मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना 2025 आवेदन ईमित्र से कैसे करे (योजना क्या है, योजना की पात्रता, जरुरी दस्तावेज)
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना 2025 क्या है और इसका लाभ है
prasann emitra प्रसन्न ईमित्र
इस योजना में आवेदन करने वाले परिवार के इलाज के लिए सालाना 5 लाख तक का स्वास्थ्य बिमा दिया जाएगा जिसमें सामान्य बिमारी के लिए 50 हजार रु ओर गंभीर बीमारी के लिए 4 लाख 50 हजार रु तक का प्रति परिवार प्रति वर्ष दिया जाएगा और मरीज के अस्पताल में से भर्ती होने से पांच दिन पहले व डिचार्ज के 15 दिन का चिकित्सा खर्च कम शुल्क रहेगा
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना 2025 में कौन कौन आवेदन कर सकता है
श्रेणी 2: सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवार :: नि: शुल्क
श्रेणी 3: सभी विभागों के संविदा कर्मी :: नि: शुल्क
श्रेणी 4: लघु व सीमांत किसान: : नि: शुल्क
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना 2025 के लिए जरुरी दस्तावेज
- जन आधार कार्ड या जीवन आधार कार्ड रसीद
- लघु सीमंत किसान के लिए जमाबंदी की नक़ल
- सबसे पहले आप यूटिलिटी सेवा पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद आप MUKHAYMANTRI CHIRANJIVI YOJANA का चयन करने के लिए आवेदन करें।
- उसके बाद आप मुफ़्त पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद आप smf पर क्लिक कीजिये
- उसके बाद आप जन आधार कार्ड सखा या जन आधार कार्ड रसीद होने मेसे किसी एक का चयन करके नंबर डालके खोजे पर क्लिक करंगे ओर जन आधार कार्ड की पूरी जानकरी ओपन हो जाएगी
- उसके बाद आप सदस्य जिसका आधार कार्ड नंबर जान आधार कार्ड से शामिल है उसके चयन द्वारा बायोमेट्रिक डकुवरा ईइन कर लेंगे
- उसके बाद आवेदन करने पर क्लिक करंगे
- फ़ॉर्म ओपन हो जाएगा
- आप पलिसी प्रिंट द्वारा आवेदक को दे देंगे
Click the Button Below to Download the File.
No comments:
Post a Comment