फॉर्म राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023-24: ऑनलाइन आवेदन, Old Age Pension
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन 2023-24 | Rajasthan Old Age Pension Yojana in Hindi | Online Application Form PDF | राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन| वृद्धजन पेंशन योजना राजस्थान
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना की शुरुआत राज्य सरकार द्वारा वृद्धजनों को पेंशन प्रदान (Providing monthly pension to the elderly of the state ) करने के लिए की गई है | इस योजना के अंतर्गत राज्य के 55 वर्ष से अधिक आयु की वृद्ध महिलाओ को 750 रुपए से लेकर 1000 रुपये तक की मासिक पेंशन राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी और 58 से अधिक वर्ष के वृद्ध पुरषो को भी 750 रूपये से लेकर 1000 रूपये तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी | इस Old Age Pension Scheme 2021-22 के तहत पेंशन प्राप्त करके राज्य के सभी वृद्धजन अपना जीवनयापन अच्छे से कर पाएगे |
Old Age Pension Scheme 2024-25
राजस्थान सरकार द्वारा इस Old Age Pension Scheme 2021-22 के तहत मासिक रूप से दी जाने वाली राशि को बढाकर 1000 रूपये कर गया है | राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते है | इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति,अनुसूचित जन जाति ,पिछड़ा वर्ग ,सामान्य वर्ग (SC ,ST ,OBC ,GEN ) आदि वर्गों के बूढ़े लोग उठा सकते है |आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024-25 से जुड़ी सभी जानकारी जैसे दस्तावेज़ ,पात्रता ,आवेदन प्रक्रिया आदि प्रदान करने जा रहे है |
Rajasthan Old Age Pension yojana Highlights
योजना का नाम | राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | राज्य सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के वृद्धजन |
उद्देश्य | पेंशन प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://rajssp.raj.nic.in/CSRFError.aspx |
राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024-25 का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी वृद्धजन को हर महीने पेंशन प्रदान करना जिसके ज़रिए वह अपनी आर्थिक ज़रूरतों को पूरा कर सके और अच्छे से जीवनापन कर सके | राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024-25 के ज़रिये वृद्धजनो को आत्मनिर्भर बनाना और सशक्त बनाना | इस योजना के ज़रिये राजस्थान के वृद्ध लोगो के जीवन स्तर को ऊपर उठाया जा सके | यह सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है
पेंशन सत्यापन की प्रक्रिया बिना फिंगर प्रिंट के ओटीपी के माध्यम से विडियो देखने के लिए क्लिक करे-------
Click the Button Below to Download the File.
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन 2024-25
वर्ग (Category) | आयु (Age) | पहले की पेंशन राशि | वर्तमान पेंशन राशि |
पुरुष (Male) | 58 से 75 वर्ष | 500 रुपये | 1150 रुपये |
75 वर्ष से ज्यादा | 750 रुपये | 1,000 रुपये | |
महिला (Female) | 55 से 75 वर्ष | 500 रुपये | 1150 रुपये |
75 वर्ष से ज्यादा | 750 रुपये | 1,500 रुपये |
राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2024
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभ
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के 58 वर्ष से अधिक पुरुष वृद्धजनों को 750 से लेकर 1000 रूपये की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी और 55 वर्ष से अधिक आयु की वृद्ध महिलाओ को 750 रुपए से लेकर 1000 रुपये तक की मासिक पेंशन आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की जाएगी ।
- राजस्थान राज्य के सभी वृद्धजन अपना जीवन यापन आसानी से कर सकेंगे ।
- वृद्धावस्था पेंशन योजना से वह अपनी रोजाना जरूरत की चीजें ला सकेंगे ।यदि वह बीमार होते हैं तब भी उनको किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा ।
- बूढ़े व्यक्ति को पेंशन लगेगी यदि उसके घर से कोई भी व्यक्ति यानी कि उसका बेटा या बेटी सरकारी कार्य में नहीं होना चाहिए|
Rajasthan Old Age Pension Scheme 2024-25 की पात्रता
- इस योजना के तहत 58 वर्ष से अधिक पुरषो और 55 वर्ष से अधिक महिलाओ को लाभ प्रदान किया जायेगा |
- आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- जीवन अपन के लिए कोई आय का स्रोत नहीं है और कोई नियमित आय नहीं है |
- इस Rajasthan Old Age Pension Scheme 2024-25 का लाभ राज्य के सभी वृद्धजन उठा सकते है |
- इस योजना के तहत वही वृद्धजन पात्र होंगे जिनके परिवार की वार्षिक आय 48 000 रूपये से कम होगी |
Old Age Pension Scheme 2024-25 के दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- जनाधार
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- इनकम सम्बन्धी प्रमाण पत्र
- बैंक की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- भरा हुआ आवेदन फॉर्म
राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024-25 में आवेदन कैसे करे ?
राज्य के इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो उन्हें सबसे पहले Finance of Department की Official वेबसाइट पर जाकर राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना का application form को डाउनलोड करना होगा | इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा आवेदन फॉर्म को भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज़ों की फोटो कॉपी को आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करके सम्बंधित विभाग में जाकर जमा करना होगा | इस तरह आप राजस्थान वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024-25 में आवेदन कर सकते है |
Disabilities Pension Rajasthan-
इस पेंशन के लिए दस्तावेज same हैं सिर्फ विकलांग सर्टिफिकेट जोड़ना है जैसे की ऊपर दिया गया है।
Widow Pension Rajasthan -
इस पेंशन के लिए दस्तावेज same हैं सिर्फ पति का डेथ सर्टिफिकेट जोड़ना है जैसे की ऊपर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment
WELCOME
Note: only a member of this blog may post a comment.