Pages

Thursday 8 April 2021

Anydesk App क्या है इसका उपयोग कैसे करे 2024 – पूरी जानकारी हिंदी में Anydesk for pc software windows

  

Anydesk App क्या है इसका उपयोग कैसे करे 2024 – पूरी जानकारी हिंदी मेंscript async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2590435804596655" crossorigin="anonymous">

anydesk app kya hai – दोस्तों आज के इस लेख में मैं आपको Anydesk App के बारे में बताने वाला हूँ। Anydesk App kya hai in hindi और यह काम कैसे करता है हम Anydesk App का इस्तेमाल कैसे करे। से लेकर Anydesk App को download कैसे करे तक सब जानकारी देने वाला हूँ ताकि मेरे इस लेख में आपको अपने सारे प्रश्नों के उत्तर मिल जाये और आप किसी दूसरे के ब्लॉग में ढूंढ़ने की जरुरत न पड़े।


बहुत सारे लोग google पर search करते है Anydesk Meaning in Hindi अर्थात Anydesk App kya hai. तो हम अगर इसको आसान भाषा में समझे कि Any का मतलब होता है कोई भी और Desk का मतलब होता है डिवाइस। इसका मतलब हुआ किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल होने वाली कोई भी चीज़ है।
यहाँ पर डिवाइस का मतलब है कोई भी मोबाइल, लैपटॉप, और कंप्यूटर से है। जिसमें हम anydesk app को download करके इस्तेमाल कर सकते है। अब सवाल यह आता है कि anydesk app kya hai in hindi और इस app को इस्तेमाल क्यों किया जाता है। और इसके क्या क्या फायदे और नुक्सान हो सकते है।
आज की पोस्ट Anydesk App के बारे में है कि Anydesk App क्या है और इसे कैसे Use किया जाता है जहाँ हम आपको Anydesk App Download करने से लेकर Anydesk से क्या होता है इसके क्यो Use करना है और यह कितना सेफ है जैसी पूरी जानकारी दूँगा।
बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते है Anydesk Meaning in Hindi अर्थात Anydesk का मतलब क्या है तो इसको हम आसान भाषा में इस तरह समझते है कि Any का मतलब कोई भी और Desk का मतलब डिवाइस से है अर्थात किसी भी डिवाइस में Use होने वाली कोई चीज है।
यहाँ पर डिवाइस का मतलब मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर से है मतलब यह वह चीज है जो ऐसी ही डिवाइस में Use की जाती है लेकिन अब सवाल यह है कि Anydesk है क्या और यह क्यो Use की जाती है और इसके फायदे और नुकसान क्या है?
तो Anydesk एक कंट्रोल रिमोट सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के एक्सेस कर सकते है उसका पूरा कंट्रोल अपने पास ले सकते है और उस डिवाइस में आप कुछ भी कर सकते है वो भी दुनियां के किसी कोने में बैठकर।

Anydesk App क्या है इसका उपयोग कैसे करे 2024? - पूरी जानकारी हिंदी में

आपने एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल Wifi कनेक्ट करके दोनो मोबाइल में एक सिम कार्ड से इंटरनेट चलाया होगा या फिर ब्लूटूथ के जरिए एक मोबाइल को दूसरे दूसरे मोबाइल से कनेक्ट करके कुछ फाइल ट्रांसफर किया होगा यहाँ पर क्या होता है एक डिवाइस दूसरे डिवाइस से कनेक्ट होती है जहाँ आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल के कुछ फीचर Use कर पाते है।
उसी तरह आप Anydesk App के जरिए किसी डिवाइस को दूसरे से कनेक्ट कर सकते है और उस डिवाइस के सारे फीचर, सिस्टम का Use कर सकते है यहाँ पर दूसरे डिवाइस का पूरा कंट्रोल आपके पास होता है जहाँ आप कितनी भी दूर से उस डिवाइस को एक्सेस कर पाते है।

