Pehchan Portal Rajasthan 2025 जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म

विवाह पंजीकरण आवेदन फॉर्म 2025,जन्म-मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र सभी फॉर्मों की पीडीएफ़ नीचे दी गई है आवेदक जन्म पंजीकरण आवेदन फॉर्म व अन्य को सावधानी पूर्वक भरकर उत्तरदायी व्यक्ति के हस्ताक्षर करवा कर के ई मित्र से आवेदन करवाए या स्वयं Pehchan Portal Rajasthan से आवेदन कर सकते है।

आवेदन फॉर्म को सावधानी से भरे ताकि गलती की गुंजाइश नहीं रहे।

अगर आप सिर्फ इस की Download links चाहते है तो इस पर क्लिक करे। 

जन्म-मृत्यु-विवाह-पंजीकरण-प्रमाण-पत्र-आवेदन-फॉर्म
जन्म-मृत्यु-विवाह-पंजीकरण-प्रमाण-पत्र-आवेदन-फॉर्म

Pehchan portal क्या है

पहचान पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा चालू किया गया बहुयामी सुबिधाओ से पूर्ण एकल खिड़की वाला  है जिस मैं जन्म ,मृत्यु , विवाह पंजीयन जारी करना  व उनमें शुद्धिकरण करना पहचान  पोर्टल के द्वारा किया जाता है

पहचान पोर्टल से दस्तावेजों को कौन कौन बना सकता है

पहचान पोर्टल के माध्यम से सिटीजन लॉगिन / आमजन आवेदन मैं जाकर के हर कोई व्यक्ति आवेदन कर सकता है,अगर आप स्वयम आवेदन नहीं कर पा रहे है तो आप ई मित्र या नगर पालिका, ग्राम विकास अधिकारी से सम्पर्क कर अपना जन्म,मृत्यु,विवाह पंजीयन बनवा सकते है

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दस्तावेज क्या चाहिए

  • आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • पते का सबूत
  • मोबाइल नंबर
  • माता पिता का व्यवसाय तथा पता
  • जन्म तिथि
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • माता पिता का आधार
  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म

अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आपके के लिए जनाधार बहुत ही जरूरी है इसके बिना आप जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन प्रमाण नहीं बनवा सकते है

मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के दस्तावेज

  • मृतक के जन्म और आयु से संबंधित एक प्रमाण – उदाहरण के लिए जन्म प्रमाण पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आदि।
  • भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • मौत की तारीख और समय निर्दिष्ट करने वाला एक हलफनामा।
  • मृत्यु का प्रमाण – उदाहरण के लिए श्मशान की रसीद, अस्पताल का पत्र आदि।
  • मृतक के राशन कार्ड की प्रति।
  • न्यायालय शुल्क टिकटों के रूप में आवश्यक शुल्क।
  • मृतक का पता प्रमाण – उदाहरण के लिए बिजली के बिल, पानी के बिल आदि।
  • इसके अतिरिक्त, जो व्यक्ति रजिस्ट्रार से मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करना चाहता है, उसे मृतक के साथ अपने संबंध, अपना पूरा पता और राष्ट्रीयता का प्रमाण देने की भी आवश्यकता हो सकती है।
  • फॉर्म 2 यानी मृत्यु रिपोर्ट आवेदक द्वारा भरी जाएगी
  • फोटो आईडी, पैन कार्ड आदि के साथ अधिकृत व्यक्ति के मामले में प्राधिकरण पत्र।

हालाँकि, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने से पहले राज्य में रजिस्ट्रार द्वारा इनमें से सभी या केवल कुछ दस्तावेजों के लिए कहा जा सकता है।

विवाह पंजीयन प्रमाण बनवाने के दस्तावेज

  1. एक भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  2. आयु प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण /१० की मार्कशीट)
  3. शैक्षिक योग्यता पत्र
  4. आधार कार्ड  लडका, लडकी
  5. लडका, लडकी के माता पिता का आधार कार्ड
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. जनाधार कार्ड
  8. पासपोर्ट साइज फोटो लडका, लडकी
  9. ज्वाइंट फोटो लडका, लडकी
  10. गवाह का आधार लडका, लडकी दोनो तरफ के
  11. शादी का शपथ पत्र /शादी का कार्ड
  12. पुजारी का आधार कार्ड
  13. विवाह की परिस्थितियों के आधार पर धर्मांतरण, तलाक या मृत्यु प्रमाण पत्र

पहचान पोर्टल से वरिफिकेशन की कुछ कमियां

वैसे कहा जाए तो यह पोर्टल कागजातो के मामले मैं काफी साफ सुथरा है लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने Pehchan portal की कार्य प्रणाली को खराब कर दिया है अगर आप आमजन पोर्टल या इमित्र पोर्टल से आवेदन करते है तो उन्हें रुपए के लालची अधिकारी तब तक अप्रूव नही करते जब तक उन्हें रिश्वत नहीं मिले ऐसा अक्सर देखा जाता हैकोई अधिकारी सीधा रिश्वत मांगता कोई किसी थर्ड पार्टी या किसी विशेष इमित्र ऑपरेटर के माध्यम से रिश्वत लेते है ।

आमजन पोर्टल या ई मित्र  संचालक द्वारा की जाने  वाली गलतियां

ज्यादातर मामलों मैं देखा जाता है की ई मित्र / नागरिक द्वारा बिना किसी दस्तावेज अपलोड किए बिना पहचान पोर्टल पर व्यक्ति का रजिस्टरेशन कर दिया जाता है जिस से उन्हें बार बार सक्षम अधिकारी द्वारा send bak या रिजेक्ट कर दिया जाता है जिससे समय की खराबी होती है तथा अप्रूव होने मैं भी टाइम लग जाता है ,

जन्म, मृत्यु, विवाह के ऑफलाइन आवेदन को पूरी तरह भरे हुए  सक्षम अधिकारी को से दिया जाता है जैसे भी समय की खरावी होती हैं

पहचान पोर्टल के लाभ

Pehchan portal से आवेदन करने पर कार्य को तीव्रता मिली है जिससे कागज़ों से छुट्टी मिली है ,सरकारी दफ्तरों के ज्यादा चक्कर नही काटने पड़ते है जिस जगह के आप रहने वाले हो चाहे ग्रामीण या शहरी आप कार्य वही पर हो जाता है

यहा इस पर क्लिक करे Download links ये रही

DEATH CERTIFICATE OFFLINE FORM PDF

क्रम संख्याहिंदी नामअंग्रेजी नामडाउनलोड लिंक
45Vivah Certificate पत्र पुराना फॉर्मेट (ग्रामीण)                                                            Marriage/ Vivah Certificate (Rural) Old Format                डाउनलोड
46विवाह प्रमाण पत्र नया फॉर्मेट (ग्रामीण)Marriage/ Vivah Certificate (Rural) New Formatडाउनलोड
47विवाह प्रमाण पत्र नया फॉर्मेट 2 (ग्रामीण)Marriage/ Vivah Certificate (Rural) New Format 2डाउनलोड
48विवाह फॉर्म (एक पेज)Marriage/Vivah Form One Pageडाउनलोड

1 thought on “Pehchan Portal Rajasthan 2025 जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म”

Leave a Comment