान B.ed और D.El.Ed इंटर्नशिप एलॉटमेंट 2024 जारी कर दिया गया है। इंटर्नशिप हेतु विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं। जिन शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को विद्यालय आवंटित हुए हैं उन्हें विद्यालय में कार्य ग्रहण करना होगा। B.Ed इंटर्नशिप एलॉटमेंट 2024 चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है। अभ्यर्थी B.Ed इंटर्नशिप एलॉटमेंट 2024 नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राजस्थान B.Ed इंटर्नशिप एलॉटमेंट 2024 चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है। सत्र 2022-23 इंटरशिप द्वितीय चरण के लिए D.El.Ed या बीएड, B.Ed M.Ed एवं b.a. B.Ed या बीएससी बीएड में अध्ययन कर रहे शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों को इंटरशिप विद्यालय 14 मार्च 2024 को आवंटित कर दिए गए हैं। इन्हें प्रशिक्षणार्थी अभ्यर्थी स्वयं के लोग इनसे आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित महाविद्यालय में कार्य ग्रहण करें।

Sala Darpan Internship Allotment Status चैक करना चाहते है

डीएलएड और बीएड, बीएड M.Ed इन वित्तीय वर्ष एवं बीए बीएड और बीएससी बीएड में अध्ययन कर रहे अभ्यर्थियों को इंटरशिप विद्यालय 14 मार्च 2024 को आवंटित कर दिया है। Rajasthan BED 1st year Internship Allotment Letter 2024 Download, Rajasthan BED 2nd year Internship Allotment Letter 2024, Rajasthan D.El.Ed 2nd year Internship Allotment Letter 2024-25, B.Ed M.Ed 3rd year Internship Allotment Letter 2024, B.A. B.Ed 4th year Internship Allotment Letter 2024, B.Sc. B.Ed 4th year Internship Allotment Letter 2024, B.Ed School Internship Allotment Letter 2024 Download Shala Darpan B.Ed Internship Allotment Letter, BED Internship Allotment 2024-25 Kaise Check Kare, BA BEd 3rd year Internship Allotment Letter 2024-25 Download.

तो आपको इसके ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर के बटन पर क्लिक करना होगा।

और district, course, Institute name, admission session, candidate name का नाम भरने के बाद सर्च के बटन पर क्लिक कर देना है।

Shala Darpan School Search

Shala Darpan School Search के लिए आपको Shaladarpan Integrated पोर्टल rajshaladarpan nic in पर जाना है

आपको सिटीजन विंडो के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जब आप सिटीजन विंडो के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं।

तो आपके सामने चार ऑप्शन आते हैं

1. सर्च स्कूल- Shala Darpan School Search

2. स्कूल रिपोर्ट

3. स्टूडेंट रिपोर्ट

4. स्टाफ रिपोर्ट्स

Shala Darpan School Search के लिए आपको सर्च स्कूल के बटन पर क्लिक कर देना।

अब आपके सामने एक सर्च बार नजर आता है आपको यहां अपने डिस्ट्रिक के या सिटी के कोड पिन कोड डालकर गो के बटन पर क्लिक कर देना है।

GO के बटन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने उस डिस्ट्रिक्ट के सभी स्कूल की जानकारी सामने आ जाती है।

और इस तरह से आप “Shala Darpan School Search” कर पाते है।

Shala Darpan Staff Window Login | Shala Darpan Staff Log In

शाला दर्पण स्टाफ कार्नर – Staff Window Shala Darpan

शाला दर्पण पोर्टल स्टाफ रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं।

आपको Shala Darpan Integrated Portal पर चले जाना है।

उसके बाद होम पेज पर ही स्टाफ विंडो पर क्लिक करना है .|

आप Shala Darpan Staff Window पर आ जाते हैं

फिर स्टाफ लॉगइन के बटन पर क्लिक कर देना है।

जब आप स्टाफ लॉगिन के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाता है।

जानकारी जैसे कि स्टाफ आईडी, स्टाफ का नाम, स्टाफ डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को भर देना है।

आपके नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको उस ओटीपी को यहां पर डाल देना है|

उसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

इतना करते ही आप शाला दर्पण स्टाफ विंडो रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लेते हैं।

Shaladarpan Staff Login – शाला दर्पण स्टाफ लॉगिन

Shala Darpan Staff Corner, इंटीग्रेटेड Saladarpan द्वारा लॉन्च किया गया एक पोर्टल है।


Shala Darpan Staff Corner पर स्कूल एजुकेशन राजस्थान के सभी एम्प्लॉय की जानकारी उपलब्ध होती हैं।


आप Shaladarpan Staff Login करके इन सभी की जानकारी प्राप्त कर सकते है।


और इनसे मिलने वाले लाभ को भी देख सकते हैं। अगर आप Shaladarpan Staff Login Rajasthan का पूरा प्रोसेस जानना चाहते है तो आप इस लिंक Shala Darpan Staff Corner Login पर क्लिक करे हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

Shala Darpan Portal हेल्पलाइन नंबर

Shala Darpan Portal को इस्तेमाल करने करतेसमय किसी भी प्रकार की समस्या आती है। तो आप यहा से समस्या का सुझाव देना चाहते हैं। या Sala Darpan के बारे मे ऑर जानकारी लेना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या इनको मेल भेज सकते हैं। आप इन सभी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी Sala Darpan की आधिकारिक वेबसाइट rajshaladarpan nic in पर जाकर भी प्राप्त कर सकते हैं।


Sala Darpan Helpline Number- +91 1412700872, +91 1412711964
Sala Darpan Email Id- rmsaccr@gmail.com
Integrated Sala Darpan Gmail ID: rajssashaladarshan@parveenarora
Shala darpan Website: shala darpan nic in
Shala Darpan Internship विभाग Shala Darpan Internship संपर्क सूत्र
पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं
निदेशालय प्रा. शि. बीकानेर
Bikaner (Rajasthan) Phone : 0151 – 2226570
Emal : prderajbkn@gmail.com
कक्ष क्र. 505, तल – 5, ब्लॉक -5 ,
डॉ. राधाकृष्णन शिक्षा संकुल ,
जे. एल. मार्ग , जयपुर -302017 (राजस्थान) Phone : – 91-141-2700872, 0141-2711964
Email : internsraj@gmail.com

Shala Darpan FAQs


 Rajasthan Higher Education Examination Conducted Shala Darpan B.ed 1st Year Internship School Allotment Released .Now Latest Update Shala Darpan 1st Year 2nd Round School Allotment Released .This Article We Provided B.ed 1st Year Internship Allotment Letter , B.ed Internship Allotment Letter , B.ed 1st Year School Allotment, Bed Internship Allotment Letter 2024-25 Rajasthan , How to Download Bed 1st Year Internship Allotment Letter , School Allotment for B.ed Internship 2024 Information Given Below.


You have to wait 30 seconds.


No comments:

Post a Comment

WELCOME

Note: only a member of this blog may post a comment.