यहाँ पर इस Anydesk App को Use करने के जितने फायदे हो सकते है उसके साथ इसके कुछ नुकसान भी है जिसके लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े इसमें Anydesk App क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे के साथ इसके फायदे और नुकसान की भी पूरी जानकारी दी गयी है तो आइए सबसे पहले जानते है कि Anydesk है क्या?इस Anydesk App का यही कार्य होता है। यह App हमें एक ऐसी सुविधा देता है जिस मदद से हम एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल के साथ कनेक्ट किया जा सकता है पर इसके हमें पहले से मोबाइल से परमिशन लेना होता है तभी हम एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल के साथ कनेक्ट कर सकते है।
Anydesk का इस्तेमाल करने के लिए वस आपको दोनों मोबाइल डिवाइस में Anydesk App Download करना होगा। फिर उसके बाद आपको कुछ सेटिंग्स करनी होगी। उसके जरिये आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को परमीशन देंगे कि वह आपके मोबाइल को चला सके। जिसके बाद आपके मोबाइल का सारा कण्ट्रोल दूसरे मोबाइल पर चला जायेगा।

जिसमे आप पहले मोबाइल की कोई भी सेटिंग कर सकते है कोई भी गाना चला सकते है। दूसरे मोबाइल की कोई भी फाइल अपने मोबाइल में ले सकते है। अगर में आसान भाषा यूँ कहूँ कि आप कुछ भी कर सकते है। वो भी बिना मोबाइल को छुए दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर चाहे आप विदेश में ही क्यों न हो आप वहां से भी मोबाइल को कण्ट्रोल कर सकते है।
उदाहरण के लिए : मान लीजिये कि आपके मोबाइल में कोई भी सेटिंग बिगड़ गयी है और आप उसे ठीक नहीं कर पा रहे हो। तो और आप घर से बाहर भी नहीं जाना चाहते है तो ऐसे में आप Anydesk App का इस्तेमाल कर सकते है। इसके जरिये आप किसी ऐसे व्यक्ति को अपने मोबाइल का कण्ट्रोल देना पड़ेगा जोकि आपके मोबाइल की सेटिंग को ठीक कर सके। तो आप अपने मोबाइल Anydesk App Download करके अपने मोबाइल का एक्सेस उस व्यक्ति को दे कर अपने मोबाइल की सेटिंग ठीक करवा सकते है।
दोस्तों आप अब समझ गए होंगें कि Anydesk App Kya hai. यह कैसे काम करता है। और इसका Use क्या है तो अब हम जान लेते है इसके फीचर के बारे में। फिर हम Anydesk App download करने और इसे कैसे इस्तेमाल क्र तरिके जानेंगें।
Table of ContentsAnydesk App क्या है – What is Anydesk App in Hindi?Anydesk App एक रिमोट कंट्रोल सॉफ्टवेयर एप्प है जो सिर्फ मोबाइल डिवाइस के लिए बना है जिसके जरिए आप एक मोबाइल डिवाइस को दूसरे मोबाइल डिवाइस के कनेक्ट करके एक्सेस कर सकते है अर्थात एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को चला सकते है, Use कर सकते है।
इस Anydesk App का मुख्य कार्य यही है कि हमें ऐसी सुविधा देता है जिसकी मदद से एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल से कनेक्ट किया किया जा सकता है जहाँ दूसरी मोबाइल से परमीशन लेकर पहले मोबाइल से दूसरे मोबाइल को पूरी तरह एक्सेस कर सकते है।

इसके लिए बस आपको दोनो मोबाइल डिवाइस में Anydesk App को Download करना होगा है फिर कुछ मामूली सेटिंग के जरिए आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को परमीशन देंगे कि वह आपके मोबाइल को चला सके जिसके बाद उस मोबाइल से आप दूसरे मोबाइल को भी पूरी तरह चला सकते है उसका पूरा कंट्रोल अपने पास ले सकते है।
जिसमें आप अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कुछ सेटिंग भी कर सकते है, गाने चला सकते है दूसरे मोबाइल की पूरी फाइल अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर सकते है अर्थात आप कुछ भी कर सकते है वो भी बिना दूसरे मोबाइल को छूये दुनियां के किसी कोने में बैंठकर।
उदाहरण के लिए मान लिजिए आपके मोबाइल में कोई सेटिंग बिगड़ जाती है जिसे आप बिना कही जाये सही कराना चाहते हो आप Anydesk App को Download करके अपने मोबाइल का एक्सेस ऐसे व्यक्ति को दे सकते है जो आपकी मोबाइल की सेटिंग सही कर सकता हो।

