मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाए (How to Maken Bonafaid Certificate online)
मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाए (HOW TO MAKEN BONAFAID CERTIFICATE ONLINE)
प्रिय ईमित्र कीओस्क संसालक आज में आपको ईमित्र कीओस्क के माध्यम से ऑनलाइन मूल निवास प्रमाण पत्र बनाना सिखाऊँगा जिसमें में आपको निम्न जानकारी दूँगा
मूल निवास बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज-
- राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम दर्ज हो
- आवेदक का आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड जिसमें नाम दर्ज हो
- स्कूल प्रमाण पत्र
- नई व 10 साली पुरानी वोटर लिस्ट
- भरा हुआ ऑफलाइन मूल निवास आवेदन फॉर्म जो दो उत्तरदाई व्यक्तियों से प्रमाणित हो
मूल निवास ऑफलाइन फॉर्म व आवेदन करने की प्रक्रिया__-
स्टेप 1 आप को PRASANNEMITRA.SITE के फॉर्म डाउनलोड पेज से डाउनलोड करना है
स्टेप 2 उनके बाद आपको इस फॉर्म को पूरा भरना है भरा हुआ फॉर्म भी आपको PRASANNEMITRA.SITEPRASANNEMITRA.SITE मैन पेज पर मिल जाएगा उसे देख कर आप फॉर्म भर देंगे
स्टेप 3 उसके बाद आपको फॉर्म आवेदक को दे देना है वो उसके ऊपर दो उत्तर दाई व्यक्तियों से प्रमाणित करा के लाएगा उसके बाद आप ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे
ईमित्र से मूल निवास का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे ( How to Apply For Bonafaid Certificate online at eMitra Portal)
स्टेप 1 सबसे पहले आप sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर लॉगिन करेंगे
Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra |
Click the Button Below to Download the File.
स्टेप 2 उसके बाद आप ईमित्र के पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे यहा पर एप्लिकेशन सर्विस पर क्लिक करेंगे
स्टेप 3 इसके बाद आप रेवेन्यू डिपार्टमेंट सिलैक्ट करके जाति /मूल जो भी आपको बनाना है उस पर क्लिक करेंगे
स्टेप 4 यह पर कस्टमर का आधार / जनाधार नंबर टाइप करके otp के माध्यम से कर सकते है यह तरीका आसान व सरल होता है इससे जल्दी आवेदन हो जाता है तीसरा ऑप्शन मई थोड़ा ज्यादा टाइम लगता है डाटा मैनुयल डालना पड़ता है
Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra |
स्टेप 5 उसके बाद आप डाटा को भरने के बाद सेव के icon पर क्लिक करेंगे अगर आपने otp के माध्यम से किया है तो ग्राहक का फोटो व डाटा आजाएगा नही किया है तो आपको फोटो व डाटा भर्ना पड़ेगा
स्टेप 6 पीडीएफ़ फ़ाइल अटैच करने के बाद बिल पेमेंट पर क्लिक कर देंगे ध्यान रहे हमेशा ग्राहक का हे मोबाइल नंबर डाले otp वेरिफिकटीओन के लिए
स्टेप 7 पायमेंट कटने के बाद स्लिप का प्रिंट आउट निकाल के फोरम पर लगा दे तहसील मै दस्तावेज़ जमा करते टाइम काम आएगी
स्टेप 8 फोरम मै व फ़ाइल मिसिंग होने पर आपका फोरम तहसील से वापस कर दिया जाता है तो उसकी पूर्ति करके वापस भेज देना है
OFFINLE APPLICATION FORM 2024 DOWNLOAD LINK HERE
मैंने आपको फोरम भरने की संपूर्ड प्रक्रिया इमेज के माध्यम से बता दी है अगर आपको पोस्ट अच्छी या लगे तो लाइक शेयर करे
Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra bonafied
No comments:
Post a Comment
WELCOME
Note: only a member of this blog may post a comment.