वह वहाँ दूर बैठकर भी आपके मोबाइल को चला पायेगा उसकी बिगड़ी सेटिंग देख पायेगा और उसे ठीक भी कर पायेगा, मोबाइल सेटिंग ठीक कराने के बाद आप Anydesk App एक्सेस हटा सकते है जिसके बाद वह आपके मोबाइल को एक्सेस नही कर पायेगा।
इस तरह आप समझ गये होगे कि Anydesk App क्या है यह कैसे काम करता है और इसका Use क्या है आइए अब हम इसके फीचर के बारे में जानते है फिर हम Anydesk App Download करने और इसे Use करने के तरीके जानेंगे।
जैसा कि आप समझ चुके है कि Anydesk App क्या है एक Remote Control Software है जिसकी मदद से आप कही दूर रहकर भी अपने मोबाइल से दूसरे के मोबाइल फोन को एक्सेस कर सकते है या अपने मोबाइल का पूरा कंट्रोल किसी दूसरे को दे सकते है जहाँ आपका समय बचता है।
क्योकि इस क्रिया में कही आने जाने की आवश्यकता नही है तो आइए इसके फीचर के बारे में थोड़ा जान लेते है जिससे Anydesk App को Use करने में आपको आसानी हो।

Unattended Access – इस Anydesk App का सबसे अच्छा Use तो यही है कि आप कही दूर रहकर आपने मोबाइल डिवाइस का पूरा कंट्रोल किसी और को दे सकते है या फिर दूसरे किसी के मोबाइल डिवाइस का पूरा कंट्रोल ले भी सकते है।
Remote Printing – अगर आप किसी दूसरे मोबाइल डिवाइस से कुछ भी डाटा लेना चाहते है जिसे आप पिंट करना चाहते हो तो Anydesk App की मदद से आप अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल सभी डाटा निकाल सकते है और उसे लैपटॉप और कमप्यूटर के जरिए पिंट भी कर सकते है।
Privacy Mode – इस Anydesk App में आपको कई तरह की प्राईवेसी भी मिल जायेगी जैसे आप अपने मोबाइल का कंट्रोल किसे दे रहे है वही सिर्फ आपके मोबाइल को एक्सेस कर पायेगा और कब तक एक्सेस कर पायेगा वो आपके हाथ में है।
File Transfer – Anydesk App की मदद से आप किसी File को Transfer भी कर सकते है जैसे आपको अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल में कुछ File Transfer करना है तो आप बहुत आसानी से कर सकते है।
Security – अगर इस Anydesk App को सुरक्षा की नजर से देखे तो इसको TLS  1.2 एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी ने बनाया है जो कुछ सीमित समय के लिए एक मोबाइल का एक्सेस दूसरी मोबाइल डिवाइस को देता है Unwanted Access को रोकने का कार्य करता है साथ ही Unattended Access से रोकता है कि आपके डाटा का मिस Use ना हो।
Teamwork – यह Anydesk आपको Teamwork में काफी हेल्प कर सकता है उदाहरण के लिए आपके पास कोई ऑफिस है जहाँ कुछ वर्ककर कार्य करते है तो वह क्या कार्य कर रहे है देख भी सकते है और उनकी हेल्प भी कर सकते है वो भी कही दूर रहकर भी।
Anydesk App Download कैसे करे?Anydesk App को Download करने का सबसे आसान तरीका Play Store है जहाँ से आप इस App को बहुत आसानी से Download कर सकते है जिसके लिए बस आपको Play Store में जाना है और सर्चबार में Anydesk App लिखकर सर्च करना है।
इतना करते ही आपको यह Anydesk App मिल जायेगी जिसे आप आसानी के साथ डॉउनलोड करके Use कर सकते है लेकिन अगर आप चाहे तो इस Anydesk App को anydesk की Website से भी Download कर सकते है।
Anydesk App से Remote Connect कैसे करे?Anydesk App से मोबाइल में Remote Connect के लिए सबसे आपको दोनो मोबाइल डिवाइस में Anydesk App को Download करना होगा और एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल को एक्सेस देना होगा तभी ये Remote Connect कार्य करेगा और आप एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को चला पायेंगे जिसका आसान सा प्रोसेस कुछ इस प्रकार है।
सबसे पहले आप दोनो मोबाइल फोन में Anydesk App Download करेअब दोनो ही मोबाइल में Anydesk App Open करेंदोनो ही मोबाइल में कुछ परमीशन मागी जायेगी उसे एलाउ करे।अब App पूरी तरह Open हो जायेगा जहाँ आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा – पहला – This Desk, दूसरा – Remote Deskयहाँ पहले ऑप्शन This Desk में एक ID Code होता है जबकि दूसरे ऑप्शन Remote Desk खाली होता हैअब आप दोनो मोबाइल में से जिस भी मोबाइल एक्सेस करना चाहते है उसका Id लेकर दूसरे मोबाइल के Remote Desk में Add करना होगाजब आप दूसरे मोबाइल से ID Code लेकर पहले मोबाइल में Add करेंगे तो दूसरे मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन जायेंगा यह एक तरह की परमीशन मागी जाती है जिसे आपको एलाउ करना होगाजैसे ही आप दूसरे मोबाइल से परमीशन देंगे फिर आप पहले मोबाइल से दूसरे मोबाइल को एक्सेस करना शुरू कर सकते है।तो इस तरह आप समझ गये होगे कि Anydesk App क्या है और इसे कैसे Use करना है तो आइए अब जानते है इस Anydesk App के फायदे और नुकसान क्या है।
Anydesk App के फायदे और नुकसान क्या है?Anydesk App एक तरह बहुत ही अच्छी App है इसमें कोई दो राय नही है लेकिन इस Anydesk से आपको जो भी फायदे मिलते है उसके साथ इसके कुछ नुकसान भी है अगर आप सही ढंग से Use ना करे
फायदे – जहाँ तक इसके फायदे का सवाल है तो यह रिमोट कंट्रोल की तरह कार्य करता है जिसकी मदद से आप कही दूर रहकर भी अपने मोबाइल से दूसरे मोबाइल को एक्सेस कर पाते है जो सबसे बड़ा फायदा है।

नुकसान – इस App का नुकसान एक ही है आप किसी गलत व्यक्ति को अपने मोबाइल का एक्सेस Anydesk App के जरिए देते है तो वह आपके मोबाइल का डाटा देख सकता है उसे हैक कर सकता है मिस Use कर सकता है। FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले सवालAnyDesk ऐप से क्या क्या किया जा सकता है?इस ऐप से किसी डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं जिसमें दूसरी डिवाइस पूरा कंट्रोल आपके पास होता है
मुझे कैसे पता चलेगा कि Anydesk जुड़ा हुआ है?जब Anydesk App किसी डिवाइस से जुड़ा होता है तो विंडो रिमोट डिवाइस का एक ऑप्शन दिखाई देता है

AnyDesk कितना सुरक्षित है?

AnyDisk को आप तब तक सुरक्षित मान सकते है जब तक आप इसका परमीशन किसी को नही देते है
निष्कर्ष – Anydesk App क्या है इसे कैसे इस्तेमाल करे हिंदी मेंतो दोस्तो यह थी कुछ विषेश जानकारी Anydesk App के बारे में जहाँ आपने जाना Anydesk App क्या है और इसे कैसे Use करना है जिसमें Anydesk App Download करने से लेकर इसे Use करने और इसके फायदे और नकसान की भी पूरी जानकारी दिया है जिसकी मदद से आप अपनी जरूरत में इस Anydesk App को Use करके इसका फायदा ले सकते है।
आशा कारता हूँ ये जानकारी Anydesk App क्या है और इसे उपयोग करने की तरीके आपको पसंद आये होगे जिसकी मदद से आप कही दूर बैठ कर भी दूसरे मोबाइल के एक्सेस कर पायेंगे या फिर अपने मोबाइल का एक्सेस किसी दूसरे व्यक्ति को दे भी पायेंगे लेकिन मैं फिर कहूँगा आप इसका Use करना सही से समझते है तो ही इसका Use करे।

ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो और रिश्तेदारो के साथ Facebook, WhatsApp, Telegram और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक Anydesk App की जानकारी पहुँचाई जा सके और लोग इसका आसानी के साथ उपयोग करे अगर आपको किसी बात का संदेह लगता है तो कमेंट में पूछ सकते है।

    




div class="page-wrapper"> Download Any Desk












YouTube Video Play List Emitra,CSC,Bank BC से संबंधित









 





















  यहा तक आने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद विडियो देखें,चैनल को SUBSCRIBE करना ना भूले   यहा तक आने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद विडियो देखें,चैनल को SUBSCRIBE करना ना भूले  












































यहा तक आने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद विडियो देखें,चैनल को SUBSCRIBE करना ना भूले  


















यहा तक आने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद विडियो देखें,चैनल को SUBSCRIBE करना ना भूले  












यहा तक आने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद विडियो देखें,चैनल को SUBSCRIBE करना ना भूले  



















यहा तक आने के लिए आपका तहे दिल से धन्यवाद विडियो देखें,चैनल को SUBSCRIBE करना ना भूले  







एक जन आधार कार्ड के दो जन आधार कार्ड कैसे बनाए (How to Split Jan Aaddhar Card Family) : 2024 Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training

   

एक जन आधार कार्ड के दो जन आधार कार्ड कैसे बनाए (How to Split Jan Aaddhar Card Family) : 



adhar%enrollment%jandharcorrection%prasann#emitra%
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2590435804596655" crossorigin="anonymous">
eMitra Training Course में आज में आपको जन आधार कार्ड Split Family सर्विस की जानकारी दूँगा सर्विस क्या है व कैसे व कब इस में आवेदन करे

जन आधार कार्ड Split Family सर्विस को कब काम में लेते है

जन आधार कार्ड Split Family सर्विस हम तब काम में लेते है जब हमें एक जन आधार कार्ड से दो जन आधार कार्ड बनाने हो जब हम इन सर्विस को काम में लेते है
उदाहरण : मानलो एक जन आधार कार्ड परिवार है उस मैसे उसके पुत्र जो शादी सुदा है तो उसको अलग जन आधार कार्ड बनाना है तो उस समय इस सर्विस को काम में लेते है

जन आधार कार्ड Family Split करने के लिए जरुरी दस्तावेज

1. जन आधार कार्ड / जन आधार कार्ड रसीद
2. अलग राशज कार्ड
3. अलग निवास शपथ पत्र

ईमित्र से जन आधार कार्ड Split Family करने के लिए आवेदन कैसे करे
स्टेप 1:  सबसे पहले ईमित्र कीओस्क को ईमित्र पर एसएसओ पोर्टल के माध्यम से ईमित्र पर लॉगिन करना है
स्टेप 2 : उसके बाद जन आधार कार्ड सर्विस का चयन कर जन आधार कार्ड पोर्टल ओपन करना है


स्टेप 3 : उसके बाद आपको Enrollment एप्प पर क्लिक करना है



स्टेप 4 : उसके बाद आप Split Family पर क्लिक करना है

स्टेप 5 : उसके बाद आपको जन आधार कार्ड रसीद सख्या डाल खोजें पर क्लिक करना है










Click the Button Below to Download the File.

Download File











Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training। janadhar

Emitrablog Sarkariresult freejobalerts emitrahelpvideo helpstudentpoint jagranjosh skresults indiaresult studygovtexam emitratrainingcourse rojgarsamachar employmentnews sarkarinaukari sarkarivacany govtjob governmentjob cscvle cscsewa cschelp katmoviehd movie4me bolly4u 9xmovies khatrimazafull khatrimaza

GENERAL Certificate Application Form for Cast (सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे) Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra

   

Application Form for Cast Certificate General (सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे)

Application Form for Cast Certificate General (सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे)

prasann%emitra#

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2590435804596655" crossorigin="anonymous">

प्रिय ईमित्र कीओस्क संसालक आज में आपको ईमित्र कीओस्क के माध्यम से ऑनलाइन सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना सिखाऊँगा जिसमें में आपको निम्न जानकारी दूँगा


सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए पात्रता 

  1. आवेदक राजस्थान राज्य का निवासी हो  
  2. नाबालिग के मामलों में माता पिता के प्रमाण पत्र के आधार पर बनाता है 
  3. आवेदक सामान्य वर्ग का हो 

सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज 

  1. राशन कार्ड जिसमें आवेदक का नाम दर्ज हो
  2. आवेदक का आधार कार्ड
  3. जन आधार कार्ड जिसमें नाम दर्ज हो
  4. मार्क शीट
  5. राजस्थान राज्य में निवास का दस्तावेज, मूल निवास प्रमाण पत्र
  6. भरा हुआ ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जो दो उत्तरदाई व्यक्तियो व पटवारी से प्रमाणित हो 
  7. जाति प्रमाण पत्र पुराना
  8. जमीन KI नकल
  9. वोटर लिस्ट न्यू व 10 साल पुरानी

सामान्य वर्ग जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें व भरे

स्टेप 1 आप  को PRASANNEMITRA.SITE  के फॉर्म डाउनलोड पेज से डाउनलोड करना है


स्टेप 2 उनके बाद आपको इस फॉर्म को पूरा भरना है भरा हुआ फॉर्म भी आपको  PRASANNEMITRA.SITE  मैन   पेज पर मिल जाएगा उसे देख कर आप फॉर्म भर देंगे



स्टेप 3 उसके बाद आपको फॉर्म आवेदक को दे देना है वो उसके ऊपर दो उत्तर दाई व्यक्तियों से प्रमाणित करा के लाएगा उसके बाद आप ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे

ईमित्र से मूल निवास का फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे ( How to Apply For Bonafaid Certificate online at eMitra Portal)

स्टेप 1 सबसे पहले आप sso.rajasthan.gov.in पोर्टल पर लॉगिन करेंगे 




Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra
Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra




Click the Button Below to Download the File.

Download File




स्टेप 2 उसके बाद आप ईमित्र के पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे  यहा पर एप्लिकेशन सर्विस पर क्लिक करेंगे




                                            Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra

स्टेप 3 इसके बाद आप रेवेन्यू  डिपार्टमेंट सिलैक्ट करके  जाति /मूल  जो भी आपको बनाना है उस पर क्लिक करेंगे






                                              Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra




स्टेप 4 यह पर कस्टमर का आधार / जनाधार नंबर टाइप करके otp के माध्यम से कर सकते है यह तरीका आसान व सरल होता है इससे जल्दी आवेदन हो जाता है  तीसरा ऑप्शन मई थोड़ा ज्यादा टाइम लगता है डाटा मैनुयल डालना पड़ता है  

Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra
Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra

स्टेप 5 उसके बाद आप डाटा को भरने के बाद सेव के icon पर क्लिक करेंगे अगर आपने otp के माध्यम से किया है तो ग्राहक का फोटो व डाटा आजाएगा नही किया है तो आपको फोटो व डाटा भर्ना पड़ेगा

Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra



स्टेप 6 पीडीएफ़ फ़ाइल अटैच करने के बाद बिल पेमेंट पर क्लिक कर देंगे ध्यान रहे हमेशा ग्राहक का हे मोबाइल नंबर डाले otp वेरिफिकटीओन के लिए



                                                   Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra



स्टेप 7 पायमेंट  कटने  के बाद स्लिप का प्रिंट आउट निकाल के फोरम पर लगा दे तहसील मै दस्तावेज़  जमा करते टाइम काम आएगी



                                                      Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra




स्टेप 8  फोरम मै व फ़ाइल मिसिंग होने पर आपका फोरम तहसील से वापस कर दिया जाता है तो उसकी पूर्ति करके वापस भेज देना है


                                                       Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra

GENERAL CASTE CERTIFICATE FORM PDF 2024



मैंने आपको फोरम भरने की संपूर्ड प्रक्रिया इमेज के माध्यम से बता दी है अगर आपको पोस्ट अच्छी या लगे तो लाइक शेयर करे 







Emitrablog । emitra-training-course । rajasthanemitra। emitra । sso । emitra training । prasannemitra

Emitrablog Sarkariresult freejobalerts emitrahelpvideo helpstudentpoint jagranjosh skresults indiaresult studygovtexam emitratrainingcourse rojgarsamachar employmentnews sarkarinaukari sarkarivacany govtjob governmentjob cscvle cscsewa cschelp katmoviehd movie4me bolly4u 9xmovies khatrimazafull khatrimaza